आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपका मैकबुक प्रो (MacBook Pro) कुछ समय से धीमा हो गया है या उसमें बग हैं, तो आपकी रैम (RAM) को अपग्रेड करने से मदद मिलेगी। 4GB या 8GB RAM वाले मैकबुक के लिए, 16GB में अपग्रेड करने से काफी सुधार होगा—16GB स्मूद वेब ब्राउजिंग, फोटो एडिटिंग और सॉफ्टवेयर के रोजमर्रा के उपयोग के लिए एकदम सही है। अधिकांश होम यूजर्स को शायद ही 16GB या उससे अधिक में अपग्रेड करने की आवश्यकता होगी, लेकिन यह आर्किटेक्ट और वीडियो एडिटर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए RAM अपग्रेड करना सही होगा या नहीं (या अगर पहली बात ऐसा करना मुमकिन भी है या नहीं), तो इसमें ये गाइड आपकी मदद करेगी। अधिकांश मैकबुक प्रो यूजर्स के लिए 16GB RAM आमतौर पर सबसे अच्छी होती है, जो कि स्मूद वेब ब्राउजिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, फोटो एडिटिंग और सॉफ्टवेयर के रोजमर्रा के उपयोग के लिए पर्याप्त रूप से अधिक है। यदि आप वीडियो एडिटिंग, आर्किटेक्चर, म्यूजिक प्रोडक्शन जैसे बहुत सारे कॉम्प्लेक्स सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं, तो 32GB बेहतर हो सकता है। (Is It Worth It to Upgrade RAM on a Macbook Pro?, How Much Ram Do You Need in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 5:

आपको कितनी रैम की आवश्यकता होगी? (How much RAM do I need?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ईमेल और वेब सर्फिंग के जैसी आम जरूरतों के लिए 8GB काम करता है: अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप होमवर्क के लिए MacBook यूज करते हैं या फिर आप कभी-कभी सोफ़े पर बैठकर वेबसाइट और ईमेल चेक किया करते हैं, तो आपके लिए 8GB जरूरत से ज्यादा पर्याप्त होगी। आप अपने कंप्यूटर पर बहुत ज्यादा मेमोरी लेने वाला काम नहीं कर रहे हैं, तो फिर जरूरत से ज्यादा रैम के ऊपर खर्च करने की जरूरत क्या है? [1]
    • RAM 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, और 64GB साइज में आती है। GB जितना अधिक होगा, आपकी रैम स्टोरेज उतनी ही ज्यादा होगी।
    • आप 4GB पर भी काम कर सकते हैं, लेकिन जब आप बेसिक टास्क के अलावा दूसरे काम करेंगे, तो आपका लैपटॉप काफी धीमा होगा। अधिकांश नए Macbook Pros कम से कम 8GB रैम के साथ में आते हैं। [2]
  2. अगर आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर वेब ब्राउज़ करते समय सिल्की स्मूद काम करे और आपको मुश्किल प्रोग्राम के लोड होते समय कुछ पल का इंतज़ार करने में कोई तकलीफ नहीं है, तो आप 16GB रैम के साथ में बहुत खुश रहेंगे। अधिकांश यूजर्स के लिए 16GB आपकी जरूरतों के लिए पर्याप्त है। [3]
  3. अगर आप एक फुल-टाइम आर्टिस्ट, आर्किटेक्ट या डिजायनर हैं, तो आपको 32GB की आवश्यकता होगी: इतनी अधिक मेमोरी अधिकांश लोगों के लिए गैर-जरूरी होती है, लेकिन यदि आप काफी घंटे तक कॉम्प्लेक्स प्रोग्राम को रन किया करते हैं या फिर काफी ज्यादा मल्टीटास्किंग किया करते हैं, तो फिर आप इसके बारे में विचार कर सकते हैं। [4] आपको 32GB रैम की आवश्यकता होगी, यदि:
    • Lightworks, Photoshop, ProTools, Audition जैसे प्रोग्राम या Eclipse के जैसे IDEs का इस्तेमाल करते हैं।
    • आप AutoCAD प्रोग्राम यूज करते हैं या फिर काफी ज्यादा 3D मॉडलिंग करते हैं।
    • आप एक प्रोफेशनल कोडर, प्रोग्रामर, एनिमेटर, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर या म्यूजीशियन हैं।
    • आप काम या पढ़ाई के लिए मल्टीटास्क करते हैं और अक्सर एक ही समय पर कई सारे वेब टैब, प्रोग्राम या डॉक्युमेंट्स खोलकर रखते हैं।
    • आप कई सारे प्रोग्राम और टास्क के बीच में स्वेप करने के लिए अपने लैपटॉप को कई सारे एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनैक्ट करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

क्या अधिक रैम स्पीड आपके मैकबुक प्रो की स्पीड को बढ़ा देगी? (Will more RAM speed up my MacBook Pro?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप बहुत अधिक मेमोरी लेने वाले काम करते हैं, तो रैम को अपग्रेड करना शायद आपकी मदद कर सकता है: आपके द्वारा अपने कंप्यूटर को इस्तेमाल किए जाने का तरीका निर्धारित करता है कि आपके लिए रैम अपग्रेड करना उचित होगा या नहीं। अगर आप वीडियो पर काम करना, म्यूजिक प्रॉडक्शन, डिजाइन वर्क या फोटोग्राफी एडिटिंग कर रहे हैं, तो आपको रैम को अपग्रेड करने पर स्पीड में बहुत अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। [5]
    • अगर आपका मैकबुक प्रो पुराना है, तो आपके लिए अपने कंप्यूटर को रैम को बढ़ाने की बजाय एक नया कंप्यूटर खरीदना ज्यादा किफ़ायती होगा।
    • हार्ड ड्राइव जैसी रैम के बारे में विचार करें: आपकी हार्ड ड्राइव आपकी सभी फाइल्स को स्टोर करती है और अगर आप बहुत सारे फोटो या वीडियो को स्टोर करना पसंद करते हैं, तो आपको एक बड़ी हार्ड ड्राइव की जरूरत पड़ेगी। प्रोग्राम इसी तरह RAM का उपयोग करते हैं—यदि आप बहुत सारे जटिल प्रोग्राम का उपयोग करते हैं, तो आपको एक बेहतर मेमोरी की आवश्यकता होगी।
  2. डेली यूजर के लिए, आपके द्वारा रैम को अपग्रेड करने पर संभावित रूप से आपको अपने वेब ब्राउज़र के लिए लोड टाइम्स में कुछ सेकंड का सुधार देखने को मिलेगा। यदि आपको मुश्किल प्रोग्राम रन करने की या फिर मल्टीटास्क करने की आवश्यकता नहीं है, तो और अधिक रैम एड करने से ज्यादा लाभ नहीं होगा। [6]
    • हार्ड ड्राइव स्टोरेज उदाहरण को वापिस देखें: यदि आपकी हार्ड ड्राइव पर 1 टेराबाइट स्टोरेज है लेकिन केवल 250GB डेटा है, तो क्या 2 टेराबाइट्स पर अपग्रेड करके आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को तेज़ कर देंगे? ज़रूरी नहीं। आपको बस और अधिक एक्सट्रा स्पेस की आवश्यकता नहीं है।
  3. परफ़ोर्मेंस में सुधार करने के और भी कुछ बेहतर तरीके हैं: अगर आपका लैपटॉप स्लो है, तो अपनी हार्ड ड्राइव पर स्टोरेज स्पेस को क्लियर करना, गैर-जरूरी प्रोग्राम्स को अनइन्स्टाल करना और ब्राउज़र एड-ऑन को डिलीट करना शायद आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इसके बाद, कोई भी बग (bug) के बचे न रहने की पुष्टि करने के लिए, अपने मैक के OS को अपग्रेड कर लें। अधिकांश लोगों के लिए, यदि इनमें से कोई भी प्रॉब्लम मौजूद है, एक रैम अपग्रेड से कोई भी फायदा नहीं होगा। [7]
    • RAM एक ऐसी चीज है, जिसमें अगर कोई गड़बड़ी होगी, तो आपको इसका पता चल जाएगा। आपका कंप्यूटर केवल थोड़ा धीमा नहीं होगा, बल्कि ये काम ही नहीं करेगा। अगर आप आपके कंप्यूटर पर टूटी किसी क्षति की भरपाई के लिए रैम को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद गलत दिशा में प्रयास कर रहे हैं और इससे कोई लाभ नहीं होगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

क्या घर पर खुद से रैम को अपग्रेड किया जा सकता है? (Can I upgrade my RAM at home?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नए मॉडल में नहीं, क्योंकि एप्पल रैम को सोल्डर (solders) करके जगह पर फिट करता है: रैम को अपग्रेड करने की प्रोसेस असल में अपने कंप्यूटर पर किए जाने वाले सबसे आसान अपग्रेड में से एक है। हालांकि, आप इसे केवल पुराने मैकबुक पर ही कर सकते हैं। 2013 से, एप्पल ने रैम स्टिक्स को सोल्डर करके मदरबोर्ड पर स्थायी रूप से फिट करना शुरू कर दिया है। बेसिकली, एप्पल ने यूजर्स के लिए रैम को रिप्लेस करना असंभव बना दिया है। 2013 के बाद बने मैकबुक के लिए, आपको अपने रैम को अपग्रेड करने के लिए एक नया कंप्यूटर खरीदना होगा। [8]
    • यहां तक ​​​​कि अगर आप रैम को अपग्रेड कर सकते हैं और सोल्डर करना जानते हैं, तो भी ऐप्पल ने मदरबोर्ड में रैम को दबाकर रखना शुरू कर दिया है। आसान शब्दों में, यदि आपने अपने 16GB के लिए बने 2018 MacBook Pro में सफलतापूर्वक एक 32GB कार्ड को इन्स्टाल कर दिया है, तो आपका कंप्यूटर ऐसे काम करना शुरू कर देगा, जैसे कि उस पर केवल 16GB रैम ही मौजूद है। [9]
  2. यदि आपका MacBook 2013 के पहले का बना है, तो आप इसे खुद से कर सकते हैं: Windows PC पर, रैम आसानी से मदरबोर्ड पर बने स्लॉट पर स्लाइड हो जाती है, जो दो पजल पीस की तरह या Lego ब्रिक्स की तरह होता है। 2013 से पहले Apple भी इसी तरह के कॉन्फ़िगरेशन का इस्तेमाल किया करता था। यदि आपका मैकबुक प्रो 2011 या उससे पहले बनाया गया था, तो आप किसी भी MacBook मॉडल पर घर पर ऐसा कर सकते हैं। [10]
    • 2012 के दो मॉडल हैं जो रैम अपग्रेड की पेशकश करते हैं: मिड-2012 मॉडल से 13-इंच और मिड-2012 मॉडल से 15-इंच। 2012 के अन्य मॉडल में रैम स्टिक को सोल्डर किया जाता है। [11]
विधि 4
विधि 4 का 5:

क्या मुझे मैकबुक प्रो पर रैम या SSD कार्ड अपग्रेड करना चाहिए? (Should I upgrade my RAM or SSD on my MacBook Pro?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास में एक SSD नहीं है, तो हार्ड ड्राइव एक बेहतर अपग्रेड है: परफ़ोर्मेंस में संभावित सुधार पाने के लिए एक नया SSD कार्ड बेहतर होता है। यदि आपके पास में एक HDD है और आप एक हार्ड ड्राइव या रैम अपग्रेड करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो हार्ड ड्राइव के साथ आगे बढ़ें। [12]
    • 2008-2018 के बीच में, मार्केट में HDDs और SSDs का मेल उपलब्ध था। SSDs नई टेक्नॉलॉजी थी और ये बहुत ज्यादा महंगी होती थी। इन दिनों, आउटडेटेड HDD को इस्तेमाल करने का कोई कारण नहीं है। बात जब स्पीड और रिलाइबिलिटी की आती है, तो उसमें SSD काफी आगे है। [13]
विधि 5
विधि 5 का 5:

क्या मैकबुक प्रो को 16 जीबी रैम में अपग्रेड करने का कोई मतलब है? (Is it worth upgrading to 16GB RAM MacBook Pro?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास 8GB है और आप जटिल प्रोग्रामों का उपयोग नहीं करते हैं, तो न करें: अगर आप वीडियो एक्सपोर्ट कर रहे हैं, एनिमेट कर रहे हैं या म्यूजिक बना रहे हैं, तो 16GB रैम और 8GB रैम के बीच का अंतर बहुत अधिक समझ आएगा। [14] अगर आप केवल वेब ब्राउज़ कर रहे हैं, होमवर्क करते हैं या ईमेल का जवाब देते हैं, तो आपको शायद 8GB और 16GB के बीच का अंतर महसूस नहीं होगा। [15]
    • अगर आप 4GB रैम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद अब एक नया कंप्यूटर लेने का समय आ गया है। मैकबुक के साथ में 4GB RAM आए कुछ साल हो गए हैं। आप मेमोरी को अपग्रेड कर सकते हैं, लेकिन आपके कंप्यूटर के पास में वैसे भी एक या दो साल का ही समय रह गया है, इसके बाद ये काम करना बंद कर देगा।

सलाह

  • मैकबुक प्रो में कुछ सीपीयू में बिल्ट-इन मेमोरी होती है जिसे eDRAM कहा जाता है। आप इस तरह की रैम को अपग्रेड नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऐसी कोई वजह भी नहीं है कि आपको ऐसा करने की जरूरत पड़े। [16]
  • वेब टैब बहुत अधिक मेमोरी (विशेषकर फ़ायरफ़ॉक्स, क्रोम और सफारी) का उपभोग करते हैं। यदि आपका कंप्यूटर धीमा है और आपकी आदत है कि आप अपने कंप्यूटर पर हमेशा बहुत सारे टैब खुले रखते हैं, तो कुछ को बंद करने का प्रयास करें। अगर आप ब्राउज़र टैब की संख्या को कम कर देंगे, तो आपका कंप्यूटर काफी तेज काम करना शुरू कर देगा। [17]
  • 32 या 64GB RAM वाले Windows PC, इतनी अधिक RAM वाले Apple कंप्यूटर की तुलना में बहुत अधिक कॉमन हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिकांश समय इन पीसी को गेमिंग के लिए तैयार किया जाता है। आप एप्पल कंप्यूटर पर गेम नहीं खेल सकते हैं, इसलिए आपके लिए एक मैकबुक पर इतनी ज्यादा रैम को पाना बहुत मुश्किल होता है। [18]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?