आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हर किसी के जूते कभी न कभी गंदे हो जाते हैं। अपने जूतों को उनके बनने में इस्तेमाल हुए मटेरियल के अनुसार साफ करना न केवल उन्हे हमेशा अच्छा दिखाएगा, बल्कि ये आपके जूतों की लाइफ को बढ़ा सकता है!

विधि 1
विधि 1 का 6:

केनवस के जूते साफ करना (Cleaning Canvas Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक पुराने टूथब्रश या छोटे शूज ब्रश का इस्तेमाल करें और फिर आराम से स्ट्रोक मारकर उन पर चिपकी हुई धूल या मिट्टी को साफ कर दें। जूतों पर जमी हुई धूल की पकड़ को कमजोर करने के हिसाब से काफी प्रैशर डालें। ये धूल या मिट्टी को ढीला कर देगा और हटा देगा। [१]
  2. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल करके जूतों की सोल को साफ करें: अपने केनवस शूज की सोल को साफ करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, इसलिए बेकिंग सोडा और पानी की एक-बराबर मात्रा का इस्तेमाल करके पेस्ट बना लें। पेस्ट में टूथब्रश डुबोएँ और उससे अपने शूज के सोल मसाज करें। ऐसा होने के बाद उसे एक गीले कपड़े से पोंछकर उसे साफ कर लें। [२]
  3. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    स्टेन रिमूवर (stain remover) की मदद से जूते पर लगे दाग साफ कर लें: अगर आपके केनवस शूज के ऊपर कोई भी दाग लगा है, तो जूते के दाग लगे एरिया पर स्टेन रिमूवर की थोड़ी सी मात्रा लगा दें। स्टेन रिमूवर को उसकी पैकेजिंग के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन के मुताबिक जूते के ऊपर लगा रहने दें। [३]
    • सबसे पहले स्टेन रिमूवर को अपने शूज के किसी छिपे हुए हिस्से के ऊपर लगाकर चेक कर लें। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि प्रॉडक्ट आपके जूते के रंग को नहीं खराब करेगा या उस पर दाग नहीं छोड़ेगा।
  4. मशीन में एक जेंटल लौंड्री डिटर्जेंट डालें, पानी के टेम्परेचर को ठंडा (cold) चुनें और जेंटल (gentle) या डेलीकेट (delicate) साइकिल चलाना शुरू कर दें। जब मशीन में लगभग तीन-चौथाई पानी भर जाए, उसके बाद में शूज डाल दें और मशीन की लिड बंद कर दें। [४]
  5. जैसे ही वॉशिंग मशीन उसके साइकिल को पूरा कर ले, फिर अब शूज को मशीन से निकालने का टाइम है। उन्हें ऐसी किसी जगह पर रख दें, जहां सीधी धूप न आए, हीट या एयर वेंट्स न हों। उन्हें रातभर के लिए सूखने दें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 6:

लेदर शूज साफ करना (Cleaning Leather Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक कड़क ब्रिसल वाले ब्रश या फिर एक पुराने का इस्तेमाल करके आराम से आपके लेदर शूज पर लगी मिट्टी बगैरह को निकाल दें। बहुत ज़ोर से नहीं स्क्रब करने का ध्यान रखें, नहीं तो आप गलती से आपके लेदर के शूज की सतह पर स्क्रेच कर देंगे। [६]
  2. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    जूते की सतह से ग्रीस और कंकड़ी बगैरह को साफ कर दें: एक साफ और सूखा कपड़ा ढूंढें, जिसे आप आपके जूतों की सर्फ़ेस पर लगे ग्रीस, ऑइल या मिट्टी को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकें। एक पुराना वॉशक्लॉथ, डिश टॉवल या हैंड टॉवल इस काम को करने के लिए अच्छे हो सकते हैं। [७]
  3. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    आप जब शूज पर लगे ग्रीस और कंकड़ बगैरह को सूखे कपड़े से पोंछकर साफ कर लेते हैं, फिर कपड़े को गुनगुने पानी से गीला करें और उससे आपके शूज की सर्फ़ेस को साफ करें। ध्यान दे लेदर को सेचुरेट न करें, नहीं तो आप उसे डैमेज कर सकते हैं।
  4. लेदर के जूतों के लिए जरूरी है कि आप आपके जूतों को साफ करने के बाद और उन्हें पहनना शुरू करने से पहले, उन्हें हवा में सूखने का भरपूर टाइम दें। जूतों को कम से कम 30 मिनट के लिए किसी ऐसी जगह पर सूखने के लिए रख दें, जहां पर सीधी धूप, हीट या एयर वेंट्स न हों।
  5. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक सॉफ्ट कपड़े से क्रीम लेदर पॉलिश लगाएँ और उसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर कपड़ा लें और उससे लेदर को चमका दें। ये आपके लेदर शूज को बनाए रखने में और उसे सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 6:

स्वैड शूज साफ करना (Cleaning Suede Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    खासतौर पर स्वैड या नुबुक (nubuck) के लिए बने एक सॉफ्ट शूज ब्रश का इस्तेमाल करके गंदगी को साफ कर दें: आराम से उसे शूज की सर्फ़ेस के ऊपर ब्रश करके उस पर जमी गंदगी या कंकड़ बगैरह को साफ कर लें। ध्यान से बहुत ज्यादा भी प्रैशर मत डालें, क्योंकि इसकी वजह से आपके स्वैड के ऊपर स्क्रेच पड़ सकते हैं और आपके शूज बर्बाद हो सकते हैं।
    • अपने ब्रश को एक ही डाइरैक्शन में इस्तेमाल करने का ध्यान रखें। दूसरी डाइरैक्शन में ब्रश करने की वजह से आपके शूज दो अलग-अलग तरह के स्वैड में नजर आ सकते हैं।
    • स्वैड के ऊपर वायर ब्रश का इस्तेमाल न करें। इससे आपके शूज बर्बाद हो सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक रबर इरेज़र की मदद से जूतों के ऊपर मौजूद स्मज या गंदगी को साफ कर दें: कभी-कभी, जूतों पर स्मज पड़ जाते हैं और एक इरेज़र इस तरह के बेकार दिखने वाले स्मज को कम करने में आपकी मदद करने का एक आसान टूल होता है। स्मज या निशान को हटाने के लिए, उसके ऊपर आराम से इरेज़र से रगड़ें।
  3. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    सिलिकोन स्प्रे का इस्तेमाल करना आपके स्वैड को किसी भी नए निशान को पड़ने से या उस पर वॉटर डैमेज होने से रोकने में मदद करेगा। जैसे ही आप धूल, मिट्टी और स्मज को साफ कर लेते हैं, उसके बाद प्रोटेक्शन के लिए आराम से स्वैड की सर्फ़ेस पर एक सिलिकोन स्प्रे से स्प्रे कर दें। ये आपके शूज को ओवरऑल लाइफ को बेहतर बना सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 6:

विनाइल शूज साफ करना (Cleaning Vinyl Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक पुराने टूथब्रश या एक सॉफ्ट शूज ब्रश का इस्तेमाल करके धूल और मिट्टी को हटा दें: शूज की सर्फ़ेस और सोल के ऊपर मौजूद धूल या मिट्टी को साफ करना, विनाइल शूज को साफ करने का पहला कदम होता है। आगे की सफाई शुरू करने से पहले, आराम से शूज पर ब्रश करके धूल को साफ कर दें।
  2. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    पेंसिल इरेज़र का इस्तेमाल करके, हल्की खरोंच को साफ कर दें: एक सिम्पल घरेलू इरेज़र आपके विनाइल शूज पर लगी खरोंच या स्मज को साफ करने में मदद करेगा। एक आर्ट इरेज़र से या फिर एक रेगुलर पेंसिल इरेज़र की मदद से आराम से इन मार्क्स को इरेज़ करके हटा दें। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा प्रैशर भी मत डालें।
  3. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक गीले कपड़ की मदद से शूज की सर्फ़ेस को साफ कर लें: पुराना वॉशक्लॉथ या हैंड टॉवल जैसा एक सॉफ्ट, साफ कपड़ा लें और उसे गुनगुने पानी से गीला कर लें। आप चाहें तो कपड़ों पर थोड़ा सा हल्का लौंड्री डिटर्जेंट भी एड कर सकते हैं। आराम से शूज की सर्फ़ेस को धो लें। अगर साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर उसे सुखाने से पहले, एक गीले साफ कपड़े से साबुन की बची हुई गंदगी को साफ कर लें।
  4. जैसे ही आप आपके विनाइल शूज को पोंछ लेते हैं, फिर उन्हें पहनने से पहले हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। शूज को एक सेफ जगह पर, हीट, डाइरैक्ट सनलाइट और एयर वेंट्स से दूर रखें। उन्हें पहनने से पहले, अगर ज्यादा नहीं तो कम से कम 30 मिनट के लिए सूखने दें।
विधि 5
विधि 5 का 6:

सफेद जूतों को साफ करना (Cleaning White Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    व्हाइट लेदर शूज को एक गीले कपड़ और व्हाइट शूज क्लीनर से साफ कर लें: अगले कुछ दिनों तक शूज को एक गीले कपड़े से पोंछकर इस्तेमाल करें। अगर उसमें जरा भी निशान लग जाते हैं, तो फिर खासतौर से व्हाइट शूज के लिए बने शूज क्लीनर को या व्हाइट टूथपेस्ट को व्हाइट शूज के ऊपर लगा दें और फिर एक गीले कपड़े से उन्हें रगड़कर साफ कर लें। शूज को साफ करने के लिए साफ, सूखे टॉवल का इस्तेमाल करें। [८]
  2. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    शूज के किसी छिपे हुए हिस्से के ऊपर क्लीनर की एक पैच लगाकर चेक कर लें। अगर ये जूते के कलर या मटेरियल के ऊपर उल्टा प्रभाव डालती है, तो फिर शूज को डिटर्जेंट से साफ करने के लिए उसे ब्रश से आराम से स्क्रब कर लें। उसे अच्छी तरह से धो लें और फिर उसे ब्लीच की एक बूंद के साथ गरम पानी में डुबोएँ और फिर हवा में सुखाएँ। [९]
  3. व्हाइट मेश स्नीकर्स को वॉशिंग मशीन में साफ करें: एक्सट्रा गंदगी को टूथब्रश से साफ करने के बाद, उन्हें वॉशिंग मशीन में हॉट वॉटर साइकिल में थोड़े से डिटर्जेंट के साथ धो लें। धोने से पहले शूज की लेस निकालना न भूलें। ब्लीच न इस्तेमाल करें, क्योंकि इसकी वजह से फाइबर्स पीले पड़ जाते हैं। [१०]
विधि 6
विधि 6 का 6:

गंदे या बदबूदार इनसोल को साफ करना (Cleaning Dirty or Smelly Insoles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    बदबूदार या गंदे इनसोल को साफ करने के लिए, आपको सबसे पहले शूज से इनसोल को निकालना होगा। हील के पास इनसोल के पीछे के हिस्से को पकड़ें और जब तक कि इनसोल निकल नहीं जाती, तब तक उसे आराम से आपकी तरफ खींचें।
  2. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    एक पुराने टूथब्रश या एक सॉफ्ट ब्रिसल के शूज ब्रश की मदद से शूज से एक्सट्रा धूल और गंदगी को निकाल दें: ब्रश से आराम से तब तक के लिए इनसोल को स्क्रब करें, जब तक कि नजर आने वाली सारी गंदगी निकल नहीं जाती। बहुत ज्यादा ज़ोर से न रगड़ें, क्योंकि इसकी वजह से कुछ खास इनसोल फेब्रिक्स निकलना शुरू हो जाते हैं।
  3. Watermark wikiHow to गंदे जूते साफ करें (Clean Dirty Shoes)
    इनसोल को धोने के लिए एक गीले कपड़े और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें: गरम पानी में भीगे एक कपड़े के ऊपर डिटर्जेंट की थोड़ी सी मात्रा लें। इनसोल को आराम से स्क्रब करें और हवा में सुखाने से पहले उन्हें गरम पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  4. इनसोल को वापस शूज में डालने से पहले, हवा में सुखा लें: जैसे ही आप इनसोल को साफ कर लेते और धो लेते हैं, फिर उन्हें हीट, एयर वेंट्स या डाइरैक्ट सनलाइट से दूर किसी जगह पर रखकर हवा में सुखा लें। जैसे ही वो पोरी तरह से सोख जाएँ, फिर आप उन्हें वापस अपने शूज में लगा सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?