PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ गाइड में आपको सिखाया गया है की किस प्रकार विंडोज़ और मैक में कंप्यूटर के कीबोर्ड को रीसेट किया जाये। अपने कीबोर्ड की सेटिंग (setting) को डिफ़ौल्ट (default) पर रेस्टोर (restore) करके आप ऐसा कर सकते हैं। अगर आपका कीबोर्ड कुछ सिंबल्स (symbols) अथवा कैरेक्टर्स (characters) के साथ कंपैटिबल (compatible) नहीं है तब आप अपने कीबोर्ड की भाषा सेटिंग्स भी बदल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडोज़ पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम बाएँ कोने पर विंडोज़ लोगो पर क्लिक करिए।
  2. यह आपके कंप्यूटर पर "Device Manager" प्रोग्राम को खोजेगा, जो आपको अपने कंप्यूटर पर हार्डवेयर को रीसेट करने की अनुमति प्रदान करता है।
    • अगर आपका कीबोर्ड आपको सही टाइप नहीं करने दे रहा हो, तब नीचे Windows System तक स्क्रोल करते हुये जाइए और उस पर क्लिक करिए, फिर Control Panel पर क्लिक करिए, उसके बाद "View by" विकल्प पर क्लिक करिए और अगर आप Category व्यू (view) में हों तब Large Icons चुनिये, और Device Manager खोज लीजिये।
  3. यह स्टार्ट विंडो के टॉप पर होता है।
  4. Keyboard शीर्षक के बाईं ओरआइकन पर क्लिक करिए। हाल ही में कनेक्ट (connect) किए गए कीबोर्ड्स की एक सूची सामने आ जाएगी।
  5. आप जिस कीबोर्ड को रीसेट करना चाहते हैं उसे चुन लीजिये: उसे चुनने के लिए कीबोर्ड के नाम पर क्लिक करिए।
    • अगर आप किसी एक्सटर्नल कीबोर्ड को रीसेट करने का प्रयास कर रहे हैं (जैसे कि किसी वायरलेस कीबोर्ड को), तब आप उसे यहाँ चुन सकते हैं।
  6. यह आइकन विंडो के टॉप पर एक लाल रंग के "X" जैसा होता है।
  7. ऐसा करने से वह कीबोर्ड डिवाइस मैनेजर से हट जाएगा।
  8. डिवाइस मैनेजर विंडो के ऊपर दाईं ओर यह एक कंप्यूटर मैनेजर जैसा दिखता है। इसे क्लिक करने से कीबोर्ड फिर से डिवाइस मैनेजर पर दिखने लगेगा।
  9. कीबोर्ड के नाम पर क्लिक करिए।
  10. यह विकल्प विंडो के टॉप पर होता है, तथा एक काले बॉक्स पर ऊपर की ओर इशारा करते हुये हरे तीर के निशान जैसा दिखता है।
  11. यह पॉप अप विंडो में टॉप विकल्प होता है। यह विंडोज़ को आपके कीबोर्ड के लिए सबसे हाल के सॉफ्टवेयर अपडेट को खोजने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा।
  12. नवीनतम ड्राइवर्स (drivers) को इन्स्टाल (install) हो जाने दीजिये: अगर आपके कीबोर्ड के लिए को ड्राइवर्स उपलब्ध होंगे तब वे स्वतः इन्स्टाल हो जाएँगे।
    • अगर कोई नए ड्राइवर्स नहीं हों, तब प्रॉम्प्ट किए जाने पर विंडो के बॉटम दायें कोने में Close क्लिक करिए।
  13. Start खोलिए और क्लिक करिए Power , उसके बाद Restart पर क्लिक करिए। जब आपका कंप्यूटर फिर से स्टार्ट होने की क्रिया को पूरा कर लेगा, तब आपके कीबोर्ड को पूरी तरह से रीसेट हो चुका होना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 5:

मैक पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के टॉप बाएँ कोने पर एप्पल लोगो पर क्लिक करिए। एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आयेगा।
  2. यह ड्रॉप डाउन मेनू के टॉप के निकट होता है।
  3. कीबोर्ड के आकार का यह आइकन सिस्टम प्रिफरेंसेज़ (System Preferences) विंडो के बॉटम के निकट होता है।
  4. टैब पर क्लिक करिए: यह विंडो के टॉप बाएँ कोने पर होती है।
  5. यह विकल्प विंडो में नीचे दाईं ओर होता है।
  6. यह विंडो के बॉटम बाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से आपके मैक की मॉडीफ़ायर कीज़ (modifier keys) (जैसे Command ) के लिए सभी प्रिफरेंसेज़ (preferences) मिट जाएँगे।
  7. टैब पर क्लिक करिए: यह टैब विंडो के टॉप पर होती है।
  8. आप जिस कीबोर्ड शॉर्टकट को हटाना चाहते हों, उसे चुन लीजिये: विंडो के बाईं ओर कीबोर्ड शॉर्टकट पर क्लिक करिए।
  9. यह शॉर्टकट्स की सूची के नीचे होता है। ऐसा करने से शॉर्टकट हट जाता है।
    • आप जिस शॉर्टकट को भी हटाना चाहते हैं, उसके लिए यही करिए।
  10. टैब पर क्लिक करिए: यह टैब विंडो के टॉप पर होती है।
  11. यह विंडो के बॉटम दायें कोने पर होती है। ऐसा करने से आपके टेक्स्ट शॉर्टकट्स डिफ़ौल्ट सेटिंग पर रीसेट हो जाते हैं।
  12. Apple menu खोलिए, क्लिक करिए Restart... , और फिर जब प्रॉम्प्ट किया जाए तब Restart पर क्लिक करिए। जब आपका मैक स्टार्ट होना पूरा कर लेगा तब आपके मैक कीबोर्ड को वापस नॉर्मल (normal) पर पहुँच जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 5:

विंडोज़ पर भाषा सेटिंग्स को रीसेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बॉटम बाएँ कोने पर विंडोज़ लोगो पर क्लिक करिए।
  2. स्टार्ट विंडो के नीचे बाईं ओर गियर के आकार के आइकन पर क्लिक करिए।
  3. यह विंडो के बीच में एक घड़ी के आकार का आइकन होता है।
  4. टैब पर क्लिक करिए: यह पेज के बाईं ओर होता है।
  5. आप जिस भाषा को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करिए।
  6. भाषा के नीचे Remove पर क्लिक करिए। ऐसा करने से वह तुरंत आपके कंप्यूटर से हटा दी जाएगी।
  7. आप जिस भाषा को भी डिफ़ौल्ट के रूप में सेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करिए, फिर Set as default पर क्लिक करिए।
विधि 4
विधि 4 का 5:

मैक पर भाषा सेटिंग्स को रीसेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के टॉप बाएँ कोने पर एप्पल के लोगो पर क्लिक करिए। एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आयेगा।
  2. यह ड्रॉप डाउन मेनू में होता है।
  3. यह आपको सिस्टम प्रिफरेंसेज़ विंडो में टॉप पंक्ति में मिलेगा।
  4. बाएँ ओर वाली विंडो में भाषा पर क्लिक करिए।
  5. यह भाषा की सूची के नीचे होता है। - पर क्लिक करने से सूची में से भाषा हटा दी जाएगी।
    • मेनू में सबसे ऊपर दी गई भाषा डिफ़ौल्ट भाषा होती है। किसी दूसरी भाषा पर क्लिक करके उसे ड्रैग करके मेनू में सबसे ऊपर लाकर आप इसे बदल सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

वायरलेस एप्पल कीबोर्ड को रीसेट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कीबोर्ड के पावर बटन को दबाने के बाद कम से कम तीन सेकंड के लिए दबाये रहिए।
  2. स्क्रीन के टॉप बाएँ कोने में एप्पल लोगो पर क्लिक करिए। एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आयेगा।
  3. यह ड्रॉप डाउन मेनू में टॉप के निकट होता है।
  4. यहआइकन सिस्टम प्रिफरेंसेज़ विंडो के बीच में होता है।
    • अगर ब्लूटूथ ऑन नहीं है, तब आगे बढ्ने से पहले विंडो में बाईं ओर Turn Bluetooth On पर क्लिक करिए।
  5. कीबोर्ड के पावर बटन को दबाइए, और फिर उसे दबाये रखिए: जब कीबोर्ड की पावर ऑन हो तब तक बटन को मत छोड़िए।
  6. पावर बटन को दबाये हुये ही ब्लूटूथ मेनू पर कीबोर्ड के नाम पर क्लिक करिए।
  7. जब एक कोड के लिए प्रॉम्प्ट किया जाये तब पावर बटन को छोड़ दीजिये: जब आपका मैक आपसे एक पेयरिंग कोड (pairing code) टाइप करने के लिए कहे, तब आप पावर बटन छोड़ सकते हैं।
    • अगर आपसे पेयरिंग कोड टाइप करने के लिए न कहा जाये और कीबोर्ड स्वतः ही कनेक्ट हो जाये, तब बटन को छोड़ दीजिये और अगले चरण को भी जाने दीजिये।
  8. अपने कीबोर्ड का कोड टाइप करिए और फिर दबाइए Return । इससे आपका अभी रीसेट हुआ कीबोर्ड आपके मैक के साथ पेयर हो जाएगा।

सलाह

  • अगर आपके कीबोर्ड में बैटरी उपयोग की जाती हों, तब अच्छा यही होगा कि निर्माता द्वारा सुझाई गई ब्रांड, यदि लागू हो, का ही इस्तेमाल किया जाये।

चेतावनी

  • आपके कीबोर्ड को रीसेट करने से आपके कीबोर्ड की समस्याओं का तो समाधान हो जाएगा, मगर इससे आपने अपने कीबोर्ड के लिए जो भी कस्टम सेटिंग्स की होंगी, वो भी मिट जाएंगी।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
किसी अनजान लड़की को मैसेज करें (Text a Strange Girl)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
पता करें, इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है (Find Out Who Owns an Instagram Account)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
किसी लड़की से फ़ोन पर बात करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
इंस्टाग्राम टिप्स: कैसे फॉलो किये बिना प्राइवेट प्रोफाइल चेक करें
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?