आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके ब्राउज़र की कुकीज़ (cookies), जो कि वेबसाइट डेटा का छोटा भाग होती हैं, को गूगल क्रोम (Google Chrome) फायरफॉक्स (Firefox) माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) और सफारी (Safari) के डेस्कटॉप वर्जन पर देखना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

गूगल क्रोम (Google Chrome)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह हरे, नीले, लाल और पीले रंगों से बना एक गोलाकार आइकॉन होता है।
  2. क्लिक करें: ये आइकॉन, क्रोम विंडो में ऊपरी-दांये कोने में मौजूद होगा।
  3. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे की ओर मौजूद होगा।
  4. आप इस विकल्प को पेज में एकदम नीचे पाएँगे।
  5. क्लिक करें: ये "Privacy" विकल्पों के ग्रुप में नीचे की तरफ मौजूद होगा।
  6. क्लिक करें: ये विकल्प पेज में एकदम ऊपर मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपके सामने क्रोम ब्राउज़र की कुकीज़ (cookies) और अन्य अस्थायी फाइल्स की लिस्ट आ जाएगी।
  7. ये पेज में नीचे की तरफ "All cookies and site data" शीर्षक के नीचे मौजूद होगी। "[number] cookie(s)" के सामने मौजूद हर एक आइटम एक कुकी (cookie) होगा।
    • अब आप कुकीज़ का नाम पता करने के लिए किसी भी आइटम (item) को क्लिक कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो किसी एक कुकी के एट्रिब्यूट को देखने के लिए, उस पर क्लिक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

फायरफॉक्स (Firefox)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये नीले रंग के ग्लोब (globe) में एक नारंगी फॉक्स (fox) की तरह नजर आता है।
  2. क्लिक करें: ये आइकॉन, ब्राउज़र विंडो के ऊपरी-दांये कोने में मौजूद होगा।
  3. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मौजूद, गियर की तरह नजर आने वाला आइकॉन होगा।
  4. क्लिक करें: ये टैब, पेज के बांये तरफ मौजूद होगा।
  5. क्लिक करें: ये पेज के बीच में मौजूद एक लिंक होगी। ऐसा करते ही आपके ब्राउज़र की कुकीज़ की एक लिस्ट सामने आ जाएगी।
    • यदि आप आपकी फायरफॉक्स की हिस्ट्री के लिए कस्टम सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास में remove individual cookies विकल्प मौजूद नहीं होगा; इसकी जगह पर पेज के दांये तरफ मौजूद Show Cookies बटन को क्लिक करें।
  6. फायरफॉक्स कुकीज़, साईट के द्वारा व्यवस्थित की जाती हैं। साईट के फोल्डर पर डबल क्लिक करते ही इसकी कुकीज़ सामने आ जाएँगी और कुकी पर क्लिक करते ही इसके एट्रिब्यूट सामने आ जाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 5:

माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक गहरे-नीले रंग के ऊपर सफेद रंग में "e" लिखा हुआ एप होगा।
  2. आप जिस साईट की कुकीज़ देखना चाह रहे हैं, उसे पायें: क्योंकि एज (Edge), आपकी कुकीज़ को किसी विशेष सेटिंग फोल्डर (Settings folder) में स्टोर करके नहीं रखता है, तो इसलिए आपको कुकी को पाने के लिए उस कुकी से संबंधित साईट (Site) पर जाना पड़ेगा।
  3. क्लिक करें: ये एज विंडो (Edge window) के ऊपरी-दांये कोने में मौजूद होगा।
  4. क्लिक करें: ये विकल्प आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू के बीच में नजर आएगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी माइक्रोसॉफ्ट एज विंडो में सबसे नीचे एक पॉप-अप विंडो सामने आएगा।
    • आप इस विंडो को खोलने के लिए F12 की (key) को भी दबा सकते हैं।
  5. टैब क्लिक करें: ये एज विंडो में सबसे नीचे मौजूद पॉप-अप विंडो में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  6. डबल क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो में ही कहीं दूर-बांये तरफ नजर आएगा।
  7. आप Cookies विकल्प के नीचे, वहाँ मौजूद कुकी की एक लिस्ट पाएँगे। किसी एक पर क्लिक करके आप इसके एट्रिब्यूट को देख पाएँगे।
विधि 4
विधि 4 का 5:

इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये हल्के नीले रंग का "e" आइकॉन, जिस पर पीले रंग की पट्टी बनी हो, होगा।
  2. ये इंटरनेट एक्स्प्लोरर विंडो के ऊपरी-दांये कोने में मौजूद होगा।
  3. क्लिक करें: ये विकल्प स्क्रीन में सबसे नीचे नजर आएगा।
  4. क्लिक करें: ये "Browsing history" भाग के निचले-दांये तरफ नजर आएगा।
    • यदि आपको Settings नजर नहीं आ रहा है, तो फिर इंटरनेट ऑप्शन विंडो (Internet Options window) में सबसे ऊपर मौजूद General टैब को क्लिक करें।
  5. क्लिक करें: ये विकल्प आपको सेटिंग (Settings) पॉप-अप विंडो में सबसे नीचे ही कहीं पर नजर आएगा।
  6. इंटरनेट एक्स्प्लोरर कुकीज़ (Internet Explorer's cookies) का अवलोकन करें: इस फोल्डर में मौजूद सारी फाइल्स ब्राउज़िंग की अस्थायी फाइल्स होती हैं, लेकिन "cookie:[आपका यूजरनेम]" नाम की कोई भी फाइल, एक कुकी (cookie) होती है।
    • हर ब्राउज़र की तरह, आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर कुकीज़ के विशेष एट्रिब्यूट (attributes) को नहीं देख सकेंगे।
विधि 5
विधि 5 का 5:

सफारी (Safari)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक नीले कंपास (compass) की तरह दिखता है।
  2. क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बांये तरफ मौजूद एक मेन्यू आइटम (Menu Item) है।
  3. पर क्लिक करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर ही कहीं मौजूद होगा।
  4. टैब को क्लिक करें: ये प्रेफरेंस (Preferences) विंडो में सबसे ऊपर मौजूद लाइन में बीच में नजर आएगा।
  5. क्लिक करें: ये विकल्प विंडो में बीच में ही कहीं मौजूद होगा।
  6. यहाँ पर मौजूद सारी फाइल्स अस्थायी वेबसाइट फाइल्स होती हैं, लेकिन यहाँ नीचे मौजूद "Cookies" शब्द की कोई भी फाइल एक कुकी होती है।

सलाह

  • आपके ब्राउज़र की कुकीज़ को हर एक या दो हफ्ते के अंतर से डिलीट करना, आपके कंप्यूटर की क्रियाशीलता को बरक़रार रखने में मदद करता है।

चेतावनी

  • कुकीज़ के जरिये आपके कंप्यूटर को, हाल ही में और अक्सर देखे जाने वाली साइट्स (sites) को फ़ौरन ही लोड करने में मदद मिलती है, अब जब आप अगली बार इस साईट पर जाएँगे, तो ये पहली बार के मुकाबले जरा ज्यादा जल्दी लोड होगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?