आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लिनक्स (Linux) की स्थिरता, सिक्यूरिटी, कस्टमाइज होने की क्षमता (और यहां तक ​​कि पुराने जमाने की शैली) का अनुभव करने के लिए आपको विंडोज सॉफ्टवेयर की सुविधा को छोड़ने की जरूरत नहीं है। इस गाइड में आपको आपके Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर Windows एग्जीक्युटेबल फाइल्स और सॉफ़्टवेयर चलाने के तरीकों के बारे में बताएंगे। ये तरीके सभी लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन पर काम करेंगे, जिनमें Ubuntu, Kali Linux, CentOS, और भी बहुत नाम शामिल हैं। (Can Linux Run .exe Files? How to Run Windows Software on Linux)

विधि 1
विधि 1 का 5:

क्या .exe फाइल्स लिनक्स पर चलेंगी? (Will .exe files run on Linux?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, आप Wine (एक फ्री सॉफ्टवेयर) के जरिए लिनक्स पर .exe फाइल्स रन कर सकते हैं: Wine एक कंपेटिबिलिटी लेयर है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम (लिनक्स) और फ़ाइल (विंडोज के लिए तैयार) के बीच में काम करती है। [१] ये विंडोज की कॉपी के बिना .exe फाइल्स को रन करने का एकमात्र तरीका है। [२] चूंकि .exe फाइल्स विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नेटिव होते हैं, इन्हें रन करने के लिए, आपको एक कम्पेटिबलिटी लेयर (जैसे Wine) की या फिर विंडोज एमुलेटर (जिसका मतलब कि आप आगे पूरी तरह से लिनक्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं) के द्वारा विंडोज की एक कॉपी की आवश्यकता होगी।
विधि 2
विधि 2 का 5:

Wine को कैसे डाउनलोड करें? (How do I download Wine?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लिनक्स टर्मिनल को ओपन करें और इन कमांड्स को एक-एक करके टाइप करें: Linux कर्नेल रिपोजिटरी (kernel repositories) अपडेट करने के साथ में शुरुआत करें। ऐसा करने के लिए, sudo apt update टाइप करें और Enter दबाएँ। पूछे जाने पर, अपना पासवर्ड एंटर करें और Enter दबाएँ। फिर, जब पूछा जाए, clear टाइप करें और Enter दबाएँ। अब आप Wine डाउनलोड करने के लिए कमांड्स एंटर करने को तैयार हैं: [३]
    • sudo apt-get install wine और Enter दबाएँ
    • sudo apt-get install wine32 और Enter दबाएँ
    • sudo apt-get install libwine और Enter दबाएँ
    • भले ही टर्मिनल आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन परेशान न हों! यहाँ पर आप से कुछ गड़बड़ होने की संभावना नहीं है और आपको केवल इन कमांड्स को कॉपी करना है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

लिनक्स पर .exe फाइल्स कैसे रन करें? (How do I run .exe files on Linux?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ाइल के साथ डाइरैक्टरी पर नेविगेट करें, फिर Wine के साथ फ़ाइल ओपन करें: टर्मिनल में cd <directory name> कमांड के साथ, उस डाइरैक्टरी तक नेविगेट करें, जिसमें आपकी फ़ाइल मौजूद है। [४] फिर, wine <filename>.exe के साथ फ़ाइल को रन करें। उदाहरण के लिए, अगर फ़ाइल example.exe आपके डेस्कटॉप पर सॉर्टेड है, तो आप इस प्रोसीजर को फॉलो करेंगे: [५]
    • cd Desktop/ और Enter दबाएँ
    • wine example.exe और Enter दबाएँ
विधि 4
विधि 4 का 5:

लिनक्स पर विंडोज सॉफ्टवेयर कैसे रन करें? (How can I run Windows software on Linux?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये विंडोज के एक असली वर्जन के बिना, विंडोज के लिए डिजाइन किए सॉफ्टवेयर को रन करने का एकमात्र तरीका है। Wine एक ओपन-सोर्स, फ्री-सॉफ्टवेयर है, जो विंडोज प्रोग्राम को रन करने के लिए जरूरी भरपूर विंडोज क्रिएट करता है। एक रिजल्ट के रूप में, Wine के जरिए सॉफ्टवेयर को रन करने पर आपको और अधिक बग्स (bugs) का सामना होगा और परफ़ोर्मेंस में कमी आएगी। [६]
  2. थोड़े और बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए वर्चुअल मशीन को चुनें: वर्चुअल मशीन ऐसे प्रोग्राम हैं, जो अपनी विंडो में विंडोज की एक फुल कॉपी को रन करता है। इस अप्रोच में Wine के जरिए एप्स को रन करने के मुक़ाबले कम बग्स का समाना होता है, क्योंकि आप एप्स को टेक्निकली उनके अपने नेटिव एनवायरनमेंट (विंडोज) में रन कर रहे हैं। इस प्रोसेस का एक नुकसान ये है कि आप दो ऑपरेटिंग सिस्टम (लिनक्स और विंडोज) को एक-साथ रन कर रहे हैं, इसलिए आपके पीसी की परफ़ोर्मेंस पर इसका असर पड़ेगा। [७]
    • पॉपुलर वर्चुअल मशीन में: VirtualBox, VMware, और Linux का बिल्ट-इन KVM (Kernel-based Virtual Machine) शामिल है। [८]
    • लिनक्स और विंडोज दोनों के लिए जरूरी कंप्यूटिंग पॉवर की वजह से, ये अप्रोच Microsoft Office के जैसे प्रॉडक्टिविटी एप्स के लिए ठीक काम करता है, लेकिन ये वीडियो गेम्स की तरह ग्राफिक्स/कंप्यूटिंग-ईंटेंसिव प्रोग्राम के लिए ठीक नहीं होते हैं।
  3. विंडोज गेम्स और कॉम्प्लेक्स एप्लिकेशन को रन करने के लिए ड्यूअल-बूटिंग यूज करें: ड्यूअल-बूटिंग का मतलब आप अपने कंप्यूटर को विंडोज में में रीबूट करेंगे, इसलिए एप्लिकेशन अपने नेटिव एनवायरनमेंट में रन हो सकता है। ये तरीका ऐसे गेम्स और एप्लिकेशन के लिए काम करता है, जिसके लिए हाइ परफ़ोर्मेंस की आवश्यकता होती है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि आपको विंडोज सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए अपनी मशीन को हर बार रीबूट करने की आवश्यकता होगी। [९]
विधि 5
विधि 5 का 5:

लिनक्स में .exe के बराबर क्या है? (What is the .exe equivalent in Linux?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज के लिए, .exe एक एग्जीक्यूटेबल फ़ाइल को दर्शाता है, जिसका मतलब कि ऑपरेटिंग सिस्टम फ़ाइल को रन कर सकता है। Linux फ़ाइल के एग्जीक्यूट होने की क्षमता को बताने के लिए फ़ाइल एक्सटैन्शन का इस्तेमाल नहीं करता है। इसकी बजाय, ये पर्मिशन (बेसिक पर्मिशन रीड r , राइट w , और एग्जीक्यूट x हैं) का इस्तेमाल करता है। पर्मिशन दर्शाती है कि कौन सी फ़ाइल एग्जीक्यूट होने योग्य है। [१०] जिसके रिजल्ट के रूप में, Linux फाइल्स में अलग-अलग एक्सटैन्शन (जैसे, .sh ) होते हैं या कोई फ़ाइल एक्सटैन्शन नहीं होते हैं और ये अभी भी एग्जीक्यूट होने योग्य होते हैं। [११] यहाँ पर फ़ाइल पर्मिशन को बदलने और फ़ाइल रन करने का तरीका दिया है: [१२]
    • फ़ाइल पर्मिशन को “executable” पर बदलने के लिए कमांड लाइन में chmod +x file-name.run टाइप करें।
    • फ़ाइल को एग्जीक्यूट करने के लिए ./file-name.run टाइप करें।
    • अगर एक एरर सामने आती है, तो sudo ./file-name.run टाइप करें। sudo टाइप करना आपको फ़ाइल को एक एडमिन की तरह रन करने की अनुमति देता है। चूंकि sudo आपको आपके सिस्टम पर चेंज करने की अनुमति देता है, इसलिए इसके साथ में आपको सावधान रहने की जरूरत होती है।
    • सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने के लिए अक्सर आपको sudo टाइप करने की आवश्यकता होती है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?