आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

खिड़कियों को साफ करने का काम सुनने में काफी आसान लगता है लेकिन अगर आपको उनको ऐसे साफ करना है कि उनके ऊपर धारियां या धब्बे न बनें तो काम थोड़ा कठिन हो सकता है। अनेक कमर्शियल प्रोडक्ट्स और घरेलू सोल्यूशन्स हैं जिनसे आप अपनी खिड़कियों को साफ कर सकते हैं। लेकिन धारियों के बिना खिड़कियों को साफ करने के लिए आप जो टेकनीक्स और टूल्स को यूज़ करते हैं उनका खास महत्व होता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

खिड़कियों को साफ करें (Cleaning the Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खिड़कियों पर धारियां छोड़े बिना उनको साफ करने के लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूरत होगी। क्लीनिंग सॉलूशन के रूप में पानी और डिश सोप, पानी और विनेगर, या प्रोफेशनल विंडो क्लीनर यूज़ करना सबसे अच्छा है। आपको जिन टूल्स और सामान की आवश्यकता होगी, वे हैं -
    • कड़े दागों के लिए विनेगर या एक मिनरल डिपॉज़िट क्लीनर (mineral deposit cleaner)
    • स्टिकर्स, टेप, पेंट, और पौधों के रस के लिए स्क्रेपर या रेजर
    • वैक्यूम
    • स्पंज या बिना फाहा का कपड़ा
    • सुखाने के लिए रबर की शार्प स्क्वीजी (squeegee)
    • कुछ साफ, बिना फाहा के पुराने कपड़े या लिंट-फ्री क्लॉथ्स (lint-free cloths)
    • बड़ी बाल्टी
  2. खिड़की पर साफ करने के बाद धारियां न बनें इसके लिए आपको सबसे पहले ग्लास की सतह पर से सब कुछ हटाना चाहिए, जैसे कि जमी हुई गंदगी, पक्षियों की बीट, स्टिकर्स, टेप, पेंट, पौधों का रस, और अन्य कड़े दाग।
    • आप कड़े दागों और जमी हुई गंदगी को वाइट विनेगर या एक मिनरल डिपॉज़िट क्लीनर से हटा सकते हैं। दागों पर विनेगर स्प्रे करें और उसे पांच मिनट तक यूँ ही रहने दें फिर पोंछें या एक स्पंज को मिनरल क्लीनर से भिगोयें और दाग वाली जगह को उससे साफ करें।
    • टेप, पेंट, और चिपचिपी गंदगी को हटाने के लिए उस जगह को गीला करें और खुरचनी या स्क्रेपर से टेप को हटायें। स्क्रेपर को ग्लास पर तिरछा. 45 डिग्री का कोण बनाते हुए पकड़ें और उसे हल्के से दबाकर टेप के नीचे आगे को मूव करें। [१]
  3. अगर आप स्पंज से खिड़कियों को साफ करेंगे तो वह उनके चारों ओर से धूल और गंदगी को सोख कर ग्लास पर धारियां बना सकता है। इससे बचने के लिए आपको पहले खिड़कियों की देहलियों, पट्टियों, और फ्रेम्स को वैक्यूम से या कपड़े से साफ करना चाहिए।
    • अंदर की खिड़कियों के लिए एक छोटा ब्रश अटैचमेंट यूज़ करें और खिड़कियों के चारोंओर वैक्यूम से साफ करें।
    • बाहर की खिड़कियों के लिए वैक्यूम क्लीनर को एक लम्बे होस (hose) अटैचमेंट के साथ यूज़ करें। नहीं तो, एक पोर्टेबल वैक्यूम या एक प्रेशर वॉशर इस्तेमाल करें। [२]
  4. बाहर की खिड़कियों पर अक्सर ढेर सारी धूल, गंदगी, और मलबा जमा हो जाता है। काम शुरू करने से पहले आप उनको जितना ज्यादा हटा सकते हैं हटायें ताकि साफ करने के बाद खिड़कियों पर उनके कारण धारियां न बनें। [३]
    • एक ऐसा होस यूज़ करें जिसमें स्प्रे नोज़ल फिट करी हुई हो। उससे बहार की सब खिड़कियों को स्प्रे करें ताकि उनके ऊपर से धूल, मैल, और जमी हुई गंदगी वगैरह हट जाये।
  5. आप धारियां छोड़े बिना खिड़कियों को साफ करने के लिए अपने पसंद की कोई भी क्लीनिंग सॉलूशन यूज़ कर सकते हैं। जब आप अपनी खिड़कियों को ऐसे साफ करना चाहते हैं कि उनके ऊपर एक भी दाग या धब्बा न हो तो आप सफाई करने के लिए जो टेकनीक और टूल्स यूज़ करते हैं उनका क्लीनर से ज्यादा महत्व होता है। आप एक साफ बाल्टी लें और उसमें खिड़की को साफ करने की सॉलूशन को तैयार करें, जैसे कि [४] -
    • वाइट विनेगर और पानी की बराबर मात्रा लें और दोनों को मिलाएं
    • लगभग हर 4 L (1 gallon) पानी के लिए 1 बड़ा चम्मच (15 ml) लिक्विड डिशवॉशिंग सोप मिक्स करें
    • प्रोफेशनल विंडो क्लीनिंग सॉलूशन यूज़ करें
  6. एक स्पंज या बिना फाहा वाले कपड़े (lint-free cloth) को बाल्टी में डुबोएं ताकि वह क्लीनिंग सॉलूशन से तर हो जाये। फिर स्पंज को निकालें और हल्के से निचोड़कर फालतू सॉलूशन को हटायें। पूरी खिड़की को स्पंज से पोंछें और उसके ऊपर हल्का सा दबाव डालें ताकि ग्लास पर क्लीनर का एक बराबर का कोट लग जाये।
    • आप खिड़कियों को साफ करने के लिए अपने हाथों को किसी भी तरह से मूव कर सकते हैं, जैसे कि उनको गोल-गोल घुमाएं, ऊपर-नीचे, आगे-पीछे, या ज़िगज़ैग मूव करें।
    • ग्लास की हर एक इंच को साफ करें ताकि उसके ऊपर ज़रा सी भी धूल या गंदगी न रह जाये। [५]
    • एक बार में एक खिड़की को साफ करें और पूरी तरीके से सुखाएं उसके बाद अगली खिड़की पर काम करें।
  7. खिड़की पर क्लीनिंग सॉलूशन लगाने के बाद आप एक रबर की स्क्वीजी से पानी को हटायें। खिड़की के ऊपर के हिस्से से काम शुरू करें और स्क्वीजी को खिड़की की एक साइड से दूसरी साइड तक क्षैतिज (horizontal) रूप से मूव करते जाएँ। हर स्ट्रोक को पूरा करने के बाद स्क्वीजी को एक बिना फाहा वाले कपड़े से पोंछकर सुखाएं। [६]
    • हर स्ट्रोक को दूसरे के साथ लगभग एक इंच (2.5 cm) तक परस्पर व्याप्त या ओवरलैप होना चाहिए। खिड़की के ऊपर के हिस्से से काम शुरू करें और नीचे की ओर जाएँ जब तक पूरी सतह सूख जाये।
    • खिड़की को पोंछते समय ध्यान रखें कि हर बार जब आप स्क्वीजी को एक साइड से दूसरी साइड तक मूव करें तो वह ग्लास के संपर्क में हो।
    • एक नयी शार्प ब्लेड वाली स्क्वीजी यूज़ करना ज़रूरी है क्योंकि अगर आप धारियों को नहीं बनने देना चाहते हैं तो खिड़की पर से सारे पानी को हटाना आवश्यक है। [७]
    एक्सपर्ट टिप

    Ashley Matuska

    Dashing Maids की मालिक
    एशले माटुस्का डैनवर, कोलोराडो में एक स्थायी रूप से केंद्रित सफाई एजेंसी Dashing Maids की मालिक और संस्थापक हैं। उन्होंने 5 साल तक क्लीनिंग इंडस्ट्री में काम किया है।
    Ashley Matuska
    Dashing Maids की मालिक

    हमारे एक्सपर्ट मानते हैं कि सबसे अच्छे परिणामों के लिए, आप एक कोने से काम करना शुरू करें, फिर स्क्वीजी को खिड़की की एक साइड से दूसरी साइड तक, ग्लास पर से बिना उठाये, मूव करें। इससे फालतू पानी हट जायेगा। उसके बाद आप एक माइक्रोफाइबर टॉवल से खिकड़ी के किनारों और कोनों को पोंछें ताकि थोड़ी सी भी क्लीनिंग सॉलूशन आपकी साफ खिड़की पर न टपके।

  8. सब खिड़कियों को साफ करने के बाद आप एक सूखे कपड़े या टॉवल से खिड़कियों के किनारों, देहलियों, या फर्श पर जो फालतू पानी टपका या जमा हो उसे सुखाएं। [८]
    • फालतू पानी को सुखाने से धारियों को बनने से रोकने में मदद नहीं मिलेगी लेकिन ये खिड़कियों के चारोंओर के हिस्से को फंगस से और पानी के कारण होने वाले डैमेज से बचाएगा।
  9. खिड़कियों पर धारियों को बनने से रोकने के लिए स्क्वीजी को सूखा रखना बहुत ज़रूरी है। अगर वह गीली होगी तो खिड़कियों पर पानी के निशान छोड़ देगी और जब पानी सूखेगा तो धारियां बन जाएँगी।
    • हर खिड़की को साफ करते समय हर स्ट्रोक के बाद, और हर खिड़की को साफ करने के बाद स्क्वीजी को एक सूखे कपड़े से पोंछें।
  10. अगर कुछ खिड़कियों को साफ करना बाकी हो और पानी इतना गंदा हो गया हो कि वह देखने में साफ या क्लियर न लगे तो आप उसे हटायें और ताज़ी क्लीनिंग सॉलूशन यूज़ करें। [९]
    • गंदा पानी ग्लास पर गंदगी और ढेर सारी धूल छोड़ देगा जिससे धारियां बन जाएँगी।
भाग 2
भाग 2 का 3:

सामान्य गलतियों से दूर रहें (Avoiding Common Mistakes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप स्क्वीजी को खिड़की पर मूव कर रहे हों तो बीच में उसे ग्लास पर से न उठायें: स्कीवीजी को खिड़की पर क्षैतिज रूप से एक साइड से दूसरी साइड तक मूव करके सुखाते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि हर समय उसका ब्लेड ग्लास के संपर्क में रहे। अगर ब्लेड ग्लास पर से हट जायेगा तो वह पानी को उसके ऊपर छोड़ देगा और जब पानी सूखेगा तो धारियां बन जाएँगी। [१०]
    • खिड़की पर एक साइड से दूसरी साइड तक स्क्वीजी को मूव करते समय उसके ऊपर हल्का सा दबाव डालें ताकि उसका ब्लेड ग्लास के संपर्क में रहे।
  2. खिड़कियों को साफ करने के लिए केवल डिस्टिल्ड वॉटर (distilled water) यूज़ करें: कोई भी ऐसा पानी न यूज़ करें जिसमें खनिज या अन्य तत्व हों क्योंकि वे साफ खिडकियों पर धारियां या निशान बना सकते हैं।
    • जब गैर-आसुत पानी (non-distilled water) खिड़कियों पर से वाष्पित होता है तो वह उन तत्वों और खनिजों की थोड़ी सी मात्रा को ग्लास पर छोड़ देता है जिसकी वजह से निशान दिखाई देने लगते हैं।
  3. साफ करने या सुखाने के काम को खिड़की के बीच में न रोकें: अगर आप किसी भी क्लीनिंग सॉलूशन को ठीक से पोंछकर नहीं हटायेंगे और खिड़की पर सूखने देंगे तो वह ग्लास पर कुछ अवशेष या पानी के दाग छोड़ देगी।
    • जब आप खिड़की को साफ कर रहें हों या उसके ऊपर स्क्वीजी को मूव कर रहे हों तो सफाई के काम को बीच में न रोकें।
    • जब आप खिड़की को साफ करें तो जल्दी-जल्दी काम करें ताकि क्लीनर को ग्लास पर सूखने का समय न मिले। [११]
  4. सोखने वाले कपड़ों से पोंछकर खिड़कियों को न सुखाएं: जब आप एक खिड़की को सोखने वाले कपड़े से पोंछकर सुखाते हैं तो आप गंदगी और नमी को ग्लास पर इधर-उधर मूव करते हैं और उसे ठीक से नहीं सुखा पाते हैं।
    • ग्लास वास्तव में इतना स्मूद नहीं होता है जितना देखने में लगता है। दरअसल, उसमें बारीक उभार और दबे हुए हिस्से होते हैं। इसलिए जब आप खिड़कियों को एक कपड़े से पोंछकर सुखाते हैं तो ग्लास के भिन्न भागों पर नमी और क्लीनर की अलग-अलग मात्रा छोड़ देते हैं। इससे धारियां बन जाती हैं। [१२]
    • खिड़कियों को सुखाने के लिए स्क्वीजी सबसे अच्छी होती है क्योंकि वह एक जगह से नमी को सोखकर दूसरी जगह नहीं छोड़ देती है।
  5. बहुत से लोग न्यूज़पेपर से खिड़कियों को साफ करने और सुखाने की सलाह देते हैं। लेकिन इससे कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और खिड़कियों पर दो कारणों की वजह से धारियां बन सकती हैं, वे हैं [१३] -
    • पहला, न्यूज़पेपर एक सोखने वाले कपड़े की तरह गंदगी, नमी, और क्लीनिंग सॉलूशन को इधर-उधर मूव करता है।
    • दूसरा, न्यूज़पेपर पर जो इंक है वह बह सकती है और ग्लास पर सब जगह गहरे रंग की धारियां बन सकती हैं।
  6. स्प्रे बॉटल से क्लीनिंग सॉलूशन खिड़कियों पर बराबर से नहीं अप्लाई होती है और ये सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है कि आप ग्लास की हर एक इंच को वास्तव में साफ करेंगे। जब ग्लास को बराबर से साफ नहीं किया जायेगा तो उस पर धारियों के बनने की ज्यादा चांस होगी।
    • एक स्पंज या कपड़े को क्लीनिंग सॉलूशन से भिगोकर खिड़की पर अप्लाई करना ज्यादा अच्छा है क्योंकि उनसे आप पूरी सतह पर क्लीनर का एक बराबर का कोट अप्लाई कर सकते हैं। [१४]
भाग 3
भाग 3 का 3:

सही दिन चुनें (Picking the Right Day)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खिड़कियों को एक ऐसे दिन साफ करें जब बादल छाये हुए हों: क्लीनिंग प्रोडक्ट खिड़की पर धारियों के बनने का एक मुख्य कारण है। जब आप सफाई करने के बाद क्लीनिंग प्रोडक्ट को जल्दी से नहीं पोंछते हैं और उसे खिड़की पर सूखने का मौका मिलता है तो उससे धारियां बन जाती हैं।
    • जिस दिन धूप होती है उस दिन क्लीनिंग प्रोडक्ट ज्यादा जल्दी सूखता है और आपको उसे पोंछने का कम समय मिलता है। जिसकी वजह से धारियों के बनने की ज्यादा चांस होती है।
    • इससे बचने के लिए आप इंतज़ार करें और एक ऐसे दिन सफाई करें जब बादल छाये हों। [१५]
  2. अगर तेज़ हवा चल रही होगी तो क्लीनिंग सॉलूशन बहुत जल्दी सूख जाएगी और खिड़की पर धारियां बन जाएँगी। आप एक ऐसे दिन के लिए इंतज़ार करें जिस दिन बहुत कम हवा चल रही हो।
    • हवा क्लीनिंग प्रोडक्ट को जल्दी सुखाने के अलावा धूल और गंदगी को भी उड़ाकर ला सकती है। जिससे आपकी साफ करी हुई खिडकियां फिर से गंदी हो सकती हैं।
  3. बारिश में केवल पानी नहीं होता है बल्कि उसमें खनिज, प्रदूषक, गंदगी और अन्य दूषित करने वाले पदार्थ होते हैं जो आपकी साफ करी हुई खिड़कियों पर अवशेष छोड़ सकते हैं। उनके कारण धारियां बन सकती हैं। आप एक सूखे दिन पर सफाई करें ताकि इस परेशानी से बच सकें।
  4. आदर्श रूप से खिड़कियों को साल में दो बार साफ करना चाहिए। इस काम के लिए कुछ मौसम ज्यादा सूटेबल होते हैं। आपको सर्दी के मौसम में खिड़कियों को साफ नहीं करना चाहिए क्योंकि फ्रीज़ करने वाले टेम्प्रेचर, गरम पानी, और गीली खिड़कियों की वजह से ग्लास क्रैक हो सकता है।
    • पतझड़ का मौसम खिड़कियों को साफ करने के लिए सबसे अच्छा होता है। लेकिन आपको एक सूखे और शांत दिन (जिस दिन ज्यादा हवा न चल रही हो) का इंतज़ार करना चाहिए।
    • वसंत के अंतिम चरण और गर्मियों की शुरुआत के समय भी खिड़कियों को साफ करना अच्छा है। लेकिन आपको एक ऐसे दिन काम करना चाहिए जब ज्यादा धूप या बारिश न हो।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?