आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्रॉस-ड्रेस करना, अपोजिट सेक्स के लोगों के द्वारा ट्रेडिशनल रूप से पहने जाने वाले कपड़े पहनकर, एस्थेटिक (aesthetic) जेंडर लाइंस को तोड़ने का एक काम है। पुरुष एक महिला की तरह ड्रेस कर सकता है, और महिला एक पुरुष की तरह। इसे वो लोग भी कर सकते हैं, जिन्हें कभी-कभी खुद को क्रॉस-ड्रेस करना अच्छा लगता है, और वो लोग भी, जिन्होंने सोच-समझकर दूसरे जेंडर (अपने अपोजिट सेक्स) के लोगों की तरह ड्रेस करने को चुना है। इसके साथ ही, ये एक्टर्स जैसे उन लोगों के लिए भी काफी मददगार होता है, जो दूसरे जेंडर का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि क्रॉसड्रेस करने का कोई सही या गलत तरीका नहीं होता है, इस आर्टिकल को आपके पसंद किए हुए कपड़ों को पहनकर अपने जेंडर को बदलने की इस कोंप्लिकेटेड प्रोसेस के लिए एक गाइड की तरह लिया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पुरुष से महिला

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक रोल मॉडल चुन लें: पुरुष-से-महिला जेंडर ट्रांसफोर्मेशन सक्सेसफुल बनाना, बराबरी (कॉपी) करने के लिए मौजूद एक फेमिनाइन बॉडी टाइप के ऊपर डिपेंड करेगा। सभी वुमन के फेमिनाइन कर्व्स होते हैं, लेकिन ये पूरी तरह से, इन्हें किस तरह से प्रेजेंट किया है, के ऊपर डिपेंड करता है। एक खूबसूरत जिमनेस्ट, एक वलप्चवस वेम्प (voluptuous vamp) से एकदम अलग होती है, जो किसी एक स्वीट लिटिल ओल्ड लेडी से भी पूरी तरह से अलग होगा।
    • बराबरी करने के लिए एक रोल मॉडल चुनते वक़्त, एक ऐसे फेमिनाइन फिगर को चुनना आसान होता है, जिसका बॉडी टाइप, ठीक आपके बॉडी टाइप के जैसा हो।
      • जैसे कि, एक ऐसी कोई लेडी, जिसका फिगर अवरग्लास (hourglass) हो, न ज्यादा पतली हो और मीडियम हाइट की हो।
      • एक ऐसी लेडी जिसकी बॉडी बहुत ज्यादा मस्क्यूलर हो।
      • बेशक, यहाँ पर एकदम सटीक होना जरूरी नहीं है। अगर आप किसी कॉमेडिक इफेक्ट के लिए ड्रेस कर रहे हैं, तो फिर आप इसका बिलकुल अपोजिट भी कर सकते हैं। एक लार्ज मस्क्यूलर मैन का, एक फेयरी कॉस्ट्यूम पहनना, इसका एक अच्छा उदाहरण हो सकता है।
  2. 2
    अपने शेप को आल्टर करें: किसी भी इंसान के जेंडर को लेकर, हमारा पहला इंप्रेशन, उनके शेप के ऊपर जाता है, जो कि पूरी तरह से स्वाभाविक भी है। आमतौर पर, मैन के हिप्स, वुमन की तुलना में काफी छोटे होते हैं। न सिर्फ ये ही, बल्कि उनके ऊपरी हिस्से के साथ भी ऐसा ही होता है। इसलिए, सबसे पहले इन चीजों को फिक्स करें।
  3. 3
    गर्ल्स की बॉडी को अपना लें: लेडी लम्प्स से ज्यादा और कुछ "फ़ीमेल" होने का सबूत नहीं होता है। गार्मेंट्स से लेकर कॉस्मेटिक सर्जरी तक, सारी इंडस्ट्रीज ने ब्रेस्ट्स को लेकर एक मोह सा जगा रखा है। क्रॉस ड्रेसिंग पर यकीन दिलाने के लिए, ये आपको फिजिकली और इमोशनली, दोनों ही तरह से उसी जगह पर लेकर जाएगा, जहां आप जाना चाहते हैं।
    • इसे करने का एक तरीका ये है, कि आप एक ब्रा खरीद लें और उसे या तो टिशू पेपर से या सॉक्स से भर दें। अगर आप क्लीवेज दिखाने को लेकर इंटरेस्टेड ही नहीं हैं, तो ये अच्छी तरह से आपके काम आएगा। अगर आप क्लीवेज के साथ ही नेचुरल-लुकिंग बाउन्स, वेट, फील और मूवमेंट पाना चाहते हैं, आप एक ब्रेस्ट फॉर्म खरीद सकते हैं, जो एक ऐसा कृत्रिम अंग है, जिसे आप ब्रा के अंदर पहनते हैं या ये आपके शरीर से जुड़ा होता है।
    • अगर आप नेचुरल लुक पाना चाहते हैं, तो अपने ब्रेस्ट के साइज़ को बहुत ज्यादा उभारने से बचें —उन्हें अपने शरीर के प्रपोर्शन के हिसाब से तैयार करें या हो सके, तो छोटा भी बना लें। बहुत ज्यादा दिखावा भी आपके नेचुरल लुक को बिगाड़ सकता है।
  4. 4
    वेस्ट (कमर) को उभारें: वेस्टलाइन और हिप्स के बीच की विषमता एक फेमिनाइन लुक को बढ़ावा देती है। हालांकि, कुछ स्टाइल्स इस लुक को कम कर देती हैं (जैसे कि, फ्लेपर ड्रेसेस) छोटी वेस्टलाइन पर अटेन्शन लाने से पूरे इफेक्ट को मदद मिलती है।
    • वेस्ट को खूबसूरत बनाने वाले अंडरगारमेंट्स या कोर्सेट्स (corsets) आपको एक और ज्यादा अवरग्लास फिगर पाने में मदद कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने बट (पिछले हिस्से को) उभारने के लिए पेडेड पेंटीज़ या सिलिकॉन बट पैड्स भी यूज कर सकते हैं।
    • बॉय्ज़ वाले हिस्से को टक एंड टेप करें। वैसे तो ऐसे कुछ महंगे अंडरवियर मौजूद हैं, जो फ्लाई-बाय-नाइट डिलीवरी सर्विस की तुलना में आपके पैकेज को तेजी से छिपा सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो पेंटी होज़ के एक पेयर और कुछ टेप (अपनी भलाई के लिए, डक टेप नहीं, मेडिकल टेप, का यूज करें) की मदद से खुद भी इसे आसानी से और सस्ते ढ़ंग से भी कर सकते हैं। इसे करने से पहले, टक एंड टेप की ज्यादा जानकारी जुटा लें।
  5. 5
    अपने फेस को कंटूर (Contour) करें: आपके फेशियल फीचर्स आपके जेंडर के बारे में काफी कुछ कह देते हैं और दो लोगों के बीच में एक औसत दर्जे का फिजिकल डिफरेंस होता है। आपको हाइर चीकबोन्स और छोटी चिन बनाने की कोशिश करना है और साथ ही, आपको एकदम करीब से, बहुत अच्छी तरह से शेव भी करना है।
    • जैसे कि सारी उम्र भर की महिलाओं ने पाया है, कि एक सही तरह का कंटूर मेकअप चेहरे को एक अलग ही लुक दे सकता है। आप एक ऐसा इल्यूजन (भ्रम) तैयार कर सकते हैं, जो आपके फीचर्स को और भी छोटा या उभरा बना सके, और साथ ही इससे आप किसी खास फेमिनाइन या मस्क्यूलाइन गुण की तरफ भी फोकस डाल सकते हैं।
    • फेमिनाइन फेस: हायर चीकबोन्स, बड़ी-बड़ी आँखें, छोटी नाक और बड़े लिप्स, जो कि सारे ही किसी भी जेंडर के स्ट्रॉंग सबूत हैं, को पाने के लिए कंटूरिंग पाउडर और हाइलाइटर का यूज करें।
    • और ज्यादा फेमिनाइन नजर आने के लिए, मेकअप के जरिए अपने फीचर्स को मास्क या मोड़ीफ़ाई करें। एक अल्टिमेट फेमिनाइन लुक पाने के लिए फाल्स लैशेस, मस्कारा, ब्लश, आइशैडो, आइलाइनर और लिपस्टिक लगाएँ।
  6. 6
    अपने बालों को ऊपर बांध लें: आप चाहें तो अपोजिट सेक्स के लुक को एकदम परफेक्ट पाने के लिए, अपने बालों को लंबा बढ़ा सकते हैं, आप चाहें तो इस लुक को टेम्पररी तैयार करने के लिए, विग्स का यूज भी कर सकते हैं, और अपने ऊपर सूट होने लायक कलर को पाने के लिए, अलग-अलग कलर्स को ट्राई करके भी देख सकते हैं। नए फीचर्स के लिए एक सही हेयरडू पाने के लिए ऑनलाइन जाकर सेलिब्रिटीज को देखें।
  7. 7
    पार्ट्स को ड्रेस करें: क्लॉथ्स को ट्राय करके, अपने फिगर से मैच होने वाले ड्रेस खरीद लें। आपको सिर्फ इसीलिए एक ड्रेस नहीं खरीद लेना है, ताकि आप पता लगा सकें, कि ये आपके नए क्लीवेज पर फिट आएगी या नहीं। अपनी जरूरतों को तय करने के लिए, अपना मेजरमेंट्स ले लें:
    • आपकी चेस्ट को, आपकी आर्म्स के अंदर और ब्रा के कप के ऊपर से डाले हुए एक टेप की मदद से मापा जाता है।
    • अपने ब्रा कप के भरे हुए हिस्से के ऊपर के पूरे हिस्से को मापें। टेप को बहुत ज्यादा टाइट मत पकड़ें—आपको यहाँ पर किसी भी हिस्से को अननेचुरली बहुत ज्यादा भी नहीं दबाना है।
    • अपने हिपबोन के सबसे ऊपरी हिस्से और रिब केज (rib cage) के नीचे के हिस्से के बीच में मापते हुए, अपनी वेस्ट के सबसे सँकरे हिस्से को मापें।
    • आपके बट और हिप्स के सबसे बड़े हिस्से पर से, हिप्स को मापा जाता है।
    • ड्रेस खरीदते वक़्त फॉलो करने वाला एक बेसिक रूल यही है, कि आप अपने ड्रेस साइज़ के लिए, मेजरमेंट के सबसे बड़े हिस्से का यूज करें।
  8. ये किसी भी पुरुष के द्वारा खुद को ड्रेस करने के तरीके या किसी महिला के द्वारा उसके मेकअप का यूज करते हुए, अपने जेंडर को उजागर करने के तरीके से भी कहीं ज्यादा है। ऐसे न जाने कितने ही छोटे-छोटे डिफरेंस हैं, खतरे के निशान हैं, जो इस बात को उजागर कर देते हैं, कि आप एक क्रॉसड्रेसर हैं। अगर आप आपके क्रॉस-ड्रेस करने को उजागर कर देने वाले किसी लुक की तलाश में हैं, तो फिर आप इन टिप्स को छोड़ भी सकते हैं। लेकिन अगर आप हर एक छोटे से छोटे एंगल से, एक वुमन की तरह ही दिखना चाहते हैं, तो फिर पढ़ते जाएँ!
    • बॉडी हेयर को एक्सपोज करना: पुरुष और महिला, ये दोनों ही अपने बॉडी हेयर्स को अलग-अलग ढ़ंग से एक्सपोज किया करते हैं। वेक्सिंग, पेंटी होज यूज करना या शेविंग करना, किसी भी पुरुष को एक असली महिला की तरह दर्शा सकता है। आइब्रोज भी एक अहम हिस्सा हैं, और एक आकार दी हुई आइब्रोज, आपके लुक को और भी कन्विंसिंग बनाने की राह पर आगे तक आपका साथ निभाएँगी। इसके साथ एक और बात ये है, कि जब आप क्रॉस-ड्रेस नहीं हो रहे होंगे, तब भी ये लोगों के ध्यान को आपकी तरफ और ज्यादा खींचने वाला एक फीचर बनी रह सकती है, जो कि ध्यान देने लायक बात है।
    • नेल्स: ये वैसे तो बहुत कॉमन है, लेकिन कभी-कभी इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। इस लुक को पाने के लिए, मेनिक्योर करा लें।
    • एक्सेसरीज: बेल्ट्स, नेकलेस और ईयररिंग्स यूनिसेक्स नहीं होते हैं। वुमन वाले डिपार्टमेन्ट से ही अपनी एक्सेसरीज की शॉपिंग करें।
  9. हो सकता है, कि क्रॉस-ड्रेसर बनना, सिर्फ आपके लिए, खुद को सुंदर बनाने के एक शौक की तरह हो। अगर ऐसा है, तो ये टिप्स आपके ज्यादा काम की नहीं होंगी। लेकिन अगर आप उस जेंडर की पूरी की पूरी पर्सनालिटी को हो अपनाना चाहते हैं, तो ऐसे में उसकी तरह बर्ताव करते आना सीखना बहुत जरूरी हो जाता है।
    • पर्सनालिटी को डेवलप करें। असल में, सारी वुमन अलग-अलग तरह के बर्ताव करने वाली होती हैं--लेकिन कुछ खास व्यवहार ऐसे भी हैं, जो उन्हें खास बनाते हैं। जैसे कि, महिलाएं बहुत ज्यादा अग्रेसिव (आक्रामक) नहीं हुआ करती हैं। इसके अलावा, वो किसी एक मेल के मुक़ाबले, जरा ज्यादा इमोशनल भी होती हैं।
    • जैसे कि, संभावना है, कि किसी रैस्टौरेंट में बैठी महिला, "मुझे सैलड चाहिए (I want the salad)" बोलने के बजाय "मैं वो सैलड लेना चाहूंगी (I would like a salad, please)" बोलेगी।
    • महिलाएँ ज्यादा इमोशन्स दिखाने की आदि होती हैं। पुरुष ज़्यादातर इमोशन्स को सामने लाना अवॉइड करते हैं, लेकिन महिलाएँ खुद को इमोशनल होने देती हैं।
    • अपनी आवाज के ऊपर ध्यान दें। शुरुआत करने के लिए, आप एक फेमिनाइन आवाज निकालने के लिए, अपनी आवाज को एक पिच हाइ लाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके साथ ही, उस सेक्स के हिसाब से, वोकेबलरी का यूज करना भी बहुत जरूरी होता है। ध्यान रखें, कि एक गलत स्वर (वॉइस) में बोलने से, आप ज्यादा वक़्त तक किसी को भी कंविन्स नहीं कर पाएंगे। अपनी पिच और वॉल्यूम को, एक पुरुष की तरह बोलने के बजाय, जरा सा बढ़ाकर, एक और सॉफ्ट, जरा से लयबद्ध तरीके से बोलना सीख लें।
    • चलने का तरीका। पुरुष और महिलाएं, दोनों ही काफी अलग तरह से वॉक किया करते हैं और जिसे वो बहुत ज्यादा अपने कल्चर से भी सीखते हैं। आपके मूवमेंट पहले से ऐसे ही हैं और चूंकि आपने हमेशा से बस "एक मैन की तरह चलना" ही सीखा है। वैसे ही महिलाओं ने भी एक फेमिनाइन की तरह ही चलना सीखा होता है, जो कि पावर को उजागर करने के बजाय, उनके ग्रेस को उजागर करता है। एक पुरुष होने के नाते, आपको अपनी आदत बदलना पड़ेगी।
    • हील्स पर चलने की प्रैक्टिस करें। हाइ हील्स पर लड़खड़ाते हुए चलने से ज्यादा ऐसा और कुछ नहीं है, जो आपको जरा कम फेमिनाइन बनाता हो। फिर भले ही आप हाइ हील्स पर पब्लिक में न भी जाते हों, लेकिन फिर भी खुद को एक बैलेंस, छोटे-छोटे कदम लेना, आराम से चलना और एक फेमिनाइन चाल सिखा दें। खासतौर पर स्टेयर्स पर ऊपर और नीचे जाने की प्रैक्टिस करें। हील्स पर एकदम कम्फ़र्टेबल होना सीखने का मतलब, न सिर्फ उन पर चलना है, बल्कि इस तरह के फुटवियर पर डांस करते आना भी सीखना है।
    • महिलाएँ अक्सर फास्ट चलती हैं और उनकी आर्म्स का यूज किया करती हैं, तो इसलिए उस पेस (गति) को पाने और अपनी आर्म्स को इंगेज करना सीखने की कोशिश कर लें। आर्म्स को बहुत ज्यादा हार्ड और कडक रखने की बजाय, उसे सॉफ्ट रखें।
    • जैसे कि काफी सारे गानों के बोल भी "महिलाओं की कमर के हिलने" की बात की तरफ इशारा करते हैं, इसलिए अपनी कमर को हल्का सा हिलाकर चलें, लेकिन इसे इतना ज्यादा भी मत हिलाएँ, कि ये अजीब लगने लग जाए।
    • एक जेंटलनेस के साथ चलना सीखें। पुरुष स्टेयर्स पर से उतरते वक़्त, जरा सा झुक जाते हैं, जो कि महिलाएँ नहीं कर सकती हैं। महिलाएँ एक ग्रेस के साथ, एकदम सीधे चला करती हैं। स्कर्ट पहनकर स्टेयर पर ऊपर और नीचे जाएँ और ध्यान रखें, कि महिलाएँ अपने घुटनों को बहुत ऊपर नहीं उठाया करती हैं।
    • क्रॉसड्रेस करने की बाकी सारी चीजों की तरह ही, किसी भी चीज़ की अति करने से आप बहुत ज्यादा फेमिनाइन नहीं लगने लग जाएंगे, ये सिर्फ आपको ऐसा पेश करेगा, जैसे कि एक पुरुष ने महिला की ड्रेस पहन रखी है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

महिला से पुरुष

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक रोल मॉडल तलाश लें: ऐसे एक या दो रोल मॉडल तलाश लें, जिन्हें देखकर आप अपनी क्रॉस ड्रेसिंग के लिए जरूरी संकेत पा सकें। मॉडल्स को यूज करने से आपको स्टाइल के तरीके, मूवमेंट, एटिट्यूट और उस एक स्वेग को समझने में मदद मिलेगी।
    • एक ऐसे लड़के को चुनें, जिसके फीचर्स कुछ हद तक आप से मिलते हों, नहीं तो आपको इस बदलाव पर यकीन दिलाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
  2. 2
    खुद को थोड़ा-सा चौड़ा कर लें: फिर चाहे कोई भी कितना ही बड़ा हो या छोटा, लंबा या बौना, हम सभी का एक ऐसा "लुक" जरूर होता है, जो दूसरों को हमारे जेंडर का अहसास दिलाता है। लड़कों के लिए, ये आमतौर पर ब्लॉकी और रेक्टेंगल होता है, इसलिए यही वो जगह है, जिसे आपको ज्यादा मस्क्यूलाइन लुक पाने के लिए, ध्यान देना है।
  3. 3
    अपने ब्रेस्ट्स को छिपा लें: हर किसी को ब्रेस्ट्स बहुत अच्छे लगते हैं, ये फौरन ही आपकी असलियत की गवाही दे देंगे। लेकिन ये जिस तरह से हमारे कल्चर में इतने मशहूर हैं, लेकिन अगर आप एक पुरुष की तरह बनना चाहती हैं (अगर आप एक ब्रेस्ट वाले पुरुष की तरह दिखने की तैयारी नहीं करना चाहती हैं) तो आपको इन्हें छिपाना होगा। अगर आप लोगों को यकीन दिलाना चाहती हैं, तो आपको अपने अंदर की लड़की को छिपाना होगा।
    • आमतौर पर, अंडरक्लॉथ्स में कमी करके, लुक को स्मूद किया जा सकता है और इसे पाया जा सकता है। एक ऐसी स्पोर्ट्स ब्रा, जो आपके लिए दो साइज़ छोटी हो या फिर पेंटी होज के पेयर से बना कंट्रोल टॉप; एक फ्लेट और स्मूद लुक दे सकती है। नोट: बहुत ज्यादा टाइट या बहुत लंबे वक़्त तक बांधने से आपको सीरियस हैल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं और/या साँस लेने में तकलीफ भी हो सकती है।
  4. 4
    कर्व्स को फ्लेट कर लें: लड़कों के कंधे बहुत चौड़े हुआ करते हैं और उनके रिब केज और हिप्स के बीच में एक स्ट्रेट लाइन होती है—आमतौर पर सँकरे हिप्स होते हैं। यहाँ पर आपको अपने दोनों कंधों पर और कमर पर पैडिंग एड करना होगा और अपने हिप्स को विज्युअली जरा सा छिपाना (कम उभरा) है।
    • आमतौर पर, लूज कपड़े पहनने से, कर्व्स को छिपाने में मदद मिलती है।
    • जिम जाकर, किसी खास मसल ग्रुप को टार्गेट करके, और ज्यादा मस्क्यूलाइन फिगर पाने में मदद मिल सकती है। और ज्यादा "भरी" हुई बॉडी तैयार करने के लिए अपनी चेस्ट, आर्म्स और लेग्स बिल्ड करें।
    • एक्स्ट्रा कपड़ों के साथ आप बल्क जोड़कर, और भी वास्तविक दिखने के लिए कमर पर पैडिंग की जा सकती है। इसके अलावा, इसे करने के लिए प्रोस्थेटिक (prosthetic) डिवाइसेस भी मौजूद हैं। ये बहुत ज्यादा भी टच नहीं हुआ करते, बस इतना ही होते हैं, ताकि चौड़े हिप्स का अपीयरेंस कम हो जाए।
  5. महिलाओं का चेहरा, कम उभरी हुई चिन और नाक के साथ, ज्यादा छोटा और ज्यादा राउंड होता है। आप अपने फेमिनाइन चेहरे को छिपाने के लिए मेकअप की मदद ले सकती हैं, लेकिन अगर आप यकीन दिलाना चाहती हैं, तो ये लुक से कहीं ज्यादा एटिट्यूट के बारे में है।
    • पुरुषों के होंठ छोटे, नाक बड़ी, आइबरोज बड़ी-बड़ी, छोटे चीकबोन्स और ज्यादा उभरी हुई जॉलाइन होती है। हैवी नजर आने वाले फीचर्स तैयार करने के लिए, कंटूरिंग पाउडर का यूज करें। चेहरे पर कलर एड करने के लिए एक्स्ट्रा मेकअप यूज न करें। "फेशियल हेयर" एड करने बस से भी आपके लुक में काफी बड़ा फर्क लाया जा सकता है, लेकिन सावधान रहें, क्योंकि ये एकदम असली जैसा नहीं नजर आएगा। ज्यादा यकीनी लुक तैयार करने के लिए एक हाइ क्वालिटी मूँछ (mustache) या गोटी (goatee) एड करने का विचार करें। यहाँ तक की बहुत कम नेचुरल फेशियल हेयर वाले पुरुष भी इसे यूज कर सकते हैं। इसे बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा बढ़े हुए झाड़ी की तरह न बना लें, नहीं तो ये एकदम नकली नजर आएगा।
    • परफेक्ट पैकेज बिल्ड करें: अगर आप क्वार्टर्स के रोल के बारे में सोच रही हैं, तो आपके में एक एवरेज साइज़ होगा-हालांकि आपको आपके फिजिकल एट्रिब्यूट्स के प्रपोर्शन्स को एडजस्ट जरूर करना होगा। हालांकि, एक क्वार्टर रोल आपको एक सही डाइमेन्शन जरूर देगा, लेकिन ये आपको ऐसा लुक दे देगा, जैसे कि अब आप हमेशा ही इसे अपनाने के लिए रेडी हैं। सॉक्स भरने के बारे में सोचें या फिर एक प्रोस्थेटिक पेनिस के बारे में विचार करें। अगर आप ऊनी सॉक्स का यूज कर रही हैं, तो आप अनजाने में अपने आप को, पुरुषों के एक खास लक्षण के लिए सेट कर सकती हैं: इच को स्क्रेच करना।
  6. 6
    एक हेयरकट पा लें: 21st-सेंचुरी कल्चर में, महिलाओं के ऊपर शॉर्ट बाल को आमतौर पर ओके माना जाता है, खासकर उन जगहों पर, जहां क्रॉस-ड्रेसिंग को अपनाया जाता है, इसलिए ऐसे में अपने बालों को छोटा करने में कोई बड़ी परेशानी नहीं होना चाहिए।
    • अपने बालों को इतना लंबा छोड़ दें, ताकि जब आप इस केरेक्टर से बाहर हों, तब आपके बाल आपको एक सॉफ्ट लुक दे सकें और फिर जब आप केरेक्टर में हों, तब आप उन्हें पीछे कर सकें।
    • चाहे किसी भी वजह से अगर आप अपने बालों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाह रही हों, तो आप शॉर्ट हेयर विग यूज कर सकती हैं।
  7. 7
    पार्ट को ड्रेस करें: पुरुषों की जींस, अपने फ़ीमेल शेप को कम उजागर करने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसे बट पर लूज रखकर, आप पीछे से अपनी पहचान उजागर होने से बचा सकती हैं। आमतौर पर, लूज फिटिंग के कपड़े आपके लिए बहुत अच्छी तरह से काम करेंगे। हालांकि, अगर आप बहुत ज्यादा गूढ़ और अनुरूप नजर आना चाहती हैं, तो कपड़ों के पहले पुरुषों के शेप के हिसाब से बने होने की पुष्टि कर लें-फिर सही लुक पाने के लिए पैडिंग एड कर लें।
  8. 8
    छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान दें: हालांकि फर्स्ट इंप्रेशन आपकी पहचान को आगे तक बनाए रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है, लेकिन एक आगे तक बने रहने लायक इंप्रेशन को केवल तभी पाया जा सकता है, जब आप हर एक छोटी से छोटी डिटेल के ऊपर गहराई से नजर रखें।
    • नजर आने वाले शरीर के बाल। अपने पैरों और अंडरआर्म के बालों को नेचुरली बढ़ने दें। ओलंपिक स्विमर्स और कोंपिटेटिव साइकलिस्ट के अलावा, दूसरे लड़के इन बालों को शेव नहीं किया करते हैं।
    • अपने नेल्स को ट्रिम कर लें। ये एक जाहिर सी बात है, लेकिन इस डिटेल को कभी-कभी नजरअंदाज कर दिया जाता है। इस लुक को पाने के लिए मेनिक्योर कर लें। अपने नेल्स को ट्रिम कर लें, ताकि आपके नाखूनों की सफेदी, आपके इस लुक में मदद कर सके। बहुत जल्दी में भी ट्रिम न करें, नहीं तो आप एक नर्वस इंसान की तरह नजर आने लगेंगी।
    • एक्सेसरीज़: वैसे तो काफी सारे लड़के नेकलेस, ब्रेसलेट्स और ईयररिंग्स पहना करते हैं, तो वहीं बहुत से लड़के इन्हें नहीं भी पहनते हैं। जैसे कि आपका लक्ष्य तो महिला की तरह नजर नहीं आना है, तो इसलिए इन सारी चीजों से खुद को दूर ही रखें। अगर आप ज्वेलरी यूज करने का तय करती हैं, तो फिर शॉप में मेन्स के डिपार्टमेन्ट पर जाकर शॉप करें।
  9. अगर आप जेंडर की पूरी पर्सनालिटी को अपनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सही ढ़ंग से "एक्ट" करना बेहद जरूरी हो जाता है।
    • पर्सनालिटी डेवलप कर लें: सोच लें, कि आप किसी तरह का पुरुष बनना चाहती हैं। उसके हिसाब से, फिर आपको आपके कुछ पर्सनालिटी लक्षणों को आल्टर करना होगा। जरा ज्यादा अग्रेसिव होने और जब भी आपको कोई चीज़ चाहिए हो, तब नाइस होने के बजाय, डाइरेक्ट होने की कोशिश करें। जैसे कि, बाहर डिनर करते वक़्त, प्यास लगने पर, "हाय! क्या मैं एक ग्लास पानी ले सकता हूँ? थैंक यू सो मच!" बोलने के बजाय "एक्स्क्यूज मी, मुझे पानी दे दो" कहें। कोई भी चीज़ चाहे सवाल ही क्यों न हो, लेकिन ये किसी भी पुरुष के लिए सवाल नहीं हुआ करती है।
    • अपनी आवाज को बदल लें। अपनी आवाज को एक पुरुष की तरह बनाने की कोशिश करें। साथ ही ज़ोर से बोलें, बहुत फ्लेट टोन में और ज्यादा क्लिप्ड बोलें। लड़के बहुत ज्यादा अस्पष्ट भी बोला करते हैं, जैसे कि पुरुष ऐसा बोलते हैं "मैं वो कार लेने वाला हूँ," वहीं महिलाएं कुछ इस तरह से बोलती हैं, "मुझे वो शूज चाहिए !" अपोजिट सेक्स की वोकेबुलरी को भी एडोप्ट करना बहुत जरूरी होता है। कुछ भी कभी "फेब्यूलस," "एडोरेबल," या "प्रेशियस" नहीं होता है। लेकिन अगर आपके पास एक खास एडम एप्पल है, तो ये आपकी मदद कर सकता है।
    • बात करने की बात पूरी हुई? अब हम चलने के तरीके के बारे में सोचते हैं। इसे धीमा कर दें। पुरुष अपने आर्म्स को बहुत कम हिलाया करते हैं और धीमे वॉक करते हैं और साथ ही उनके हिप्स को ज्यादा नहीं हिलाते हैं। बड़े-बड़े कदम लें और कोन्फ़िडेंस दिखाएँ। आपके द्वारा की जाने वाली हर एक चीज़ में 'बार-बार मैप चेक करने का वक़्त है' जैसा नजर आने के बजाय 'मुझे मालूम है, मुझे कहाँ जाना है' वाला एटिट्यूट रखें।
  10. 10
    सब-कुछ को एक-साथ रख लें: बोलने का तरीका, चलने का तरीका, पार्ट ड्रेस करने का तरीका, रोल प्ले करना और एक पुरुष बनना!

सलाह

  • इसे करके देखें। इससे पहले कि आप किसी एक लुक को पाने के ऊपर खर्च कर दें, अच्छा होगा अगर आप क्रॉस ड्रेसिंग को पहले छोटे-छोटे स्टेप्स में करना शुरू करें। जैसे कि, जब तक आपको पूरी तरह से कपड़ों को पहनने का कोन्फ़िडेंस न आ जाए, तब तक अपनी पूरी वार्डरोब को ब्रा से मत भर डालें। इसी तरह से, अगर आप एक महिला हैं, तो "पैडिंग" को सीधे किसी नाइट आउट में पूरे वक़्त तक पहनने की बजाय, उसे पहले अपने घर में पहनकर देखें, हो सकता है, कि आप उसे बहुत ज्यादा अनकम्फ़र्टेबल महसूस करें।
  • इमोशनली भी इसे अपनाएं। क्रॉस-ड्रेसिंग सिर्फ एक लुक के बारे में नहीं हैं, ये तो उन इमोशन्स के बारे में है, जिन्हें आप "फेमिनाइन" और "मस्क्यूलाइन" लुक के बीच में स्विच करने के बाद महसूस करने वाले हैं। अगर आपके मन में ऐसी फीलिंग या चिंता है, कि आपको और सपोर्ट की जरूरत है, तो इसके लिए क्रॉस ड्रेसिंग ब्लॉग्स या चैट रूम्स पर जाने की कोशिश करें। ये कदम, एक क्रॉस-ड्रेसर की तरह आपके कोन्फ़िडेंस में एक बहुत बड़ा फर्क ला सकता है!
  • अपोजिट जेंडर के एक भरोसेमंद फ्रेंड से हेल्प की मांग करें। वो आपको कुछ ऐसी सलाह भी दे सकता है, जिनके बारे में आपने सोचा भी न हो।
  • इसे किसी ऐसी पार्टी (हैलोवीन) बगैरह में करना अच्छा होगा, जहां पर लोगों की नजर बहुत ज्यादा आप पर न आ सकें।
  • पुरुषों की तरह क्रॉस ड्रेस करने वाली महिलाओं के लिए, अपने पैरों को बहुत दूर-दूर (हालांकि बहुत ज्यादा भी दूर नहीं) रखकर चलें। महिलाओं की तरह क्रॉस ड्रेस करने वाले पुरुषों के लिए, अपनी कमर को हिलाने के लिए, एक पैर को दूसरे के सामने रखकर वॉक करके देखें।
  • संभावना तो यही है, कि एकदम अपोजिट बनने के लिए आपको कुछ वक़्त लग सकता है। कहते हैं न, कि प्रैक्टिस से ही इंसान परफेक्ट बनता है।
  • पुरुषों की तरह क्रॉस ड्रेस करने वाली महिलाओं के लिए, अपने पीछे के हिस्से को छिपाने के लिए, अपने पेंट्स को जरा ढ़ीला कर लें।
  • अगर आप एक लड़के/लड़की के साउंड को अपनाने की कोशिश में मदद पाना चाहते हैं, तो उन्हें बोलते हुए सुनने की कोशिश करें (लेकिन ध्यान रखें, कि ऐसा करते वक़्त आप बहुत ज्यादा डरावने भी न लगें) और उसे ही ध्यान में रखें।

चेतावनी

  • तैयारी करने की प्रोसेस में जल्दबाज़ी न दिखाएँ।
  • एक एस बैंडेज (ace bandage) से मत बाँधें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मेकअप
  • क्लॉथ्स
  • विग (ऑप्शनल)

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,५४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?