आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने कभी कुत्ता पालने के बारे में सोचा है, लेकिन आप यह सोच कर रुक गए कि आपकी बिल्ली उसको पसंद नहीं करेगी। आपने यह भी सोचा होगा कि यह दोनों आपस में लड़ पड़ेंगे। हालांकि यह बात भी सही है कि कुत्ते और बिल्ली को पहली बार में ही फ़ौरन एक दूसरे के आमने-सामने नहीं करना चाहिए, उनको एक साथ रहने का आदी बनाने के लिए आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आपके पालतू कुत्ते और बिल्ली के साथ समय गुजार कर और उनकी आदतों को जानकर, घर में उनके एक साथ रहने के लिए एक खुशगवार माहौल बना सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

कुत्ते और बिल्ली को एक दूसरे से परिचित कराएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप घर में कुत्ता या बिल्ली ला रहे हैं और उस घर में आपके पास पहले से ही एक कुत्ता या बिल्ली मौजूद है, तो आपको आपके घर में पहले से मौजूद जानवर को नए आने वाले जानवर की मौजूदगी का आदि बनाना होगा और इसके लिए आपको एक अच्छी शुरुआत करनी होगी। शुरुआत करने से पहले इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके घर में उनके अलग-अलग रहने के लिए जगह होनी चाहिए। शुरुआत में आपको कुछ दिन इनको एक दूसरे से अलग करके रखना होगा, इसलिए घर में एक से ज्यादा कमरे होना बहुत जरूरी हैं।
    • इस बात को भी अच्छे से सुनिश्चित कर लें कि आपका कुत्ता आपका कहना मानता हो। अगर वह आपका कहना सही तरीके से नहीं मान रहा है तो आपको उसकी ट्रेनिंग दोबारा ताजा कर लेनी चाहिए। [१] आक्रामक कुत्ते की वजह से बिल्ली के साथ पहली मुलाकात को खराब ना किया जाए।
    • अगर आप आपके घर में नया कुत्ता ला रहे हैं या नया पपी ला रहे हैं, जो अभी आपके इशारों को नहीं समझता, ऐसे में आपको बिल्ली के साथ पहली मुलाकात कराते समय और भी ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
  2. कुत्ते को आपकी बिल्ली के पीछे ना दौड़ने दिया जाए। शुरुआत में इन दोनों को एक दूसरे से अलग रखा जाए, फिर 3 से 4 दिन इंतजार करके इनका एक दूसरे से आमना-सामना कराया जाए। [२] जानवरों को एक दूसरे की गंध का आदी होने में समय लगता है, जानवर एक दूसरे को जानें, उससे पहले यह जरूरी है कि वह इस घर से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं।
    • अगर आप कुत्ते और बिल्ली को एकदम से जबरदस्ती परिचित कराना चाहेंगे, तो यह चीज उनको ना तो पसंद आएगी और उनके लड़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी। इसलिए पहले उन्हें एक दूसरे की नज़र से दूर अलग-अलग कमरों में रखा जाए, यहां तक कि वह पूरी तरह शांत हो जाएं।
    • कुत्ते, बिल्ली को अलग-अलग सहला कर इन दोनों की गंध को आपस में मिलाया जाए। (यह करते समय दोनों को अलग-अलग कमरों में रखा जाए।)
  3. ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि वह एक दूसरे की गैर-मौजूदगी में गंध सूंघ कर यह पता कर सकें कि दूसरा जानवर अभी कहां है। गंध जानवरों के लिए बहुत जरूरी है जिससे वह एक दूसरे को जानते हैं। जानवरों को एक दूसरे से परिचित कराने से पहले, यह जरूरी है कि वह एक दूसरे की गंध से परिचित हो जाएं।
    • किसी टॉविल से अपने कुत्ते को सहलाएं और फिर उस टॉविल को आपकी बिल्ली के खाने के बाउल के नीचे रख दिया जाए। ऐसा करने से आपकी बिल्ली कुत्ते की गंध की आदि हो जाएगी और फिर वह उससे परिचित हो जाएगी।
  4. दरवाजे के नीचे से कुत्ते और बिल्ली को एक दूसरे को सूंघने दिया जाए। [३] ऐसा करने से वह इस नई गंध को एक दूसरे से जोड़ लेंगे, भले ही उन्होंने अभी एक दूसरे को देखा ही ना हो।
  5. जब तक बिल्ली शांत और तैयार ना हो जाए, तब तक कुत्ते और बिल्ली को एक दूसरे से परिचित कराने से पहले इंतजार किया जाए: [५] जब भी कुत्ता कमरे के नजदीक आता है, ऐसे में अगर बिल्ली डरती, छिपती या भाग जाती है, तो ऐसे में बिल्ली को कुछ और समय दिया जाए। फिर जब बिल्ली कुत्ते की गंध और आवाज की आदी हो जाए, तो अब समय है कि इनका एक दूसरे से आमना-सामना कराया जाए।
  6. बिल्ली को अपने हाथों में पकड़े, यहां तक कि वह शांति और आराम महसूस करने लगे: फिर घर के किसी आदमी या दोस्त से कुत्ते को पट्टा बांध कर धीरे-धीरे कमरे में लाने को कहें। अब बहुत ही धीरे-धीरे कुत्ते को आगे लाया जाए, हर अगला कदम उठाने से पहले कुत्ते और बिल्ली के शांत होने का इंतजार जरूर किया जाए। जानवरों को एक दूसरे के शारीरिक संपर्क में ना आने दिया जाए, हमारा मक़सद उन दोनों को एक दूसरे की मौजूदगी का आदि बनाना है।
    • इस बात को भी ध्यान रखें कि अगर आपकी बिल्ली आपके हाथों में खुश है, तब ही उसको हाथों में पकड़ा जाए।
    • अपने हाथों को स्क्रैचेज (scratches) से बचाने के लिए फुल आस्तीन के ही कपड़े पहने जाएं।
    • एक और अच्छा तरीका यह है कि कुत्ते को पट्टा बांध कर लाते समय बिल्ली को क्रेट (crate ) में रखकर लाया जाए। [६] आप इस बात से यह सुनिश्चित कर सकेंगे की उनकी पहली मुलाकात में वह किसी भी तरह से एक दूसरे के शारीरिक संपर्क में नहीं आएं।
  7. एक दूसरे से परिचित कराते समय अपने दोनों पालतू जानवरों को बराबर प्यार दिया जाए: अगर किसी नए बच्चे को ज्यादा तवज्जो मिलती है, तो इंसानों की तरह जानवरों को भी जलन महसूस होने लगती है। इसलिए उन दोनों को दिखाया जाए कि आप उनसे प्यार करते हैं और यह भी बताया जाए कि दूसरा जानवर आपसे नहीं डर रहा है।
  8. इनको पकड़कर ज्यादा देर इस तरह एक साथ ना रखा जाए, इससे यह थक और घबरा सकते हैं, जिसकी वजह से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। इस बात को सुनिश्चित करें कि इनकी पहली मुलाकात खुशगवार रहे।
    • फिर धीरे-धीरे इनको साथ रखने के समय को बढ़ाया जाए। [७]
  9. इनकी मुलाकातों के सिलसिले को जारी रखा जाए, यहां तक कि वह एक दूसरे की मौजूदगी में शांत महसूस करने लगें: जब बिल्ली पूरी तरह शांत हो जाए और सुखद महसूस करने लगे, तो बिल्ली को कमरे में खुला घूमने-फिरने दिया जाए, लेकिन कुत्ते को अभी भी पट्टे से बांध कर रखें। [८] चंद ही हफ्तों में कुत्ता बिल्ली के पीछे जाना या भागना छोड़ देगा, उसके बाद आप इसको भी खुला छोड़ सकते हैं।
    • आप दोनों जानवरों को शांत रखने के लिए फेरोमोंस (pheromones) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको किसी पशु चिकित्सक के पास मिल जाएगा। अपने पशु चिकित्सक से इस बारे में राय लें कि क्या इनको इस समय सिंथेटिक हार्मोन्स (synthetic hormones) देना उचित रहेगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपने पालतू जानवरों को एक दूसरे के साथ रहने का आदि बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी गैर मौजूदगी में अपने पालतू जानवरों को अलग-अलग करके रखा जाए: आपको कुछ समय ऐसा करना होगा ताकि कुत्ता और बिल्ली एक दूसरे को घायल ना करें।
  2. कुत्ते द्वारा बिल्ली पर किए गए किसी भी बुरे व्यवहार को नकारा जाए: इसमें कुत्ते का भौंकना या बिल्ली के साथ गलत तरीके से खेलना भी शामिल है। [९] कुत्ते का ध्यान किसी और गतिविधि की तरफ लगाया जाए या फिर कुत्ते को आज्ञा पालन की ट्रेनिंग दी जाए, ताकि उसका दिमाग बिल्ली की तरफ केंद्रित ना रहे।
    • ऐसे मौके पर कुत्ते के साथ डांट-डपट करने से बचें। माहौल को सकारात्मक बना के रखा जाए, ऐसा करने से भविष्य में कुत्ते का बिल्ली के साथ अच्छा व्यवहार करने की बहुत अच्छी संभावना रहेगी। [१०]
  3. बिल्ली के सामने अच्छा व्यवहार करने पर अपने कुत्ते को इनाम दिया जाए और उसका हौसला बढ़ाया जाए: इसमें दोस्ताना रवैया और बिल्ली को नजरअंदाज करना भी शामिल है। जब आप ऐसा करेंगे तो जब भी बिल्ली कमरे में दाखिल होगी, तो कुत्ते के लिए बिल्ली के साथ अच्छा व्यवहार करना, एक मनोरंजन का काम हो जाएगा और फिर वह ना तो ज्यादा आक्रामक रहेगा और ना ही बिल्ली की तरफ ज्यादा आकर्षित होगा।
    • ऐसे बोलें "ओहो! टॉमी बेटू देखो! यह अपनी प्यारी बिल्लू है! आहा! इसके बाद इनाम के तौर पर कुत्ते को कुछ खाने को दिया जाए। इस तरह कुत्ता इस सुखदमय एहसास को बिल्ली के साथ जोड़ लेगा।
  4. घर में बिल्ली के लिए एक ऐसी जगह होनी चाहिए जहां वे कुत्ते की पहुंच से हमेशा दूर रह सके: इसके लिए आप कैट ट्री (cat tree) का इस्तेमाल करें या फिर दरवाजे में बेबी गेट (baby gate) लगवाएं। आमतौर पर बिल्लियां कुत्तों पर तब ही हमला करती हैं, जब वह घिर जाएं और कुत्ते से बचाव का उन्हें कोई रास्ता नज़र ना आए।
  5. अगर आपका कुत्ता या बिल्ली कभी भी किसी दूसरे जानवर के साथ नहीं रहे हैं, तो हो सकता है कि वह समझ ना पाएं कि ऐसे माहौल में क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए। इसके साथ ही साथ आप भी नहीं जान सकते कि जब आपके कुत्ते को बिल्ली के साथ परिचित कराया जाएगा, तो वह बिल्ली के साथ खेलेगा, या उसे शिकार समझेगा या उसमें कोई और दिलचस्पी दिखाएगा, इसी तरह आपकी बिल्ली कुत्ते में दिलचस्पी लेगी या फिर उसको एक ख़तरा समझेगी, यह बताना बहुत मुश्किल है। [११] इस बात को समझें की दोनों को एक दूसरे का आदी होने में काफी समय लगेगा और आपको इस सारी प्रक्रिया में दोनों की मदद करनी होगी।

सलाह

  • किसी भी एक जानवर की तरफ ज्यादा रुचि ना दिखाई जाए। कभी-कभी ईर्ष्या के कारण दोनों जानवरों के बीच में लड़ाई हो सकती है। अगर कुत्ता देखेगा कि आप बिल्ली की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, तो हो सकता है कि वह अच्छी प्रतिक्रिया ना दे।
  • बचपन में ही जानवरों को एक दूसरे से परिचित कराना उचित रहता है। [१२] बचपन में जानवर आसानी से अपने आप को दूसरे जानवर के साथ रहने के लिए ढाल लेते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि कुत्ते के छोटे बच्चे खेल-कूद करते समय अपनी ताकत से वाकिफ़ नहीं रहते, तो हो सकता है कि वह अनजाने में बिल्ली के बच्चे को नुकसान पहुंचा दें। [१३]
  • इस बात का ध्यान रखें कि इनको एक दूसरे से परिचित बहुत धीरे-धीरे कराया जाए, ऐसा ना हो कि आप बिल्ली को फौरन लाकर कुत्ते के आगे छोड़ दें। इस बात को सुनिश्चित करें कि आपकी गैर मौजूदगी में जब वह खुले में एक दूसरे के आमने-सामने आएं, उससे पहले ही वह एक दूसरे से परिचित हो चुके हों।
  • कभी-कभी दोनों में से कोई भी एक दूसरे से मिलना नहीं चाहता। अगर आपके साथ भी यही मामला पेश आया है, तो उन दोनों को अलग-अलग करके ही रखा जाए और दोनों को बराबर प्यार और दुलार दिया जाए।

चेतावनी

  • जब तक आपके जानवर एक दूसरे के साथ रहना अच्छे से ना सीख जाएं, तब तक उन्हें कभी भी घर में अकेला ना छोड़ा जाए। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि उनमें से कोई भी घायल हो जाए। इसलिए यह बहुत अच्छा और सुरक्षित रहेगा कि आप आपके कुत्ते और बिल्ली को अलग-अलग कमरों में बंद करके ही कहीं पर जाएं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?