आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्रेजी ग्लू (जिसे सुपर ग्लू भी कहते हैं) एक बहुत ही अच्छी चिपकाने की चीज है जो किसी भी तरह की सतह पर चिपक सकती है। पर अगर वह गलती से किसी जगह पर लग जाये तो उसे निकालना मुश्किल होता है। यह खुशी की बात है की ऐसीटोन (जो करीब करीब सब नेल पॉलिश रिमुवर्स में होता है) क्रेज़ी ग्लू को विघटित कर देता है। नहीं तो आप साबुन और गर्म पानी या कोई हलका अपघर्षक इस्तेमाल करके उसे हटा सकते हैं।

ध्यान दें: इस लेख में ऐसीटोन इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है ,पर वह बहुत ज्वलनशील है। इसलिए धूमपान करते समय या आग के पास उसका उपयोग न करें। [१]

विधि 1
विधि 1 का 4:

क्रेजी ग्लू को त्वचा और शरीर पर से हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्लू को विघटित करने के लिए ऐसीटोन में भीगा हुआ एक रुई का गोला इस्तेमाल करें: त्वचा पर से सुपर ग्लू हटाने के लिए ऐसीटोन बहुत अच्छा काम करता है। एक रुई के गोले या Q-टिप को ऐसीटोन में भिगोयें और उसे हलके से सूखे हुए ग्लू पर मलें। कुछ सेकंड्स के लिए उसे ग्लू को नरम करने दें फिर एक रैग से पोंछें और दोहराएं। काम पूरा होने के बाद पानी से रिंस करें। [२]
    • इस काम के लिए एक नेल पॉलिश रिमूवर जिसमें कुछ प्रतिशत ऐसीटोन हो, इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। आप 100% ऐसीटोन इस्तेमाल कर सकते हैं पर वह आपकी त्वचा के लिए तेज़ होगा और उससे आपकी त्वचा सूखी हो सकती है या जलन हो सकती है। [३]
    • मान लीजिये ग्लू किसी ऐसी जगह पर लगा है जहाँ ऐसीटोन लगाने से वह आपके मुँह, नाक, आँखों, और इत्यादि में जायेगा तो ऐसीटोन न इस्तेमाल करें । उसकी जगह नीचे दी गयी अन्य सलाह और तरकीबों का पालन करके देखें।
  2. उसकी जगह आप अपनी त्वचा को गर्म साबुन के पानी में भिगोयें और हलके से मलें: अगर आपके पास ऐसीटोन नहीं है या आप अपनी त्वचा के सूखने के बारे में चिंतित हैं तो चिंता न करें आप साधारण साबुन और पानी से क्रेज़ी ग्लू को हटा सकते हैं (पर उसमें थोड़ा ज्यादा समय लगेगा)। सूखे हुए ग्लू को गर्म पानी से गीला करें और एक रैग, एक पुराने टूथब्रश, या किसी हलके अपघर्षक से उसे मलें। धैर्य के साथ काम करें समय के साथ ग्लू निकल जायेगा।
    • अगर दो उँगलियाँ चिपक गयी हों तो आप उनके बीच में धीरे से एक पेंसिल को डालकर आगे पीछे घुमा सकते हैं। इससे उनके बीच में जगह हो जायेगी और आपकी उँगलियाँ मुक्त हो जाएँगी।
    • त्वचा के चिपके हुए दो हिस्सों को कभी जबरदस्ती अलग न करें। इससे आपकी त्वचा चिर सकती है और दर्द या जलन हो सकती है।
  3. जब ग्लू आपके शरीर पर किसी ऐसी जगह पर लगा हो जहाँ ऐसीटोन जैसे तेज़ रसायनों का उपयोग नहीं करना चाहिए, वहाँ आप वैकल्पिक उपाय करके देखें। उदहारण के लिए अगर आपके होंठ साथ में चिपक जाएँ तो ग्लू को ढीला करने के लिए उन्हें गर्म पानी में दबाएं। अपने होठों को गोल गोल घुमाते या रोल करते समय अपने मुँह के अंदर की लार को इस्तेमाल करें। लगातार गरमाई मिलने और हलके से हिलने की वजह से होठों को काफी जल्दी अलग हो जाना चाहिए। [४]
    • होंठो पर बचा हुआ ग्लू कष्टप्रद हो सकता है, पर आप चिंता न करें वह ज्यादा से ज्यादा एक या दो दिन में विघटित हो जायेगा। [५]
  4. अगर आपकी पलकें ग्लू से चिपक जाती हैं तो उन्हें गर्म पानी से धोएं: होंठो के समान आँखों पर या उनके आस पास ऐसीटोन नहीं लगाना चाहिए। वहाँ पर एक नरम रैग से हलके से गर्म पानी (साबुन न लगायें उससे आँखों में जलन हो सकती है) लगायें। अगर पलक नहीं खुलती है तो उसे जबरदस्ती न खोलें। आँख को सुरक्षित रखने के लिए उसके ऊपर एक गौज़ पैच (gauze patch) लगायें। 1 से 4 दिनों में ग्लू विघटित हो जायेगा और आप अपनी आँख खोल सकेंगे।
  5. मान लीजिये आपके नेत्रगोलक पर ग्लू लग जाता है तो उसे अपने आप से विघटित होने दें: नेत्रगोलक पर क्रेज़ी ग्लू लगने से बहुत ज्यादा जलन हो सकती है पर उसे छूने से स्थिति और खराब हो सकती है इसलिए उसे छोड़ देना अच्छा है। कई घंटों बाद जब आपकी आँख की बाहरी झिल्ली का प्रोटीन आँख से अलग होगा तो ग्लू निकल जायेगा। [६] उन दिनों हो सकता है कि आपकी आँखों से पानी निकले और आपका डबल विज़न (double vision) हो या धुँधला दिखाई दे।
    • ग्लू के विघटित होने के बाद एक डॉक्टर के पास जाकर पता करें कि आँख को कोई स्थायी हानि तो नहीं हुई है। अपने आपसे क्रेज़ी ग्लू को स्थायी हानि नहीं पहुँचानी चाहिए पर आँखों की गंभीर जलन का लम्बा असर हो सकता है। [७]
  6. बाज़ार में बिकने वाले "डी-बौंडर" (de-bonder) खरीदने के बारे में सोचे: क्राफ्ट और हॉबी स्टोर्स में और ऑनलाइन, विशेष ग्लू रिमुवर्स बिकते हैं, जैसे "डी-बौंडर", "सुपर सॉल्वेंट", या "ग्लू रिमूवर"। वे सस्ते होते हैं (एक बोतल $10 से कम की होती है)। [८] डी-बौंडर्स अकसर नाइट्रोमिथेन (nitromethane) जैसे रसायनों से बनते हैं जो त्वचा पर ऐसीटोन से ज्यादा हलका असर करते हैं। पर सब डी-बौंडर्स एक से नहीं होते हैं इसलिए खरीदने से पहले पैकेज पर दी गयी सुरक्षित रहने की जानकारी पढ़ें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

क्रेज़ी ग्लू को कपड़ों पर से हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़ों के कसके बुने हुए फाइबर में से क्रेज़ी ग्लू निकालना मुश्किल हो सकता है। करीब करीब सब कपड़ों पर से ग्लू हटाने के लिए ऐसीटोन सबसे अच्छा है। एक पुराने टूथब्रश पर ऐसीटोन की एक या दो बूँदें डालें। बाहर से शुरू करके अंदर की ओर जाते हुए ग्लू लगे हुए हिस्से को टूथब्रश से हलके से मलें। जरुरी नहीं है कि इस प्रकार ग्लू 100% निकल जाये पर करीब करीब सारा ग्लू विघटित हो जायेगा।
    • मॉडऐक्रेलिक (modacrylic), ऐसीटेट (acetate), ट्रायऐसीटेट ( triacetate), या नेचुरल फाइबर्स जैसे रेशम, ऊन और फर के बने हुए कपड़ों पर कभी भी ऐसीटोन न इस्तेमाल करें। वे ऐसीटोन से विघटित हो जायेंगे और हमेशा के लिए खराब हो जायेंगे। [९]
    • मान लीजिये आपको ठीक से नहीं मालूम है कि ऐसीटोन आपके कपड़े के लिए उचित है या नहीं, तो आप कपड़े के किसी दिखाई न देने वाले हिस्से में जरा सा ऐसीटोन लगायें। पाँच मिनट इंतज़ार करें और देखें कि कोई हानि तो नहीं हुई है।
  2. अगर आप किसी ऐसे कपड़े पर से ग्लू हटा रहे हैं जिसपर ऐसीटोन नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं तो उसे साधारण कपड़े धोने के डिटर्जेंट से धोकर ग्लू को ढीला करें। धोने से पहले ग्लू लगे हुए हिस्से पर एक टूथब्रश से हलके से थोड़ा डिटर्जेंट मलें। कपड़े को वॉशिंग मशीन में डालें और कपड़े के लेबल पर बताई गयी सबसे गर्म सेटिंग पर धोएं। धोने के बाद कपड़े को जाँचें। ग्लू को निकालने के लिए आपको उसे कई बार धोना पड़ सकता है।
    • ग्लू लगे हुए कपड़े को अलग से धोने की जरूरत नहीं है। आप पानी और बिजली को अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए उसे उसके जैसे कपड़ों के साथ मशीन में धो सकते हैं। ग्लू का अन्य कपड़ों पर कोई असर नहीं होगा।
  3. अगर कोई भी उपाय काम न करे तो एक व्यावसायिक व्यक्ति के पास जाएँ: क्रेज़ी ग्लू को निकालना बहुत मुश्किल हो सकता है (खास तौर से अगर आप कपड़े को खराब करे बिना ग्लू को निकलना चाहते हैं)। अगर आपके किसी कीमती कपड़े पर ग्लू लगा है, या आप ग्लू को अन्य उपायों द्वारा नहीं निकाल पाए हैं तो किसी व्यावसायिक व्यक्ति की मदद लेने के बारे में सोचें। कमर्शियल ड्राई क्लीनर्स (commercial dry cleaners) कपड़े पर से ग्लू हटा सकते हैं। बड़ी चीजों, जैसे रग्स या फर्नीचर पर लगे ग्लू को निकालने के लिए आप होम क्लीनिंग स्पेशलिस्ट्स (home cleaning specialists) की सहायता ले सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्रेज़ी ग्लू को बेंच टॉप्स और जमीन पर से हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सख्त सतह, जैसे जमीन, काउंटर टॉप, मेज़, इत्यादि पर से ग्लू हटाने के लिए सबसे पहले ऐसीटोन इस्तेमाल करना अच्छा है। एक फुरेरी पर थोड़ा ऐसीटोन लगाकर ग्लू लगे हुए हिस्से पर मलें। ऐसीटोन से ग्लू नरम हो जायेगा। उसके बाद उसे एक रैग से मलकर निकाल सकते हैं।
    • पेंट करी हुई सतह पर ऐसीटोन इस्तेमाल करते समय संभालकर काम करें: अनेक पेंट थिनर्स और सॉल्वेंट्स में ऐसीटोन एक सामान्य संघटक होता है। उसके संपर्क से पेंट विघटित हो सकता है। अगर आपको दोबारा पेंट करने में कोई आपत्ति नहीं है तो ठीक है, नहीं तो इसे लगाने से पहले दो बार सोचें।
  2. अगर ग्लू ऐसीटोन लगाने से न निकले तो आप उसे किसी चीज से निकालें। सख्त और चपटे मेटल या प्लास्टिक के उपकरण जैसे पुट्टी नाइफ, बटर नाइफ, इत्यादि इस काम के लिए अच्छे है। सख्त सूखे हुए क्रेज़ी ग्लू को स्थिर दबाव डालकर तिरछा खुरचें।
    • संभालकर काम करें ताकि ग्लू निकालते समय सतह पर खरोंच न लगे और छेद न बने। अपने उपकरण को सतह पर धक्का दें उसमें नीचे की ओर नहीं।
  3. जब सब उपाय असफल हो जाएँ तो एक बारीक ग्रिट वाला रेगमाल ग्लू को हटाकर आपकी सतह को फिर से बराबर करने में मदद कर सकता है। रेगमाल करते वख्त समय समय पर जगह को जाँचें, कहीं आप गलती से सूखे हुए ग्लू के आगे न निकल जाएँ और नीचे की सतह को भी रेगमाल कर दें।
    • बड़े काम के लिए एक डस्ट मास्क पहनें ताकि रेगमाल से उड़ने वाले कणों को आप साँस के साथ अंदर न लें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

क्रेज़ी ग्लू को काँच पर से हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्लू को ढीला करने के लिए काँच पर ऐसीटोन से पेंट करें: ऐसीटोन करीब करीब सब काँच की सतहों पर अच्छा काम करेगा। एक फुरेरी पर ऐसीटोन लगायें और उसे सीधे सूखे हुए ग्लू पर मलें। फिर उसे एक रैग से मलें। इस प्रकार कई बार लगाने से ग्लू को नरम होकर निकलने लगना चाहिए।
    • प्लेक्सिग्लास (plexiglass) और प्लास्टिक से बने हुए ग्लास ऑल्टरनेटिव्स (glass alternatives) पर ऐसीटोन न इस्तेमाल करें। समय के साथ ये पदार्थ ऐसीटोन से विघटित हो जायेंगे (पर इसके लिए लम्बे समय तक संपर्क होने की आवश्यकता है)।
  2. आप काँच की चीजों को गुनगुने साबुन के पानी में भिगोकर क्रेज़ी ग्लू निकाल सकते हैं। पानी में ग्लू को एक टूथब्रश से हलके से मलें या हलका अपघर्षक इस्तेमाल करें। आप चाहें तो ग्लू को निकालने के लिए एक प्लास्टिक पुट्टी नाइफ का उपयोग कर सकते हैं। पर उसे संभालकर इस्तेमाल करें ताकि खरोंच न लगे या छेद न बने। आप धैर्य रखें समय के साथ ग्लू निकल जायेगा।
    • अगर काँच की दो चीजें चिपकी हों तो आप उन दोनों को गुनगुने साबुन के पानी में भिगोयें। उसे 15-20 मिनट रहने दें। जब ग्लू ढीला होने लगे आप धीरे से संभालकर दोनों चीजों को अलग करें। पर अगर वे आसानी से न अलग हों तो जबरदस्ती न करें नहीं तो काँच टूट जायेगी।
  3. रेगमाल जैसे अपघर्षक काँच की सतह पर खरोंच लगायेंगे और काँच पारदर्शी नहीं रह जायेगी। टूथपेस्ट एक हलका अपघर्षक है जो काँच पर इस्तेमाल करने के लिए उचित है। उसका उपयोग करने के लिए नीचे दिए गये संकेतों का पालन करें:
    • अपनी उँगली पर टूथपेस्ट निकालें और ग्लू लगी हुई जगह पर लगायें।
    • एक स्पंज या नरम वूल क्लॉथ (wool cloth) से उसे कुछ क्षणों के लिए मलें जबतक ग्लू नरम हो जाये।
    • ग्लू को अपने नाखून से निकालने की कोशिश करें। अगर छोटी जगह पर ग्लू लगा है तो उसे इस प्रकार निकल जाना चाहिए।
    • ज्यादा बड़ी जगह पर ग्लू लगा होगा तो यह तरीका इतना अच्छा काम नहीं करेगा। पर इधर उधर छोटी जगह पर से ग्लू हटाने के लिए अच्छा है।

सलाह

  • भविष्य में गलती से अवांछित जगहों पर ग्लू लगने से बचाने के लिए काम शुरू करने से पहले अपने कार्यस्थल को एलुमिनम फॉयल जैसे डिस्पोज़ेबल, नॉन परमिएबल या अपारगम्य मटीरियल से ढकें। ग्लव्स और आइवेर पहनें ताकि गलती से ग्लू गिरकर आपकी त्वचा पर न लगे। [१०]
  • ग्लू को हटाने के लिए ऐसीटोन पर आधारित कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को धोएं। उसके बाद कोई हैंड लोशन लगायें ताकि आपकी त्वचा न सूखे।

चेतावनी

  • शुद्ध ऐसीटोन से कपड़ों का रंग बिगड़ सकता है और काउंटर टॉप की परिसज्जा खराब हो सकती है। ऐसीटोन को इन सतहों पर संभालकर इस्तेमाल करें। जब संभव हो तो ऐसीटोन का पतला घोल (जैसे करीब करीब सब नेल पॉलिश रिमुवर्स) उपयोग करें।
  • ऐसीटोन और तेज़ ग्लूज़ के साथ किसी ऐसी जगह पर काम करें जहाँ हवा का अच्छा आना जाना हो। उनमें से धूम निकलती है जो बंद जगह पर हानिकर हो सकती है।
  • जैसा लेख के शुरू में बताया गया है, ऐसीटोन बहुत ज्वलनशील होता है इसलिए उसे कभी भी जलती हुई सिगरेट्स या खुली लौ के आस पास न इस्तेमाल करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,८०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?