PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको अपने दांत में तेज दर्द महसूस होता है या आपके दांतों की संवेदनशीलता बढ़ जाती है, तो आपके दांत में कैविटी हो सकती है। दांतों में मौजूद ये छोटे छेद काफी ज्यादा दर्द और असहूलियत दे सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप तुरंत इन पर ध्यान देना शुरू कर दें। अधिकांश कैविटी का इलाज किया जा सकता है और छेद कितना बड़ा है और यह कहाँ स्थित है, इसके आधार पर चुनने के लिए कुछ अलग विकल्प हैं। अपने कैविटी का इलाज करने के लिए आपको क्या करना चाहिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 6:

एक कैविटी के लक्षण क्या हैं?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दांतों में दर्द होना, संवेदनशीलता और आपके दांतों में दिखाई देने वाले छेद आम हैं: हालाँकि, हो सकता है कि जब कैविटी बनना शुरू ही हो रहा हो, तब आपको कोई लक्षण बिल्कुल भी न दिखाई दें। यदि आप देखते हैं कि आपके मुंह में एक ऐसा निश्चित स्पॉट है, जहां अचानक दर्द होने लगता है या अधिक संवेदनशील हो जाता है, तो चेक-अप के लिए अपने डेन्टिस्ट के साथ एक अपोइंटमेंट फिक्स करें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्या कैविटी अपने आप ठीक हो सकती है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि कैविटी आपके दांत में मौजूद एक छेद है, इसलिए इसे बिना इलाज के छोड़ने की वजह से ये छेद और बड़ा होते जाएगा। जरूरी है कि आप दांत में बढ़ा दर्द, संवेदनशीलता या सूजन जैसे संकेतों को महसूस करने के साथ ही अपनी कैविटी का उपचार करना शुरू कर दें। [२]
    • कैविटी को लंबे समय तक बिना इलाज के छोड़ने की वजह से आपका दांत टूट भी सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 6:

क्या कैविटी का इलाज घर पर किया जा सकता है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नहीं, लेकिन आप अपने दर्द के लेवल का इलाज जरूर कर सकते हैं: आपको अपनी कैविटी का इलाज कराने के लिए डेन्टिस्ट के पास ही जाना होगा। जब आप अपोइंटमेंट का इंतज़ार करें, आप एक ओवर द काउंटर दर्द निवारक दवाई ले सकते हैं, दांतों पर सेंसिटिव टूथपेस्ट रगड़ सकते हैं और बहुत ज्यादा गरम या बहुत मीठी ड्रिंक (क्योंकि इसकी वजह से आपको दर्द हो सकता है) लेने से खुद को बचाना है। [३]
    • कभी-कभी घर पर कैविटी के इलाज के लिए तेल उपचार की सलाह दी जाती है। हालांकि, इसके प्रभाव का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और एक्सपर्ट्स भी इसे आजमाने की सलाह नहीं देते हैं। [४]
विधि 4
विधि 4 का 6:

कैविटी को और भी खराब होने से कैसे रोका जा सकता है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्लोराइड एक प्राकृतिक खनिज है जो आपके दांत के बाहरी हिस्से को मजबूत बनाने में मदद करता है। यदि आपकी कैविटी बहुत छोटी है, जिसे आपने जल्दी देख लिया है, तो आप डेन्टिस्ट के पास जा सकते हैं और उनसे फ्लोराइड ट्रीटमेंट के लिए कह सकते हैं। यदि आपकी कैविटी बहुत हल्की है, तो फ्लोराइड उसे वापिस ठीक करने में मदद कर सकेगा। [५]
  2. बैक्टीरिया की वजह से कैविटी और बदतर बन जाती है। अपने दांतों को दिन में दो बार ब्रश करना जारी रखें और दिन में कम से कम एक बार फ्लॉस करें। दिनभर के दौरान आपके द्वारा किए जाने वाले मीठे और स्नैक्स के सेवन की मात्रा को सीमित करें। [६]
विधि 5
विधि 5 का 6:

कैविटी के लिए डेन्टिस्ट क्या करते हैं?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपनी कैविटी को जल्दी नोटिस करते हैं तो आपके डेन्टिस्ट फिलिंग के जरिए उसका इलाज कर पाएंगे। आपका डेन्टिस्ट पहले आपके मुंह को सुन्न करेगा, जिससे आपको कुछ भी महसूस नहीं होगा, फिर वो एक ग्लास, क्वार्ट्ज़ या मेटल फिलिंग को लेगा और आपके दांत के छेद को भरेगा। ये आपकी कैविटी को और बदतर होने से रोक देगा और इससे आपके मुंह में मौजूद कोई भी दर्द या असहूलियत भी कम हो जाएगी। [७]
  2. जब कैविटी आपके अंदरूनी दांत पर पहुँच जाएगी, आपको रूट केनाल (root canal) की जरूरत होगी: रूट केनाल को आमतौर पर ऐसी गंभीर कैविटी के लिए बचाकर रखा जाता है, जिसमें इनेमल की बाहरी परत खराब हो चुकी हो। इस प्रोसीजर के दौरान, आपके डेन्टिस्ट आपके मुंह को सुन्न कर देंगे, जिससे आपको दर्द नहीं होगा और फिर वो दांत के पल्प को हटाने के लिए एक छोटे ड्रिल का इस्तेमाल करेगा। फिर, वो फिलिंग से छेद को भर देगा। [८]
  3. यदि आपका दांत गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है, तो इसे निकालने की आवश्यकता हो सकती है: यदि कैविटी काफी गंभीर है, तो आपके डेन्टिस्ट को पहले आपके मुंह को सुन्न करना होगा और इसके बाद वो आपके दांत को पूरी तरह से निकाल देंगे। इसमें कोई दर्द नहीं होना चाहिए और आप बाद में अपने खोए दांत को रिप्लेस करने के लिए एक इम्प्लांट करा पाएंगे। [९]
विधि 6
विधि 6 का 6:

कैविटी को कैसे रोका जा सकता है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैविटी उन बैक्टीरिया की वजह से होती है, जो हर दिन हमारे मुंह के अंदर जाते हैं। जब आप अपने दांतों को हर सुबह और रात ब्रश करते हैं और दिन में कम से कम एक बार फ्लॉस करते हैं, आप ऐसे कई सारे बैक्टीरिया से छुटकारा पा सकते हैं, जिनकी वजह से आपको नई कैविटी हो सकती है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, अपने मुंह को बाद में माउथवॉश से कुल्ला करें। [१०]
  2. आपका डेंटिस्ट आपके दांतों की जांच कर सकता है और देख सकता है कि आपके दांतों के सही शेप में होने की पुष्टि कर सकता है। साथ ही वो आपको एक डीप क्लीन दे सकता है और आपके दांतों पर मौजूद प्लाक के जमाव को हटा सकता है, जो बाद में कैविटी का कारण बन सकती है। [११]
  3. अपने डेन्टिस्ट से फ्लोराइड उपचार और सीलेंट के बारे में पूछें: फ्लोराइड ट्रीटमेंट आपके दांतों की बाहरी परत को मजबूत बनाता है, जिससे आपको कैविटी होने की संभावना कम होती है। सीलेंट आपके दांतों के उन गहरे छेदों या दरारों को भरता है, जिनमें शायद बैक्टीरिया जमा होने की संभावना ज्यादा रहती है। अगर आपको लगता है कि इससे आपको लाभ मिलेगा, तो अपने डेन्टिस्ट से इनके बारे में पूछें। [१२]

सलाह

  • खाने के बाद चीनी मुक्त गम चबाने की कोशिश करें ताकि आपके मुंह में लार पैदा हो सके और आपके दांतों के बीच के खाद्य कणों से छुटकारा मिल सके। [१३]

चेतावनी

  • यदि आपकी कैविटी ने अभी-अभी दांतों में छेद करना शुरू किया है, तो हो सकता है कि आपको कोई लक्षण न महसूस हो या कोई लक्षण दिखाई न दें। हालांकि, जब छेद बड़ा हो जाता है तो लक्षण बदतर हो जाते हैं।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से ओरल सेक्स (oral sex) के बारे में बात करें
रोमांटिक मसाज (massage) करें
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ को रोमांचक बनायें
काम वासना पर विजय पायें
पता करें, कि कोई लड़का आपको सिर्फ सेक्स के लिए इस्तेमाल कर रहा है
अपने ब्लड ग्रूप का पता लगाएँ
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
  1. Tu Anh Vu, DMD. Dentist. Personal interview. 7 May 2020.
  2. Tu Anh Vu, DMD. Dentist. Personal interview. 7 May 2020.
  3. https://www.mouthhealthy.org/en/az-topics/c/cavities
  4. Tu Anh Vu, DMD. Dentist. Personal interview. 7 May 2020.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६७,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?