आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कुत्तों को इंसानों का बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है, लेकिन वो हर समय हमारे दोस्त की तरह बर्ताव नहीं करते। किसी अनजान कुत्ते से मिलने के लिए इन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। गुस्से की निशानियों पर नजर रखें और उसे इस तरीके से सहलाएं जो आप उसे खतरा न लगें। अपने कुत्ते या ऐसे कुत्ते को सहलाने की एडवाइस भी इसमें शामिल है जो आपका न हो लेकिन आप उसे जानते हों।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सावधानी से किसी कुत्ते से मिलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले ओनर (owner) से कुत्ते को सहलाने की परमिशन या अनुमति लें: देखने में कुत्ता फ्रेंडली (friendly) लग सकता है, लेकिन बिना उसे जाने आप ये बिल्कुल नहीं कह सकते कि वो अजनबियों को देखकर क्या करेगा। अगर ओनर आपको आम इंस्ट्रक्शन के अलावा अलग इंस्ट्रक्शन दे तो उन्हें भी फॉलो करें। अगर आपको ओनर कुत्ते को सहलाने देता है, तो उससे पूछें कि कुत्ते को कहां सहलाना अच्छा लगता है।I
  2. अगर आपको सड़क पर कोई बिना ओनर का कुत्ता दिखे, तो उसके पास सावधानी से जाएं और इस पोजीशन में रहें कि आप जरूरत पड़ने पर अपना बचाव कर पाएं। किसी ग्राउंड या कहीं और कम जगह पर बंधे हुए कुत्ते के काटने के चांस ज्यादा होते हैं, साथ ही उनके काटने के चांस भी ज्यादा होते हैं जो कुछ चबा या काट रहे हों। ऐसे कुत्तों के पास बहुत सावधानी से जाएं, और आपको नीचे दी गई गुस्से की निशानियां दिखें तो उसे अकेला छोड़ दें।
  3. अगर कुत्ता गुस्से या परेशानी की निशानियां दिखाएं तो पीछे हट जाएं: पूंछ सीधे ऊपर करना, भौंकना, घुर्राना, या अपनी बॉडी को अकड़ कर खड़े होना गुस्से की निशानियां हैं। कान पीछे करना, होंठ चाटना, आंखें न मिलाना, पूंछ नीचे करना, कान पीछे करना और जमाई लेना परेशानी या डर की निशानियां होती हैं। कभी कुत्ते की आंखों में आंखें डालकर न घूरें। अगर कुत्ता 30 सेकंड में आपके पास न आए और न ही शांत हो तो उसे अकेला छोड़ दें।
  4. कुत्ते को अपने पास बुलाने के लिए नीचे झुकें या बैठ जाएं: नीचे उनकी बराबरी पर झुककर कुत्ते को पहला कदम लेने के लिए इनवाइट करें। ज्यादा कॉन्फिडेंट कुत्ते सिर्फ थोड़ा झुककर ही आपके पास आ जाएंगे, लेकिन कभी सीधे कुत्ते के ऊपर नहीं झुकें, इससे उन्हें अपने ऊपर खतरा लग सकता है। कई बार आप किसी कुत्ते को अपने आप से मिलाने से शांत होने में मदद कर सकते हैं। कुत्ते एक दूसरे को सूंघकर मिलते हैं। इंसान एक दूसरे से हाथ मिलाकर या नमस्ते करके मिलते हैं। ऐसा आप कुत्तों से मिलते वक़्त भी कर सकते हैं। आप अपने हाथ को कुत्ते के सामने ले जा सकते हैं, और अगर वो आपके हाथ को सूँघता है, तो वो शांत हो जाएगा।
    • कभी भी बिना ओनर वाले कुत्ते या गुस्सैल (ऊपर इसकी निशानियां देखें) कुत्ते के सामने न बैठें। अगर कुत्ता आपको काटता है तो आप खड़े रहकर खुद को बचा सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    David Levin

    प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर
    डेविड लेविन Citizen Hound, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया में स्थित एक प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग बिज़नेस के मालिक हैं। 9 वर्ष से अधिक के प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग और ट्रेनिंग के अनुभव के साथ, डेविड के बिज़नेस को Beast of the Bay द्वारा 2019, 2018, और 2017 के लिए "Best Dog Walker SF" के लिए वोट किया गया है। Citizen Hound को, SF Examiner और A-List द्वारा 2017, 2016, 2015 के लिए #1 Dog Walker के लिए रैंक किया गया है। Citizen Hound को अपनी कस्टमर सर्विस, केयर, स्किल, और रेपुटेशन पर गर्व है।
    David Levin
    प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं: अगर आप किसी अनजान कुत्ते को सहलाना चाहते हैं, तो उसकी आँखों में न देखें अपने पैरों को उसके सूंघने लायक दूरी तक ले जाएं। आप उनकी तरफ़ मुंह न करके भी झुक सकते हैं। ताकि ऐसा करके वो आपको सूंघ पाए और उसके लिए इतना सब, कुछ ज्यादा ही न जाए।

  5. अगर नीचे झुकने से भी कुत्ता आपके पास नहीं आता, और अगर वो आपसे दूर जा रहा हो, तो उसकी आँखों में न देखें ताकि उसे खतरा महसूस न हो। [१] प्यार भरी और हल्की फुसलाने वाली आवाज़ें निकालें; इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी आवाज़ निकलते हैं लेकिन तेज़ आवाज़ें और ऐसी आवाज़ें न निकालें जिनसे वो घबरा जाए। अपनी बॉडी को एक तरफ मोड़ लें ताकि आप छोटे और कम डरावने लगें।
    • ओनर से कुत्ते का नाम पूछें और उसे फुसलाने के लिए उसी नाम का इस्तेमाल करें: कुछ कुत्तों को ये सिखाया जाता है कि उन्हें उनके नाम की आवाज़ पर जवाब देना है, और इससे वो कम गुस्सैल या शर्मीले बन जाते हैं।
  6. अगर कुत्ता आपके इन कदमों के बाद सहलाने के लिए तैयार लगे या रिलैक्स लगे और गुस्से और परेशानी की निशानियां न दिखाए, तो चेक करने के लिए अपनी मुट्ठी आगे बढ़ाएं। अपनी मुट्ठी को उसकी नाक के पास ले जाएं, लेकिन सीधे उसके मुंह के आगे न ले जाएं। अब कुत्ते को अपने हाथ के पास आकर जितनी देर वो सूंघना चाहे, सूंघने दें।
    • अपनी मुट्ठी न खोलें, क्योंकि एक अनजान कुत्ता आपकी उंगलियों को खाना समझकर चबा सकता है।
    • कुत्ता आपको सूंघकर आपको चेक कर रहा होता है, इसका मतलब ये नहीं कि वो आपको सहलाने के लिए कह रहा है। आगे बढ़ने से पहले उसे अच्छे से सूंघने दें।
    • अगर कुत्ता आपको चाटे तो चिंता नहीं करें। ये बस कुत्ते का कहने का तरीका है कि वो आप पर भरोसा करता ह और आपको चाहता है, जैसे हम किस करके कहते हैं।
  7. देखें कि कुत्ता आपके साथ कम्फ़र्टेबल है या नहीं: अगर कुत्ते की मसल ढीली हों (अकड़ी हुई न हों), या वो थोड़ी देर के लिए आपकी आंखों में देखे, या पूंछ हिलाए, तो इसका मतलब वो आपके साथ कम्फ़र्टेबल है। लेकिन, पूंछ हिलाने का मतलब ये भी हो सकता है कि वो टेंशन में है और काटने वाले है। [२] अब आर्टिकल के अगले सेक्शन में जाएं, लेकिन अगर वो आपसे दूर जाए तो सहलाना रोक दें और दोबारा अपनी मुट्ठी दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

किसी अनजान कुत्ते को सहलाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कुत्ता गुस्से की कोई निशानी न दिखाए, तो हल्के से उसके कान के पीछे का हिस्सा खुजलाएँ। उसके सिर के किनारे से हाथ ले जाएं, मुंह के आगे से नहीं। [३]
  2. अगर आप यहां तक पहुंच जाएं, तो बाकी जगहों पर भी सहलाएं। आप उसकी पीठ पर हाथ फेर सकते हैं, या उसके सिर पर हल्के से खुजला सकते हैं।
    • कई कुत्तों को उनकी पीठ पर खुजलाना अच्छा लगता है, रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ। अगर आप पिछले पैरों और पूंछ के पास के बजाय गर्दन और कंधों पर सहलाएंगे तो वो घबराएंगे नहीं। कुत्ते के पैर, पूंछ और प्राइवेट पार्ट से दूर रहें।
    • फ़्रेंडली कुत्तों को अपनी चिन या थोडी के नीचे और चेस्ट पर सहलाना अच्छा लगता है, लेकिन कुछ को अनजान लोगों का जबड़े के पास छूना पसंद नहीं आता।
    एक्सपर्ट टिप

    David Levin

    प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर
    डेविड लेविन Citizen Hound, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया में स्थित एक प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग बिज़नेस के मालिक हैं। 9 वर्ष से अधिक के प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग और ट्रेनिंग के अनुभव के साथ, डेविड के बिज़नेस को Beast of the Bay द्वारा 2019, 2018, और 2017 के लिए "Best Dog Walker SF" के लिए वोट किया गया है। Citizen Hound को, SF Examiner और A-List द्वारा 2017, 2016, 2015 के लिए #1 Dog Walker के लिए रैंक किया गया है। Citizen Hound को अपनी कस्टमर सर्विस, केयर, स्किल, और रेपुटेशन पर गर्व है।
    David Levin
    प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर

    ध्यान से कुत्ते के रिएक्शन पर नजर रखें और देखें कि जैसे आप सहला रहे हैं वैसा उसको अच्छा लगता है या नहीं। अगर आप किसी फ्रेंडली लगने वाले कुत्ते को सहलाना चाहते हैं, तो उसके सिर के ऊपर से जाने की बजाय उसकी बराबरी पर नीचे आएं और उसकी चेस्ट को खुजलाएँ। एक बार आप उसका भरोसा जीत लें, आप उसके कान के छेद के पास खुजला सकते हैं, और साथ ही उसके कॉलर के नीचे, पूंछ के बेस के पास, और पिछले पैरों के मसल वाले हिस्से को भी खुजला सकते हैं। अगर कुत्ते को ये पसंद आए तो वो आप पर झुक जाएगा या अपना वजन उस तरफ झुकाएगा जिधर आप खुजला रहे होंगे।

  3. ध्यान रहे कि कुछ कुत्ते "सिर-छूना" पसंद नहीं करते। कुछ कुत्तों को उनका पिछला हिस्सा छूना पसंद नहीं होता, या उन्हें किसी और हिस्से में छूना पसंद नहीं होता। अगर वो घुर्राए, अचानक से हिले, या पूंछ नीचे करे तो इसका मतलब आप को उसी वक़्त रुककर बिना हिले खड़े हो जाना चाहिए। अगर कुत्ता शांत हो जाए और आपके पास आए तो किसी और जगह सहलाएं।
  4. अचानक से या फिर बहुत जोर से न खुजलाएँ, दोनों तरफ न तो थपकी दें और न ही थप्पड़ मारें, और न ही जल्दी से किसी दूसरी जगह पर सहलाने के लिए हाथ ले जाएं। अगर कुत्ता उसकी बॉडी पर किसी जगह सहलाने को पसंद करता है, आप सहलाने से आगे बढ़कर हल्के-हल्के खुजला सकते हैं, या आप एक हाथ से दोनों हाथों पर जा सकते हैं। सब कुछ आराम से करें, क्योंकि आपको नहीं पता कोई अनजान कुत्ता कैसे रियेक्ट करेगा। जल्दी-जल्दी और जोर से सहलाने पर वो ज्यादा उत्सुक हो सकता है, और वो उससे उछलकर आप की उंगली पकड़ सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उस कुत्ते को सहलाना जिसे आप जानते हैं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे-जैसे आप अपने कुत्ते को जानते जाएंगे, ये भी पता लगाएं की उसे किस तरीके से सहलाना अच्छा लगता है। कुछ कुत्तों को पेट पर मालिश अच्छी लगता है, तो कुछ को पैरों पर मसाज अच्छी लगती है। अगर आप बाकी कुत्तों पर यहां छूएंगे तो वो गुर्राएँगे। कुत्ते की बॉडी लैंग्वेज पर नजर बनाए रखें और देखें कि किन हिस्सों पर सहलाना उसे सबसे ज्यादा पसंद है। अगर कुत्ता पूंछ हिलाए, उसकी मसल रिलैक्स हो, और जब आप उसे सहलाना रोकें तो वो रोने लगे तो इसका मतलब है उसे सहलाना अच्छा लगता है। कुत्ते का शौच या पॉटी करना एक्ससिटेड होने का साइन होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो रिलैक्स कर रहा है। [४]
  2. अगर कोई कुत्ता कमर के बल लेटा हो, तो वो डरा हुआ हो सकता है, इसका मतलब ये नहीं कि वो आपको सहलाने के लिए कह रहा है। यहां तक कि जिन कुत्तों को पेट पर सहलाना अच्छा लगता है, वो भी किसी और कारण से पीठ के बल लेट सकता है। अगर वो नर्वस (nervous), टेंशन में, या दुखी लगे तो उसके पेट को न छुएं।
  3. बच्चों को सिखाएं की कुत्तों के साथ कैसे रहते हैं: कुत्ते कई बार बच्चों को देखकर नर्वस हो जाते हैं, यहां तक कि उन बच्चों के साथ भी जिसके साथ वो बड़े हुए हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे ढंग से नहीं सहलाते। बच्चों को ढंग से बता दें कि कुत्तों को न तो पकड़ना है, और न ही किस या हग (hug) करना है, क्योंकि अगर इन चीजों को ढंग से न किया जाए, तो कुत्ता तनाव में आकर उन्हें काट सकता है। बच्चों को ये भी सिखाएं की कुत्तों की पूंछ को नहीं खींचना है और उन पर चीज़ें भी नहीं फेंकनी।
  4. कुछ-कुछ समय बाद, 10 से 15 मिनट का समय निकालकर कुत्ते की सिर से पूंछ तक मसाज कर दें। कुत्ते के चेहरे, चिन और चेस्ट के नीचे वाले हिस्से को गोलाई में आराम से रगड़ें। उसके बाद आगे बढ़कर, गर्दन के ऊपर, कंधों से होते हुए पूंछ तक जाएं। हो सकता है आपका कुत्ता आपको पैरों के नीचे तक भी मसाज करने दे। [५]
    • कुत्ते को खुश करने के अलावा इससे ये होगा कि आपको पता चल जाएगा कि कुत्ते की बॉडी में कौन से "उभार या गोले" हमेशा रहते हैं, और कौन से हाल ही में बने हैं, जो कि हेल्थ प्रॉब्लम की निशानी होते हैं।
  5. कुछ कुत्ते आपको उनके पंजे नहीं पकड़ने देंगे, लेकिन अगर आप सेफ तरीके से उनके पंजे पकड़ पाएं, तो आप सर्कुलेशन (circulation) बढ़ाने के लिए मसाज कर सकते हैं और बजरी या कोई फंसी हुई पैनी चीज़ को निकाल सकते हैं जिससे उसे दर्द हो रहा हो। अगर आपको पंजों के पैड (pad) पर दरारें नजर आएं या वो सूखे लगें, तो किसी जानवरों के डॉक्टर से कुत्तों के लिए मॉइस्चराइजर (moisturizer) मांगें और कुत्ते के पैरों में लगाएं। [६]
    • पपी के पैरों की मसाज करने से बाद में उनके नाखून काटना आसान हो जाता है क्योंकि उन्हें उनके पैर छूने की आदत हो जाती है।
  6. छोटे पपी अगर आपको अच्छे से जानते हों तो वो आपको अपना मुंह और पैर मसाज करने देंगे। जिन कुत्तों के दांत आ रहे होते हैं, उन्हें मुंह की मसाज अच्छी लगती है और उन्हें वहां छूने की आदत हो जाती है। इस से बाद में दांतों का काम करना बहुत आसान हो जाता है। [७]
    • पपी के मुंह को मसाज करने के लिए, उसके गालों और जबड़े को गोलाई में मसाज करें। उसके मसूड़ों की भी मसाज करने के लिए किसी पेट स्टोर से "फिंगर टूथब्रश (finger toothbrush)" को ले लें। [८]

सलाह

  • कुत्ते को कुछ खाने को देने से पहले उसके ओनर से पूछें। कुछ कुत्तों को कुछ खाने की चीज़ों से एलर्जी होती है जैसे कि ग्लूटेन, जो सस्ते डॉग फ़ूड (dog food) में पाया जाता है।
  • कुत्ते का भरोसा जीतने का सबसे अच्छा तरीका है उसे कुछ खिला देना।
  • जब बाकी लोग आपके कुत्ते को सहला रहे हों तब उसपर नजर रखें। अगर आपका कुत्ता परेशान होता दिखे, अनजान लोगों को इज्जत से बता दें कि उन्हें रुक जाना चाहिए या दूसरे तरीके से सहलाना चाहिए।
  • अगर आपका कुत्ता डर जाए तो उसपर हाथ रखें। इस तरीके से उसे सेफ और कम्फ़र्टेबल लगेगा और वो रिलैक्स हो जाएगा।
  • नए लोगों को मिलते वक़्त रूटीन होने से अनहोनी होने से रुक सकती है। अपने कुत्ते को नए लोगों की तरफ उछलने, उनकी तरफ तेज़ी से बढ़ने देने की बजाय एक रूटीन होना चाहिए। जैसे नए लोगों के आते ही उसे बैठ जाना है। इससे मामला आपके हाथ में रहेगा, और कुत्ता आपके कंट्रोल में रहेगा और किसी नए इंसान को काटेगा नहीं।
  • कई बार छोटे कुत्ते अगर आपको याद न रख पाए तो वो आप पर भौंकते हैं। अपनी मुट्ठी को उसके पास ले जाएं और उसे जितनी देर तक सूंघना हो, सूंघने दें।
  • अगर आप ऐसे कुत्ते को सहलाना चाहते हैं जो आपको अच्छे से नहीं जानता, तो उसे खुद को सूंघने दें।

चेतावनी

  • फ़्रेंडली कुत्ते भी अगर एक से ज्यादा अनजान लोगों के सहलाने पर उसे ठीक से झेल नहीं पाते।
  • अगर कोई कुत्ता कुछ चबा या कहा रहा हो तो उसी बिल्कुल न सहलाएं। कुछ कुत्ते अपनी हड्डियों या खिलौनों को बचाकर रखना चाहते हैं, और आपको उनसे उन्हें छीनने से रोकने के लिए आपको काट सकते हैं।
  • किसी अनजान कुत्ते को सहलाते समय फ़ोन जैसे किसी चीज़ को न निकालें – कुत्ते को लग सकता है कि वो पत्थर है। यहां तक कि जिन कुत्तों को आप जानते भी हैं उन्हें भी तब अनकम्फ़र्टेबल लगता है जब आप उनकी फोटो लेते हैं। क्योंकि उन्हें नहीं पता होता कि आपने फ़ोन किस लिए निकाला है।
  • अपने कुत्ते को कभी भी गुर्राने के लिए न डांटे। कुत्ते ये बताने के लिए गुर्राते हैं कि जो हो रहा है वो उन्हें पसंद नहीं है। अगर आप गुर्राने के लिए कुत्ते को डांटेंगे तो अगली बार शायद वो बिना गुर्राने की वार्निंग दिए ही आपको काट ले।
  • कभी भी किसी अनजान कुत्ते को उसके सिर पर न सहलाएं, क्योंकि ये उन्हें खतरा लग सकता है और वो आपको काट सकते हैं।
  • कभी भी कुत्तों के झुंड के बीच में न जाएं। आवारा कुत्ते कई बार अनजान लोगों से डरते और शर्माते हैं लेकिन झुंड में वो अपने सारे डर भूल जाते हैं।
  • अगर ऐसा लगे जी कुत्ता आपको काटने वाला है तो सावधान रहें! कुत्ते को देखते हुए, आराम से धीरे-धीरे दूर चले जाए।
  • सर्दियों में बर्फ न उठाएं - कुत्ते को लगेगा आप उसे पत्थर से मारने वाले हैं।
  • कभी बंधे हुए कुत्ते के पास न जाएं। कुत्ते अपने इलाके के लिए बहुत चौकन्ने होते हैं और उसकी रक्षा करते हैं, खासकर जो बंधे हुए होते हैं। बंधा हुआ कुत्ते ज्यादातर फ्रेंडली नहीं होते, और आपको काटने की कोशिश कर सकते हैं। कई कुत्ते बिना गुर्राए या नाराजगी दिखाए भी आपको काट सकते हैं। अगर आपको बंधा हुआ कुत्ता दिखे जिसके साथ बुरा बर्ताव हो रहा हो, तो अधिकारियों को फ़ोन करें और ध्यान रहे कि बंधे हुए कुत्तों के ज्यादा नजदीक नहीं जाना है।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

कुत्ते को सहलाने के लिए, सबसे पहले उसके आप तक आने का इंतज़ार करें और नीचे स्क्वेट पोजीशन में बैठ जाएँ, ताकि आप उसके लेवल के ज्यादा करीब हों। आपको खड़े होने और डॉग के ऊपर झुकने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके ऐसा करने से कुत्ते को आप एक खतरे की तरह महसूस होंगे। कुत्ता जब आपके करीब हो तो अपने हाथों को उस तक पहुंचाएँ और उसे आपको सूंघने दें। अगर वो पूंछ हिलाता है और आपकी तरफ आता है, तो आप उसे सहलाना शुरू कर सकते हैं। अगर वो आप तक नहीं आता या पीछे चला जाता है, तो क्योंकि वो शायद आप से डर रहा है, इसलिए उसे कुछ न करें। ज़्यादातर कुत्तों को उनकी गर्दन के पीछे, सीने पर, ठुड्डी के नीचे और पेट पर हाथ फेरा जाना अच्छा लगता है। हालांकि, हर एक डॉग अलग होता है, इसलिए बहुत सावधानी बरतें और अगर आप श्योर नहीं हैं, तो उसे धीरे-धीरे सहलाएँ। काफी सारे कुत्तों को उनके पैरों, पंजों, पूंछ और मुँह के सामने के हिस्से (muzzle) पर हाथ फेरा जाना पसंद नहीं होता, इसलिए इन जगहों पर आपका हाथ न जाए इस बात का ख्याल रखें। जब तक कि कुत्ता अपने हाव-भाव से शांत लगता है और वो उबासी लेने, गुर्राने या फिर एकदम तन जाने जैसे असहज होने के कोई संकेत नहीं देता, तो इसका मतलब है कि शायद आपकी ओर से मिल रही अटेन्शन उसे पसंद आ रही है। कुत्ते को कब उस पर हाथ फेरा जाना पसंद नहीं आ रहा, हमारे वेटेरियन को-ऑथर से इसी तरह की और भी कुछ बातों को समझना सीखने के लिए, इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?