आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ठीक से लगाया गया कोलोन लोगों को आपकी ओर अट्रैक्ट कर सकता है। लेकिन इसका सीक्रेट क्या है ? शायद ये कि इसे कम से कम लगायें और सही जगहों पर लगायें। यह कैसे करते हैं ये सीखने के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कोलोन को कब लगाना चाहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप काम पर जाते हैं तब कोलोन लगाना जरुरी नहीं है पर अगर आप चाहें तो लगा सकते हैं। एक ख़ास अवसर जैसे शादी, दावत या शहर में नाईट आउट के लिए कोलोन लगाना उचित है। [१]
    • आपके बॉडी ऑयल और कोलोन एक दूसरे को कैसे प्रभावित करते हैं, यह जानें। उदहारण के लिए, मान लीजिये आप क्लब जा रहे हैं तो बहुत ज्यादा कोलोन लगाना अच्छा नहीं रहेगा: आपके शरीर की प्राकृतिक गंध कोलोन के साथ मिलकर आपके शरीर की साधारण प्राकृतिक गंध से ज्यादा खराब हो जाएगी।
    • कुछ लोगों को कोलोन से एलर्जी होती है। ऑफिस या अन्य किसी भीतरी जगह पर कोलोन लगाकर जाने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
  2. कोलोन को इसलिए लगायें क्योंकि उससे आपके पास से अच्छी महक आती है, आपको अच्छा लगता है और आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बड़ता है: किसी और वजह से कोलोन लगाना ("क्योंकि मैं एक पुरुष जैसा अनुभव करना चाहता हूँ," "क्योंकि मेरा फ्रेंड ऐसा करता है," आदि) निरर्थक हैं। इसलिए जब आपका मन करे आप कोलोन लगायें और अपनी खुशबू का आनंद लें।
  3. अनेक पुरुष दिन में, काम पर जाते समय एक कोलोन और शाम को घूमने जाने के लिए एकदम दूसरी तरह की कोलोन लगाना पसंद करते हैं। कुछ सोर्स दोपहर के लिए और ऑफिस के वातावरण में हलकी, साइट्रस बेस्ड खुशबू लगाने की सलाह देते हैं। रात के लिए तेज़ खुशबू जैसे स्पाइस या मस्की खुशबू अच्छी मानी जाती हैं। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कहाँ लगाना चाहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिन जगहों पर आपकी बहुत शारीरिक गर्मी उत्पन्न होती है वहाँ कोलोन लगायें। गर्मी की वजह से सुगंध दिन भर अच्छी महकेगी। अगर आप कोलोन को सिर्फ अपने कपड़ों पर लगायेंगे तो हो सकता है कि वह ज्यादा देर न महके।
    • कलाई के अंदर के हिस्से में कोलोन लगाना अच्छा है।
    • अनेक पुरुष कोलोन को अपने कानों के पीछे लगाना पसंद करते हैं।
  2. यहाँ पर कोलोन लगाना अच्छा है क्योंकि उससे आपकी शर्ट में खुशबू आ जाती है और अगर आप किसी को गले लगायेंगे तो उसे भी अच्छी महक मिलेगी।
  3. मान लीजिये आप अपनी डेट से मिलने जा रहे हैं तो अपनी गर्दन पर कोलोन जरुर लगायें। हो सकता है किसी समय वह अपना सिर आपकी गर्दन के करीब रखे ! यहाँ पर कोलोन आपकी प्राकृतिक गंध के साथ मिल जाती है और एक विशेष गंध उत्पन्न करती है, जो आपकी खास पहचान है।
  4. जिन जगहों पर आपको बहुत पसीना आता है वहाँ से उसे दूर रखें: अगर आपके शरीर से दुर्गंध आती है तो उसे छिपाने के लिए कोलोन न लगायें। अप्रिय गंध कोलोन के साथ अच्छे से नहीं मिलती हैं इसलिए गलत जगहों पर कोलोन की परत न लगायें।
  5. यह जरुरी नहीं है कि आप हर एक पल्स पॉइंट पर कोलोन लगायें; वास्तव में अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके आस पास के लोगों के लिए आपकी खुशबू असह्य हो जाएगी। एक दो जगह चुनें और खुशबू को सूक्ष्म रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसे लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गर्म पानी आपकी त्वचा को साफ करके छिद्रों को खोल देता है। इससे कोलोन को अच्छा आधार मिल जाता है। गंदी त्वचा के साथ मिलकर कोलोन की अच्छी महक नहीं आयेगी और सूखी त्वचा पर स्प्रे करने से हो सकता है कि कोलोन की खुशबू ज्यादा देर न रहे।
  2. अगर आपकी कोलोन, स्प्रे करने की बोतल में है तो उसे त्वचा के बिलकुल पास न स्प्रे करें; इस प्रकार वह आपकी शर्ट में से चूने लगेगी। वह बहुत तेज़ होगी। इसलिए उसे अपने शरीर से कुछ इंच दूर रखकर स्प्रे करें।
  3. मान लीजिये आपके पास स्प्रे करने वाली कोलोन की बोतल नहीं है तो आप उसे थपथपाकर लगाने का तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। बोतल के खुले हुए मुँह पर अपनी उँगली रखें, बोतल को उल्टा करें और फिर सीधा करके रख दें। अपनी उँगली पर लगे हुए कोलोन को जहाँ लगाना चाहते हैं वहाँ लगायें।
    • एक बार जरा सा थपथपाकर लगाना काफी है; दो बार न लगायें।
    • इस तरीके को इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को धोएं ताकि उसके बाद आप जो चीजें छूएं उनमें कोलोन की महक न आ जाये।
  4. इससे कोलोन का महकने का तरीका बदल जाता है और खुशबू जल्दी चली जाती है। इसलिए कोलोन को मलने की जगह सिर्फ स्प्रे करें या थपथपाकर लगायें और त्वचा पर सूखने दें।
  5. [३] तेज़ सुगंध वाले गंधहारक या आफ़्टरशेव के साथ कोलोन का उपयोग न करें। वे सब गंध साथ में अच्छी नहीं चलेंगी और आपके पास से एक डिपार्टमेंट स्टोर के परफ्यूम काउंटर के समान महक आयेगी।
  6. आप बहुत जल्दी अपनी कोलोन की खुशबू को अभ्यस्त हो जायेंगे और आपको लगेगा कि वह खत्म हो गई है। पर दूसरे लोग उसे सूँघ सकते हैं। संभवतः आपको दिन में एक बार से ज्यादा कोलोन लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ बाहर जाने से पहले लगाना पर्याप्त है। अगर आपको ज्यादा लगाने की जरूरत होती है तो हलकी लगायें।

सलाह

  • कभी भी इतनी ज्यादा कोलोन न लगायें कि वह लोगों के लिए अप्रिय हो जाये। आपको इतना लगाना चाहिए कि लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो आपकी कोलोन की ओर नहीं।
  • अनेक "जेंटलमैन" की पुस्तकें बताती हैं कि अगर कोई व्यक्ति आपकी कोलोन या परफ्यूम को पहचान लेता है तो आप समझ सकते हैं कि आपने उसे बहुत ज्यादा लगाया है।

चेतावनी

  • कोलोन को जननांग से दूर रखें उससे जलन हो सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?