आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आपकी लाइफ में कोई ऐसा है, जिसे आप बहुत प्यार करती हैं और आप चाहती हैं कि वो भी आप से दीवानों की तरह प्यार करे। अपनी गर्लफ्रेंड का फर्स्ट मूव लड़कों को पसंद आता है, इसलिए थोड़ा बोल्डनेस के साथ आप उसके होश उड़ा सकती हैं। बस लिप किस के साथ भी आप अपने रिलेशनशिप को और भी स्पाइसी बना सकती हैं। इसके लिए सिर्फ अपनी किसिंग स्किल्स को जरा सा अपडेट करके एक बोरिंग किसिंग सेशन को एंजॉएबल बनाएँ। वैसे किसी लड़के को टर्न ऑन (turn on) करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है, और आपके अगले किस को और हॉट बनाने के लिए हमारे पास आपके लिए कुछ स्पाइसी टिप्स हैं। इस गाइड में दी गई किसिंग टेक्निक्स के साथ बहुत जल्दी आप एक अमेजिंग किसर (fantastic kisser) बन जाएंगी और अपनी इस खूबी के साथ उसे अपने प्यार में पागल बना देंगी।

विधि 1
विधि 1 का 11:

अपने बॉयफ्रेंड की आँखों में देखें (Gaze into your boyfriend’s eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी निगाहों को तब तक उसकी निगाहों के साथ में लॉक रखें जब तक कि वो भी आपकी आंखों में भी गहराई से न देख ले: इस तरह से आप किस शुरू करने से पहले ही एक-दूसरे में खो जाते हैं। अभी अपने आइ कांटैक्ट को तोड़ने की कोशिश न करें! थोड़ी देर के लिए उसकी निगाहें में देखती रहें ताकि आप दोनों एक बॉन्ड बना लें। [१]
    • जब आप किस करते हैं तब आप अपनी आंखें बंद कर लेते हैं, लेकिन लिप लॉक करने से पहले एक अच्छा आइ कांटैक्ट बहुत जरूरी होता है।
    • इस तरह से उसकी आँखों में देखने से आपको और उसे भी पेट में तितलियाँ उड़ने जैसा महसूस होगा।
विधि 2
विधि 2 का 11:

अपने बॉयफ्रेंड को अपने करीब खींचें (Bring your boyfriend close to you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी बाहों को उसकी कमर पर रखें और उसे अपनी ओर खीचें: यदि उसने जैकेट पहनी है, तो उसे पकड़ें और अपने करीब खींचने के लिए उसे यूज करें। इंटीमेसी के इस पल को ठीक से एंजॉय करने के लिए कुछ सेकंड ऐसे ही रहें, और आइ कांटैक्ट बनाते रहें। [2]
    • कभी-कभी, चीजों को धीरे-धीरे बढ़ाना, अपने बॉयफ्रेंड को दीवाना बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, खासकर यदि आप एक-दूसरे के इतने करीब हैं।
    • आप उसके हिप्स पर हाथ रखकर या उसके हाथों को अपने हाथों में लेकर भी उसे अपनी ओर खींच सकती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 11:

किस के लिए झुकें और कुछ सेकंड के लिए पीछे हट जाएँ (Lean in for a kiss then pull away for a few seconds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टीज करने का आपका ये अंदाज (teasing behavior) उसे क्रेज़ी कर देगा! इसे इस तरह से सोचें—वो आपको किस करने को तैयार है और उसी टाइम पर आपका यूं पीछे हट जाना, उसे आपका किस करने के लिए और भी दीवाना बना देगा। हालांकि, उसकी बेचैनी को बढ़ाने के लिए आपको बहुत ज्यादा देर तक पीछे हटे रहने की जरूरत नहीं है। बस एक या दो सेकंड के बाद, किस के लिए वापिस झुक जाएँ। [3]
    • ये टेंशन को कम करने का भी एक शानदार तरीका है, स्पेशली अगर आप में से कोई भी किस करने के बारे में थोड़ा नर्वस फील कर रहा है।
विधि 4
विधि 4 का 11:

उसका चेहरा अपने हाथों में लें (Hold his face in your hands)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने हाथों को उसके गालों पर रखें, धीरे से उसे अपने और करीब लाएँ: अब आपको नाक टकराने के बारे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं! साथ ही, उसे लगेगा कि उसे लेकर आप पजेसिव (possessive) हैं। आप उसे चाहती हैं और उसे ये दिखाने से डरती नहीं हैं। [4]
    • लड़कों को अच्छा लगता है जब उनका पार्टनर आगे बढ़ता है, इसलिए पहला कदम उठाने से न डरें।
विधि 5
विधि 5 का 11:

एक सिंगल, सेन्सुअल किस दें (Offer a single sensual kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक किस के साथ टेंशन को खत्म करें, लेकिन आगे और ज्यादा पाने की इच्छा के साथ उसे छोड़ दें: ऐसे में पूरा किसिंग सेशन शुरू करने का मन करता है, लेकिन एक अच्छे किस के बाद रुक जाएं। अपने हाथों को उसके शरीर के साथ मूव करते रहें और निगाहें उसकी निगाहों में ही रखें, ताकि उसे पता चले कि आपका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। [5]
विधि 6
विधि 6 का 11:

उसे फिर से किस करें, लेकिन इस बार अपनी जीभ ज्यादा यूज करें (Kiss him again but with more tongue)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना मुंह थोड़ा सा खोलें और उसे उसके होठों पर दबाएं: जैसे ही आपका जुनून बढ़ता है, अपनी जीभ को उसके मुंह में अंदर स्लाइड करें और उसकी जीभ पर धक्का दें। अपना टाइम लें और उसके ऊपरी और निचले दोनों होठों को चूमकर एक्सपरिमेंट करते रहें। [6]
    • कम्फ़र्टेबल हो जाएँ—आप अपना सिर झुका सकती हैं और अपने आँखें बंद कर सकती हैं, जिससे आप सेन्सेशन पर पूरा फोकस कर पाएँ।
    • किस के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के मूवमेंट को फॉलो करने की कोशिश करें। आपको एक पजल की तरह उसके साथ फिट हो जाना है, जिससे ये कम्फ़र्टेबल फील हो।
विधि 7
विधि 7 का 11:

उसके ईयरलोब या उसके जॉलाइन को किस करें (Kiss his earlobes or along his jawline)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके चेहरे पर थोड़ा नीचे जाते हुए अपने किस को तोड़ें: अगर आप थोड़ा मस्ती के मूड में हैं, तो उसके ईयरलोब पर बहुत आराम से किस दें या फिर उसकी जॉ के साथ में किस करते हुए बढ़ें। अगर आप सच में उसे क्रेज़ी करना चाहती हैं, तो उसके पूरे चेहरे पर किस करें, लेकिन लिप किस करने से पहले कुछ टाइम रुकें। [7]
    • आप खड़े रहकर भी ऐसा कर सकती हैं, लेकिन अगर आप लेटकर उसे इस तरह किस करने की कोशिश करेंगी, तो ये ज्यादा अच्छा फील होगा।
विधि 8
विधि 8 का 11:

उसकी गर्दन और कंधे पर किस करें (Plant kisses along his neck and shoulders)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस सेशन को और स्पाइसी बनाने के लिए, उसकी बॉडी के दूसरे पार्ट्स पर किस करते हुए बढ़ें: एक्साइटेड करने के लिए उसके गले पर या फिर उसकी गर्दन के साइड में किस करें। अपना टाइम लें और फिर उसके कंधे की तरफ जाएँ। आप फिर उसके टोर्सों (अपर बॉडी) पर किस करते रह सकती हैं या फिर वापिस होंठों पर डीप पैशनेट किस देना शुरू कर सकती हैं। [8]
    • इसे एक गेम बना दें! अपने बॉयफ्रेंड की बॉडी के सबसे सेंसिटिव स्पॉट की तलाश करने के लिए, उसे इस तरह से पूरी बॉडी पर किस दें।
    • इन किस को आप मसाज के साथ भी कम्बाइन कर सकती हैं। उसकी आर्म्स और कंधों की तरफ बढ़ने से पहले उसके हाथ की मालिश करें। फिर, उसके कंधे की मालिश करते हुए, उसकी गर्दन पर किस दें।
विधि 9
विधि 9 का 11:

ठंडी किस देकर मस्ती करें (Play around with giving cold kisses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई बर्फीली ठंडी चीज खाएं और फिर तुरंत उसकी कलाई पर अंदर की तरफ एक किस दें: ये सच में बहुत सेंसिटिव स्पॉट होता है और ठंडा-ठंडा अहसास उसे क्रेज़ी कर देगा। आप चाहें तो चीजों को मिक्स अप करने के लिए उसकी गर्दन या जॉलाइन पर भी ठंडे किस दे सकती हैं। [9]
    • टेम्परेचर के साथ मस्ती करें! कोई गरम चीज पीकर आएँ और उसे सेंसिटिव स्पॉट पर किस दें।
विधि 10
विधि 10 का 11:

किस करते समय कुछ गुनगुनाने की कोशिश करें (Experiment with humming while you kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका बॉयफ्रेंड किस के साथ इस वाइब्रेशन को फील करके बहुत सरप्राइज़ होगा: हाँ, किस करते समय आपके लिए कुछ गुनगुनाना शायद थोड़ा अजीब फील होगा, लेकिन ये सेन्सेशन उसके होश देगी। उसकी गर्दन पर या फिर उसके सीने के तरफ बढ़ते हुए किस करते समय गुनगुनाने की कोशिश करे। [10]
    • गुनगुनाने के तरीके के साथ थोड़ा खेलें—हाइ पिच यानि ऊंचे स्वर तेज कंपन करते हैं, जिनसे गुदगुदी फील हो सकती है, जबकि निचले स्वर धीमी, सेन्सुअल सेन्सेशन देते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 11:

किस करते समय अपने हाथ को उसके शरीर पर मूव करें (Move your hands over his body while you kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके बालों में अपनी उँगलियाँ फेरें, उसकी आर्म पर स्ट्रोक दें या फिर उसे गले लगाएँ: अगर आप अपने हाथ सीधे रोककर रखती हैं, तो आप बहुत सख्त टाइप की लगेंगी। इसके बजाय, किस के दौरान उसके शरीर पर अलग-अलग जगहों पर उसे छूने की कोशिश करें। आप अपनी उँगलियाँ उसकी पीठ के नीचे ले जा सकती हैं, अपने हाथ उसके हिप्स पर रख सकती हैं या उसकी जाँघों पर हाथ फेर सकती हैं। [11]
    • यदि आपका बॉयफ्रेंड थोड़ा हिचकिचाता लग रहा है, तो उसका हाथ पकड़ें और अपने शरीर पर रख दें। जैसे, अगर वो उसके हाथों को साइड में सीधे रखता है, तो उन्हें अपनी ओर खींचें और अपने हिप्स पर रख दें।

सलाह

  • किस करने से पहले अपनी साँसों को चेक करें। माउथवॉश से कुल्ला करें या फिर अगर तुरंत रिफ्रेशमेंट चाहिए, तो मिंट चबाएँ।
  • बात जब किसिंग की आती है, तो "प्रैक्टिस से ही परफेक्शन आता है", वाली बात सच साबित होती है! आप जितना ज्यादा किस करेंगे, इसमें आप उतने ही बेहतर होते हेन।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?