आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप किसी खास व्यक्ति से मिले हैं और अब आपको अपने Bumble (डेटिंग ऐप) अकाउंट की कोई जरूरत नहीं है। या फिर आपको शायद Bumble की मासिक सदस्यता बहुत महंगी लग सकती है। कारण जो भी हो, आप सोच रहे होंगे कि क्या अपने Bumble Premium को या Boost अकाउंट को डिलीट करने से मंथली चार्ज भी बंद हो जाते हैं या फिर आपको अपनी सब्स्क्रिप्शन को अलग से कैंसल करना पड़ेगा? परेशान न हों—हमने Bumble की सब्स्क्रिप्शन पॉलिसी को चेक किया है और अपनी सब्स्क्रिप्शन को कैंसल करने में मदद के लिए इस गाइड को तैयार किया है, ताकि आपको सब्स्क्रिप्शन पर खर्च न करना पड़े।

विधि 1
विधि 1 का 4:

क्या अपने Bumble अकाउंट को डिलीट करने से आपकी सब्स्क्रिप्शन कैंसल हो जाएगी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नहीं होगा—आपको अभी भी अलग से अपनी सब्स्क्रिप्शन को कैंसल करने की जरूरत पड़ेगी: अपने अकाउंट को डिलीट करने से आपकी Bumble Boost या Bumble Premium सब्स्क्रिप्शन कैंसल नहीं होगी। अगर आपने पहले ही Bumble को छोड़ने का फैसला कर लिया है, तो आपको अपनी सब्स्क्रिप्शन को अलग से कैंसल करने की जरूरत होगी, ताकि आप पर अब से और कोई भुगतान का खर्च आना बंद हो जाए। [१]
    • अगर आपने पहले ही अपने अकाउंट को डिलीट कर दिया है, तो परेशान न हों। आप अभी भी अपनी सब्स्क्रिप्शन को कैंसल कर सकते हैं।
    • अगर आपने कुछ समय पहले अपने Bumble अकाउंट को डिलीट किया है और अपने Bumble Boost या Bumble Premium सब्स्क्रिप्शन को कभी कैंसल नहीं किया है, तो यदि आप कभी इनका इस्तेमाल करना चाहें, तो आपके पास में अभी भी उन प्रीमियम फीचर्स पर एक्सेस होगा, जिनके लिए आप भुगतान कर रहे हैं। आप एक नया Bumble अकाउंट तैयार कर सकते हैं और Bumble कस्टमर सर्विस से आपकी सब्स्क्रिप्शन को आपके नए अकाउंट पर ट्रांसफर करने के लिए बोल सकते हैं। [२]
    • नोट: अपने Bumble अकाउंट को डिलीट करना, अपनी Bumble प्रोफ़ाइल को डिलीट करने से अलग है। अपनी प्रोफ़ाइल को डिलीट करने से आपके अकाउंट या सब्स्क्रिप्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी Bumble Premium या Boost Subscription को कैसे कैंसल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने एक iOS डिवाइस पर Bumble Boost या Bumble Premium सब्सक्राइब किया है, तो इस मेथड का इस्तेमाल करें। [३]
    • सेटिंग्स पर जाएँ, फिर iTunes & App Store पर जाएँ
    • अपनी Apple ID पर टेप करें
    • “Media & Purchases” पर टेप करें
    • “View Account” पर टेप करें
    • “Subscriptions” पर टेप करें
    • अपने सब्स्क्रिप्शन में Bumble को लोकेट करें
    • “Cancel Subscription” पर टेप करें
  2. अगर आपने एक एंड्रॉइड डिवाइस पर Bumble Boost या Bumble Premium सब्स्क्रिप्शन करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है, तो इस मेथड का इस्तेमाल करें। [४]
    • Bumble एप के निचले बाएँ कोने में प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टेप करें
    • “My Pay Plan,” फिर “Boost” या “Premium” पर टेप करें
    • “Cancel” पर टेप करें
  3. यदि आपने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से Bumble Boost या Bumble Premium को सब्सक्राइब किया है, तो इस मेथड का इस्तेमाल करें। [५]
    • Google Play स्टोर ओपन करें
    • Google Play स्टोर मेनू में Account पर जाएँ
    • "Subscriptions" पर टेप करें
    • अपने सब्स्क्रिप्शन में Bumble लोकेट करें
    • "Cancel" पर टेप करें
  4. अगर आपने Bumble Web के जरिए Bumble Boost या Bumble Premium को सब्सक्राइब किया है, तो इस मेथड का इस्तेमाल करें। [६]
    • अपने कंप्यूटर पर Bumble पर साइन इन करें
    • स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को क्लिक करें
    • स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में "Manage your Boost" क्लिक करें
    • अपनी सब्स्क्रिप्शन को कैंसल करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें
  5. यदि आपने SMS के जरिए Bumble Boost या Bumble Premium को सब्सक्राइब किया है, तो इस मेथड का इस्तेमाल करें। अपने सब्स्क्रिप्शन के लिए साइन अप करने के दौरान आपको मिले कैंसलेशन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें (आपके नेटवर्क के आधार पर ये अलग होते हैं)। आपको शायद आपके द्वारा साइन अप किए नंबर से STOP टेक्स्ट करना होगा या फिर ऊपर दिए हुए किसी दूसरे तरीके से कैंसल करना होगा। [७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने Bumble अकाउंट को कैसे डिलीट करें (How to Delete Your Bumble Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने Bumble अकाउंट को डिलीट करना आपकी अकाउंट एक्टिविटी और कन्वर्जेशन को एरेज़ कर देगा। एक बात का ध्यान रखें कि एक बार अपना अकाउंट डिलीट कर देने के बाद, आप बाद में उसे दोबारा रिकवर नहीं कर पाएंगे! अगर आप इसे डिलीट करने को तैयार हैं, तो Bumble एप ओपन करें और इन स्टेप्स को फॉलो करें: [८]
    • एप के निचले बाएँ कोने में प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टेप करें
    • ऊपरी दाएँ कोने में गियर आइकॉन पर टेप करें
    • अपनी सेटिंग्स में सबसे नीचे जाएँ
    • “Delete account” पर टेप करें और स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें
विधि 4
विधि 4 का 4:

क्या आप अपने अकाउंट को डिलीट करने के बाद भी अपनी Bumble सब्स्क्रिप्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, आप अपनी सब्स्क्रिप्शन को एक नए अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं: यदि आप अपनी Bumble सब्स्क्रिप्शन को इस्तेमाल करना जारी रखना चाहते हैं, जिसके लिए आप भुगतान कर रहे हैं, लेकिन आपने उसके साथ जुड़े अकाउंट को डिलीट कर दिया है, तो आप अभी भी एक नए अकाउंट के साथ अपनी सब्स्क्रिप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल एक नया अकाउंट सेटअप करें और फिर उनकी वैबसाइट पर कांटैक्ट फॉर्म से Bumble कस्टमर सर्विस पर पहुँचें और उन्हें बताएं कि आप अपनी सब्स्क्रिप्शन को चेंज करना चाहते हैं। वो आपके लिए एक नए अकाउंट पर आपकी सब्स्क्रिप्शन को ट्रांसफर कर देंगे। [९]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?