आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपने अभी-अभी गिटार सीखा हो या आप इसमें उस्ताद बन गए हों, गिटार पर स्ट्रिंग लगाने की स्किल हमेशा आपके काम आती रहेगी। हालांकि इलेक्ट्रिक गिटार में एकॉस्टिक गिटार से जल्दी स्ट्रिंग बदलनी पड़ती है, फिर भी किसी भी गिटार से अच्छा म्यूजिक बजाने के लिए स्ट्रिंग बदलना बहुत जरूरी है। इससे पहले की आप अपने प्यार को एक अच्छा सा गाना सुनाएं, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्ट्रिंग्स अच्छी कंडीशन में है और ट्यून हुई हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने गिटार की स्ट्रिंग बदलने की तैयारी कर लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने गिटार की स्ट्रिंग्स बदलने के लिए साफ और शांत जगह चुनें: किसी साफ जगह में जाएं ताकि कोई भी टूल्स खोए नहीं। शांत जगह आपको इसीलिए चुननी चाहिए ताकि आप को गिटार ट्यून करते वक़्त किसी भी तरह का शोर परेशान न करे। [१]
  2. आपको ट्यूनिंग मशीन, नई स्ट्रिंग्स, वायर कटर, और एक स्ट्रिंग वाइंडर की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक्सपर्ट हैं तो शायद आपको ट्यूनिंग मशीन की जरूरत न पड़े, क्योंकि एक्सपीरियेंस्ड (experienced) म्यूसीयन कानों से सुनकर ही गिटार ट्यून कर लेते हैं।
    • अपनी पसंद के हिसाब से अपने गिटार के लिए स्ट्रिंग्स चुनें। [२]
  3. गिटार को आड़ देने के लिए कुछ ढूँढें, जो कि गिटार स्टोर से खरीदा हुआ इक्विप्मेंट भी हो सकता है। अगर आपको ज्यादा एक्सपीरीएंस नहीं है तो आप पोलिस्ट्रीन के मुड़े हुए टुकड़े या किसी सॉफ्ट चीज़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एकॉस्टिक गिटार की स्ट्रिंग्स बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    हर स्ट्रिंग को ट्यूनिंग की (tuning key) से ढीला करें और निकाल लें: ट्यूनिंग की को घुमाएं और धीरे-धीरे स्ट्रिंग्स को ढीला कर लें। ढीला होने के बाद, स्ट्रिंग्स को खोल लें और ट्यूनिंग पोस्ट पर से निकाल लें। [४]
  2. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    स्ट्रिंग वाइंडर पर पहले से ही लगी नौच (notch) से एक-एक करके पिन्स निकाल लें। पिन निकल जाने के बाद, आप गिटार के ब्रिज से स्ट्रिंग्स भी निकाल सकते हैं।
    • टोन को बनाए रखने के लिए स्ट्रिंग के बॉल एन्ड (ball end) को ब्रिज के नीचे लगा दें। बॉल एन्ड को पिन के सिरे पर न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से ये धीरे-धीरे खुद ही ढीली हो जाएंगी।
  3. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    स्ट्रिंग और ब्रिज पिन रफ़ को 6E ब्रिज होल पर लगाएं: ब्रिज पिन की ग्रूव के मुंह को गिटार के साउंड होल की तरफ़ रखें और पिन के साथ स्ट्रिंग को भी होल के अंदर डाल लें। साथ ही साथ दूसरे हाथ से स्ट्रिंग को खींचते भी रहें।
  4. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    स्ट्रिंग को ट्यूनिंग पोस्ट से होते हुए ले जाएं और उसे खींचें: जब स्ट्रिंग ट्यूनिंग पोस्ट के लगभग 3 इंच अंदर चली जाए तब उसे टाइट कर लें। स्ट्रिंग को ब्रिज की तरफ खींचना है। [५]
    • साथ वाले मशीन हेड के 2 इंच अंदर डालने के बाद स्ट्रिंग को काट लें, ताकि आप इसे मशीन हेड शाफ़्ट के अंदर डाल सकें।
  5. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    स्ट्रिंग वाइंडर से स्ट्रिंग को दोबारा वाइंड करें या बांध लें: वाइंडर की मदद से ट्यूनिंग की पर स्ट्रिंग्स को टाइट कर लें, अभी आपको ट्यूनिंग की चिंता नहीं करनी है बस इसे ठीक से सेट करने के लिए टाइट करना है। [६]
  6. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    आमतौर पर, इस क्रम या आर्डर में स्ट्रिंग्स टाइट करना बेस्ट होता है: 5A, 4D, 3G, 2B, 1E [७] अपनी स्ट्रिंग्स को सही से सेट करने के लिए उन्हें अच्छे से खींचें।
  7. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    अगर आपको ज्यादा एक्सपीरीयन्स नहीं है तो आपको ट्यूनिंग मशीन से स्ट्रिंग्स को कई बार ट्यून करना पड़ेगा। अगर आपको ट्यूनिंग मशीन को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आती है, तो आप किसी पास ही की म्यूसिक शॉप से बात कर सकते हैं। [८]
  8. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    वायर कटर से किसी भी एक्स्ट्रा स्ट्रिंग को काट लें: ढीली वायर्स गिटार बजाने में परेशानी तो करती ही हैं, लेकिन वो आपके लिए खतरनाक भी हो सकती हैं। एक्स्ट्रा वायर को काट लें ताकि आप आराम से हाथ हिला डुला सकें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इलेक्ट्रिक गिटार की स्ट्रिंग्स बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गिटार को किसी फ्लैट जगह पर रखने से पहले गिटार की गर्दन के लिए गिटार सपोर्ट का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास गिटार सपोर्ट नहीं है तो स्ट्रिंग्स खोलते वक़्त गिटार को अपने ऊपर आड़ लेने दें।
  2. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    स्ट्रिंग्स को काटने के लिए वायर कटर का इस्तेमाल करें: थोड़ी सी जगह छोड़कर स्ट्रिंग्स को या तो गिटार के बीच वाले हिस्से या उसकी गर्दन के ऊपर से काट लें। काटने के बाद स्ट्रिंग्स को निकाल लें।
    • ध्यान रहे कि आप गिटार नीचे न गिरा दें।
  3. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    गिब्सन स्टाइल के गिटार के लिए, स्ट्रिंग को टेलपीस के अंदर से डालें जो कि गिटार के नीचे होता है। नॉन-लॉकिंग फेंडर स्टाइल गिटार के लिए ट्रेमोलो कैविटी (tremolo cavity) के अंदर से स्ट्रिंग को डालें।
  4. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    अब ट्यूनिंग की से, पोस्ट पर होल को घुमा लें।
  5. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    ब्रिज के 3 इंच अंदर डालकर स्ट्रिंग्स को टाइट कर लें: जब आप स्ट्रिंग को खींचेंगे, तब वाइंडिंग करने के लिए 3 इंच जगह छोड़ दें। अपने अंगूठे को होल की दूसरी तरफ़ रखें, और एक बार स्ट्रिंग आपके अंगूठे को छू जाए तो उसे डालना बंद कर दें।
  6. अब आराम से स्ट्रिंग को क्लॉकवाइस या बाएँ से दाएँ घुमा लें।
    • 3 + 3 हैडस्टॉक्स पर हाई स्ट्रिंग्स के लिए उल्टी तरफ़ घुमाएं।
  7. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    पोस्ट से निकली हुई स्ट्रिंग को पोस्ट के चारों ओर लपेटें और नट और पोस्ट में बीच में डालें। आसान शब्दों में, एस (S) के ऊपर वाले हिस्से को पी (P) बना लें और उसे एस (S) के नीचे वाले हिस्से से निकाल लें।
  8. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    स्ट्रिंग के दोनों सिरों का लूप बनाएं, अब उन्हें समेट लें, और हैडस्टॉक की ऊपर की तरफ टाइट कर लें। इसी तकनीक से स्ट्रिंग को टाइट और लॉक कर लें।
  9. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    अपने अंगूठे से स्ट्रिंग के नीचे वाले हिस्से को सहारा दें और टाइट करें: स्ट्रिंग वाइंडर को ट्यूनिंग की पर रख लें। अब इसे ठीक पोस्ट के नीच क्लॉकवाइज या बाएँ से दाएँ घुमाएं, आप अपने अंगूठे से महसूस कर सकते हैं कि स्ट्रिंग टाइट हुई है या नहीं।
  10. Watermark wikiHow to गिटार की स्ट्रिंग्स बदलें
    जब तक जरूरत हो, इस प्रोसेस को रिपीट करें। इस प्रोसेस को शुरू करने के लिए पांचवा फ्रेट अच्छा ऑप्शन है। स्ट्रिंग को एक हाथ से खींचे और दूसरी उंगली से फ्रेटबोर्ड के ऊपर ले जाएं। ऐसे ही बाकी फ्रेट्स को भी ट्यून कर लें।
    • स्ट्रिंग खींचने पर आपको थोड़ी ढीली लगेगी। इस प्रोसेस को तब तक रिपीट करें जब तक स्ट्रिंग टाइट न हो जाए।
    • एक्स्ट्रा स्ट्रिंग को वायर कटर से काट लें, लेकिन ऐसा तब ही करें जब आपने स्ट्रिंग्स अच्छे से खींच ली हों।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • गिटार स्ट्रिंग्स (आपके गिटार के हिसाब से इलेक्ट्रिक या एकॉस्टिक)
  • वायर कटर
  • ट्यूनिंग की (Tuning Key)
  • गिटार ट्यूनर (Guitar tuner)
  • ब्रिज पिन रिमूवर (वायर क्लिपर) [Bridge pin remover (Wire Clippers)]
  • स्ट्रिंग वाइंडर (String winder)

सलाह

  • एक बार में एक स्ट्रिंग लगाएं।
  • एक्स्ट्रा वायर को काटना न भूलें, ताकि से आपके कपड़ों में न फंसे और बजाने के बीच में न आए।

चेतावनी

  • ध्यान रहे कि आप अपने गिटार के हिसाब से सही स्ट्रिंग्स का इस्तेमाल करें। इलेक्ट्रिक और एकॉस्टिक गिटार में अलग-अलग स्ट्रिंग्स लगती हैं।
  • इलेक्ट्रिक गिटार की स्ट्रिंग्स ज्यादा हल्की होती हैं और एकॉस्टिक ज्यादा जल्दी खराब हो जाती हैं इसलिए आपको उन्हें बदलते रहना होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?