आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप फोन को देख रहे हैं और आपकी उँगलियाँ फोन के कीपैड पर रुकी हैं। सोच में हैं कि क्या आपको इस लड़की को एक इमोजी भेजना चाहिए? क्या उसे ये फ़्लर्टी लगेगा या फिर वो इसे नापसंद करेगी? इस गाइड में आपको अपने मन को शांत रखने और सही मैसेज भेजने में मदद मिलेगी! इस गाइड में, लड़कियों के साथ टेक्स्ट मैसेज में बात करते समय पुरुषों के द्वारा इमोजी का उपयोग करने के बारे में मौजूद सभी सबसे आम सवालों के जवाब तैयार किए गए हैं। (The Do's and Don'ts of Flirting with Emojis in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 6:

क्या लड़कों के द्वारा इमोजी का इस्तेमाल किया जाना लड़कियों को नापसंद है? (Do girls hate when guys use emojis?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नहीं, लड़कियों को इमोजी यूज करने वाले लड़कों से कोई परेशानी नहीं है: क्योंकि लड़कियों को ये पसंद होता है, इसलिए लड़कों के मुक़ाबले लड़कियां इमोजी का इस्तेमाल ज्यादा किया करती हैं। [१] लेकिन केवल लड़कियां ही इमोजी का इस्तेमाल नहीं करती हैं। इन्हें कोई भी इस्तेमाल कर सकता है और ये असल में आपको ज्यादा आसानी से फ़्लर्ट करने में मदद कर सकती हैं। [२]
    • जब भी कोई शक लगे, वो जैसा करे, उसे फॉलो करें। अगर वो इमोजी इस्तेमाल कर रही है, तो आप भी आगे बढ़ें और अपने मैसेज में इमोजी टाइप करें। हालांकि, अगर वो अक्सर इमोजी यूज नहीं करती है, तो आपको भी इन्हें यूज करने से बचना चाहिए।
  2. कभी-कभी लड़कियों को अश्लील या सेक्सी इमोजी पसंद नहीं आती हैं: एक्सपर्ट्स के अनुसार, रिश्ते की एकदम शुरुआत में महिलाएं इस तरह के मैसेज पाना पसंद नहीं करती हैं। इसलिए आप सुरक्षित आगे बढ़ें और जब तक कि आप उस लड़की को बेहतर तरीके से नहीं जान लेते, तब तक 🍆 या 🍑 के जैसी ऐसी इमोजी का इस्तेमाल करने से बचें, जो सेक्स से संबंधित होती हैं। [३]
    • जैसे कि 🍆 इमोजी टेक्स्ट मैसेज में पुरुष जननांग (penis) को संदर्भित करता है और 🍑 बट (butt) को संदर्भित करता है।
    • 🍆 और 🍑 इमोजी के साथ में, 💦+👅, 👉+👌, 👉+🍩, या 🌭+🌮 के जैसे कोंबिनेशन का इस्तेमाल करने से बचें। इन सभी कोंबिनेशन का इस्तेमाल सेक्स एक्ट को दर्शाने के लिए किया जाता है।
    • इसी तरह से, इमोजी 😈 और 💦 इमोजी भी सही पसंद नहीं हैं, क्योंकि इन्हें आमतौर पर “नॉटी (naughty)” की तरह समझा जाता है। [४]
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्या इमोजी भेजने का मतलब फ़्लर्ट करना होता है? (Is it flirting to send emojis?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हमेशा नहीं, लेकिन इमोजी यूज करना, फ़्लर्ट करने का एक अच्छा तरीका है: फ्रेंड्स अक्सर हमेशा एक-दूसरे को इमोजी सेंड किया करते हैं, इसलिए इसका मतलब निश्चित रूप से फ़्लर्ट करना नहीं निकल आता है। हालांकि, कुछ इमोजी फ्लर्टिंग को दर्शाती हैं। जैसे कि सोच-समझकर 😉 या 😍 इमोजी का इस्तेमाल करना किसी को बता सकता है कि आप उसे बहुत पसंद करते हैं। [५]
    • फ़्लर्ट करने के लिए, इस तरह का कुछ मैसेज करें, "मुझे तुम्हारा आज का ड्रेस बहुत अच्छा लगा 😍,” या “कभी हमें मिलकर पढ़ाई करना चाहिए 😉”
    • 😉 का इस्तेमाल ठीक रियल लाइफ की तरह किया जाता है—आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, उसे विंक करना, यानि आँख मारने की तरह। 😍 दिखाता है कि आपको कोई चीज बहुत पसंद आई।
विधि 3
विधि 3 का 6:

किसी लड़की को मैसेज करते समय आपको किन इमोजी का इस्तेमाल करना चाहिए (What emojis should you use when texting a girl?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी फेस इमोजी सेंड करें, जो आपके मूड या आपकी टोन को उस तक पहुंचा सके: क्योंकि आपको समझ नहीं आता कि सामने वाले व्यक्ति ने किस मूड या टोन के साथ टेक्स्ट मैसेज भेजा है, इसलिए टेक्स्ट के असली अर्थ को अक्सर गलत समझा जा सकता है। अच्छी बात ये है कि इमोजी इस टोन को स्पष्ट बना सकती हैं। आप जैसा महसूस कर रहे हैं, अपने मैसेज में उससे संबंधित इमोजी को भी शामिल करें। [६]
    • उदाहरण के लिए, आप फ़्लर्ट कर रहे हैं, ये दिखाने के लिए 😉 का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप खुश हैं, ये दिखाने के लिए 😀 रख सकते हैं।
    • आप ऐसा मैसेज कर सकते हैं, "काश आज रात हम बात कर सकते! 😉” या “सब कैसा चल रहा है? 😀”
  2. इमोजी फ़्लर्ट करने का एक अच्छा तरीका है! 🌹 या ❤️ के साथ अपने मैसेज में थोड़ा रोमांस एड करें। इन इमोजी को कन्वर्जेशन में बीच-बीच में इस्तेमाल करें, ताकि आपका इरादा बहुत ज्यादा भी खुलकर न समझ में आए। [७]
    • उदाहरण के लिए, आप किसी लड़की का ध्यान पाने के लिए एक दिन में 1 या 2 फ़्लर्टी इमोजी सेंड कर सकते हैं। एक-साथ बहुत सारी भी इस तरह की इमोजी न भेजें, नहीं तो वो घबरा जाएगी।
    • आप उसे ऐसा मैसेज कर सकते हैं, "तुम हमेशा मेरा दिन खूबसूरत बना देती हो! ❤️” या “तुम्हारे बारे में सोच रहा था! 🌹”
    • ❤️ का मतलब प्यार या पसंद होता है। आप चाहें तो आप उस लड़की को पसंद करते हैं, ये दिखाने के लिए, 💕 का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 🌹 का मतलब प्यार या लगाव भी होता है।
    • एक और विकल्प के लिए, 💋 यूज करें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

क्या इमोजी का इस्तेमाल करके डेट सेट करने में मदद मिल सकती है? (Can using emojis help you get a date?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जो लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, वो असल में ज्यादा डेट पर जाते हैं, इसलिए इमोजी निश्चित रूप से आपके क्रश को इंप्रेस करने में मदद कर सकती हैं। अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी न लगे, तो आगे बढ़ें और इमोजी सेंड करें। ये आपके बीच में लव कनैक्शन बनाने में मदद कर सकती हैं। [८]
विधि 5
विधि 5 का 6:

कब इमोजी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? (When should you not use emojis?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डेटिंग एप पर ओपनिंग मैसेज भेजते समय इमोजी न भेजें: ओपनिंग मैसेज में सीधे एक इमोजी का पाना बहुत मुश्किल होता है। और महिलाओं को डेटिंग एप्स के जरिए न जाने कितने ही मैसेज मिलते हैं, इसलिए उनके लिए ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें किस लड़के को वापिस मैसेज भेजना चाहिए। कुछ मामलों में, इमोजी को देखकर ऐसा लगेगा कि आप कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। इमोजी को शामिल करना शुरू करने से पहले कन्वर्जेशन को आगे बढ़ाना सीखें। [९] इन्हें आजमाकर देखें:
    • “हाय, हम दोनों को पढ़ने का शौक है। अभी तुम क्या पढ़ रही हो?”
    • “पियानो की पिक्चर बहुत अच्छी है! तुम कितने समय से इसे प्ले कर रही हो?”
    • “तुम्हारा डॉग तुम्हारी ही तरह क्यूट है! क्या उसे कोई ट्रिक्स आती हैं?”
    • “सीरियस क्वेश्चन: क्या पेपरोनी चारक्यूरी प्लेट पर है?”
  2. कन्वर्जेशन में शब्दों को रिप्लेस करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल न करें: कन्वर्जेशन को जारी रखना मुश्किल हो सकता है और हमें अपना जवाब लिखने की बजाय, सीधे उसके लिए इमोजी का इस्तेमाल करने की इच्छा होना आम है। हालांकि, इसे आसानी से दिलचस्पी न होने या फिर अटेन्शन की कमी की तरह गलत समझा जा सकता है। इमोजी का इस्तेमाल, आप जो कह रहे हैं, उसे और बेहतर बनाने के लिए करें, न कि पूरे जवाब के रूप में। [१०]
    • उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि उस लड़की ने आपको ऐसा मैसेज भेजा है, “मैं आज रात तुम्हें गेम में मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकती हूँ!” तो उसे केवल एक थंब्स अप न भेजें। इसकी बजाय, टेक्स्ट करें, "तुम्हें मिलने का भी इंतज़ार नहीं कर पा रहा हूँ! 😀”
    • इसी तरह से, उसने आपको ऐसा मैसेज भेजा हो सकता है, "मेरे इस नए टॉप के बारे में तुम क्या सोचते हो?” उसे केवल एक हार्ट इमोजी न सेंड कर दें। बल्कि बोलें, “तुम अमेजिंग दिख रही हो! 😍”
विधि 6
विधि 6 का 6:

क्या लड़के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं? (Do straight guys use emojis?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, लेकिन ये बहुत ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल नहीं करते हैं: आमतौर पर, लड़के इमोजी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं करते हैं, क्योंकि इसके बारे में कुछ नियम हैं। कई लड़कों को इन्हें इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं महसूस होती है। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आपको ये पसंद है या नहीं। [११]
    • आप लड़कों के मुक़ाबले, लड़कियों को मैसेज करने के दौरान ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पूरी तरह से नॉर्मल है।

सलाह

  • अन्य लोग क्या करते हैं, उसके बारे में बहुत ज्यादा चिंता न करें। ऐसे मैसेज लिखें, जो आपको नेचुरल लगते हैं, ताकि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, वो आपकी असली पर्सनेलिटी को जान पाए।
  • उस लड़की के व्यवहार को फॉलो करें। अगर आप देखते हैं कि वो बहुत सारी इमोजी इस्तेमाल नहीं करती है, तो आप अपने इस्तेमाल को भी सीमित कर सकते हैं। इसी तरह से, अगर वो ज्यादा इमोजी यूज करती है, तो आप भी काफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?