आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप फिर से अपने घर की चाबी भूल गए हैं और उसके बिना ही अन्दर जाने की इच्छा रखते हैं, तो आप ऐसा करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड की मदद ले सकते हैं | लेकिन ध्यान में रखें की ये तकनीक सिर्फ उन दरवाज़ों पर काम करती है जिनके ताले आसान एक नॉब युक्त स्प्रिंग लैच (spring latch) या स्लांटेड लैच (slanted latch) पर इस्तेमाल हो सकती है | अपने दरवाज़े को खोलने के लिए, दरवाज़े और उसके फ्रेम के बीच में कार्ड खिसका कर देखें | अगर ये काम नहीं करे, तो कोई दूसरा विकल्प ढूँढें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

सबसे आसान तकनीक से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कार्ड को दरवाज़े और उसके फ्रेम के बीच के खाली स्थान में डालें: कार्ड को दरवाज़े के नॉब और फ्रेम के बीच में डालते हुए नॉब के ठीक बगल से नीचे की ओर लायें | दरवाज़े से 90 डिग्री एंगल में रखते हुए इसे जितना नीचे तक धक्का दे सकते हैं उतना दें | [१]

    टिप: दरवाज़े के फ्रेम का स्थान सही से देख पाने के लिए, अपने दूसरे हाथ से जितना हो सके उतना दरवाज़े को पीछे को धक्का दें ।

  2. क्रेडिट कार्ड की जो साइड आपकी तरफ को है उसे दरवाज़े के नॉब की ओर घुमाएं जब तक वो उसे बिलकुल छूने नहीं लग जाए | आप क्रेडिट कार्ड को दरवाज़े और उसके फ्रेम के बीच के स्थान में और भी आगे तक धक्का दे सकते हैं | [२]
  3. कार्ड को उल्टी दिशा में मोड़ने से वो आसानी स्लैन्ट् लैच के एंगल वाले हिस्से के नीचे पहुँच कर उसे दरवाज़े की तरफ को धकेल सकता है | जल्दी से इस मौके का फायदा उठाएं और दूसरी ओर से ताला खोल लें | [३]
  4. दरवाज़े का सहारा लें और कार्ड को आगे पीछे कर ताले को खोल लें: अगर दरवाज़ा आसानी से नहीं खुल रहा है, तो दरवाज़े पर टिक कर अपने कार्ड को मोड़ कर कुछ बार आगे पीछे हिलाएं | इससे ताले पर दबाव पड़ेगा और वो खुलने लगेगा | [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अन्य विकल्प ढूंढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर के नीचे के माले पर ऐसी खिड़कियों की तलाश करें जो खुल सकती है | अगर आपको लगे की कोई खिड़की बंद नहीं है, तो खिड़की को जितना ज्यादा हो हो सके खोल लें | फिर उससे चढ़ कर अन्दर घुस जाएँ | [५]
    • खिड़की से चढ़ना खतरनाक हो सकता है | ऐसी कोशिश तभी करें जब आपको अन्दर सफलता से घुस जाने का पूरा यकीन हो |

    टिप: अगर आपके घर में पीछे या साइड का दरवाज़ा है, तो उसकी भी जांच कर लें । हो सकता है की आप या आपके परिवार का कोई और सदस्य उसे बंद करना भूल गए हो ।

  2. अगर आप दोस्तों या पत्नी के साथ रहते हैं, तो उन्हें फ़ोन करके पूछें की क्या वो आस पास हैं | अगर हाँ, तो उनसे पूछें की क्या वो घर पर आकर आपके लिए दरवाज़ा खोल सकते हैं | हो सकता है की इसके लिए आपको कुछ समय के लिए घर के बाहर सीड़ियों पर इंतजार करना पड़े, लेकिन आप कम से कम अपने घर को नुकसान पहुँचाने या महंगी सर्विस फीस देने से बच जायेंगे | [६]
    • इसके इलावा, पास में कोई कॉफ़ी शॉप हो तो वहां जाने के बारे में सोचें | लेकिन ऐसा तभी करें जब वहां तक जाना आपके लिए सहज हो |
  3. अगर आपका मकान मालिक पास में ही रहता है तो ये एक अच्छा विकल्प है | उन्हें कॉल देकर पूछें की क्या वो घर पर हैं और यदि वो आपको अन्दर जाने में मदद कर सकते हैं | अगर वो पास में नहीं रहते हैं, हो सकता है वो नज़दीक काम करते हो और आप पर कृपा करके यहाँ आकर आपकी सहायता करने के लिए तैयार हो जाएँ | [७]
  4. अगर आपके रूममेट्स नहीं है और ना ही मदद के लिए मकान मालिक आ सकता है, तो ताले खोलने वाले को बुलाना बेहतर है | उन्हें अपने घर पर बुला कर ताले बदलने को कहें ताकि आप अन्दर जा सकें | वैसे तो ये आपकी समस्या हल कर सकता है, लेकिन ये एक महंगा विकल्प है, इसलिए इसे तब ही आजमायें जब आपके पास और कोई विकल्प नहीं हो | [८]

    नोट: ये ध्यान में रहे की मकान मालिक आपको ताले बदलने या/और दरवाज़े को नुकसान पहुँचाने के लिए पैसे देने को कह सकता है ।

सलाह

  • इस स्थिति से दोबारा बचने के लिए, अपनी चाबी की कई कॉपी बना लें और अपने पास एक अधिक चाबी रखें या उसे घर के आस पास कहीं छुपा दें |
  • कुछ दरवाज़ों में बहुत कम मेहनत लगती है जबकि कुछ बिना कार्ड को मोड़े या टेड़े किये सिर्फ उसे फ्रेम के अन्दर हैंडल वाली ऊँचाई पर डाल कर ही खुल जाते हैं |

चेतावनी

  • आपको ये दरवाज़ा खोलने का अधिकार है इसका सबूत दिखाने के लिए तैयार रहे, नहीं तो आप खुद को ऐसे बंद दरवाज़े के पीछे पाएंगे जिसे कोई क्रेडिट कार्ड नहीं खोल पायेगा!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?