PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

गिटार बजाना सीखना बहुत मजेदार होता है, हालांकि गिटार के कॉर्ड्स प्ले करना शायद शुरुआत में आपको थोड़ा डरावना लग सकता है। लेकिन घबराएँ नहीं, ये सिंगल नोट्स को प्ले करने से काफी अलग है: आप बस उन सभी को एक-साथ प्ले कर रहे हैं! ये गाइड आपको अपनी उँगलियों से कॉर्ड को टच करने की प्रोसेस को समझने में आपकी मदद करेगी और साथ ही ये आपको कुछ कॉमन कॉर्ड प्ले करना भी दिखाएगी अपने इन्स्ट्रुमेंट को लें और बस रॉक ऑन करने के लिए रेडी हो जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 3:

कॉर्ड्स को समझना (Understanding Chords)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने गिटार के स्ट्रिंग्स के साथ में फैमिलियर होना और अपनी उँगलियों के साथ में उनके जुड़ने के तरीके को समझना, शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसे और आसान बनाने के लिए हम इन दोनों को नंबर देने वाले हैं। आपके गिटार पर मौजूद स्ट्रिंग्स को इस तरह से नंबर दिया जाएगा:
    • वर्टिकली (या लम्बवत), स्ट्रिंग को 1 से 6 तक, सबसे हाइ पिच से सबसे कम पिच तक नंबर किया जाएगा।
    • हॉरिजॉन्टली, नंबरिंग फ्रेट पोजीशन (fret positions) पर आधारित होता है।
    • नोट करें कि जब डाइरैक्शन में "अपनी पहली उंगली को 3rd फ्रेट पर रखने बोला जाए", तो इसका मतलब असल में अपनी उंगली को दूसरे और तीसरे फ्रेट के बीच में रखना होता है। ये स्ट्रिंग खुद है, जिसे तीसरे फ्रेट से कांटैक्ट करने की जरूरत होती है।

    कौन से नोट पर हर स्ट्रिंग ट्यून होती है, इसे जानने के लिए, सबसे नीचे के पिच (टॉप स्ट्रिंग) से लेकर सबसे हाइ पिच (बॉटम स्ट्रिंग) तक इस रूल:
    E at A ll D ay, G et B ig E asy, को याद रखें। [1]

  2. अपने बाएँ हाथ पर ध्यान दें और ऐसा इमेजिन करें कि आपकी उँगलियों पर नंबर स्टाम्प किए गए हैं। आपकी इंडेक्स 1 है, आपकी मिडिल फिंगर 2, आपकी रिंग फिंगर 3 और आपकी पिंकी फिंगर पर 4 है। आपके अंगूठे को हम "T" कहेंगे, लेकिन आप इस गाइड में इसे कॉर्ड्स के लिए नहीं यूज करेंगे।
  3. 3
    C कॉर्ड को सीखें: कवर होने वाली पहली कॉर्ड C कॉर्ड होगी—जो म्यूजिक में एक सबसे ज्यादा बेसिक कॉर्ड होती है। इसके पहले हम ऐसा करें, इसे ब्रेक करके इसके मतलब को समझ लेते हैं। एक प्रोपर कॉर्ड, चाहे इसे पियानो पर प्ले किया जाए, गिटार पर या फिर एक अच्छे ट्रेन माइक में गाया जाए, ये आमतौर पर एक-साथ साउंड करने वाले तीन या इससे ज्यादा नोट्स होते हैं। (दो नोट्स को एक "डायड (diad)" कहा जाता है और भले ही ये म्यूजिकली यूजफुल होता है, लेकिन ये एक कॉर्ड नहीं है।) कॉर्ड्स में तीन नोट्स से ज्यादा नोट्स भी होते हैं, लेकिन ये इतने सारे हैं कि एक अकेली गाइड में इन्हें कवर नहीं किया जा सकता। गिटार पर C कॉर्ड इस तरह से दिखाई देगी:
    • सबसे निचली नोट A स्ट्रिंग की तीसरी फ्रेट: C
    • D स्ट्रिंग के दूसरे फ्रेट पर प्ले किए जाने वाली अगली नोट: E
    • नोट करें कि G स्ट्रिंग पर कोई फिंगर नहीं होती है, ये स्ट्रिंग C पर स्ट्रम या धुन करते समय "ओपन" रहती है।
    • B स्ट्रिंग की पहली फ्रेट पर प्ले की जाने वाली सबसे हाइ नोट है: C
    • गिटार पर सबसे हाइ और सबसे लो नोट को बेसिक C मेजर कॉर्ड के लिए नहीं प्ले किया जाता है।
  4. कॉर्ड में एक बार लो से हाइ तक हर एक नोट को प्ले करें। अपना टाइम लें और ध्यान रखें: फ्रेट पर मजबूती से प्रैस करें और स्ट्रिंक को खींचें। नोट को जितना हो सके, उतने समय के लिए रिंग करने दें, फिर अगले नोट पर बढ़ें:
    • अपनी तीसरी उंगली को A स्ट्रिंग के तीसरे फ्रेट पर ठीक ऊपर दर्शाए अनुसार दबाएँ, और इसे तब तक रिंग होने दें, जब तक कि ये खुद ही धीमा नहीं हो जाता। आपने अभी एक C नोट प्ले किया है।
    • E को प्ले करने के लिए अपनी दूसरी उंगली को D स्ट्रिंग के दूसरे फ्रेट पर रखें, फिर उसे खींचें और रिंग होने दें।
    • ब्रेक टाइम! केवल ओपन प्लक करें, G स्ट्रिंग से फिंगर हटाएँ।
    • B स्ट्रिंग के पहले फ्रेट पर अपनी पहली उंगली को दबाएँ और C नोट को लाउड साउंड होने दें!
    • कुछ बार, एक बार में एक-एक करके नोट्स प्ले करें। जब आप रेडी हों, तब अपनी पकड़ या उंगली को सारे चारों मिडिल स्ट्रिंग्स पर तेजी से बढ़ाएँ। आपने अभी एक C कॉर्ड प्ले किया है!
    • आपके ऐसा करने पर शुरुआत में कुछ बार इससे आपको चुभन जैसी हो सकती है, लेकिन जैसे कि आगे आपकी उँगलियों पर कड़क परत जैसी जमा हो जाएगी, तो ये दर्द खुद ही कम हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

और भी कॉर्ड्स सीखना (Learning More Chords)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. C कॉर्ड प्ले करना अच्छा होता है और ये निश्चित रूप से एक एंट्री कॉर्ड है, जो आपको और भी इन्टरेस्टिंग म्यूजिकल टर्म्स तक लेकर जा सकता है, लेकिन म्यूजिक में इससे भी ज्यादा बहुत कुछ मौजूद है! यहाँ पर दो और ऐसी कॉर्ड्स हैं, जिन्हें C मेजर प्ले करते समय कॉमनली यूज किया जाता है। F, और G वो कॉर्ड हैं। बेसिक F कॉर्ड को इस तरह से प्ले करें:
    • F कॉर्ड में F, A, और C नोट्स होते हैं। अब जैसे कि F और C को एक ही उंगली से प्ले किया जाता है: इसलिए पहली उंगली को पहली और दूसरी स्ट्रिंग, दोनों के पहले फ्रेट पर रखा जाता है।
    • आमतौर पर, कॉर्ड्स को इस तरह से बनाया जाता है, ताकि सबसे नीचे की नोट कॉर्ड की रूट हो, लेकिन इस मामले में, F पहली स्ट्रिंग के पहले फ्रेट पर साउंड होता है। इसे एक "इनवर्जन (inversion)" कहा जाता है।
  2. आप D स्ट्रिंग पर F प्ले करके रूट में F कर सकते है: जो आपकी तीसरी उंगली से प्ले किए जाने वाला तीसरा फ्रेट है। आप शायद नोटिस करेंगे कि कॉर्ड काफी अलग नहीं साउंड करेगी, बस "ये पूरी" साउंड होगी।
  3. ठीक C और F की तरह ही, G कॉर्ड भी C मेजर स्केल में तीन बड़े में से एक कॉर्ड होती है। इसे प्ले करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं और हम आपको दो तरीके दिखेंगे। पहला तरीका आसान है: इसमें ठीक बाइसे ही उँगलियों को यूज किया जाता है, जैसे कि एक्सटैंडेड F कॉर्ड में, केवल दो फ्रेट्स ऊपर बढ़ें:
  4. यहाँ पर G कॉर्ड को केवल एक ही उंगली से प्ले करना का तरीका बताया गया है:
  5. अब जैसे कि आपको C की में तीन बेसिक कॉर्ड्स मालूम हैं, उन्हें एक-साथ रखें और शायद आपने एक ज़ीलियन (zillion) पॉपुलर सॉन्ग को भी पहचान लिया है। C को चार बार स्ट्रम करें, जिसके बाद दो बार F, फिर G को दो बार स्ट्रम करें, इसके बाद वापस C पर जाएँ।
    • नोट करें कि हर एक कॉर्ड के बाद में एक रोमन नंबर होता है। ये आपकी उँगलियों की पोजीशन से भी हटके कॉर्ड के रूट नोट पोजीशन को इंडिकेट करता है। जब आपको सभी की के लिए बेसिक कॉर्ड का पता चल जाए, आपके लिए फिर हर बार कॉर्ड को पढ़ने की बजाय, चार्ट देखकर पता लगाना ज्यादा आसान लगेगा।
    • जब तक कि आपकी उँगलियाँ थक नहीं जाती, तब तक प्रैक्टिस करते रहें, फिर ब्रेक लें, लेकिन एक बार फिर वापस आएँ: हम आपको E और A में भी बेसिक कॉर्ड को दिखाएंगे!
  6. E की में काफी सारा उतार चढ़ाव होता और इसमें काफी सारी मजेदार चीजें भी होती हैं। यहाँ पर सीखने लायक कॉर्ड्स E Maj (I), A Maj (IV), और B Maj (V) हैं। यहाँ पर E कॉर्ड दी गई है:
    • जब आपकी उँगलियों पर पपड़ी जमा हो जाए, तब ये प्ले करने लायक सबसे आसान कॉर्ड में से एक होगा। आप सभी स्ट्रिंग्स को एक-साथ प्ले कर सकते हैं। इस कॉर्ड के साथ में एक 11 स्टैक तक प्ले करें, इसे ज़ोर से हिट करें और फिर आप एक रॉक हीरो के जैसा फील करना शुरू करने लगेंगे!
  7. ये एक और दूसरी "बड़ी कॉर्ड" है। इसे प्ले करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। आप चाहें तो B, G, और D स्ट्रिंग्स के दूसरे फ्रेट पर एक उंगली का इस्तेमाल कर सकते हैं (साथ में C#, A, और E, को प्ले करते हुए) या फिर उँगलियों के किसी दुसरे कोंबिनेशन को प्ले करें। हम B स्ट्रिंग पर 4th फिंगर को यूज करेंगे, G स्ट्रिंग पर तीसरी उंगली को और D स्ट्रिंग पर दूसरी उंगली को यूज करेंगे।
    • जब आप प्ले करने में बेहतर होते जाएँ, आप एक कॉर्ड से दूसरे कॉर्ड पर बड़ी आसानी से मूव होना सीख जाएंगे, जो उस पर कभी-कभी दूसरी उंगली के जाने के बाद भी प्ले होगा। असली मकसद है कि आपको अपनी उँगलियों को सबसे सही तरीके से इस्तेमाल करना है और जब आप सीखना पूरा कर लें, फिर एक्सपेरिमेंट करने से भी न घबराएँ।
  8. आप इसे आसानी से या फिर मुश्किल तरीके से प्ले कर सकते हैं। आसान तरीके को ब्लैक नंबर से दर्शाया गया है। आप चाहें तो एडिशनल नोट भी एड कर सकते हैं, जिन्हें ग्रे नंबर से दिखाया गया है।
  9. यहाँ पर E की को ट्राई करने का दूसरा शॉर्ट स्ट्रमिंग पैटर्न भी बताया गया है:
    • अपने स्ट्रमिंग पैटर्न को भी बदलकर देखें: केवल पेपर पर लिखी लाइन को ही न यूज करते रहें।
  10. अब आप यहाँ से दो तिहाई रास्ते पहुँच चुके हैं! A की में पहली पोजीशन (I) में एक A, चौथे पोजीशन (IV) में D और E डोमिनेंट फ़िफ्थ या पाँचवी पोजीशन में होगा। यहाँ पर D कॉर्ड को प्ले करने के कुछ तरीके बताए गए हैं:
    • पहले तीन स्ट्रिंग्स के साथ में पहली उंगली को नोट करें: ये एक "बर्रे (barre)" कॉर्ड की शुरुआत है। एक फुल बर्रे कॉर्ड सभी स्ट्रिंग्स के ऊपर एक उंगली का इस्तेमाल करता है और अक्सर इस गाइड में दिए गए बेसिक फॉर्म्स पर आधारित होता है।
  11. ये D और E कॉर्ड्स के साथ में प्ले करते समय यूजफुल होता है:
  12. यहाँ पर नए कॉर्ड्स को ट्राई करने का एक और दूसरा तरीका दिया गया है:
    • अब, Creedence Clearwater Revival सॉन्ग Down on the Corner के बारे में सोचें और उसे एक बार फिर से ट्राई करें! [३] [४]
विधि 3
विधि 3 का 3:

वीडियो कॉर्ड डायग्राम का इस्तेमाल करना (Using Video Chord Diagrams)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी रिंग फिंगर तीसरे फ्रेट, टॉप स्ट्रिंग पर जाती है। मिडिल फिंगर दूसरे फ्रेट, पाँचवे स्ट्रिंग पर जाती है और आपकी पिंकी फिंगर पहले स्ट्रिंग की तीसरे फ्रेट पर पूरा नीचे तक जाती है। कॉर्ड को प्ले करने के लिए सभी स्ट्रिंग्स को एक-साथ स्ट्रम करें। अगर आप चाहें, तो तीसरा फ्रेट, दूसरा स्ट्रिंग एड कर लें -- ऐसा करना जरूरी नहीं है, लेकिन इससे एक अच्छी साउंड की कॉर्ड तैयार होती है।
    • --3--
    • --0--
    • --0--
    • --0--
    • --2--
    • --3--
  2. अपनी रिंग फिंगर को तीसरे फ्रेट, पाँचवे स्ट्रिंग पर रखें। फिर मिडिल फिंगर को दूसरे फ्रेट, चौथे स्ट्रिंग के साथ में फॉलो करें -- नोट करें कि ये ही ठीक G कॉर्ड की शुरुआत है, बस एक स्ट्रिंग नीचे जाना है। फिर, पहले फ्रेट, दूसरी स्ट्रिंग पर अपनी इंडेक्स फिंगर के साथ एंड करें। टॉप स्ट्रिंग को छोड़कर सभी को प्ले करें।
    • --0--
    • --1--
    • --0--
    • --2--
    • --3--
    • --X--
  3. इस कॉर्ड को केवल बॉटम की चार स्ट्रिंग्स की ही जरूरत पड़ती है। अपनी इंडेक्स फिंगर को दूसरे फ्रेट, तीसरी स्ट्रिंग पर रखें। आपकी रिंग फिंगर फिर तीसरे फ्रेट, दूसरे स्ट्रिंग पर जाएगी और मिडिल फिंगर दूसरे फ्रेट, पहली स्ट्रिंग पर जाती है। आप एक छोटा ट्राएंगल शेप बनाएँगे। कॉर्ड को साउंड करने के लिए केवल इन्हीं तीनों स्ट्रिंग्स को और चौथी स्ट्रिंग -- ओपन D -- को स्ट्रम करें।
    • --2--
    • --3--
    • --2--
    • --0--
    • --X--
    • --X--
  4. ये डीप कॉर्ड सभी छह स्ट्रिंग्स का इस्तेमाल करती है। अपनी मिडिल और रिंग फिंगर को चौथे और पाँचवे स्ट्रिंग्स के दूसरे फ्रेट्स पर रखें। फिर अपनी इंडेक्स फिंगर को पहले फ्रेट, तीसरे स्ट्रिंग पर रखें। सभी छह स्ट्रिंग्स को स्ट्रम करें।
    • --0--
    • --0--
    • --1--
    • --2--
    • --2--
    • --0--
    • अपनी इंडेक्स फिंगर को हटाकर, तीसरे स्ट्रिंग को ओपन (open) छोड़कर, एक E माइनर कॉर्ड (E-minor chord) बनाएँ। [4]
  5. एक A मेजर आपकी सबसे ईज़ी कॉर्ड में से एक है -- बस अपनी इंडेक्स, रिंग और मिडिल फिंगर को फ्रेट पर, दूसरे, तीसरे और चौथे फ्रेट पर रखें। केवल E स्ट्रिंग को छोड़कर सभी स्ट्रिंग्स को प्ले करें।
    • --0--
    • --2--
    • --2--
    • --2--
    • --0--
    • --X--
    • दूसरे को नहीं, पहले फ्रेट को B स्ट्रिंग पर रखकर A-माइनर कॉर्ड को बनाएँ। ये शेप ठीक E-मेजर की तरह ही होगा।
  6. F एक C मेजर कॉर्ड के जैसा होता है, बस थोड़ा बिगड़ा होता है। दो टॉप स्ट्रिंग्स को इग्नोर करें। अपनी रिंग फिंगर को तीसरे फ्रेट, चौथे स्ट्रिंग पर रखें। आपकी मिडिल फिंगर तीसरे स्ट्रिंग पर जाती है। फाइनली, इंडेक्स फिंगर पहले फ्रेट, दूसरी स्ट्रिंग पर जाती है। बॉटम फोर स्ट्रिंग्स को प्ले करें।
    • --0--
    • --1--
    • --2--
    • --3--
    • --X--
    • --X-- [5]

सलाह

  • जैसे ही आप बेसिक कॉर्ड्स को समझ लें, तब आपके लिए इन्हें एक की के अंदर के एक फंक्शन के तरीके की तरह समझना ज्यादा आसान होगा। जैसे, जब E की में हों, E (I) को टॉनिक (Tonic) बोला जाता है। यही वो है, जिस पर हर एक कॉर्ड पहुँचना चाहती हैं—जो वेस्टर्न म्यूजिक को उसके मोशन का सेंस देती है। E में A (IV) एक सबडोमिनेंट की तरह फंक्शन करती है—ये बीच में एक छोटा पैसिव है, जो ठीक आगे, टॉनिक पर रिलैक्स होने के जैसा बढ़ता है। डोमिनेंट ठीक जैसा ये साउंड करता है, वैसा ही है: ये आपको वहीं ले जाता है, जहां आप जाना चाहते हैं। E की में, इस रोल को B (V) के द्वारा पूरा किया जाता है और ये आपके मन को निश्चित रूप से वापस टॉनिक पर जाने के लिए प्रेरित करेगा! जब आप कॉर्ड्स के साथ में ज्यादा फैमिलियर हो जाएँ और एक ट्यून तैयार करना चाहें, तो उसे E-A-B की बजाय एक I-IV-V (या इसी के वेरिएशन में) लिखने की कोशिश करें। ये आपके लिए तब ट्रांसपोज करना आसान बना देगा, जब आप पाते हैं कि आपका सिंगर ओरिजिनल की को नहीं गा पा रहा है!

चेतावनी

  • जैसे कि आपने भी शायद कई गिटार बजाने वालों को शायद ये कहते हुए सुना होगा कि "मेरी उँगलियों पर छाले पड़ गए!", आपको भी छाले होंगे और आपकी उँगलियों में भी दर्द होगा। जैसा कि गिटारिस्ट George Harrison ने कहा "सभी चीजें गुजर जाएंगी।" तो ठीक वैसे ही छाले भी चले जाएंगे, और इनकी जगह आपकी उँगलियों पर एक मोटी पपड़ी ले लेगी। प्रैक्टिस करते रहें और ज्यादा आगे बढ़ने के पहले ही आप कभी दोबारा उँगलियों के दर्द से परेशान नहीं होंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८३,४२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?