PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जैसे कि लोग कहते हैं कि सुंदरता तो देखने वाले की आँखों में होती है यही बात क्यूटनेस (आकर्षक होना) के लिए भी लागू होती है | हालांकि कोई भी व्यक्ति कितना क्यूट और दिलचस्प है इस बारे में सभी लोगों के अपने अलग-अलग विचार हैं, पर कुछ सामान्य बातें हैं जो एक व्यक्ति को क्यूट बनाने के लिए जरूरी मानी जाती हैं | क्यूट बनने के लिए हमेशा पॉज़िटिव, शर्मीले और मिलनसार बने रहने का प्रयास करें | आप भी सही ड्रेसअप स्टाइल और हाव-भाव को शामिल कर के अपनी क्यूट व्यक्तिगत विशेषताएँ बढ़ा सकती हैं | (Kaise Cute bane)

विधि 1
विधि 1 का 2:

पॉजिटिव बनकर (Be Positive)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्यूट लोग हमेशा चारों तरफ मौज-मस्ती का माहौल बना देते हैं और दूसरों के जीवन में खुशियाँ फैला देते हैं | यदि कोई क्यूट है तो उसके जोश और उत्साह से बाकी लोग भी खुश रहते हैं और लोगों को दूर से ही उसके आने का एहसास हो जाता है | यदि आप भी अपने व्यवहार में सकारात्मकता लाना चाहती हैं तो आपको नीचे दी गयी बातों को करना चाहिए: [१]
    • मुस्कुरायें | जब आप मुस्कराती हैं तो पागलों की तरह न हँसती रहें; आप जैसे हमेशा मुस्कराती हैं वैसे ही हल्के से स्माइल करें | क्यूट बनें और खुश रहें पर बहुत ज्यादा अतिशयोक्ति न करें |
    • दिल से हँसिये | हँसते समय अच्छा महसूस करें, अपनी हंसी से दूसरों को खुश करें और उनके साथ हंसें | ध्यान रखें कि आपकी हंसी भी ओवर न लगे | बहुत ज्यादा हंसने के कारण अन्य लोग परेशान हो जाते हैं और यह क्यूट होने का गुण नहीं है |
    • मौज-मस्ती करें | जो लोग मज़ाक-मस्ती करते हैं, सबके साथ घुल-मिलकर रहते हैं और खुले दिल के होते हैं उन्हें सब पसंद करते हैं | तो यदि आप भी लोगों के बीच जाएँ तब उनके साथ खेलें, घूमें और उन्हें जोक्स सुनाकर हँसाएँ |
  2. शरमाना कोई बुरी बात नहीं होती | इससे लोग आपको जान नहीं पाते और आप रहस्यमयी लगती हैं | यदि आप शर्मीली हैं पर सरल स्वभाव की हैं तो लोग आपसे सवाल पूछते रहेंगे और आपके बारे में ज्यादा जानना चाहेंगे | जिन लोगों की क्यूट पर्सनलिटी होती है और वे मृदु और नटखट होते हैं वे बहुत क्यूट लगते हैं | यह ध्यान रखें कि जब आप शरमाती हैं तब फ्रेंडली रहें और सकरात्मकता को बनाए रखें |
    • धीमें स्वर में बात करें | आपको अपनी बातों को बहुत जोश के साथ बोलना चाहिए पर अपनी आवाज को बहुत धीमी रखें ताकि वह दो कमरों के बाहर तक सुनाई न दे | यदि आप धीमे स्वर में बोलेंगी तो लोग आपकी ओर बाते सुनने के लिए झुकेंगे और इससे आप ज्यादा क्यूट लगेंगी |
    • बहुत मासूमियत दिखाएँ | आप कोई भी उल्टी-सीधी या अनुचित विषय पर बातचीत न करें | क्योंकि क्यूट लोग जीवन के अशोभनीय पहलू से अचंभित रहते हैं |
    • आप अपनी ही बातों को करने में व्यस्त न रहें | आप स्मार्ट बनें और अपने विचारों को भी व्यक्त करें, पर ध्यान रखें कि क्यूट लोग दूसरों को बोलने का मौका भी देते हैं |
    • ब्लश (शर्म से लाल होना) करना सीखें | यदि आप किसी खास बात को सुनकर थोड़ी शर्मिंदा या अचंभित होकर ब्लश करेंगी तो इससे आप बहुत ज्यादा क्यूट दिखेंगी |
  3. क्यूट लोग थोड़े से शर्मीले होते हैं पर जिन लोगों को वे जानते हैं उनके साथ मिलनसार होते हैं और नए लोगों के साथ भी बहुत घुलमिल जाते हैं | क्यूट लोग बहुत सरल होते हैं और बाकी लोग हमेशा उनके बारे में जान सकते हैं | यहाँ सीखें कि कैसे आप क्यूट बनने के लिए फ्रेंडली बनें: [२]
    • दूसरों में दिलचस्पी दिखाएँ: खुश रहने से और ज़िंदादिल और क्यूट, उत्साही रहने से लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं | इसलिए आप एक ऐसी शख्शियत बनें जो दूसरों की बात सुनने में अपनी दिलचस्पी बता रही हैं कि वे किस बारे में बाते कर रहे हैं और लोगों की बात सुनाकर वास्तविक चिंता दिखाएँ |
    • लोगों की बातों को सुनने के लिए समय निकालें | दूसरे लोग आपकी ओर आकर्षित हों इसके लिए ध्यान से सुनना बहुत जरूरी होता है |
    • तारीफ करें | सभी को ऐसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं जो उनकी तारीफ़ें करें और इससे उन्हें खुशी मिलती है | यह तरीका बात शुरू करने के लिए बहुत अच्छा होता है | आप कह सकती हैं (तुमने यह शूज कहाँ से लिए हैं? यह बहुत ही क्यूट लग रहे हैं!”) और इससे सामने वाला आपकी बात का सही अर्थ समझे इसलिए आपकी बिल्कुल नॉर्मल स्वर में अपनी बात कहना है बहुत ज्यादा तीखी, चुभने वाली टोन में न बोलें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्यूट दिखें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका चेहरा ही है जिसपे लोगों की नजर सबसे पहले पड़ेगी और इसे देखकर लोग कई दिनों तक याद रखते हैं कि आप वाकई में बहुत क्यूट हैं | तो यदि आप क्यूट बनना चाहती हैं आपको अपना फेक और बाल बार-बार धोना पड़ेंगे और हमेशा साफ-स्वच्छ और हेल्दी रहना होगा | यहाँ कुछ और बातें हैं आप जिन्हें आजमा सकती हैं:
    • हल्का मेकअप करें | आप हल्का-सा आइशेडो या पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएँ तो इससे आप काफी क्यूट दिखने लगेंगी और आपको नेचुरल दिखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए | इसलिए आपके ऊपर कितना और कैसा मेकअप जँचेगा इस बात का ध्यान रखकर मेकअप करें | [३]
    • बालों को सॉफ्ट और नेचुरल रखें यदि आप अपने बालों को बहुत ज्यादा स्ट्रेट नहीं करें या उन्हें बहुत ज्यादा चिपचिपे न रखें तो ये क्यूट लुक देंगे | इसलिए अपने बालों को धोने के बाद नेचुरल हवा में सुखाएँ और उन्हें अपने कंधों पर खुला लहराने दें या फिर थोड़ी ढीली-सी दो पोनीटेल बनाएँ |
    • हल्का-सा ब्लश (blush) लगाएँ | जब आप वाकई में शरमाकर ब्लश करेंगी तो आपका यह लुक आपको और ज्यादा क्यूट बनाएगा |
  2. इसके लिए आपको अपनी पूरी वार्डरोब बदलने की जरूरत नहीं है | आपको बस अपनी वार्डरोब से कुछ क्यूट-से कपड़े छांटना है और उन्हें मिक्स कर के ऐसे पहनना है कि आप क्यूट दिखने लगें | क्यूट कपड़ों के लिए यहाँ कुछ टिप्स दिये हैं:
    • ज़्यादातर पेस्टल कलर पहनें | लाइट पर्पल, पिंक या फिर ब्लू कलर के वे शेड पहनें जो आपको सॉफ्ट और क्यूट लुक देते हैं |
    • पेंट्स की बजाय आप क्यूट स्कर्ट पहनें-इसे पहनने से आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप एक क्यूट लड़की दिखेंगी |
    • हाई हील्स नहीं पहनें | इसकी जगह आप क्यूट क्लोग्ज (clogs) या सेंडिल्स पहनें और अपने पैरों में क्यूट कलर का नेल पॉलिश लगाएँ |
    • आप एक व्हाइट टैंक टॉप के ऊपर क्यूट-सा कार्डिगन पहनें |
    • आरामदायक ड्रेस पहनें | क्यूट लोगों को कभी-भी अव्यवस्थित-सा नहीं दिखना चाहिए | इसलिए आप ऐसे कपड़े पहनें जो आपके लिए आरामदायक हों और आपके ऊपर जँचते हों |
    • उत्तेजक कपड़े न पहनें | अपने शोल्डर और थोड़े-से पैर दिखाना एक अलग बात है पर ऐसे कपड़े जो बहुत ज्यादा टाइट हैं और आपकी ज़्यादातर बॉडी खुली दिखती है उन्हें न पहनें क्योंकि इससे लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है | अपनी ब्रा की पट्टी दिखाना, जरूरत से ज्यादा क्लीवेज दिखाना या बहुत ज्यादा ऊंचा और टाइट स्कर्ट पहनने से कोई क्यूट नहीं बन जाता | इस तरह के अश्लील कपड़े पहनने से आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है या फिर आपके बारे में लोगों की धारणा गलत हो सकती है |
  3. अपने हाव-भाव क्यूट रखने से आपको क्यूट लुक पाने में काफी मदद मिलेगी | आपको क्यूट बनने के लिए एकदम से कुछ भी नहीं करने लगना है, बस आप ऐसी हरकतें करें कि वे लोगों को लुभावनी लगें और वे आपकी प्रशंसा करें | यहाँ कुछ तरीके दिये हैं जिनसे आप क्यूट हाव-भाव करना सीख सकती हैं: [४]
    • जब आप खड़ी होती हैं तो अपना वजन बारी-बारी से दोनों पैरों पर डालें |
    • जब आप बैठती हैं तब अपने पैर एक के ऊपर दूसरा रखकर बैठे और हाथों को गोदी में रखें |
    • अपनी ज़ुल्फों से खेलें |
    • आई कोंटेक्ट बनाकर रखें | दूसरों की आँखों में देखकर बात करने से यह लगता है कि आप उनके साथ आत्मीयता से जुड़ी हैं | इससे यह दिखता है कि आप सामने वाले व्यक्ति की बातों में दिलचस्पी रखती हैं और आपके पास जो लोग हैं उनके ऊपर ध्यान दे रही हैं | पर बीच-बीच में अपने पैरों या जमीन की तरफ देखना न भूलें क्योंकि इससे लगेगा आप थोड़ी शर्मीली भी हैं |
    • बात करते समय किसी को भी बहुत ज्यादा ज़ोर से या दबाकर न छुयें, पर आप अपनी क्यूटनेस दिखाने के लिए कुछ मौकों पर उसके शोल्डर या घुटनों को हल्के से थपककर टच करती रहें |
    • हँसते समय मुंह को ढक लें | जब भी आप हंसें अपना हाथ मुंह पर रख लें, ऐसा करने से आप बहुत ही प्यारी, क्यूट और थोड़ी-सी शर्मीली लगेंगी |

सलाह

  • क्यूट बनने की चाह में अपनी आवाज को चुभीली न करें | लोग आपको देखकर समझ जाएंगे और आप ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगी |
  • अपना पूरा जीवन सिर्फ क्यूट बनने की चाह में ही न निकाल दें | कुछ लोगों को हमेशा खुश रहना और उछलते-कूदते रहना अच्छा लगता है और इससे उन्हें लगता हैं कि वे कभी दुखी नहीं हो सकते | वे दूसरों के दुख-दर्द का सहारा बन जाते हैं और उनकी खुद की ढेरों समस्याओं से घिर जाते हैं और उनकी परेशानियाँ बनी ही रहती हैं |
  • ”क्यूट” होने का मतलब “दीवा” (diva) या प्रसिद्ध होना नहीं है |
  • यह न सोचें कि क्यूट होने का मतलब दूसरों के साथ नकली व्यवहार करना है; क्यूटनेस नेचुरल होना चाहिए | आपके अंदर से क्यूटनेस आना चाहिए और फिर यह आपके व्यवहार में दिखना चाहिए |
  • जब आप किसी को देखें तो अपना सिर थोड़ा झुकाकर फिर उसकी ओर देखें और स्माइल करें |
  • लोगों से बात करते समय चिल्लाकर बात न करें, अपना स्वर धीमा और शांतिपूर्ण रखें |
  • अपने नेल्स को लाइट पिंक या लाइट पर्पल जैसे क्यूट कलर्स से पेंट करें, पर बहुत ज्यादा मेकअप न करें | आप हल्का-सा लिप-ग्लॉस लगा सकती हैं |
  • जब आप किसी के साथ धीरे और नरमी से बात करें तो ध्यान रखें कि बहुत ही ज्यादा नरमी के साथ न बोलें | दूसरों को आपकी बात साफ समझ आ जाना चाहिए, साफ और विनम्र आवाज क्यूट लगती है |
  • अपनी इंडेक्स फिंगर से बालों को घुमायें |
  • यह ध्यान रखें कि लोगों का नजरिया अलग-अलग होता है | उनको अलग-अलग बातें आकर्षित करती हैं या क्यूट लगती हैं |
  • बहुत ज्यादा गुस्सा न हों | आप चाहे अपने साथी से या छोटे भाई से लड़ रही हों | थोड़ा गुस्सा तो करना ठीक है पर कुछ देर में सब कुछ भूल जाएँ |
  • आप हमेशा क्यूट से प्रिंट और पिंक जैसे लाइट कलर्स के कपड़े ही पहनें | इससे आपकी क्यूटनेस पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा |
  • विनम्रता रखें | कठोर व्यवहार करना क्यूट बनना नहीं होता |
  • आप जैसी हैं वैसी ही रहें, आप क्यूट बनने के लिए क्यूट कपड़े पहनें, अच्छी-अच्छी हेयरस्टाइल बनाएँ और शरमाती भी रहें पर अपनी वास्तविकता न खोएँ | क्योंकि आप अपने अलावा किसी और के जैसी बनना नहीं चाहेंगी | इसलिए आप असल में जो हैं वैसी है रहें और क्यूट तो कोई भी बन सकता है |
  • सब कुछ इस बात पर निर्भर है कि आत्मविश्वास और सुंदरता आपको स्वयं महसूस होना चाहिए |

संबंधित लेखों

पता करें कि लड़की आपको पसन्द करती हैं
किसी लड़की को अपने प्यार में पागल करें
कम समय में गर्लफ्रेंड पाएँ (Girlfriend Kaise Banaen)
पता करें कि लड़की आपको पसंद करती है
बुखार का बहाना करें
अपना पहला किस करें
पहली बार किसी लड़के को किस (kiss) करें
आकर्षण के नियम (Law of Attraction) को यूज़ करें
जानें कि क्या लड़का आपको पसंद करता है
किसी भी लड़के को आपके प्यार में डालें (Get Any Boy to Fall in Love With You)
इन इंट्रेस्टिंग टॉपिक्स पर करें अपने फ्रेंड्स से मजेदार बातें
किसी लड़की को स्पेशल फील कराएं (Make a Girl Feel Special)
पता करें, कि आपका एक्स आपको याद करता है (Know if Your Ex Misses You)
पहचानें, कि आपको किसी पर क्रश (Crush) है

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,८०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?