आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अच्छी तरह से मैनिक्योर करे हुए नाखून लम्बे और आकर्षक होते हैं। क्यूटीकल्स या उपचर्म को पीछे करने से आपके नाखूनों के नीचे के हिस्से के सुंदर अर्धचंद्र नज़र आते हैं और नेल पॉलिश को ज्यादा समय के लिए बिना चिप हुए लगे रहने में सहायता मिलती है। अगर आप एक एक्सपर्ट या विशेषज्ञ के समान क्यूटीकल्स को पीछे करना चाहते हैं तो आगे पढ़ें।

  1. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    उसे ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए। नाखूनों को गर्म पानी में भिगोने से उपचर्म नरम और काम करने योग्य हो जाती हैं। जब आप उनको पीछे करेंगे, वे नाखूनों पर चिपकी नहीं रहेंगी और आसानी से नाखूनों पर से उठ जायेंगी। इसकी जगह आप गर्म पानी से नहाने के बाद भी उपचर्म को पीछे कर सकते हैं। उस समय हाथ गर्म और गीले होते हैं और ये काम आसानी से करना संभव है।
  2. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    अपनी उँगलियों को 5 - 10 मिनट के लिए पानी में भिगोयें: आप उसे एक मैनीक्योर सेशन के समान मान सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं। नाखूनों को भिगोकर रखने के समय अरोमा थेरेपी का लाभ उठाने के लिए पानी में गंध तेल की कुछ बूँदें डालें। जल्दी में न रहें - उपचर्म को अच्छे से नरम हो जाने दें। [१]
  3. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    एक साफ तौलिये से अपनी उँगलियों को सुखाएं ताकि काम करते समय क्यूटीकल पुशर फिसले नहीं।
  4. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    वैसलीन भी अच्छा काम करती है। उसे हल्का सा मलें, पर पूरी तरह नहीं। एक एक्सपर्ट या विशेषज्ञ के समान काम करने के लिए ड्रग स्टोर्स से क्यूटीकल रिमूवर खरीदें।
  5. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    ऑरेंज स्टिक को टेढ़ा करके थोड़ी थोड़ी उपचर्म को हल्के से नाखूनों के नीचे के हिस्से की ओर धक्का दें। ज्यादा जोर से धक्का न दें और नाखूनों को कुरेदें या स्क्रेप न करें। मान लीजिये उपचर्म को पीछे करने में आपको मुश्किल होती है तो उन्हें नरम करने के लिए थोड़ी देर और भिगोकर रखें। [२]
    • उपचर्म को ट्रिम करने या खींचकर निकालने की कोशिश कभी न करें। वे आपकी उँगलियों को संक्रमण से बचाने के लिए हैं। छिली हुई चर्म में से नाखून के आधार स्थल या नेल बेड में बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं।
    • अगर सैलून में मैनीक्योर करवाते समय मैनीक्योरिस्ट आपकी उपचर्म को ट्रिम करने लगे तो उसे मना कर दें। गलत मैनीक्योर के कारण, उँगलियों में होने वाले संक्रमण का उपचार करने के लिए, अनेक महिलायों को डॉक्टर के पास जाना पड़ा है।
  6. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    अपने हाथों को गर्म पानी में रिंस करके मॉइस्चराइज़र के अवशेष को निकालें: अपनी क्यूटीकल्स को देखें: उन्हें पूरी तरह से पीछे होना चाहिए और नाखूनों के नीचे का हिस्सा दिखाई देना चाहिए। अगर किसी को पीछे करने की जरूरत हो तो उसे पीछे करके ठीक करें।
  7. Watermark wikiHow to क्यूटीकल्स (Cuticles) को पीछे करके नाखूनों को सुंदर बनायें
    आपको अपनी क्यूटीकल्स को बहुधा मॉइस्चराइज़ करना चाहिए ताकि वे नरम और अच्छी बनी रहें।
  8. मैनीक्योर करने के बीच के दिनों में क्यूटीकल्स को स्वस्थ रखें: अपने नाखूनों को दांत से न काटें या अपनी उँगलियों पर तेज़ रसायन, जैसे ऐसीटोन पर आधारित नेल पॉलिश रिमूवर न इस्तेमाल करें। इन आदतों के कारण आपके क्यूटिकल्स सूख या छिल सकते हैं जिससे संक्रमण हो सकता है।

सलाह

  • ऑरेंज स्टिक से क्यूटीकल्स को ज्यादा कसके न धक्का दें। उससे खून निकल सकता है और क्यूटिकल्स को हानि पहुँच सकती है।
  • क्यूटिकल्स को काटे नहीं। वे नाखूनों के एक हिस्से को सुरक्षित रखते हैं।
  • अपने क्यूटिकल्स को ऑलिव ऑयल, जोजोबा ऑयल, नारियल का तेल, या स्वीट आलमंड ऑयल से हमेशा मॉइस्चराइज़ करके रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ऑरेंज स्टिक
  • एक कटोरा गर्म, साबुन का पानी
  • एक साफ सूखा तौलिया
  • मॉइस्चराइज़र या वैसलीन
  • नाखून

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?