आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप हमेशा से एक खास खुशबू वाला खुशबूदार हैंड सैनिटाइजर चाहते थे, लेकिन आपको यह नहीं मिल सका? या फिर स्टोर में खरीदे गए सैनिटाइजर के इंग्रेडिएंट्स आपको पसंद नहीं हैं? तो अच्छी बात यह है, कि हैंड सैनिटाइज़र को रबिंग एल्कोहल या विच हेज़ल (witch hazel) का इस्तेमाल करके घर पर बनाना आसान है। ध्यान रखें कि विच हेज़ल से बने हुए हैंड सैनिटाइज़र, रबिंग एल्कोहल से बने हुए सैनिटाइज़र की तरह प्रभावी नहीं होते हैं और इन्हें बनाने के लिए, एंटीमाइक्रोबियल गुणों वाले विशेष एसेंशियल ऑइल्स की जरूरत होगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल करना (Using Rubbing Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक साफ कटोरे में 2/3 कप (लगभग 150 मिलीलीटर) रबिंग एल्कोहल को भरें: रेगुलर 70% के बजाय 99% रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह अधिक कीटाणुओं को मार देगी। [1]
  2. यह हैंड सैनिटाइजर के टेक्सचर को जैल जैसा बनाएगा। यह रबिंग एल्कोहल की कठोरता को भी थोड़ा कम करेगा और आपके हाथों को मॉइस्चराइज़ करेगा, जिससे ये कम ड्राई होंगे।
  3. अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑइल की 8 से 10 बूँदों को डालें: आप अपनी पसंद की किसी भी खुशबू का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यहाँ दी गई खुशबुओं में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं: दालचीनी, लौंग, यूकेलिप्टस, लैवेंडर, पेपरमिंट, रोजमेरी, थाइव्स (thieves) या थाईम। [2]
  4. एक स्पैचुला का इस्तेमाल करके, मिक्सचर के एकसार होने तक सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं: इसमें कोई भी गांठ या गुच्छा नहीं होना चाहिए।
  5. इस मिक्स्चर को एक साफ बॉटल में ट्रांसफर करें, अपनी सुविधा के लिए एक फ़नल का इस्तेमाल करें: इसके लिए, एक पंप वाली या स्क्वीज टॉप वाली बॉटल को इस्तेमाल करने की कोशिश करें। बॉटल की कैप को निकालें और उसमें फ़नल को डालें। मिक्स्चर को फ़नल में डालते हुए, बॉटल को भरें। कटोरे से पूरे मिक्स्चर को खरोंचकर निकालने के लिए, स्पैचुला का इस्तेमाल करें।
  6. अब आपका खुशबूदार हैंड सैनिटाइज़र, इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। समय के साथ, इसके इंग्रेडिएंट्स नीचे बैठ सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो बस बॉटल को एक बार और हिलाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विच हेज़ल का इस्तेमाल करना (Using Witch Hazel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑइल की 5 से 10 बूंदों को, एक साफ कटोरे में डालें: आप अपनी पसंद के किसी भी प्रकार के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन नीचे लिखे हुए तेलों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं: दालचीनी, लौंग, यूकेलिप्टस, लैवेंडर, पेपरमिंट, रोजमेरी, थाइव्स और थाईम। [3]
  2. इसमें 30 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑइल और 1/4 टीस्पून (लगभग 1 मिलीलीटर) विटामिन E ऑइल को डालें: टी ट्री ऑइल एक एंटीसेप्टिक की तरह, जबकि विटामिन E ऑइल एक प्रिजर्वेटिव की तरह काम करेगा। इससे आपको अपने हाथ नरम और चिकने भी महसूस होंगे। [4]
  3. यह रबिंग एल्कोहल की कठोरता के बिना सभी कीटाणुओं को मारने में मदद करेगा। ध्यान रखें, कि विच हैजल उतना प्रभावी नहीं होता है, जितना कि रबिंग एल्कोहल; यदि आप कुछ मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इसके बजाय एक हाई-प्रूफ वोड्का का इस्तेमाल करें।
  4. यह आपके हैंड सैनिटाइज़र को जैल जैसी कंसिस्टेंसी देने में मदद करेगा। यह आपके हाथों को कम ड्राय और अधिक मॉइस्चराइज भी करेगा।
  5. एक स्पैचुला की मदद से मिक्स्चर को तब तक हिलाएं, जब तक कि सब कुछ अच्छी तरह से नहीं मिल जाता: इसमें कोई गांठ या गुच्छा नहीं बचना चाहिए।
  6. मिक्सचर को पंप या स्क्वीज टॉप वाली एक साफ बॉटल में ट्रांसफर करें: पहले बॉटल के ढक्कन को निकालें, फिर उसकी गर्दन में एक फनल को फंसा दें। फ़नल में मिक्सचर को डालें। मिक्सचर को कटोरे से निकालने में मदद करने के लिए, अपने स्पैचुला का इस्तेमाल करें।
  7. बॉटल को बंद कर दें और इस्तेमाल करने से पहले इसे हिलाएं: अपने सैनिटाइज़र का इस्तेमाल, कुछ महीनों के अंदर ही करने की कोशिश करें। यह हैंड सैनिटाइज़र नेचुरल और शुद्ध है, इसलिए इसमें कोई प्रिजर्वेटिव नहीं है।

सलाह

  • यदि आपको सैनिटाइज़र की कम मात्रा की जरूरत है, तो 1 से 2 भाग एल्कोहल को 1 भाग एलोवेरा जैल में मिलाएं। खुशबू की 3 से 5 बूंदों को डालने से शुरू करें, फिर यदि जरूरत हो तो और अधिक डालें।
  • यदि आपके पास पहले से ही कोई हैंड सैनिटाइज़र है, तो आप इसमें एसेंशियल ऑइल या किसी दूसरी खुशबू की कुछ बूंदों को डालकर इसे आसानी से खुशबूदार बना सकते हैं। बॉटल को बंद करें और इस्तेमाल करने से पहले इसे मिलाने के लिए हिलाएं।
  • बिना किसी एडिटिव्स या डाई के शुद्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
  • अपने हैंड सैनिटाइज़र को कोई रंग देने के लिए, इसमें फूड कलर की कुछ बूंदों को डालें। बहुत अधिक कलर न डालें, क्योंकि यह आपकी स्किन पर दाग लगा सकता है।
  • आप फूड शॉप और कुछ आर्ट एण्ड क्राफ्ट शॉप में एसेंशियल ऑइल को खरीद सकते हैं।
  • आप साबुन बनाने वाली खुशबू को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें आर्ट एंड क्राफ्ट स्टोर के साबुन बनाने वाले सेक्शन में खरीद सकते हैं।
  • एक्स्ट्रा-सॉफ्टनेस के लिए 2 टेबलस्पून (लगभग 30 ग्राम) एलोवेरा जैल की जगह पर, 2 टेबलस्पून (लगभग 30 ग्राम) ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। [5]
  • नीचे लिखे हुए तेलों में नेचुरल एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं: दालचीनी, लौंग, यूकेलिप्टस, लैवेंडर, पेपरमिंट, रोजमेरी, थाइव्स और थाईम।
  • टी ट्री ऑइल नेचुरल रूप से एंटीमाइक्रोबियल और एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक है। यह घर के बने हुए हैंड सैनिटाइज़र के लिए, एक बढ़िया एक्स्ट्रा इंग्रेडिएंट है। [6]
  • अपने होममेड हैंड सैनिटाइज़र को स्टोर करने के लिए, आप हैंड सैनिटाइज़र की खाली बॉटल्स या सोप डिस्पेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेवल साइज की खाली हो चुकी शैम्पू की बॉटल्स भी काम करेंगी।

चेतावनी

  • अधिकांश साइट्रस-बेस्ड ऑइल आपकी स्किन को धूप के प्रति सेंसिटिव बना देंगे। यदि आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करने का निर्णय लेते हैं, तो आपको बाहर जाते समय हैंड सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से बचना होगा।
  • एसेंशियल ऑइल प्लास्टिक की बॉटल को खराब देगा, इसलिए हैंड सैनिटाइजर की थोक मात्रा को एक ग्लास जार में रखने पर विचार करें और प्लास्टिक की बॉटल में केवल उतनी ही मात्रा को रखें, जितनी आप एक सप्ताह के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं। [7]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

रबिंग एल्कोहल को इस्तेमाल करना (Using Rubbing Alcohol) [8]

  • 2/3 कप (लगभग 160 मिलीलीटर) 99% रबिंग एल्कोहल
  • 1/3 कप (लगभग 80 ग्राम) एलोवेरा जैल
  • 8 से 10 बूंद एसेंशियल ऑइल
  • कटोरा
  • स्पैचुला
  • फनल
  • पंप या स्क्वीज टॉप वाली एक बॉटल

विच हेज़ल को इस्तेमाल करना (Using Witch Hazel) [9]

  • 5 से 10 बूंद लेवेंडर एसेंशियल ऑइल
  • लगभग 30 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑइल
  • ¼ टीस्पून (लगभग 1.25 मिलीलीटर) विटामिन E ऑइल
  • 1 टेबलस्पून (लगभग 15 मिलीलीटर) विच हैजल या हाई-प्रूफ वोड्का
  • 1 कप (लगभग 225 ग्राम) एलोवेरा जैल
  • कटोरा
  • स्पैचुला
  • फनल
  • पंप या स्क्वीज टॉप वाली एक बॉटल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?