आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

खोखले कोर दरवाजों (hollow core doors) को लकड़ी के एक पतले लेयर या फाइबरबोर्ड (fiberboard) से बनाया जाता है। उनके अंदर का कोर कार्डबोर्ड या प्लास्टिक के हनीकोंब जैसा होता है। वे ठोस लकड़ी के दरवाजों से ज्यादा सस्ते होते हैं इसलिए उन्हें अक्सर घर के अंदर पैसेज के दरवाजे वगैरह बनाने के लिए यूज़ किया जाता है। लेकिन वे काफी नाज़ुक होते हैं और आसानी से डैमेज हो जाते हैं। उनमें छेद हो जाते हैं या गंदे स्क्रैचिस बन जाते हैं जिनको रिपेयर करना मुश्किल लगता है। पर ऐसा नहीं है, उनको एक या दो दिन में ठीक किया जा सकता है। आप छेदों और स्क्रैचिस को भरें और सरफेस पर पेंट या अभिरंजक अप्लाई करें। उसके बाद आपका दरवाजा बिलकुल नया जैसा दिखाई देगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

छेद या क्रैक को भरें (Patching a Hole or Crack)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छेद या क्रैक के आसपास के ढीले टुकड़ों या टूटी हुई लकड़ी को काटकर हटायें: दरवाजा कैसे डैमेज हुआ है इसके अनुसार छेद या क्रैक के किनारों पर छोटे टूटे हुए नुकीले टुकड़े हो सकते हैं। उनको रिपेयर करने के बजाय आप एक छोटे तेज़ चाकू या यूटिलिटी नाइफ से काटकर टूटी हुई लकड़ी को हटायें। अंत में आपके पास एक साफ छेद होना चाहिए जिसके कोई भी खुरदरे किनारे न हों। [१]
    • यूटिलिटी नाइफ यूज़ करते समय उसे हमेशा अपने से दूर मूव करें, खासतौर से लकड़ी जैसी किसी मजबूत चीज को काटते समय उसे विपरीत दिशा में मूव करते हुए काटें।
    • छेद या क्रैक को रिपेयर करने से पहले हो सकता है कि आपको उसे थोड़ा बड़ा बनाना पड़े। एक छोटे छेद को, जिसमें टूटे हुए टुकड़े हों, उसकी मरम्मत करना मुश्किल होता है। लेकिन एक बड़े छेद को, जिसमें टूटी हुई लकड़ी न हो, उसे रिपेयर करना ज्यादा आसान होता है।
  2. पेपर टॉवल्स लगाने से दरवाजा ज्यादा मजबूत या रिपेयर नहीं हो जायेगा। लेकिन इंसुलेशन फोम के सूखने तक उसे अपनी जगह पर रोकने का ये सस्ता और आसान तरीका है। आप कुछ पेपर टॉवल्स को मरोड़ें और जिस छेद या क्रैक को रिपेयर करना है उसके नीचे और साइड्स में भरें। [२]
    • इस काम के लिए पेपर टॉवल्स अच्छे हैं क्योंकि वे हल्के होते हैं और दरवाजे के अंदर अपने वजन को संभाल सकते हैं। अगर आपके पास पेपर टॉवल्स न हों तो आप टिश्यू पेपर या उस तरह की कोई हल्की चीज यूज़ करें।
  3. छेद में एक्स्पैन्डिंग फोम इंसुलेशन (expanding foam insulation) भरें: ये एक स्प्रे करने के कैन में मिलता है जिसके ऊपर के हिस्से में एक लम्बा नोज़ल (nozzle) होता है। आप नोज़ल को छेद या क्रैक के अंदर पॉइंट करके स्प्रे करें। इससे फोम फैल या एक्स्पैन्ड हो जायेगा और दरवाजे के अंदर की खाली जगह को भर देगा और फालतू फोम छेद के बाहर, दरवाजे के ऊपर आ जायेगा। [३]
    • आप एक्स्पैन्डिंग इंसुलेशन फोम को अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। छोटी जगह के लिए कम फैलने वाला या लो-एक्सपैशन (low-expansion) टाइप का स्प्रे ज्यादा आसानी से यूज़ किया जा सकता है।
  4. छेद या क्रैक को इंसुलेशन फोम से भरने के बाद उसे सूखने देना चाहिए। फिर उसे काटना या सैंडपेपर से रब करना चाहिए। आप फोम को 4 से 5 घंटे तक या हो सके तो रात भर यूँ ही रहने दें ताकि वह पूरी तरीके से सूख जाये। [४]
    • आपके पास जिस ब्रैंड का इंसुलेशन फोम है उसके लेबल या मैन्युअल में जो इंस्ट्रक्शन्स दिए गए हैं उनको देखकर पता करें कि उसे सूखने में कितना समय लगेगा।
  5. जो इंसुलेशन फोम बाहर निकल रहा हो उसके ऊपर यूटिलिटी नाइफ को रखें और दरवाजे की सरफेस के बिलकुल नजदीक काटें। आपको फालतू फोम को इतना काटना चाहिए कि वह दरवाजे की सरफेस से 0.1” (2.5 mm) नीचे हो। [५]
  6. ज्यादा मजबूती से रिपेयर करने के लिए ऑटो-बॉडी फिलर (auto-body filler) का एक लेयर अप्लाई करें: ऑटो-बॉडी फिलर और एक सख्त होने के लिए प्रेरित करने वाले पदार्थ यानी कि हार्डनर कैटलिस्ट (hardener catalyst) को 2:1 के अनुपात में मिलाएं। इस मिक्सचर को दरवाजे में जो छेद है उसके ऊपर फैलाएं। पुटी नाइफ से मिक्सचर को अप्लाई करें और छेद में दबाएं ताकि अगर कोई खाली जगह या गैप्स (gaps) हों तो भर जाएँ और वह हिस्सा दरवाजे की बाकी सरफेस के बराबर हो जाये। [६]
    • ऑटो-बॉडी फिलर एक ऐसा यौगिक है जो आपके दरवाजे को बहुत मजबूत बना सकता है लेकिन उसके साथ काम करना काफी मुश्किल होता है। आमतौर पर उसके साथ एक हार्डनर कैटलिस्ट होता है जो विशेष रूप से उसे सक्रिय या एक्टिवेट करने के लिए बनाया जाता है। आपको ये प्रोडक्ट लोकल हार्डवेयर या ऑटो स्टोर में, या ऑनलाइन मिल जायेगा।
  7. ज्यादा जल्दी फिक्स करने के लिए आप छेद को स्पैकल (spackle) से ढक सकते हैं: अगर आपके पास ऑटो-बॉडी फिलर न हो तो आप स्पैकल यूज़ करें। एक पुटी नाइफ से डिब्बे में से थोड़ा सा स्पैकल निकालें और दरवाजे के छेद पर फैलाएं। स्पैकल को अप्लाई करने के लिए लम्बे, स्मूद स्ट्रोक्स यूज़ करें और उसे बिलकुल बराबर से फैलाने की कोशिश करें। [7]
    • आपको स्पैकल आसानी से मिल जायेगा, वह ज्यादा महंगा नहीं होता है और आप उसके साथ आसानी से काम कर सकते हैं।
    • आप उसे अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  8. आप रिपेयर करने के लिए चाहें ऑटो-बॉडी फिलर यूज़ करें या स्पैकल, दोनों रिपेयर करने के कंपाउंड्स को पूरी तरीके से सूखने में लगभग 1 घंटा लगेगा। आप दरवाजे को सूखने दें जब तक वह छूने में सख्त लगे। [8]
    • स्पैकल या ऑटो-बॉडी फिलर के पैकेज पर जो इंस्ट्रक्शन्स दिए गए हैं उनको देखकर पता करें कि उसे सूखने में कितना समय लगेगा।
  9. आप 100-ग्रिट से 120-ग्रिट का एक मोटे ग्रिट का सैंडपेपर लें और रिपेयर करने के कंपाउंड को रब करें। ऑटो-बॉडी फिलर या स्पैकल को रब करें जब तक वह दरवाजे की सरफेस के बराबर हो जाये और देखने में फ्लैट लगे। [9]
    • दरवाजे को सैंडपेपर से रब करने से रिपेयर किया हुआ हिस्सा स्मूद हो जायेगा और कम दिखाई देगा। लेकिन उससे छेद या क्रैक के आसपास की सरफेस खुरदरी हो जाएगी। आप दरवाजे को पेंट करें या उसके ऊपर अभिरंजक अप्लाई करें ताकि ये समस्या न हो और दरवाजा का डैमेज वाला हिस्सा दिखाई न दे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दरवाजे के स्क्रैचिस को रिपेयर करें (Repairing a Scratched Door)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत फाइन ग्रिट का सैंडपेपर यूज़ करके छोटे टूटे हुए नुकीले टुकड़ों और पेंट को हटायें: जिन जगहों का पेंट छिल रहा हो या जहाँ लकड़ी के छोटे टूटे हुए टुकड़े हों उन्हें 320-ग्रिट सैंडपेपर से रब करें। स्क्रैचिस वाली जगह को साफ करें ताकि आप छोटे-छोटे टुकड़ों को वापस लगाने के बजाय उस जगह को भर सकें। [10]
    • अगर लकड़ी के बहुत सारे छोटे नुकीले टुकड़े हों तो आप ग्लव्स पहनकर सैंडपेपर से रब करें ताकि आपके चोट न लगे।
  2. जहाँ पर स्क्रैचिस बनें हैं वहां काफी सारा वुड फिलर (wood filler) अप्लाई करें: दरवाजे के हर एक स्क्रैच पर थोड़ा सा वुड फिलर डालें और फैलाएं। अपनी उंगली या पोटीन भरने वाले चाकू यानी कि पुटी नाइफ से फिलर को फैलाएं और स्क्रैचिस के अंदर दबाएं। एक स्मूद फिनिश बनाने की कोशिश करें जो दरवाजे के बाकी हिस्से के समान हो। [11]
    • आपको वुड फिलर अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर में या ऑनलाइन मिल जायेगा। वह एक ट्यूब में पहले से मिक्स किया हुआ मिल सकता है या 2 पार्ट्स में मिल सकता है जिनको आपको यूज़ करने से पहले मिक्स करने की ज़रूरत होगी। सबसे अच्छे परिणामों के लिए आप उसके पैकेज पर जो इंस्ट्रक्शन्स दिए गए हैं उनको फॉलो करें।
  3. दरवाजे को रिपेयर करने के लिए फिलर को सेट होने और लकड़ी से पूरी तरीके से चिपकने की ज़रूरत होगी। सब स्क्रैचिस में फिलर भरने के बाद उसे 15 से 20 मिनट तक यूँ ही रहने दें ताकि वह पूरी तरीके से सूख जाये और छूने में बिलकुल सख्त लगे। [12]
    • वुड फिलर के लेबल पर दिए गये इंस्ट्रक्शन्स को देखकर पता करें कि उसे सूखने में कितना समय लगता है।
  4. स्क्रैचिस वाली जगह पर जब फिलर सूख जाये तो आप उसे बहुत फाइन ग्रिट सैंडपेपर से रब करें। आप स्मूद, नियमित स्ट्रोक्स यूज़ करके फालतू फिलर को हटायें और दरवाजे की सरफेस को फ्लैट बनायें। [13]
    • सैंडपेपर से रब करने के बाद जब आप उस जगह पर पेंट करेंगे तो वहां पर जो ऊँचे-नीचे हिस्से होंगे वे ज्यादा दिखाई देंगे। इसलिए आपने जिस जगह पर वुड फिलर अप्लाई किया है वहां पर अपने हाथ को फेरें और पता करें कि किस जगह को और स्मूद बनाने और सैंडपेपर से रब करने की ज़रूरत है।
  5. उस जगह को हल्के से गीले पेपर टॉवल या स्पंज से साफ करें: स्क्रैचिस वाली जगह के आसपास लकड़ी और पेंट को सैंडपेपर से रब करने पर काफी धूल और मलबा जमा हो सकता है जिसकी वजह से रिपेयर किया हुआ दरवाजा देखने में गंदा लग सकता है। आप एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल को हल्का सा गीला करें और उस जगह को पोंछकर धूल को हटायें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खोखले कोर दरवाजे पर दोबारा पेंट या अभिरंजक अप्लाई करें (Refinishing a Hollow Core Door)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपने जिस जगह को रिपेयर किया है उसे सैंडपेपर से रब करें और धूल को पोंछकर हटायें: आप रिपेयर करी हुई जगह को 220-ग्रिट सैंडपेपर से रब करें ताकि वहां पर पेंट या अभिरंजक बराबर से चिपक सके। एक वैक्यूम क्लीनर या हल्के से गीले कपड़े से वहां पर से धूल या मलबे को हटायें। [14]
    • धूल की वजह से पेंट ठीक से नहीं चिपकेगा और सरफेस स्मूद नहीं होगी। दरवाजे पर दोबारा पेंट या अभिरंजक अप्लाई करने से पहले सारी धूल हटायें।
  2. दरवाजे पर जो भी हार्डवेयर या काज हों उनको हटायें: केवल रिपेयर करे हुए हिस्से को पेंट करने के बजाय अगर आप पूरे दरवाजे को पेंट करें या उसके ऊपर अभिरंजक अप्लाई करें तो एक स्मूद फिनिश बनेगी। आप एक स्क्रूड्राइवर से दरवाजे पर से सब हार्डवेयर को हटायें। आपको दरवाजे का घुंडा, काज, या दरवाजे के बेस पर जो स्ट्राइक प्लेट (strike plate) होती है उसे हटाने की ज़रूरत होगी। [15]
    • अगर आप दरवाजे को उसके काजों से पूरी तरीके से हटाना चाहते हैं तो एक कील को हर काज के पिन के नीचे रखें और हथौड़े से धक्का देकर उसे बाहर निकालें। उसके बाद आप दरवाजे को दूसरी जगह रखकर उसके ऊपर पेंट या अभिरंजक अप्लाई कर सकते हैं।
    • हर पुर्जे या जुड़नार के पेंचों को चेक करें ताकि आप यूज़ करने के लिए सही स्क्रूड्राइवर चुन सकें। आपको खोखले कोर दरवाजे के पुर्जों को हमेशा स्क्रूड्राइवर से हटाना और दोबारा जोड़ना चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रिक ड्रिल दरवाजे को आसानी से डैमेज कर सकती है।
    • नहीं तो, आप जिन जगहों को पेंट नहीं करना चाहते हैं उन्हें पेंटर्स टेप से ढक सकते हैं।
  3. एक ऐसा पेंट या अभिरंजक (wood stain) लें जो आपके दरवाजे से मैच करता हो: आपको रिपेयर करे हुए दरवाजे के लिए सही रंग का पेंट या अभिरंजक चुनना चाहिए ताकि वह घर के बाकी दरवाजों के समान दिखाई दे। आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर के कर्मचारी से पेंट या अभिरंजक के कुछ सैंपल्स ले सकते हैं या उनसे अपने दरवाजे से मैच करने वाला रंग खोजने में मदद करने को कह सकते हैं। [16]
    • आप दरवाजे के रंग को मैच करने के लिए उसकी पिक्चर ले सकते हैं लेकिन हो सकता है कि ऐसा करने से बिलकुल सही मैच करने वाला रंग न मिले। आपके घर की लाइट्स (lights), आपने किस टाइप का कैमरा यूज़ किया है, और जिस तरह से पिक्चर को प्रिंट या डिस्प्ले किया गया है, इन सब के अनुसार रंग बदल जायेगा।
    • अगर आप रंग को मैच करने के लिए अपने दरवाजे का सैंपल (sample) ले जा सकते हैं, जैसे कि रिपेयर करते समय अगर आपने दरवाजे के एक छोटे से टूटे हुए टुकड़े को निकाला हो तो उसे ले जाएँ।
  4. पूरे दरवाजे पर पेंट या अभिरंजक का एक बराबर का कोट अप्लाई करें: एक चौड़े, ऑल-परपस पेंट ब्रश या पेंट रोलर से दरवाजे पर पेंट या अभिरंजक का एक कोट अप्लाई करें। पहले पैनल्स और खांचों पर पेंट या अभिरंजक अप्लाई करें। फिर बाकी दरवाजे पर लम्बे, बराबर के स्ट्रोक्स यूज़ करके पेंट करें ताकि कोई लाइन्स दिखाई न दें। [17]
    • अगर आपको इस बात की चिंता हो कि आसपास की जगह गंदी हो जाएगी तो आप पेंट करने से पहले दरवाजे के नीचे एक पुराना न्यूज़पेपर या पुराना कपड़ा बिछाएं।
  5. पहला कोट अप्लाई करने के बाद दरवाजे को 3 से 4 घंटे तक सूखने दें। उस समय अगर उसे कोई भी छुएगा तो उसकी फिनिश खराब हो जाएगी।इसलिए पक्का करें कि जो लोग उसे यूज़ करते हैं उन्हें ये बात मालूम हो कि वह गीला है। [18]
    • आपने जो पेंट या अभिरंजक यूज़ किया है उसके पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को देखकर पता करें कि उसे सूखने में कितना समय लगेगा।
  6. पेंट या अभिरंजक का दूसरा कोट अप्लाई करें और उसे सूखने दें: हर एक कोट के साथ दरवाजे का रंग हल्का सा गहरा हो जायेगा और दरवाजा देखने में बेहतर लगेगा। पहले कोट के सूखने के बाद दूसरा कोट अप्लाई करें ताकि पहले कोट से जो दोष न छिपे हों वे ढक जाएँ। उसे पूरी तरीके से सूखने दें जब तक वह छूने में चिपचिपा या गीला न लगे। [19]
    • बहुत से घर के अंदर यूज़ किये जाने वाले या इंटीरियर पेंट्स और अभिरंजकों को पूरी तरीके से सेट होने में कई दिन लगते हैं। रिपेयर करे हुए दरवाजे को पेंट करने के बाद 1 हफ्ते तक सावधानी से यूज़ करें ताकि उसका पेंट का कोट डैमेज न हो।
    • आप पेंट और अभिरंजक के जितने कोट अप्लाई करना चाहते हैं उतने अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन दरवाजे को एक बढ़िया लुक देने के लिए आमतौर पर 2 से 3 कोट पर्याप्त होते हैं।

सलाह

  • अगर आपके दरवाजे में काफी बड़ा छेद हो तो हो सकता है कि दरवाजे को बदलना ज्यादा अच्छा होगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

छेद या क्रैक को भरें

  • यूटिलिटी नाइफ
  • पेपर टॉवल्स
  • एक्स्पैन्डिंग इंसुलेशन फोम (Expanding insulation foam)
  • ऑटो-बॉडी फिलर या स्पैकल
  • पुटी नाइफ
  • 120-ग्रिट सैंडपेपर
  • 320-ग्रिट सैंडपेपर

दरवाजे के स्क्रैचिस को रिपेयर करें

  • 320-ग्रिट सैंडपेपर
  • वुड फिलर
  • पुटी नाइफ
  • हल्का सा गीला कपड़ा या पेपर टॉवल्स

खोखले कोर दरवाजे पर दोबारा पेंट या अभिरंजक अप्लाई करें

  • 220-ग्रिट सैंडपेपर
  • पेंट या अभिरंजक (Paint or wood stain)
  • चौड़ा ऑल-परपस पेंट ब्रश या पेंट रोलर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?