आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्लेश ऑफ़ क्लांस (clash of clans) एक मजेदार और आयामी (dynamic) गेम है, जिसमें खिलाड़ी गाँव बनाने के साथ ही अन्य खिलाड़ियों के गाँवों पर हमला भी करते हैं। गेम को अधिक रोमांचक और सहयोगात्मक बनाने के लिए इसमें आप अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम बना सकते हैं। आप अपने समूह के सैनिकों को अन्य सदस्यों को दान भी कर सकते हैं और हमला व सुरक्षा के लिए उनसे सैनिकों को प्राप्त भी कर सकते हैं तथा प्रभुत्व का साम्राज्य स्थापित कर सकते हैं। एक अच्छा क्लान बनाने के लिए आपको स्वयं ही क्लान का नेतृत्व करना चाहिए। सोचें कि क्या आपके पास वह सब है जो ऐसा करने के लिए चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 4:

क्लान बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना स्वयं का क्लान बनाने से पहले कुछ समय गेम खेलें: हम आपको उन्नत लेवल 60 से पहले खुद का क्लान बनाने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप उस स्तर तक नहीं पहुंचे है, तो कोई आपसे नहीं जुड़ना चाहेगा और आप परेशानी में पड़ सकते हैं तथा आपका मजाक भी बन सकता हैं। आपके शुरू करने से पहले अपना स्टेटस बनाने हेतु अन्य क्लान से जुड़ें और वहाँ रहकर सर्वप्रथम जरुरी सबक सीखें। एक कुशल खिलाड़ी बन जाने पर स्वयं का क्लान शुरू करें और अपना प्रभुत्व स्थापित करें व इसे क्रियान्वित करें।
    • एक नियम यह है कि क्लान टाउन लेवल 7 या 8 का होना ही चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप क्लान लीडर (नेतृत्वकर्ता) हैं, तो आपको अपनी सुरक्षा में शक्तिशाली नजर आना चाहिए और मोर्टार तथा अन्य आपूर्ति में विशाल नजर आना चाहिए। टाउनहॉल लेवल 7 और 8 में बहुत सी नई चीजें होती हैं जैसे इस स्तर पर बार्बेरीयन किंग (barberian king) भी अनलॉक हो जाता है इससे आप अधिक शक्तिशाली तथा ज्यादा आकर्षक लीडर नजर आएंगे।
  2. तय करें कि आप किस प्रकार का क्लान बनाना चाहते हैं: सामान्य रूप से तीन प्रकार के क्लान होते हैं - हार्डकोर, फार्मिंग और केजुअल क्लांस। यदि आपके पास योजना है कि आप चीजों को कैसे चलाएंगे और आपकी सामान्य रणनीति कैसी होगी, तो अपने क्लान की योजना बनाना और अपने नए क्लान के लिए सदस्यों को आकर्षित करना काफी आसान हो जाएगा।
    • एक हार्डकोर क्लान को ट्रॉफी पुशिंग क्लान के नाम से बेहतर जाना जा सकता है, इसे लगातार लड़ते रहने के विचार से बनाया जाता है। ये लगातार लड़ते रहते है, जो कभी समाप्त नहीं होती है, अतः अपना समय लगाने को तैयार रहें।
    • फार्मिंग क्लान सामान्यतः हार्डकोर क्लान के विपरीत होते हैं। फार्मिंग क्लांस में लड़ाइयाँ बहुत कम होती हैं और “जैसा कि नाम से जाहिर है” कि वे फार्म करते हैं। फार्मिंग क्लान से जुड़ने का एक मात्र बिंदु यह है कि आपको अपनी फार्मिंग के लिए उच्च स्तर के सैनिक मिल जाते हैं।
    • केजुअल (casual) या हाइब्रिड (hybrid) क्लान यह मुख्यरूप से इन दोनो का संयुक्त रूप है, हमेशा नहीं लेकिन सामान्यतः युद्ध लड़ना तथा खाली वक़्त में फार्मिंग करना इनका कार्य हैं।
  3. अपने क्लान में नए सदस्यों को लाने के लिए आपको क्लान का ऐसा नाम रखना चाहिए जो लोगों को आकर्षित करे और जब नए सदस्य किसी क्लान को खोज रहे हो, तो उसमे आपके क्लान का नाम विशेष नजर आये। कोई विशेष और जटिल नाम देकर आप या आम सामान्य नामों वाले क्लांस को पछाड़ सकते हैं।
    • कुछ रोचक और ताजा आजमाने का प्रयास करें और उबाऊ क्लान नामों जैसे “द क्लेश क्लान” या “द ग्रेट क्लान” या “डक्स आर कूल” से बचें।
    • सबसे प्रचलित क्लान नाम देखें और किसी अलग तरह के नाम के साथ आगे बढ़ें, ऐसा नाम जो लोगो को आकर्षित करे। कुछ शानदार और विशिष्ट नाम आजमायें जैसे "True Breeds" या "chakraview" "Green Valkyrie"?
  4. ऐसा प्रतीक देने का प्रयास करें, जो क्लान के नाम के नाम से मिलान करता हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके क्लान का नाम फायरवर्क्स अहेड है, तो लाल रंग की पृष्ठ भूमि और नारंगी पट्टी दें। ध्यान रहे कि आपका प्रतीक याद रहने योग्य और विचित्र हो, ताकि लोग इसे तुरंत समझ पायें। एक बेहतरीन प्रतीक नए लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी कुछ कर सकता है और दुश्मनों के मन में डर भर सकता है।
  5. अपने क्लान का रोचक और सहज विवरण लिखने के लिए थोड़ा समय लें, वह चीजे लिखें जो आपके क्लान के बारे में विवरण देती हो। उदाहरण के लिए, यदि आप ट्रॉफी (trophy) जितने वाला क्लान बनाना चाहते है, तो यह बात अपने विवरण में शामिल करें। यदि आप फार्मिंग या मैत्रीक क्लान के शुरू करना चाहते हैं, तो यह बात क्लान के विवरण में डालें। आपके विवरण में पर्याप्त बातें होनी चाहिए ताकि संभावित सदस्य यहाँ से सारी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकें। लेकिन यह बहुत लंबा नहीं होना चाहिए।
    • कुछ खिलाड़ी विवरण में अपने क्लान के नियम भी शामिल करते हैं, जबकि अन्य लोग यह बात डालते हैं कि वे एकल सदस्यों के लिए कुछ समय बाद उपलब्ध होंगे। आप जो भी चुनें यह आपके ऊपर है क्योंकि आप लीडर हैं!
विधि 2
विधि 2 का 4:

सदस्यों को जुटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी क्लास (class) तय करे, ताकि कोई भी आपके क्लान में जुड़ सके: शुरुआत में आपको नए सदस्य खोजने में कुछ मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन धैर्य और दृढ़ता आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। अपने क्लान के लिए शुरुआत में बहुत सारे सदस्य पाने का सबसे अच्छा तरीका अपने क्लान को “कोई भी ज्वाइन कर सकता है” पर सेट करना है, इससे लोगों को जुड़ने और बिना अनुमति के सदस्य बनने का मौका मिलेगा। जिससे आपके क्लान में शुरुआत करने के लिए पर्याप्त सदस्य होंगे, लेकिन आप उन्हें बाद में बाहर का रास्ता भी दिखा सकते है जिन्हें आप क्लान में नहीं रखना चाहते हैं।
    • यह सामान्य बात है कि आप थोड़ी देर के लिए पांच या दस सदस्यों के साथ ही रहे, यह आपकी रैंक पर निर्भर है। आपकी रैंक जितनी अधिक होगी, लोगों के लिए आपके क्लान में जुड़ना उतना ही आसान रहेगा। यदि आपको सदस्य प्राप्त करने में समस्या हो रही है, तो धैर्य रखे और 20 लेवल तक पहुँचने तक धीरे-धीरे बढ़ते हुए खिलाड़ियों को जोड़ते चलें। 20 लेवल अपने आप में एक उपलब्धि की तरह होता है। यहाँ बहुत से लोग आपसे जुड़ना शुरू हो जायेंगे और जल्द ही आपके क्लान में 50 या उससे अधिक सदस्य होंगे।
  2. शुरुआत करने के लिए एक बार मजबूत आधार मिलने के बाद आप सेटिंग में बदलाव कर सकते है और शक्तिशाली खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जो आपके क्लान को शक्तिशाली बनाएंगे। इस बात के प्रति आश्वस्त रहें कि उनका बेस (base) मजबूत हो और उनके पास पर्याप्त पॉइंट हों। यदि आप किसी को भी शामिल होने देते हैं, तो आप सदस्यों को शामिल करने की सीमा तक पहुँच जायेंगे और पाएंगे कि आपके क्लान की रैंकिंग अच्छी नहीं है। इसलिए अच्छे खिलाड़ियों वाले छोटे गठबंधन के साथ शुरू करना अच्छा है, बजाय ऐसे पूर्ण गठबंधन के जिसमें सारे सदस्य नए हों, जो बस किसी क्लान से जुड़ना चाहते हों।
    • कुछ खिलाड़ी शुरुआत में आने वाले कुछ सदस्यों को निशुल्क एल्डर स्टेटस (elder status) की पेशकश करके शुरुआत करना पसंद करते हैं, जबकि अन्य लोग इस तरीके को सही नहीं मानते हैं। यह चलन “होपर्स” या “खिलाड़ियों” को आकर्षित करने का तरीका है, जो कुछ वक़्त के लिए आते हैं और फिर निष्क्रिय हो जाते हैं। केवल मजबूत खिलाड़ियों को स्वीकार करना और उन्हें पदोन्नत करना बेहतर है, जो आपके क्लान को मजबूत करेंगे, ना कि कुछ समय पश्चात छोड़ देंगे।
  3. सदस्य खोजने के लिए वैश्विक बातचीत (global chat) का इस्तेमाल करें: यहाँ से आप ऐसे कई खिलाड़ियों को खोज सकते हैं जो अब तक किसी क्लान के सदस्य नहीं हैं। उन्हें आमंत्रित करें और उनसे अपना क्लान ज्वाइन करने के लिए भी कहें, उन्हें अपने क्लान के लक्ष्य बताएं और ज्वाइन करने के लाभों से भी अवगत कराएं।
    • अपने ट्रॉफी लीग से खिलाड़ियों को आमंत्रित करें, जितना संभव हो अपने क्लान को बड़ी और सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दें। यदि जरूरी लगे तो आप अपनी शाखाएं फैलाने से पहले अपने वास्तविक जीवन के दोस्तों को भी आपका क्लान ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ खेल में युद्ध करना मजेदार हो सकता है।
    • यदि आप सदस्यों के लिए बहुत ज्यादा आतुर ना है, तो बार बार क्लान बदलने वाले और ऐसे लोगों को शामिल करने से बचे जो आपके क्लान पर सिर्फ नकारात्मक प्रभाव डालते हों। ग्लोबल चेट में बहुत सारे लोग आपके क्लान में एल्डर या को-लीडर (सह-नेतृत्वकर्ता) स्टेटस की इच्छा रखेंगे, लेकिन यदि वे अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, तो गेम का आनंद कम हो सकता है।
  4. नए सदस्यों को जोड़ने और उन्हें आकर्षित करने के लिए यूट्यूब टिपण्णी में, मैसेजबोर्ड में अपना क्लान शामिल करे तथा अन्य प्रकार की चेट में भी इसे डालें। यदि आप लीडर हैं, तो प्रचार करना और नए सदस्यों को जोड़ना आपका काम है। आप इस बात को नियम भी बना सकते हैं कि प्रत्येक नया सदस्य क्लान के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए कई स्थानों पर पोस्ट करेगा इससे नियमित अंतराल पर नए सदस्य जुड़ते रहेंगे।
  5. जो आपके क्लान को हानि पहुंचाए उन्हें अस्वीकार करें: क्लेश ऑफ़ क्लेंस में आनंद होना चाहिए और यदि आपको अपना क्लान शुरू करने में काफी परेशानी आ रही है, तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि खेल अच्छे लोगों के कारण प्रसिद्ध हुआ है, ना कि शोर मचाने वाले समूह की वजह से, जो सिर्फ बाकी लोगों को नीचे गिराना चाहते हैं। यदि कोई खिलाड़ी किसी अन्य सदस्य को परेशान करता है और यह लगातार चलता है या नियमों को तोड़ता है, तो उन्हें क्लान से बाहर का रास्ता दिखा दें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने क्लान को मजबूत बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ही पृष्ठ पर सभी लोगों को मदद करने के लिए तथा बेकार के लोगों को ठोस आधार के साथ बाहर निकाल देने के लिए नियम बहुत जरूरी हैं। नियम तोड़ने वाले हर व्यक्ति को चेतावनी दे कि ऐसा करने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा, यदि फिर भी ऐसा हो तो उन्हें बाहर निकाल दें। एक बार ऐसा करने पर यह भी पक्का हो जाएगा कि आप जरूरत पड़ने पर ऐसा दुबारा भी करेंगे। आपके पास शासन करने का अधिकार है।
    • यह सुनिश्चित करें कि आपके नियम लागू किये जा सकते है और वे स्पष्ट हैं। यह कहना कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को बाहर कर देंगे जो “आलसी” है, यह समझ पाना कठिन है तथा यदि कोई व्यक्ति आलसपन को दूसरे से अलग प्रकार से परिभाषित करता है और अन्य खिलाड़ी से तुलना करता है तो इससे आपके नियम कमजोर हो सकते हैं, अपनी चेतावनियों और नियमों के प्रति स्पष्ट रहें।
    • आम नियमों में शामिल कुछ नियम इस प्रकार हैं: अपशब्द कहने का नियम, नियम कि प्रत्येक को दोनों हमलों के उपयोग करना होगा और नियम यह कि क्लान युद्ध को सफल बनाने के लिए हर किसी को किसी विशेष समय पर खेल में आना आवश्यक हैं।
  2. सभी अच्छी क्लांस में एक बात आम होती है, वह है उनका मजबूत सुरक्षा जाल। सबसे पहले सुरक्षा तय करें और पक्का करें कि सुरक्षा के साजो-सामान अच्छी स्थिति में रखे जाएँ। मोर्टार टाउनहाल के पास और केनन उसके बाहर। किसी पर तभी हमला करें जब आपको पता हो कि आप उसे हरा सकते हैं। एकल खिलाड़ी मिशन पैसे लगाने लायक नहीं हैं ऐसा करने से आपको केवल पैसो का नुकसान होगा।
    • अपनी सबसे मूल्यवान मुख्य भवनों के आसपास हथियार रखे और दीवार बनाएं। यदि अन्य लोग हमला करते हैं, तो आप अपने बेस (base) के आसपास दीवार बना सकते हैं। अपनी सुरक्षा के आसपास आप फौजी कैंप, बैरक (barrack) और झोपड़ियाँ (hut) बना सकते हैं, इसे लगातार अपग्रेड करने में समय जरूर लगता हैं।
  3. किसी अवसर पर क्लान सदस्यों को पदोन्नत करना अहम है, अथवा लोग आपके क्लान के साथ खेलते खेलते बोर हो जायेंगे या किसी ऐसे समूह का हिस्सा बन जायेंगे जहाँ उनकी जिम्मेदारी ज्यादा हो। यदि आपके सदस्य सक्रिय और ईमानदार हैं और आपके क्लान से कम से कम एक माह से जुड़े हुए हैं, तो उन्हें एल्डर (elder) के रूप में पदोन्नत करें। अगर वे विश्वसनीय हैं या आप उन्हें वास्तविक जीवन में जानते हैं, तो उन्हें को-लीडर (co-leader) के रूप में पदोन्नत करें। सभी पदोन्नत सदस्यों को कुछ अतिरिक्त काम दें।
  4. 4
    सैनिक दान (troop donation) के लिए एक अच्छी व्यवस्था विकसित करें: अपने सदस्यों को प्रतिसप्ताह एक निश्चित संख्या में सैनिक दान करने के लिए कहे और इतनी ही संख्या में खुद भी दान करके क्लान में जोश बनाये रखें।
  5. क्लान का लीडर होने की सबसे महत्वपूर्ण बात क्लान वार को सही ढंग से प्रबंधित करना है। यदि आपका क्लान हार जाता है, तो कई लोग इसे छोड़ कर अन्य क्लान को खोजेंगे। किसी क्लान को बहुत बड़े अंतर से हराना ही सबसे रोमांचक है, ताकि आप अपने क्लान के खिलाड़ियों को लूट के लिए कह सकें। प्रत्येक सदस्य ज्यादा से ज्यादा 600k (600,000) लूट बोनस प्राप्त कर सकता हैं।
    • युद्ध से पहले प्रभावी योजना बनाने के लिए अपने सदस्यों से संवाद करें, अपने क्लान को दोनों प्रकार के हमलों का उपयोग करने को कहें तथा अन्य विशिष्ट रणनीतिक योजनाओं की चर्चा करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अच्छा लीडर बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मित्रवत बनें और उनसे क्लान के नियमों और खेल जैसे अन्य विषयों के बारे में चर्चा करें। सभी सदस्यों को समूह मैसेजिंग एप्प जैसे ग्रुप मी (group me), लाइन (line), हाईक (hike) लेने को कहें, इससे आप गेम खेलने के अतिरिक्त अन्य समय पर भी उनसे बात कर पायेंगे। यह प्रभावी लीडरशिप के लिए सहायक हो सकता है।
    • पक्का करें कि आप क्लेंस के बारे में दी जाने वाली राय को सही से सुनते है, खासतौर पर एल्डर द्वारा कही गई बातों को। संभव होने पर आम सहमति बनाने का प्रयास करें, लेकिन यह नहीं भूलें कि अंतिम निर्णय लेना आपका काम है।
  2. यदि आप अपनी कही गई बातों और नियमो को पहले खुद नहीं अपनाते हैं, तो आप जल्द ही अपने सदस्य गंवाने लगेंगे। यदि आपके क्लान में अपशब्द बोलने के खिलाफ और ऍफ़ बोम्ब शुरू करने विरुद्ध नियम है, तो खुद पर भी इसे लागु करते हुए ऐसर शब्दों का प्रयोग ना करें। सही वक़्त पर यह दिखाएँ कि जो आप कहते हैं, वह आप कर रहे हैं, अपने द्वारा बनाए गये नियमों को एक अच्छे लीडर की भांति खुद पर भी लागू करें।
  3. को-लीडर (co-leader) पदोन्नत करने के कुछ सख्त नियम होने चाहिए, क्योंकि पदोन्नत करने पर वे आपसे आपका क्लान छिन भी सकते हैं और नई शुरुआत के लिए सभी सदस्यों को बाहर निकाल सकते हैं। जबकि, अन्य खिलाड़ियों को लगता है कि तीन से चार को-लीडर (co-leader) होना एक प्रभावी रणनीति हैं। केवल उन्हें ही को-लीडर (co-leader) बनायें जिन पर आप पूर्ण रूप से भरोसा करते हैं और जो लेवल 10 से आपके साथ हैं।
    • यदि आप खिलाड़ियों को को-लीडर (co-leader) के लिए पदोन्नत करना चुनते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वे आपके साथ लम्बे समय से खेल रहे हैं और क्लान को उन्होंने पर्याप्त संख्या में सैनिक (troops) दान किये हैं। इस बात को नियमों में लिख दें ताकि सभी को पदोन्नति की विधि के बारे में पता रहे।
  4. अपने क्लान को सक्रीय बनाए रखने के लिए आपका सक्रिय रहना जरूरी है। प्रतिदिन खेलने का और अपने क्लान की जांच करने का प्रयास करें।
    • रचनात्मक प्रतिक्रिया पेश करें। चेतावनी के बाद असफल लड़ाइयों के वीडियो को पुनः चलाएँ और अपने सदस्यों को बताएं कि वे किस तरह बेहतर कर सकते थे। उदाहरण के लिए यदि किसी खिलाड़ी ने केवल तीर कमान वाले सैनिको का इस्तेमाल किया है, तो उनसे अगली बार ड्रेगन सेना को आजमाने के लिए कहें, क्योंकि यह अधिक प्रभावी रहेगी।
  5. आपका क्लान अन्य क्लांस पर तुरंत रेडिंग शुरू नहीं करेगा और खेल के पहले 15 मिनट में ही आपका प्रभुत्व नहीं हो जायेगा। आपको लम्बे समय के लिए तैयार होना है और धीरे-धीरे नए सदस्यों को जोड़ने में थोड़ा वक़्त तो लगता ही हैं। अपने नए क्लान को समय दें और प्रभावी सुरक्षा जाल बनाने पर तथा भीड़ में उलझने से पहले क्लान के सदस्य प्राप्त करने पर ध्यान केन्द्रित करें। युद्ध शुरू करना मजेदार है, लेकिन यह तब तक नहीं करे जब तक आपके पास प्रभावी बेस और इसे सार्थक बनाने के लिए पर्याप्त क्लान सदस्य ना हों।
    • टाउनहॉल को अव्यवस्थित तरीके से या जल्दबाजी में अपग्रेड ना करें: शुरूआत में खिलाड़ियों की सोच टाउनहॉल भवन को जल्दबाजी में अपग्रेड करने की होती है, जो सभी चीजों को गलत दिशा में ले जा सकता है। इसके बजाये स्टोर की अन्य सभी चीजों को अधिकतम स्तर तक पहुँचाए और फिर आप अपने टाउनहॉल को अपग्रेड करें।

सलाह

  • ऐसे खिलाड़ियों को पदोन्नत करें जो बहुत दान करते है और सक्रिय रहते हैं।
  • बेस रणनीतियों और अपग्रेड के बारे में क्लान सदस्यों को सलाह दें।
  • क्लान युद्ध जीतने से आपको क्लान की ऊंचाई छूने में मदद मिल सकती है, जिससे आपका क्लान का स्तर बढ़ सकता है।
  • हमेशा सक्रिय बने रहे और नए लोगो को शामिल करते रहें। इससे आपके क्लान को तेजी से बढ़ने में मदद मिलेगी।
  • किसी खिलाड़ी को अपने क्लान में लाने के बारे में सोचने से पहले, उसकी डोनेशन, अनुभव स्तर और अन्य अहम बातों की जांच करने के लिए हमेशा उनकी प्रोफाइल जांच लें।
  • रुचिकर बनने का प्रयास करें और अपने क्लान के साथियों का जोश बढ़ाते रहें।
  • उच्च स्तर के खिलाड़ियों को अपने क्लान में शामिल करने का प्रयास करें। यह आपके क्लान के लिए बहुत सहायक हो सकता है।
  • क्लान का नाम अनोखा और अच्छा रखें, जो अन्य लोगों को आकर्षित कर सके।
  • अपने क्लान को अंतर्राष्ट्रीय बनाने का प्रयास करें। यह पक्का कर लें कि आपके द्वारा शामिल किये जाने वाले खिलाड़ी विश्व के अलग-अलग हिस्सों से हों, ताकि आपका क्लान हर समय सक्रीय रह सके।
  • प्रतिदिन सभी सदस्यों को एक उपयुक्त मेल भेजना एक अच्छा विकल्प हैं।

चेतावनी

  • सभी को को-लीडर न बनाएं। ऐसा करने पर आपका क्लान उपद्रवी और अव्यवस्थित लगने लगेगा।
  • कभी-भी महत्वपूर्ण, भरोसेमंद और सक्रिय सदस्यों को क्लान से ना निकालें।
  • यह पक्का कर ले कि प्रचार करते वक़्त आप ग्लोबल चेट में स्पेम नहीं कर रहे हैं, अथवा आपका खाता बैन (ban) किया जा सकता है।
  • कभी-भी अविश्वसपात्र और निष्क्रिय सदस्यों को पदोन्नत ना करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,२०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?