PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहेहो सकता है कि आप एस्केप आर्टिस्ट के रूप में अभ्यास करने के लिए या किसी बंधक परिस्थिति का अभिनय करने के लिए, ख़ुद को रस्सी से बांधना चाहें। वैसे तो सबसे आसान यह है कि आप किसी दोस्त से कहें कि वह आपको बांध दे – मगर थोड़ी बहुत मैनुवरिंग (maneuvering) करके, बिना किसी की मदद के भी, आप यह सब काम कर सकते हैं। यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आप रस्सियों के बंधन से किस तरह छूटेंगे: सीख लीजिये कि बंधनों को खोल कर कैसे भाग सकते हैं, किसी और से ख़ुद को खुलवाने का इंतज़ाम कर लीजिये, या अपने बंधे हुये हाथों के पास में कोई धार वाली चीज़ रखिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने हाथों को एक साथ बांधना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप केवल अपने हाथों को बांधने वाले हैं, तब आपको कम से कम चार फ़ीट लंबी रस्सी की ज़रूरत होगी। आपको पता हो सकता है कि पतली, स्मूथ रस्सियों – यहाँ तक कि धागों और ट्वाइन्स (twines) से काम करना सबसे आसान होगा, मगर ये पिंच (pinch) कर सकती हैं और सच पूछिये तो ख़ुद को या किसी को भी बांधने के लिए इस तरह की रस्सियाँ उचित नहीं होती हैं। सूती क्लोद्सलाइन (clothesline) के बारे में विचार कर लीजिये। अगर आपके पास पहले से रस्सी नहीं ही हो, तब हार्डवेयर स्टोर से कोई उचित ढंग की चीज़ ले लीजिये। [१]
    • जितनी रस्सी की ज़रूरत हो, काट कर उतनी रस्सी ले लीजिये। आम तौर पर जितनी रस्सी या ट्वाइन की, आपको ख़ुद को बांधने के लिए ज़रूरत होगी उससे कहीं अधिक मात्रा में वे आपको मिलेंगी, इसलिए आपके काम में सफ़ाई तभी आ पाएगी जब आप ज़रूरत के हिसाब से ही कटवा कर उतनी ही रस्सी लेंगे, जितनी आपको चाहिए।
    • अगर आप चाहते हैं कि रस्सी से आपका हाथ न कटे, तब आप पतली, स्मूथ रस्सी को अवॉइड करने के बारे में सोच सकते हैं। रस्सी जितनी मोटी और खुरदुरी होगी, आपकी कलाई पर चोट लगने की संभावना उतनी ही अधिक होगी, शुरुआती लोगों के लिए कपड़ों की क्लोद्सलाइन सबसे बढ़िया रहेगी। कुछ लोगों को नाइलोन से अलर्जी होती है, इसलिए आप यह सुनिश्चित कर लीजिये कि रस्सी से आपकी त्वचा पर इर्रिटेशन (irritation) न हो।
  2. रस्सी को अपनी कलाइयों में लपेट लीजिये, और रस्सी के सिरों को खुला छोड़ दीजिये ताकि आप गांठ लगा सकें। यह ध्यान रखिएगा कि आप रस्सी को अपनी कलाइयों के बीच में कसें या उसमें गांठ बाँधें ताकि आप रिगल (wriggle) करके उससे निकल न सकें। कल्पना करिए कि आप रस्सी का इस्तेमाल हथकड़ी बनाने के लिए कर रहे हैं: आपके हाथ अलग अलग "कड़ी" में होने चाहिए न कि आसानी से फिसला कर निकाले जा सकने वाले एक ही लपेटे में। जब आपकी कलाइयाँ लपेट दी जाएँ, तब एक स्क्वायर नॉट, एक डबल-टाइड बो (bow) या कोई भी दूसरी साधारण, मजबूत गांठ लगाइए। [२]
    • आपकी बाईं हथेली नीचे की ओर होनी चाहिए। आपको अपनी बाईं हथेली के ठीक नीचे रस्सी को क्रॉस किए हुये दिखना चाहिए। अपनी दाईं हथेली को अपनी बाईं हथेली के ठीक सामने रखिए, ताकि आपकी कलाइयाँ एक लाइन में हों।
  3. अगर आपके हाथ आपके पीछे बंधे होंगे, तब ऐसा और भी अधिक लगेगा कि आपको किसी दूसरे ने आपको बांधा है। जब आप अपने हाथ अपने सामने बांध लें, तब अपने हाथों को इतने नीचे लाइये कि आप उन पर से स्टेप कर सकें। अपने पैर उस गांठ के ऊपर उठाइए और आगे कदम बढ़ाइए ताकि आपके हाथ आपके पीछे की ओर बंधे हुये रहें।
    • कुछ लोगों के लिए अपने हाथों का बांधना उस समय आसान होता है जबकि उनकी कलाइयाँ पहले से ही उनके पीछे होती हैं। अपनी कलाइयों को पीछे एक साथ लाने की कोशिश करिए और फिर उनमें वही गांठ लगाने की कोशिश करिए जो कि आप उनके सामने होने पर लगाते। एक आईना रखने के बारे में विचार कर लीजिये ताकि आप यह देख सकें कि आप गांठ किस प्रकार से बांध रहे हैं।
    • अपने हाथों को वापस अपने शरीर के सामने की ओर लाने के लिए, अपने बंधे हुये हाथों को जितने नीचे ले सकते हैं उतने नीचे ले जा कर, बस झुकिए, और गांठ के ऊपर से पीछे को एक कदम लीजिये। अगर आपके हाथ आपके सामने होंगे, तब आपके लिए गांठ से निकल भागना अधिक आसान होगा।
  4. अपने हाथों को किसी फिक्स्ड ऑब्जेक्ट से बांधने के संबंध में विचार करिए: अपनी कलाइयों को सामान्य ढंग से बाँधिए, मगर उसके साथ ही रस्सी को किसी खंभे, कुर्सी या बेडपोस्ट के चारों ओर भी लूप कर दीजिये। किसी दूसरे की मदद के बिना दोनों कलाइयों को अलग अलग बांधना कठिन हो सकता है। वैसे, आप अपने पैरों को किसी दूसरे फ़िक्स्चर से बांध लीजिये, उसके बाद हाथों को एक साथ बांध लीजिये।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने पूरे शरीर को बांधना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रस्सी को अपने बदन और अपने नॉन-डॉमिनेंट हाथ पर लपेट लीजिये: यह ध्यान रखिएगा कि वह थोड़ी ढीली रहे – रस्सी से आपको दर्द नहीं होना चाहिए, मगर उसे इतना कसा अवश्य होना चाहिए कि वह फिसल न जाये। आपको रस्सी ऐसे लपेटनी चाहिए कि एक सिरे की जगह उसके दोनों सिरे आपके शरीर पर लिपटें। जब आपके दोनों हाथों में एक फ़ुट से कम रस्सी रह जाये, तब रस्सी को कस दीजिये। उसे तब तक कस कर पकड़े रहिए जब तक आप गांठ नहीं बांध लेते।
  2. रस्सी के सिरों को, स्क्वायर नॉट या डबल टाई बो या किसी भी दूसरी साधारण, मज़बूत नॉट का इस्तेमाल करके बांध दीजिये। अपने आज़ाद हाथ को बंधी हुई रस्सी में जितने अंदर तक जा सकता है, उतने अंदर तब तक घुसाते रहिए, जब तक आपको ऐसा न लगने लगे कि आप फंस गए हैं।
    • कोशिश करिए कि आप रस्सी को एक ही हाथ से अपने बदन पर लपेटें, और फिर दूसरे हाथ से रस्सी को पकड़िए और मदद करिए। रस्सी के दोनों सिरों को कसी हुई डबल-नॉट बो से एक दूसरे से बाँधिए।
    • जब आप रस्सी को कसने और बांधने की कोशिश कर रहे हों, तब अपना सीना और पेट फुला लीजिये। इस तरह से, आपको रस्सी को ढीला करने के लिए केवल इतना करने की ज़रूरत होगी कि आप अपने फेफड़ों से हवा निकाल दें और अपने शरीर को और अधिक कॉम्पेक्ट बना लीजिये। बांधने वाली रस्सी को अपने प्राकृतिक आकार से और भी अधिक लंबा करने के लिए आप अपनी बाँहों की मसल्स को भी फ़्लेक्स (flex) कर सकते हैं।
    • इस फंदे से निकलने के लिए, आपने जिस बांह का इस्तेमाल गांठ बांधने के लिए किया हो उसे स्क्वीज़ करिए। इससे रस्सी को ढीला हो जाना चाहिए ताकि आप इस फंदे से फिसल कर निकल सकेंगे।
  3. प्रत्येक गांठ के लिए अलग रस्सी का इस्तेमाल करिए। कोशिश करिए कि आप अपने पाँवों को एक साथ (एक 2-3 फ़ीट लंबी रस्सी से) उसी तकनीक से बाँधें जिसका इस्तेमाल आप अपने हाथों को बांधने के लिए करते। पैरों को उसी तरह से बांधने के संबंध में विचार करिए, मगर यह ध्यान रखिए कि रस्सी शायद आपके पाँवों में नीचे फिसल सकती है। अंत में, अपनी कलाइयों को एक साथ बाँधिए बस यह सुनिश्चित करिएगा कि आप गांठ या बंधन, उनके बीच में रखें, ताकि रस्सी फिसल न जाये।

सलाह

  • ख़ुद को बांधने के लिए आप तौलिया, लुंगी और रुमालों का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषकर सूती गमछा तौलियाँ इस काम के लिए इस्तेमाल की जा सकतीं हैं। वे रस्सियों और ज़ंजीरों की तुलना में कम हानिकारक होते हैं। अपने मुंह में कपड़ा ठूँसना मत भूलिएगा। आप अपनी आँखों पर ख़ुद ही पट्टी भी बांध सकते हैं। आप ख़ुद को बांधना शुरू करें उसके पहले अपने मुंह में कपड़ा ठूंस लीजिये और अपनी आँखों पर पट्टी बांध लीजिये।
  • ख़ुद को बांधने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपके पास कोई तेज़ धार वाला ऑब्जेक्ट (जैसे कि चाकू या कैंची) हो। इस तरह से, अगर आप अटक जाएँगे तब आप ख़ुद को काट कर आज़ाद कर सकते हैं। [३]

चेतावनी

  • याद रखिएगा कि अगर कोई आपकी मदद नहीं करेगा या आपका मित्र शैतान होगा तब आप हमेशा के लिए भी अटक सकते हैं!
  • अगर आप ख़ुद को आज़ाद करने के लिए चाकू या किसी दूसरी तेज़ धार वाली चीज़ का इस्तेमाल करते हैं, तब ध्यान रखिएगा कि ख़ुद को आहत न कर लें। अगर आप बंधे हुये होंगे, तब कटने का इलाज और भी मुश्किल हो जाएगा।
  • सोच कर देखिये कि जब आप बंधेंगे तब क्या आप किसी को अपने आसपास रखना चाहेंगे। चाहे आपको यह यकीन ही क्यों न हो कि आप ख़ुद को आज़ाद कर लेंगे, बेहतर यही होगा कि रस्सी के खेल में बाद में पछताने की जगह पहले ही सावधानी रखी जाये।
  • सुनिश्चित कर लीजिये कि आप उसमें से निकल सकेंगे या आपके आसपास मदद करने के लिए कोई होगा।
  • अपनी गर्दन में रस्सी बांधने को, खास तौर से फंदे के आकार में, अवॉइड करिए। अगर कुछ गड़बड़ होगी तब तब आप अपना दम घुटने और गर्दन टूटने का जोखिम उठाते हैं। [४]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?