PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

कैथोलिक बनना एक लंबी प्रक्रिया है, मगर बेशक यह बहुत फलदायक है। एक बार जब आप कैथोलिक बन जाते हैं, तब आप दुनिया में चर्च की शिक्षाओं के अनुसार अपना जीवन बिता सकते हैं। इस विकिहाउ में आपको यह दिखाया गया है कि किस तरह आप कैथोलिक बन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ख़ुद को एक्स्प्लोर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैथोलिक बनने से आपका शेष जीवन बदल जाएगा। यह ऐसा नहीं है जैसा कि हिप्स्टर बनना या अपने ऑर्गन डोनर होने के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेन्स पर "Y" मार्क करवाना। यह आपका एक हिस्सा बन जाएगा और यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसे आप बेमन से करना चाहेंगे। बेशक क्रिसमस के समय बहुत सारी चमकदार रोशनियाँ होती हैं, मगर वे आपके विश्वास का आधार नहीं बन सकती हैं (हालांकि वे होती तो सुंदर हैं)। [१]
    • क्या आप कैथोलिक चर्च की शिक्षाओं से इतने परिचित हैं कि आप कह सकते हैं कि आपको पता है कि वह कुछ ऐसी चीज़ है जिसका आप हिस्सा होना चाहेंगे? अगर आपका उत्तर हाँ है, तब बहुत बढ़िया है! पढ़ते रहिए। अगर आपको अभी पक्का यकीन नहीं है, तब किसी मित्र या क्लर्गी के किसी सदस्य से और अधिक जानकारी प्राप्त करिए। और फिर इन्टरनेट तो है ही!
    • क्या आपको यकीन है कि जीसस भगवान का बेटा है और सच्चा मसीहा है? क्या आपको पवित्र ट्रिनिटी में विश्वास है – पिता, पुत्र और होली स्पिरिट? वर्जिन मेरी और रूपान्तरण के संबंध में आपको क्या कहना है? हाँ? बढ़िया! आगे बढ़ते हैं।
  2. कैटकिज़्म (आप शायद बाइबल के बारे में तो जानते ही होंगे, है न?) बेसिकली प्रश्न और उत्तर के रूप में ईसाइयों के लिए निर्देशों का एक सेट होता है। हो सकता है कि यही वह स्त्रोत हो जिससे आपका विश्वास पक्का हो जाये! [२]
    • अगर आपको समय की कमी हो, तब जेनेसिस और गॉस्पेल पढ़िये: आपको उत्पत्ति और जीसस की कहानी के बारे में अच्छी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, जब आप किसी पादरी से बात करेंगे और उसे अपने इन्टरेस्ट के संबंध में बताएँगे, तब उसे यह स्पष्ट हो जाएगा कि आपने अपना होमवर्क किया हुआ है।
  3. अगर कैथोलिक चर्च से आपका कोई पुराना परिचय नहीं है, तब आप इस आर्टिकल में आउटलाइन किए हुये प्रोसेस का अनुपालन करेंगे – अर्थात, आरसीआईए (राइट ऑफ क्रिश्चियन इनिशिएशन फॉर एडल्ट्स) क्लासेज़ और अगले साल के ईस्टर विजिल (बपतिस्मा, कन्फर्मेशन आदि) में सिर से पाँव तक पूरा स्पा ट्रीटमेंट। हालांकि, अगर आपका केवल बपतिस्मा हुआ है, और कुछ भी नहीं, या आपका चर्च से कोई पिछला संबंध रहा है, तब शायद आपका प्रोसेस कुछ फ़र्क हो सकता है। [३]
    • अगर आपका बपतिस्मा हुआ है, और आपका इनिशिएशन प्रोसेस वहीं पर रुक गया हो, तब शायद आपको आरसीआईए क्लासेज़ लेने की ज़रूरत नहीं होगी। यह सभी कुछ आपकी शिक्षा और इच्छा पर निर्भर करेगा। अधिकांश ऐसे लोग जिनका बपतिस्मा हो चुका है, उन्हें इस पड़ताल और विचारण की प्रक्रिया से बहुत थोड़े समय के लिए गुज़रना पड़ता है और वे किसी भी रविवार को चर्च जॉइन कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सही चर्च खोज निकालना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह कोई बहुत कठिन काम नहीं है, बस या तो फ़ोन बुक के येलो पेजेज़ में "Churches" ढूंढ लीजिये या पास पड़ोस में घूम कर उनका पता कर लीजिये। वे विशाल सुंदर बिल्डिंग्स होंगी जिनके ऊपर क्रॉस बना होगा, इसे एक हिंट समझ लीजिये। इसकी जगह पर आप इन्टरनेट में भी चर्चेज़ और उनके मास (Mass) का समय ढूंढ सकते हैं। उसके लिए एक ऐप भी है - MassTimes जो कि मुफ़्त है और आपके जीपीएस का इस्तेमाल करके आपको यह बताता है कि आपके सबसे करीब में कौन से रोमन कैथोलिक चर्च हैं। [४]
    • बेशक, कोई एक ढूँढना तो आसान होता है, मगर 4 ढूँढ पाना बहुत ही बढ़िया हो सकता है। चर्चेज़ के बारे में उसी तरह सोचिए जैसे आप कॉलेज के बारे में सोचते। उन सभी में आपको शिक्षा मिलती है, मगर उनमें से प्रत्येक, दूसरे से फ़र्क होगा। हो सकता है कि कोई एक चर्च आपको पसंद न आए, मगर वहीं किसी दूसरे में आपको बिलकुल घर जैसा लगे। अगर आपको कोई ऐसा चर्च न मिले जिसमें आपको ऐसा लगे कि वह आपसे बातें कर रहा है, तब ढूंढते रहिए।
  2. क्या आप बिना टेस्ट ड्राइव किए कार ख़रीदेंगे? चर्च जाना केवल इलीट (elite) कैथोलिक लोगों के समूह का विशेषाधिकार नहीं है, इसलिए आप ज़रूर जाइए! वहाँ पर सभी का स्वागत होता है, और अगर आप वहाँ जाने का निर्णय करेंगे तब आपसे कोई प्रश्न नहीं पूछे जाएँगे। अपने किसी कैथोलिक मित्र के साथ जाइए जो आपको यह बताता रहे कि कब क्या करना है, और उनका क्या अर्थ होता है। हालांकि आप कम्यूनियन में भाग नहीं लेंगे, मगर आप बाकी सभी चीज़ों में भाग लेंगे। और कोई भी, इस पर ध्यान नहीं देगा (परवाह नहीं करेगा) कि आपने जा कर युकरिस्ट (Eucharist) नहीं लिया! चर्चेज़ में सभी का स्वागत होता है। [५]
    • किसी एक विशेष मास या चर्च को अपना निर्णय प्रभावित मत करने दीजिये। अधिकांश चर्चेज़ में सर्विसेज़ में काफ़ी वेरिएशन होते हैं। अनेक चर्चेज़ "किशोर मास" या "गिटार मास" ऑफर करते हैं और उसके साथ ही वहाँ पर माइनोरिटी कम्युनिटीज़ के लिए अलग-अलग भाषाओं में भी मास होते हैं। इसके अतिरिक्त, आप सरमन को कितना एंजॉय करेंगे, यह उस पादरी पर भी निर्भर करेगा जो उस विशिष्ट मास को सेलिब्रेट कर रहा होगा। इसलिए, आसपास ढूंढिए! आपको अनेक ऑप्शन्स मिल ही जाएँगे।
  3. प्रार्थना करिए : केवल इसलिए कि आप कैथोलिक चर्च के पुराने सदस्य नहीं हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि आप प्रार्थना नहीं कर सकते। और इसका बेशक यह मतलब तो नहीं ही है कि ईश्वर आपकी बात सुन ही नहीं सकता है! अपने व्यस्त दिन में से कुछ समय निकाल कर प्रार्थना करिए और देखिये कि आपको कैसा लगता है। अगर आप उससे रिलैक्स होते हैं या कहीं गहराई से कनेक्ट हो पाते हैं, तब यह एक अच्छा संकेत है। [६]
    • जब आप प्रार्थना कर रहे होते हैं, उस समय ज़रूरी नहीं है कि आप कुछ उत्तर ही खोज रहे हों। बस वहाँ ऊपर किसी से (जिसमें संत भी शामिल हैं) आपकी बातें हो रही होती हैं! [७] ) अपना आभार प्रदर्शित करने के लिए, सहायता मांगने के लिए, या बस यूं ही रिलैक्स करने और उस पल में कुछ समय बिताने के लिए। उसे कहीं भी, कभी भी, किसी भी जगह, और विचारों से शब्दों से, गीतों से, या एक्शन से किया जा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

चर्च में इनीशिएट होना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने चुने हुये चर्च के पेरिश (Parish) ऑफिस से संपर्क करिए: उन्हें, कन्वर्ट करने की अपनी इच्छा के संबंध में बताइये और बस समझ लीजिये कि आप उस रास्ते पर चल पड़े! अनुभवों को अपना सकने के लिए आपको एक सामाजिक फ़्रेमवर्क देने हेतु, निर्धारित समय के अंदर जो लोग भी कन्वर्ट करना चाहते हैं, उनके लिए ग्रुप क्लासेज़ होती हैं, जिन्हें आरसीआईए (राइट ऑफ क्रिश्चियन इनिशिएशन फॉर एडल्ट्स) कहा जाता है। मगर आप शुरू करें, इसके पहले आपको "precatechumenate" नाम की एक प्रक्रिया से गुजरना होता है – जिसका बेसिकली मतलब होता है, किसी पादरी से बातें करना, विचार करना और नियमित रूप से मास अटेंड करना। यह इतना भयानक नहीं होता है, जितना सुनने में लगता है! [८]
    • कभी-कभी चर्च बिलकुल स्कूल की तरह काम करते हैं, मतलब आप केवल उन्हीं में जा सकते हैं जो आपके भौगोलिक एरिया द्वारा डेज़ीगनेट किये जाते हैं। अगर आप किसी दूर वाले में जाना चाहते हैं, और आपके डायोसीज़ का ऐसा ही नियम है, तब आपको कुछ विशेष नहीं, बस इतना ही करना होता है कि अपने स्थानीय पेरिश से एक पत्र ले लीजिये जिसमें आपको अपनी पसंद के चर्च को अटेंड करने की अनुमति दी गई हो।
  2. वह आप से आम तौर पर पूछेंगे कि आप कैथोलिक क्यों बनना चाहते हैं, यह जानने के लिए आपसे बात करना चाहेंगे कि क्या आप अपनी इच्छा के संबंध में गंभीर हैं और क्या आपको कैथोलिक होने की सभी शर्तों की जानकारी है। अगर आप दोनों ही आगे बढ़ाने को तैयार होंगे, तब आप आरसीआईए शुरू करेंगे। [९]
    • मास के दौरान, आप (और आपके "term" का प्रत्येक) सार्वजनिक रूप से राइट ऑफ एक्सेप्टेन्स इन्टू द ऑर्डर ऑफ कैटक्यूमन्स और राइट ऑफ वेलकमिंग के दौरान अपनी मंशा की घोषणा करेंगे। चिंता मत करिएगा – कोई सार्वजनिक भाषण नहीं देना है। आप अब कैटक्यूमन्ट प्रक्रिया में नहीं हैं और आप कैटक्यूमन बनने की राह में आगे बढ़ गए हैं!
  3. अपनी कैथोलिक शिक्षा क्लासेज़ (आरसीआईए) शुरू करिए: आप सीखेंगे, चर्च का इतिहास, कैथोलिक चर्च की वैल्यूज तथा विश्वास, और मास सेलिब्रेट करने का उचित क्रम। इस स्टेज पर, अनेक क्लासेज़ में आप मास को केवल कुछ समय के लिए ही अटेंड करेंगे, यानि कम्यूनियन के पहले ही चले जाएँगे, क्योंकि आपने चर्च में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक युकरिस्ट अभी तक प्राप्त नहीं किया है। [१०]
    • मगर, आप अनेक अन्य तरीकों से उसमें सम्बद्ध होंगे! आपकी अनॉइंटिंग होगी, आप प्राथनाओं में भाग लेंगे, और आम तौर पर कम्यूनिटी से सम्बद्ध होंगे। यह कहने की ज़रूरत नहीं कि आपकी क्लास करीब और करीब आती जाएगी और समय आने पर सभी काम करेगी।
  4. अधिकांश आरसीआईए क्लासेज़ एक पूजन चक्र के अंदर पूरी की जाती हैं। इस तरह से, आप सभी फ़ीस्ट्स, व्रत, तथा त्योहारों का अनुभव कर सकेंगे। इस समय आपको एक स्पॉन्सर प्राप्त होगा – या, अगर आपके मन में कोई हो, आप उसके साथ काम करने का चयन कर सकते हैं। वे बस आपकी मदद करने के लिए, और आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देने के लिए ही आपके साथ रहते हैं।
    • इस समय के दौरान, आपसे कहा जा सकता है कि अपनी वैवाहिक स्थिति को क्लारिफ़ाई करें। अगर आपका तलाक हो चुका है, मगर अभी तक आपको एनलमेंट (annulment) नहीं मिला है, तब कैथोलिक बनने से पहले आपको उसे प्राप्त करना होगा। अगर आप विवाहित हैं, मगर कैथोलिक चर्च की निगाहों में नहीं, तब हो सकता है कि आपसे "पुनर्विवाह" करने को, (या अपनी शादी को "ब्लेस करवाने") को कहा जाएगा, जिसे – मानिए या मत मानिए – एप्पोइंटमेंट द्वारा किया जा सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

चर्च में एंटर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शुद्धिकरण तथा एनलाइटेनमेंट का पीरियड शुरू करिए: जब पूजन चक्र समाप्ति के निकट पहुँच जाएगा, तब आपको "an elect" मान लिया जाएगा। यह वह हिस्सा है जहां आप तीन सार्वजनिक सेलिब्रेशन्स के लिए तैयारी करेंगे: राइट ऑफ इलेक्शन, कॉल टू कंटिन्युइंग कनवर्ज़न, और निर्णायक ईस्टर विजिल।
    • लिस्ट किए गए पहले दो, लेंट की शुरुआत में होते हैं। जब 40 दिन पूरे हो जाते हैं, ईस्टर विजिल में आपका बपतिस्मा होगा, आप कनफर्म किए जाएँगे, और युकरिस्ट प्राप्त करेंगे। ये बढ़िया होगा!
  2. ईस्टर विजिल के बाद (वास्तव में एक यादगार, सुंदर अनुभव), आप कैथोलिक चर्च के गर्वीले, मूल्यवान सदस्य होंगे। आपके कठोर परिश्रम और पढ़ाई का फल मिल गया है और अब आप भविष्य के लिए तैयार हैं। आपका स्वागत है!
    • अगर आप सेक्रामेंट्स को ले कर चिंतित हैं, तब नहीं, आपको वास्तव में कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है। आपको केवल अपने चेहरे पर एक मुस्कान की और अपने दिल में सदाशय की आवश्यकता ही होती है। न तो किसी चीज़ को याद करने की ज़रूरत होती है, न कुछ करने की, और न ही किसी फ़ाइनल टेस्ट की आवश्यकता होती है। चर्च को बस यही खुशी होती है कि आप वहाँ आ गए हैं। पादरी शेष सभी काम करेगा!
    • यह सुनिश्चित करिए कि आप नियमित रूप से मास के लिए जाते रहें, तथा आपको नियमित कनफेशन में जाने की आदत पड़ जाये।
  3. जादूई लगता है, है न? तकनीकी रूप से यह ईश्वर के निकट आने की तथा अपने कैथोलिक विश्वास में झांक कर देखने की एक जीवन भर की प्रक्रिया होती है। नॉन-तकनीकी रूप से, यह पेंटेकोस्ट के निकट समाप्त होती है, और केटेकेसिस के दौरान आपके अनुभवों की खोज-बीन करने का एक फ़ैन्सी नाम है। [११]
    • संभव है कि कुछ चर्च आपको एक साल तब "पढ़ाते" रहें (जो कि एक तरह से ज़रूरत पड़ने पर दी जाने वाली गाइडेंस होती है)। आपको अभी भी नौसिखिया समझा जाता है, और आप वे सभी सवाल पूछ सकते हैं जिनकी आपको ज़रूरत होती है। वास्तव में, वे वहाँ पर केवल आपकी सहायता करने के लिए ही रहते हैं। उसके बाद आप स्वच्छंद रूप से उड़ान भर सकते हैं!

सलाह

  • आम तौर पर कैथोलिक चर्च बहुत सारी कम्यूनिटी सर्विस करते हैं, जैसे कि बेघर लोगों को खिलाना-पिलाना, या बूढ़ों और अनाथों के साथ समय बिताना। यह आम तौर पर चर्च के प्रमुख सोशल ईवेंट्स होते हैं और कम्यूनिटी के लिए मूल्यवान सर्विस करते हुये साथी कैथोलिक्स से मिलने का यह एक अच्छा अवसर होता है।
  • अगर आपको मास का कोई भाग या कोई कैथोलिक परंपरा अनजान प्रतीत होती है, तब उसके संबंध में पादरी से पूछिये या कैटेकिज़्म से सलाह लीजिये।
  • अगर आपको ट्रिनिटेरियन फ़ॉर्म "इन द नेम ऑफ फ़ादर एंड द सन एंड द होली स्पिरिट" में पहले बाप्टाइज़ किया जा चुका है, तब आपका बपतिस्मा वैध है और आपको दोबारा बपतिस्मा कराने की ज़रूरत नहीं है। अगर आपका बपतिस्मा नहीं हुआ है या आपका नॉन-ट्रिनिटेरियन बपतिस्मा हुआ था तब आपको कैथोलिक चर्च में बपतिस्मा की ज़रूरत पड़ेगी।
  • अनेक मिसल्स में जवाब के साथ मास का क्रम दिया होता है और यह भी कि कितनी बार बैठना, खड़ा होना, या आगे या पीछे की ओर झुकना होता है।
  • प्रत्येक रात्रि और सुबह प्रार्थना करिए। आप चाहते हैं कि भगवान समझे कि उसका स्वागत गर्मजोशी से किया गया है!
  • कैथोलिक चर्च को अक्सर अपराध बोध तथा कठोर नियमों से सम्बद्ध माना जाता है। कुछ मास अटेंड करने के बाद और कुछ कैथोलिक्स से दोस्ती करने के बाद, आपको पता चलेगा कि यह एक अनुचित कैरेक्टराइज़ेशन है।
  • अगर आप केवल प्रश्न पूछ रहे हैं, और अभी आपको यकीन नहीं है कि आप कैथोलिक बनना चाहते हैं, तब भी आप अपने सवालों के जवाब पाने के लिए किसी पादरी, डीकन या पेरिश स्टाफ़ सदस्य को अप्रोच कर सकते हैं। उन्हें आपसे बातें करने के लिए समय निकालने में बहुत ख़ुशी होगी।
  • चर्च की डॉक्टरीन और प्रार्थना संबंधी अनेक पुस्तकें आपको अमेज़न वगैरह पर मिल सकती हैं। उनको पढ़ना भी काफ़ी आसान होता है। कैथोलिसिज़्म फॉर डमीज़ भी उपयोगी हो सकती है।
  • ऐसा नहीं है कि कैथोलिक विश्वास के संबंध में जानने योग्य जो कुछ भी है, वह सभी आपको आरसीआईए में सीखा ही दिया जाएगा – वहाँ पर आपको केवल आइसबर्ग की टिप जितना मिलेगा और यह आशा की जाएगी कि आपके अंदर और जानने की प्यास बढ़ेगी। विश्वास की यात्रा अनवरत होती है और हमेशा उसका रूप बदलता रहता है। केवल इसलिए कि आपने आरसीआईए पूरा कर लिया है, इसका यह मतलब नहीं है कि अपने नए धर्म के संबंध में आपने सभी कुछ सीख लिया है।

चेतावनी

  • सबसे बड़ी बात तो यह है, किसी दूसरे के लिए कन्वर्ट मत करिए। केवल तभी कन्वर्ट करिए जब वह सब कुछ वही हो, जिस पर आपको सम्पूर्ण विश्वास हो।
  • कैथोलिक चर्च एक ऐसा संस्थान है जो हज़ारों साल से है; इसलिए उसमें अनेक परम्पराएँ तथा अनुष्ठान हैं। अगर आपको पूरा विश्वास नहीं है कि आप इसका एक भाग होना चाहते हैं, तब अंतिम कदम लेने से ख़ुद को तब तक रोके रखिए जब तक कि आप पूरी तरह विश्वास न करने लगें। अन्य लोगों की कनवर्ज़न यात्रा संबंधी अनेक उत्कृष्ट पुस्तकें हैं। इनको ख़रीदना और पढ़ना काफ़ी लाभदायक हो सकता है।
  • चर्च संबंधी अनेक भ्रांतियाँ हैं जिनके कारण आप बिना बहुत करीब से ध्यान दिये उसको नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। किसी समझदार कैथोलिक मित्र को ढूंढ लीजिये, और वह शायद आपको कोई उत्तर दे सकेगा। इसके स्थान पर, Catholic Answers जैसी वेबसाइट्स में आपके प्रश्नों से संबन्धित आर्टिकल्स तथा फोरम्स उपलब्ध हो सकते हैं।
  • जब तक आप किसी कैथोलिक चर्च के सदस्य नहीं होंगे तब तक आपको युकरिस्ट पाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसकी संभावना नहीं है कि आपके विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाएगी, मगर चर्च आपसे अपनी परम्पराओं के सम्मान की अपेक्षा रखता है। कैथोलिक विश्वास करते हैं कि युकरिस्ट वास्तव में क्राइस्ट का शरीर और रक्त है, और अब ब्रेड तथा वाइन नहीं है। याद रखिए कि पॉल का कहना है कि, "Therefore whosoever shall eat this bread, or drink the chalice of the Lord unworthily, shall be guilty of the body and of the blood of the Lord. For he that eateth and drinketh unworthily, eateth and drinketh judgment to himself, not discerning the body of the Lord." (1 Corinthians 11:27,29)। संक्षेप में कहें तो आप एक भयंकर अपराध करेंगे, और जब आप कैथोलिक होने की प्रतीक्षा कर रहे हों, तब उन भयंकर अपराधों को अवॉइड करना, जिन्हें किया जा सकता है, महत्वपूर्ण होता है। [१२]
    • युकरिस्ट प्राप्त करने के स्थान पर, वे लोग जिन्हें अभी कम्यूनियन नहीं मिला है, उस लाइन में जा सकते हैं जहां लोगों को युकरिस्ट मिल रहा है मगर जब वे आलटर पर पहुँचें तब अपने हाथ अपने सीने पर बाँधें और अपनी हथेलियों को अपने कंधों पर रख लें। इससे यह संकेत मिलता है कि आप उसकी जगह ब्लेसिंग पाना चाहते हैं। (नॉन-पादरी कम्यूनियन में ब्लेसिंग्स देने के अधिकारी नहीं होते हैं; इस केस में अगर आप होली कम्यूनियन के पात्र नहीं होते हैं तब आपको केवल बैठे रहना चाहिए। कोई बुरा नहीं मानेगा और आप किसी किस्म के कन्फ़्यूजन को जन्म नहीं देंगे।)

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
गहराई से ध्यान लगायें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें
अपने सपने साकार करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?