आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कुत्तों की मालिश करने से, न केवल उन से पहचान बनाने में मदद करता है और कुछ स्वास्थ्य समस्या जैसे ट्यूमर और ज़ख़्म के ज़्यादा बिगड़ने के पहले, उसका पता लगाने का भी एक बेहतरीन तरीक़ा है। कुत्तों की मालिश, इंसानों की मालिश से बिल्कुल भिन्न होती है। मांसपेशीयों के दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए अंदर के टिशु की मालिश करने के बजाए, कुत्तों को हल्के हाथों से मालिश करें, जिससे उनको सुकून और आराम मिल सके। मालिश के साथ उसकी देखभाल करें, जिससे आपका कुत्ता ख़ुश और स्वस्थ महसूस करे। आइये पढ़ते हैं यह लेख (kutte ki malish kaise kare)।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उचित ढंग से मालिश करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    अपने कुत्ते को जहाँ अच्छा लगे वहाँ थप थपाएँ। इससे वह आराम से शांत हो कर मालिश का मज़ा ले सकेगा। सर, पेट, पीठ और अन्य जगहों पर सहलाते हुए थप थपाएँ।
    • आप अपने कुत्ते को आराम से बैठाएँ, लिटाएँ या खड़े रहने दें।
    • आप स्वयं शांत हो कर आराम से बर्ताव करें और कुत्ते से प्यार से सौम्य आवाज़ में बोलें, जिस से तनाव कम हो सके।
  2. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    अपनी उँगलियों की पोरों की मदद से घुमावदार गति करते हुए सर के नीचे के हिस्से यानी गर्दन पर सहलाएँ। ज़ोर का दबाव नहीं बल्कि हल्का दबाव डालें जिससे कुत्ता परेशान न हो जाए।
    • यदि आपका कुत्ता छोटा है तो छोटी घुमावदार गति और बड़े कुत्तों को बड़ी घुमावदार गति से मालिश करें।
    • अपने कुत्ते को ज़ोर से ना दबाएं जिससे वह दर्द के मारे उछल कर पीछे न हटें। आप धीरे से उसके शरीर को सहलाएँ और प्यार करें जिससे वह शांत हो जाए।
  3. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    कुत्ते की गर्दन पर मालिश करते हुए नीचे उसके कंधों के बीच जाए गर्दन के इस हिस्से के पास अपने से नहीं पहुँच पाते है इसी लिए यहाँ पर मालिश करवाना बहुत अच्छा लगता है। यहाँ कुछ अधिक समय के लिए मालिश करें।
  4. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    कुछ कुत्तों को कोई उनके पैरों को छुए यह हरगिज़ पसंद नहीं आता है। यदि आपका कुत्ता आपके छूते ही बिदक कर पीछे हट जाए तो वहाँ से जल्दी हाथ हटा लें और किसी अन्य जगह पर सहलाएँ। अगर उसे अच्छा लगे तो पंजे की मालिश भी करें।
  5. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    आप उसकी पीठ पे नीचे से मालिश करते हुए ऊपर कंधों के बीच ले जाएँ और फिर उँगलियों को घूमाते हुए नीचे ले जाते हुए रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर भी मालिश करें।
  6. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    उसकी पूँछ तक मालिश तक मालिश करें। हल्के से उसके पीछे के पैरों पर मालिश करें। अगर उसे अच्छा लगे तो पंजे की मालिश भी करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने कुत्ते को आराम और आनंदप्रद महसूस कराएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप और आपका कुत्ता आराम करने की मनोस्तिथि में ही तब मालिश करें जैसे की रात के भोजन के बाद दिन के अंत में। इस समय मालिश करने से कुत्ता आराम कर सकता है।
    • कुत्ते के थके होने के या किसी अन्य कारण की वजह से मालिश न करें। शांत होने तक इंतज़ार करें।
    • कुत्ते को कसरत कराने के तुरंत बाद मालिश न करें। पहले उसे आराम करने दें।
    • अगर तबियत ख़राब है तो मालिश न करें। केवल सहलाएँ और थपथपाएँ।
  2. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    मालिश की शुरुआत में कुत्ते को अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि वह उसका आदि नहीं है। ये आपको देखना होगा कि कुत्ते को एक मिनट की मालिश अच्छी लगती है तो धीरे धीरे मालिश की अवधि को बढाएँ। अगर आपका कुत्ता इससे ख़ुश होता है तब तक मालिश कर सकते है। पाँच से दस मिनट पूरे शरीर के मालिश के लिए पर्याप्त है।
  3. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    मालिश करने का मुख्य उद्देश्य है कि आपके कुत्ते को आराम, ख़ुशी और शांति प्रदान कर सकें। अगर उसे मालिश अच्छी लग रही है तो आपका कुत्ता लेट कर आराम से साँस लेने लेगेगा। यदि नहीं तो कुछ निम्नलिखित व्यवहार करेगा। [१]
    • प्यार से सहलाने के बजाए मालिश करने पर शरीर का अकड़ना।
    • पीछे हटना ।
    • गुर्राना।
    • हाथ काटना।
    • भाग जाना।
  4. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    मालिश सत्र में ही कुत्ते की देख रेख करने पर विचार करें: जब आपका कुत्ता शांत है तो मालिश के दौरान ही उसकी देखरेख भी कर सकते हैं।उसे अच्छा लगे तब ही उसकी देखरेख और मालिश करें अन्यथा नहीं क्योंकि कुत्ता मालिश को घबराहट और कष्ट से जोड़ लेता हैं। [२]
    • कुत्ते के बालों पर सर से पूँछ तक ब्रश करें।
    • कुत्ते के नाख़ून यदि बढ़ गए हैं तो काटें।
    • कुत्ते के मुँह, पूँछ या चेहरे के बाल बढ़ने पर काटें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्वास्थ्य के लिए हितकर क़दम उठाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    अपने कुत्ते को (arthritis) आर्थराइटिस से जुड़े दर्द से छुटकारा दिलाएँ: यदि, आपके कुत्ते की उम्र ज़्यादा है और आर्थराइटिस से ग्रसित है तो मालिश करने से दर्द में आराम मिलेगा।बहुत हल्के से दर्द के हिस्से पर दबाव देते हुए गुँधने के समान हाथ चलाएँ। दर्द धीरे धीरे कम हो जाएगा।ज़्यादा ज़ोर से ना दबाएँ और मालिश भी ग्रसित हिस्से के बिल्कुल उपर न करें। [३]
    • कुत्ते के पैरों को फैलाने और मोड़ने से दर्द से छुटकारा मिल सकता है।
    • कुछ कुत्तों को तो ये सब अच्छा लगता है पर कुछ को नहीं।यदि आपका कुत्ता भड़क जाए तो मालिश न करें। ज़बरदस्ती मालिश करने से उसे अच्छा महसूस होने के बजाए ख़राब लग सकता है।
  2. रोज़ कुत्तों की मालिश कर के घावों और गाँठों को महसूस करने का यह बेहतरीन तरीक़ा है।मालिश करने के वक़्त इसी तरह के सूजन, गाँठ या चोट लगे घावों को महसूस करें या ढूँढें, इनको देखते ही चिकत्सकिय इलाज करवाएँ।
    • गाँठों और घावों को महसूस करने का सबसे बढ़िया तरीक़ा हैं की कुत्ते के पुरे शरीर पर हाथों से सहलाएँ।उसके पेट, छाती और पीठ पर हाथ फेर कर देखें।ध्यान दें कि कहीं कुछ छूटा तो नहीं।
  3. Watermark wikiHow to कुत्ते की मालिश करें
    अगर आपको लगता है कि आपके कुत्ते को डीप टिशू मालिश चाहिए तो जानवरों के चिकित्सक से सलाह लेने के बाद उनके बताए विशेषज्ञ से करवाएँ अन्यथा आप के कुत्ते को चोट लग सकती है।

सलाह

  • आप न भूलें कि आपके कुत्ते को आराम करने का समय भी चाहिए।
  • उसका बेल्ट निकाल कर गले के चरो तरफ़ पूरे हिस्से पर मालिश कर सकते हैं।
  • कुत्तों को उनका पेट सहलाना अच्छा लगता है।कुछ समय उनको सहलाएँ और प्यार करें।
  • छोटे कुत्तों को अपने उँगलियों के पोरों से हल्का दबाव डालते हुए मालिश करें।
  • कुत्तों को अपने कानों पर मालिश करवाना अच्छा लगता है।
  • मालिश सत्र के साथ उसकी देखरेख करने का अच्छा समय है।
  • जरमन शेपर्ड पर ज़ोर से मालिश न करें क्योंकि वह बहुत कमज़ोर होते हैं।

चेतावनी

  • बेल्ट मालिश के बाद कुत्ते को पहनाना न भूलें। विशेषकर जो कुत्ते बिना देखरेख के भाग जाते हैं।
  • ज़ोर से दबाव न डालें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,५०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?