आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास एक कैनन प्रिंटर है? और क्या उसके कार्टिजेस की इंक खत्म हो गई है? वास्तव में कैनन इंक जेट कार्टिजेस को बदलना बहुत महँगा हो सकता है| लेकिन, अच्छी बात यह है कि, अधिकतर कैनन कार्टिजेस रिफिलेबल होते हैं, और खुद से कार्टिजेस की इंक बदलकर आप अपने पैसे भी बचा सकते हैं। यदि आपके पास सही टूल्स उपलब्ध हैं, तो कैनन प्रिंटर के कार्टिजेस को रिफिल करना आसान कार्य है। रिफिल किट का इस्तेमाल करके आप आसानी से कार्टिज में इंक भर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कार्टिज खाली हो चुके हैं यह कन्फर्म करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर में प्रिंटहेड क्लीन कंमाड रन करें: जब लोगों को अपने प्रिंटआउट में लकीरें दिखाई देते हैं, तो वह मान लेते हैं कि कार्टिज की इंक खत्म हो गई है। हालांकि, कुछ केसेस में, गंदे प्रिंटहेड के कारण भी प्रिंटेट पेज पर लकीरे आ सकती हैं। “Devices and Printers” मेनु में से प्रिंटहेड क्लीन ऑप्शन को सिलेक्ट करें और देखें कि क्या इससे आपको मदद मिलती है? [१]
    • प्रिंटहेड क्लीन कंमाड को रन करने के बाद दूसरे पेज पर प्रिंट लें। यदि अभी भी पेपर पर लकीरें दिखाई दे रही हैं, तो इसका अर्थ है कि कार्टिज की इंक खाली हो चूकी है।
  2. यदि आपको यह एरर मैसेज मिलता है कि आपके कार्टिज की इंक समाप्त हो गई है, तो यह संभव है कि आपके कार्टिज में इंक फ्लो में कुछ बाधा (clog) है। हर एक कार्टिज को प्रिंटर से बाहर निकालें, कार्टिज को उलटा-सीधा करें, और हल्के से शेक करें। फिर से कार्टिज को प्रिंटर में लगाएं और देखें कि अब प्रॉब्लम ठीक हुई है या नहीं। [२]
    • कार्टिज को हल्के से शेक करें। कार्टिज को जोर से हिलाने पर न सिर्फ वह डैमेज हो जाएंगे बल्कि आपके हाथों से कार्टिज गिरकर टूट भी सकता है।
  3. वास्तव में कभी-कभी कार्टिज में इंक होने पर भी सेंसर के गंदे होने पर आपको एरर मैसेज मिल सकता है और सेंसर को साफ़ करने पर प्रॉब्लम का हल निकल सकता है। इसे साफ करने के लिए एक पेपर नैपकिन को रबिंग अल्कोहल में भिगोएं और कार्टिज के सेंसर को हल्के से पोंछ लें। फिर प्रिंट करके देखें। [३]
    • साथ में प्रिंटर के इलेक्ट्रॉनिक सेंसर को भी हल्के से पोंछ लें। प्रिंटर के इलेक्ट्रॉनिक सेंसर पर मौजूद धूल या मिट्टी के कारण भी एरर मैसेज मिल सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कार्टिज को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस किट में प्रिंटर के सारे कलर, इंक इंजेक्ट करने के लिए सिरिंज (syringe), और एक छोटा थंम ड्रिल (thumb drill) मौजूद होता है। आपको यह किट अधिकतर ऑफिस की सामग्री मिलने वाली दुकान में या ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है। [४]
    • यदि आपको सही किट प्राप्त नहीं होती है, तो सीधे कैनन कंपनी से संपर्क करें। कांटेक्ट फोन नंबर की लिस्ट के लिए https://www.usa.canon.com/internet/portal/us/home/support/self-help-center/contact-us-by-phone वेबसाइट को खोलें।
    • ध्यान रहें आपको अपने प्रिंटर के मॉडल नंबर के लिए ही रिफिल किट खरीदनी है। कैनन इंक प्रॉडक्ट्स एक जैसे होते हैं, लेकिन समान नहीं होते हैं।
  2. कुछ प्रिंटर में कार्टिज को बाहर निकालने के लिए अलग मैकेनिज्म होता है। प्रिंटर में प्रिंटर स्कैनर यूनिट के निचली तरफ कार्टिज लगे होते हैं, इसलिए इसे ऊपर उठाने की आवश्यकता होगी। आमतौर पर, कार्टिज को नीचे की तरफ प्रेस करने पर वह बाहर निकल आते हैं। फिर, कार्टिज बाहर निकलने तक उन्हें हल्के से हिलाते-डुलाते रहें। [५]
    • यदि आपको कार्टिज निकालना नहीं आता है, तो प्रिंटर के मैन्युअल को पढ़ें।
    • यदि कार्टिज आसानी से प्रिंटर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, तो उन्हें खिंचकर बाहर न निकालें। ऐसा करने पर, कार्टिज और प्रिंटर दोनों ही डैमेज हो सकते हैं।
  3. यूटिलिटी नाइफ का इस्तेमाल करके हर कार्टिज के ऊपर लगे स्टिकर को निकलें: यदि आपने कार्टिज को पहले कभी रिफिल नहीं किया है, तो कार्टिज में रिफिल होल के ऊपर एक स्टिकर लगा होगा। ध्यानपूर्वक चाकू को स्टिकर के अंदर डालें और स्टिकर को निकालें। आप स्टिकर को पूरी तरह से हटा सकते हैं, क्योंकि बाद में आप रिफिल होल को टेप से कवर कर सकते हैं। [६]
    • यदि यह मल्टिकलर कार्टिज है, तो स्टिकर निकालने के बाद आपको इसमें 3 छेद दिखाई देंगे। हर एक छेद अलग-अलग इंक चेंबर के लिए बनाए गए हैं।
    • चाकू का इस्तेमाल करते समय अपने हाथों में ग्लोव्ज पहन लें।
    • कार्टिज में इंक डालते समय भी हाथों में ग्लोव्ज पहनें ताकि इंक आपके हाथों में न लगें।
  4. थम्ब ड्रिल की मदद से कार्टिज के ऊपर मौजूद सर्कल को पंचर करें: इंक कार्टिज के ऊपर छोटे सर्कल्स मौजूद होते हैं। इन सर्कल के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि कार्टिज में इंक कहाँ भरना है। कार्टिज को एक हाथ में पकड़ें और थम्ब ड्रिल को दूसरे हाथ में। ड्रिल को दबाते हुए अंदर की तरफ धकेलें ताकि कार्टिज के ऊपर मौजूद प्लास्टिक के साथ-साथ सर्कल में छेद हो जाएं। छेद को बड़ा करने के लिए ड्रिल को सर्कुलर मोशन में घुमाएं। [७]
    • छेद में सिरिंज डालकर छेद का आकार जाँच लें। यदि सिरिंज छेद में आसानी से चला जाएं, तो बनाया गया छेद पर्याप्त है।
    • यदि आपको आसान लगें, तो छेद करने के लिए पॉवर ड्रिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहें ड्रिल का आकार थोड़ा छोटा ही रहें, कार्टिज के सर्कल से बड़ा न हो, और प्लास्टिक की सतह पर छेद होते ही ड्रिलिंग करना बंद कर दें।
    • यदि आप मल्टिकलर कार्टिज में इंक भरने वाले हैं, तो एक-एक करके तीनों सर्कल में छेद करें।
  5. मल्टिकलर कार्टिज के हर छेद में सिरिंज डालकर कलर कन्फर्म करें: यदि आप मल्टिकलर कार्टिज को रिफिल करना चाहते हैं, तो कौन से छेद में कौन सा कलर डालना है यह कन्फर्म करना आवश्यक है। इसलिए लंबी सुई लें जो कार्टिज चेंबर में नीचे तक जा सकें। सुई को छेद से तले को छूने तक अंदर डालें और थोड़ा घिसें। फिर, सुई को बाहर निकालें और देखें कि कार्टिज में कौन सा कलर है। [८]
    • एक सफेद पेपर पर सुई को पोंछने पर आपको आसानी से पता चलेगा कि किस चेंबर में कौन सा कलर है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कार्टिज को रिफिल और रिइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिरिंज के टिप को सही इंक बोतल में डुबोएं। यदि आपके सिरिंज में पंप लगा है, तो उसे दबाकर सिरिंज के चेंबर को भरें। और यदि उसमें प्लंजर एटैचमेंट है, तो उसे खींचकर सिरिंज को भरें। [९]
    • कैनन के एक कार्टिज में 7 मिलीलीटर इंक भर सकते हैं और मल्टिकलर कार्टिज में हर चेंबर में 3 मिलीलीटर इंक भर सकते हैं, लेकिन इंक का सटीक माप आपके कार्टिज के मॉडल पर निर्भर होता है। कार्टिज साइज के लिए मैन्युअल चेक करें, और उसमें दिए माप के अनुसार सिरिंज में इंक भरें। [१०]
    • सिरिंज में इंक भरने के लिए एक पुराने कपड़े पर या ऐसी जगह का इस्तेमाल करें जिसे साफ करना आसान हो।
  2. सिरिंज को कार्टिज में इन्सर्ट करें और धीरे-धीरे कार्टिज टैंक को भरें। इंक को एक साथ सिरिंज से छेद में न डालें, अन्यथा कार्टिज ओवरफ्लो हो जाएगा। यदि कार्टिज के छेद से इंक बहने लगें, तो उसमें इंक भरना बंद कर दें। [११]
  3. कार्टिज को पोंछने के लिए, पुराने कपड़े या पेपर नैपकिन का इस्तेमाल करें और सुनिश्चित कर लें कि कार्टिज के ऊपर कही पर भी इंक नहीं बचा है। पेपर नैपकिन पर थोड़ा रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) डालकर हर कार्टिज के सेंसर को पोंछें। यदि सेंसर पर थोड़ा इंक लगा है, तो प्रिंटर डॉक्यूमेंट को ठीक से रीड नहीं करेगा। [१२]
  4. इंक को बाहर निकलने से रोकने के लिए कार्टिज के संपूर्ण पूरे ऊपरी भाग को टेप से कवर करें। एअर बबल निकालने के लिए टेप को दबाएं ताकि एयर बबल के कारण प्रिंटिंग कार्य में कोई बाधा न आएं। फिर एक सूई या टूथपिक लें और टेप पर डिल किए गए छेद वाली जगह पर छोटा छेद बनाएं। ऐसा करने से कार्टिज से इंक बाहर निकलने के लिए जगह बन जाएगी। [१३]
    • ऐसे टेप का इस्तेमाल करें जो दोबारा इंक रिफिल करते समय आसानी से निकल सकें। स्क्रॉच या इलेक्ट्रिक टेप का इस्तेमाल करना सही रहेगा। डक्ट टेप बहुत अधिक चिपचिपा होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल न करें।
  5. हर एक कार्टिज को जहाँ से निकाला था उसी स्लॉट में फिर से डाल दें। आपके प्रिंटर के अनुसार, आपको कार्टिज को क्लिक की आवाज आने तक निचली तरफ दबाने की आवश्यकता होगी। इससे यह पता लगेगा कि कार्टिज ठीक से सही जगह पर इन्सर्ट हुआ है या नहीं। [१४]
    • सही स्लॉट में सही कार्टिज इन्सर्ट हुई है या नहीं इसके लिए डबल चेक करें।
  6. कार्टिज ठीक से कार्य कर रहा है या नहीं यह जाँचने के लिए, कार्टिज रिप्लेस करने के बाद टेस्ट प्रिंट लें। वैसे तो आप कुछ भी प्रिंट कर सकते हैं, लेकिन स्पेशिलाइज्ड टेस्ट पेज का प्रिंट लेने पर आप सारे कलर के लिए एक ही पेज पर जाँच कर सकते हैं। [१५]

चेतावनी

  • प्रिंटर इंक त्वचा पर गिरने से उसका दाग त्वचा पर रह जाता है। इसलिए, यदि आपकी त्वचा पर इंक गिर जाएं, तो उसे तुरंत धोकर साफ कर लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इंक रिफिल किट
  • थंब ड्रिल
  • ग्लोव्ज
  • यूटिलिटी नाइफ
  • पुराना कपड़ा या पेपर नैपकिन
  • रबिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol)
  • टेप
  • सुई या टूथपिक

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?