आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कृत्रिम फूल, बिना सजीव फूलों की बलि दिये ही, प्रकृति के मूल तत्व को पकड़ लेते हैं। वे पुष्प जिन्हें आप स्वयं खिलाएँगे, सदा ही बने रहेंगे, और वे वास्तव में बहुत ही उत्तम सजावट और उपहार भी हो सकते हैं। यह जानने के लिए कि टिशू, रिबन या कपड़े से फूल कैसे बनाए जाते हैं, आगे पढ़िये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टिशू से फूल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कागज़ के ऐसे कोमल फूल बनाने के लिए जो कारनेशन जैसे लगें, आपको केवल कुछ साधारण सामग्री की ही आवश्यकता होगी:
    • एक रंग के टिशू पेपर की 3 शीट
    • एक कैंची
    • एक रूलर तथा एक पेंसिल
    • एक पाइप क्लीनर
    • पारदर्शक टेप
    • फूल वालों वाला टेप
  2. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    कैंची का प्रयोग करके, टिशू में से 12 इंच (30.48 सेंटीमीटर) लंबा तथा 3 इंच (7.62 सेंटीमीटर) चौड़ा आयताकार भाग काट लीजिये।
  3. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    पहले टिशू पेपर के आयत के निचले भाग से ½ इंच (1.27 सेंटीमीटर) ऊपर रूलर और पेंसिल की मदद से एक रेखा खींचिए। एक तरफ़ के ऊपरी कोने से पिछली रेखा को जोड़ने वाली एक आड़ी रेखा खींचिए।
  4. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    टिशू पेपर का छोटा वाला हिस्सा फालतू है और उसे हटाया जा सकता है।
  5. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    आड़ी रेखा के ऊपर से काटिए। वहाँ तक काटना होगा जहां पर टिशू पेपर के आरपार वाली रेखा होगी।
  6. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    टेप की सहायता से पाइप क्लीनर के ऊपरी भाग को टिशू पेपर के छोटे वाले हिस्से के साथ साथ लगाइए।
  7. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    टिशू पेपर को तने के चारों ओर लपेटिए।
  8. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    टिशू पेपर के किनारों को तने के चारों ओर टेप से चिपका दीजिये: पारदर्शक टेप का प्रयोग करिए ताकि वह दिखे नहीं।
  9. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    तने के ऊपरी भाग और फूल के निचले हिस्से में फूलवालों वाला टेप लपेट दीजिये।
  10. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    इस प्रकार से कारनेशन का निर्माण सम्पूर्ण हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रिबन से फूल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप पैटर्न तथा पोलका डौट वाले रिबनों का प्रयोग करके मज़ेदार, मनमाने फूल बना सकते हैं, या रिबनों को फूलों की पंखुड़ी का आकार देते हुये सचमुच के फूलों जैसे फूल बनाने का भी प्रयास कर सकते हैं। रिबन से फूल बनाने के लिए आपको इन वस्तुओं की आवश्यकता होगी:
    • 12 इंच लंबा रिबन
    • रिबन के रंग से मेल खाते हुये धागे के साथ, एक सुई
  2. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    यह सिलाई, रिबन के साथ साथ होती है और जब आप यह कर चुकते हैं, तब आप इसे फूल की शक्ल दे सकते हैं।
    • सुई में धागा डालिए। धागे के एक सिरे पर गांठ लगाइए। इससे वह अपने स्थान पर ही बना रहेगा।
    • किनारों के साथ, रिबन में, सुई को आगे से पीछे की ओर ढकेलते हुये ले जाइए। धागे को तब तक खींचिए, जब तक कि गांठ के कारण वह रुक न जाये। सुई को पीछे से आगे की ओर ढकेलिए और धागे को खींचिए। कच्ची सिलाई को पूरा करने के लिए इसको बार बार दोहराइए।
  3. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    इससे पहले कि आप कच्ची सिलाई को समाप्त करें रिबन का गुच्छा बन जाएगा। इससे आपके रिबन वाले फूल का मूल आकार तैयार हो जाएगा: पंखुड़ियाँ।
  4. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    दूसरे शब्दों में इसको उल्टी बखिया कहते हैं, जिससे आपके रिबन वाले फूल की रचना सुदृढ़ हो जाएगी।
  5. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    जब आप फूल को पकड़ें तब उसके किनारों को आपके हाथ के नीचे की ओर लटकना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    रिबन के निचले भाग से पीछे से आगे की ओर सिलाई करिए: पहले ऊपर सिलिए, फिर नीचे। धागे को एक गांठ लगा कर सुदृढ़ करिए (या 2, यदि आवश्यक हो)।
  7. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    सिलाई की रेखाओं के यथासंभव निकट से काटिये, ताकि आपके फूल का वृत्ताकार बना रह सके।
  8. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    बटन को फूल के केंद्र में टाँकिए
विधि 3
विधि 3 का 3:

कपड़े से फूल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जालीदार, रेशमी तथा अन्य हल्के हवादार कपड़े, कपड़ों के फूल बनाने के लिए पूर्णतया उपयुक्त होते हैं। आपको इन वस्तुओं की आवश्यकता होगी:
    • 4 इंच चौड़ा और 20 इंच लंबा कपड़े का टुकड़ा
    • सुई और धागा
    • इस्तरी (press)
  2. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    कपड़े को लंबाई में आधा तहा लीजिये।
  3. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    छोटे वाले किनारों को सिल लीजिये।
  4. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    दोनों ओर की सिलाई अब अंदर की ओर होनी चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    कपड़े के बीच में इस्तरी मत करिए अन्यथा एक भद्दी सी क्रीज़ पड़ जाएगी।
  6. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    सुई में धागा डालिए और धागे के एक सिरे पर गांठ लगाइए। लंबाई में, जहां पर कपड़ा मुड़ता है, वहाँ पर टांके लगाइए। दूसरे सिरे पर पहुँचने तक सिलते रहिए।
  7. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
  8. टांके लगी हुई सिलाई की ओर कपड़े को ढकेलिए ताकि वह सिमट जाये और गुलाब की पंखुड़ी जैसा दिखने लगे।
  9. Watermark wikiHow to कृत्रिम फूल बनाएँ
    सिकुड़े हुये सिरों को एक साथ रखने और गुलाब को आकार में बनाए रखने के लिए धागे के अंतिम भाग का उपयोग, सिरों को सिलने के लिए करिए।

सलाह

  • कागज़ के फूलों के लिए, टिशू पेपर को समान रूप से मोड़िए, ताकि नीचे के सिरे स्वतः एक सीध में रहें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५०,०६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?