आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके घर में किसी छोटी सी जगह में एक गलीचा या फिर कार्पेट बिछा है, जो गीला हो गया है, तो उसे जमीन से उठाना और फिर पूरा सूखने तक बाहर टांगना या बिछा देना, सबसे सही होता है। हालांकि, अगर आपके सामने दीवार से लेकर दीवार तक (wall-to-wall) कार्पेट है या फिर एक बहुत बड़ा कार्पेट है, जिसे निकाल पाना आपके लिए मुमकिन नहीं है, तो फिर आपको उसे केवल उसकी गीली जगह को ही सुखाने की कोशिश करना होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कार्पेट को जल्दी सुखाना (Drying a Carpet Quickly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिर आपको उन टॉवल्स के ऊपर तब तक आगे और पीछे चलना होगा, जब तक कि टॉवल्स पूरी पानी में सेचुरेट नहीं हो जाती। उन टॉवल्स को दूर ले जाएँ और फिर उसी जगह पर कुछ दूसरी सूखी टॉवल्स बिछा दें। [१]
    • ऐसा तब तक करें, जब तक कि कार्पेट का एरिया पूरा सूख नहीं जाता।
    • इसके बाद भी आपको एक बार कार्पेट के नीचे भी चेक करना होगा, ताकि आपको पता चल जाए कि कहीं कार्पेट पैडिंग और फर्श ने भी तो पानी नहीं सोख लिया है।
  2. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    ऐसा रेगुलर होम वैक्यूम से न करें। आपको इसके लिए एक ऐसे वैक्यूम की जरूरत पड़ेगी, जिसे पानी सोखने के लिए तैयार किया गया हो। ज़्यादातर वैक्यूम क्लीनर्स, जिन्हें घरेलू इस्तेमाल के लिए बेचा जाता है, वो केवल ड्राय क्लीनिंग के लिए होते हैं और उन्हें गीले कार्पेट पर इस्तेमाल करना काफी खतरनाक होता है। अगर आपका घरेलू वैक्यूम क्लीनर पानी सोखने वाला नहीं है, तो उसे गीले कार्पेट के ऊपर इस्तेमाल न करें। [२]
    • वैट (wet) वैक्यूम क्लीनर से कार्पेट को तब तक वैक्यूम करें, जब तक कि उसमें और पानी आना बंद न हो जाए। वैट वैक्यूम क्लीनर कार्पेट से ही पानी को खींचेगा, लेकिन अगर पानी कार्पेट के पीछे से या फिर किनारों के नीचे से रिस गया है, तो ये कार्पेट की पैडिंग से पानी को नहीं खींच पाएगा।
    • वैक्यूम क्लीनर के टैंक के ऊपर नजर रखें और उसके ओवरफ़्लो होने के पहले, उसे खाली करने की पुष्टि कर लें। कार्पेट पर मौजूद पानी की मात्रा के अनुसार, आपको शायद टैंक को कई बार खाली करना पड़ेगा।
  3. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    आपको कुछ और दूसरे विकल्पों के साथ में इसे करना चाहिए, क्योंकि इसे होने में काफी समय लगता है। कुछ सीलिंग फैंस, हेयरड्रायर, घरेलू फैंस, या अगर आपके पास में एक डीह्यूमिडिफ़ायर है, तो उसे ले आएँ।
    • जब तक पानी सूखना शुरू न कर दे, तब तक उन्हें नमी की ओर ही पॉइंट करके रखें।
    • फिर से, आपको कार्पेट के नीचे भी चेक करना होगा, ताकि आपको पता चल जाए कि अब फर्श और कार्पेट पैडिंग पर भी पानी नहीं रह गया है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दीवार से दीवार तक लगे कार्पेट को सुखाना (Drying a Wall-to-Wall Carpet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    आपको ऐसा इसलिए करना होगा, ताकि आप कार्पेट को उठा सकें और उसके नीचे के फर्श और पैड को चेक कर सकें। फर्नीचर को जितना हो सके, उतना जल्दी हटाना जरूरी होता है, ताकि आप कार्पेट को सुखाने का काम शुरू कर सकें।
    • फर्नीचर को गीले कार्पेट पर छोड़ने की वजह से आपका फर्नीचर और फर्श, दोनों ही खराब हो सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    वैसे तो आप पूरे फर्श का पानी नहीं निकाल सकेंगे, लेकिन आपको कार्पेट के नीचे चेक करना है, तो इसे ध्यान में रखकर चलें। ऐसे और भी तरीके मौजूद हैं, जिनसे भी आप पानी से छुटकारा पा सकते हैं। [३]
    • अगर किसी के पास पानी निकालने के लायक वैक्यूम मौजूद हो, तो उससे माँगकर ले आएँ। रेगुलर वैक्यूम इस्तेमाल न करें, क्योंकि रेगुलर हाउस वैक्यूम, पानी को खींच नहीं पाएगा। जब तक कि पूरा पानी नहीं निकल जाता, तब तक वैक्यूम करते रहें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक हॉट वॉटर एक्सट्रेक्शन यूनिट भी उधार मांग सकते हैं। [४] अपनी लोकल कार्पेट क्लीनिंग कंपनी में एक बार चेक करें, अगर वो आपको उधार दे सकें। ये कार्पेट के पानी को खींचने में मदद करता है, हालांकि आपको एक बार फिर से नीचे भी पानी की जांच करना पड़ेगी।
  3. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    कार्पेट के ऊपर के पानी को सोखना केवल एक शुरुआत है। आपको फर्श के ऊपर और कार्पेट की पैडिंग के ऊपर मौजूद पानी को भी सुखाना होगा, नहीं तो आपका फर्श खराब होने लग सकता है।
    • कार्पेट के ऊपर चलें। अगर आपके चलने पर कहीं भी पानी के भरे होने जैसा साउंड आता है, तो समझ जाएँ कि कार्पेट के नीचे निश्चित रूप से पानी रह गया है।
  4. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    कोने से शुरू करें। पाइलर्स (pliers) और एक पेयर वर्क ग्लव्स की मदद से, कार्पेट को उसकी पैडिंग और फर्श से अलग करना शुरू करें। आपको कार्पेट के नीचे के फर्श को सुखाना होगा, नहीं तो, वो उखड़ने लग जाएगा। कार्पेट को काटें नहीं, क्योंकि फिर उसे दोबारा उतने ही आकर्षक तरीके से वापस रख पाना बहुत मुश्किल होगा।
    • आप किसी एक कोने पर इन्स्टालेशन स्ट्रिप को खींचकर भी कार्पेट को हटा सकते हैं। अगर कार्पेट की ऐसी कोई छोटी साइड है, जिस तक पहुँचना और जिसके साथ काम करना आसान है, तो आप कार्पेट की साइड पर या उसकी किनार पर भी ऐसा कर सकते हैं।
    • गलीचे के कोने या साइड को उल्टा मोड़ दें, ताकि आप कार्पेट के पैड को देख सकें।
  5. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    आपको कार्पेट हटाए बिना, पैड को सुखाने की कोशिश करना होगी, खासतौर से तब, जब पैड के ऊपर केवल बहुत थोड़ा ही पानी गया हो और वो केवल जरा सा नम लग रहा हो और साथ में उसके नीचे का फर्श सूखा दिख रहा हो।
    • एक बंद कमरे में, एक डीह्यूमिडिफ़ायर तेजी से पानी खींचेगा और उसे रेंटल कंपनीज़ से रेंट पर भी लिया जा सकता है। [५]
    • आपने कार्पेट के जिस साइड या कोने को उठाया है, उसे ऊंचा ही रहने दें और फिर कार्पेट के नीचे पैड तक एक फैन से हवा डालें। हीट चालू कर दें और सूखने में मदद के लिए खिड़कियाँ भी खोल दें।
    • वैक्यूम के एक्सॉस्ट पर एक वैक्यूम होज (गीली चीजों को वैक्यूम करने के लिए) लगा लें, फिर कार्पेट को होज के ऊपर रखते हुए, होज को कार्पेट के नीचे रखें। गरम हवा कार्पेट के ऊपर के पानी को भाप में उड़ा देगी और कार्पेट सुखाने की प्रोसेस में तेजी ला देगी।
  6. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    आखिर में, दीवार से दीवार तक लगे कार्पेट को सुखाने का एक आसान तरीका यही है, कि आप किसी एक ऐसे इंसान को बुला लें, जिसे ये काम करना आता है। जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी ऐसा करना जरूरी होता है, ताकि कंपनी जल्दी से जितना हो सके, उतने ज्यादा कार्पेट, फर्श और पैडिंग को नुकसान होने से बचा सके।
    • सर्विस की गारंटी होने की पुष्टि कर लें और एक ऐसी कंपनी की तलाश करें, जो जरूरत होने पर कार्पेट, पैड और फर्श को भी सुखाने का वादा करती हो।
    • अपने मकान मालिक से बात कर लें। कार्पेट के गीले होने के पीछे की वजह के अनुसार, हो सकता है कि आपके मकान मालिक इसमें आपकी कुछ मदद कर सकें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कार में कार्पेट को सुखाना (Drying a Carpet in the Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    फफूँदी केवल 24 घंटे के अंदर भी बढ़ सकती है और फिर आपके लिए कई और परेशानियाँ खड़ी कर सकती है। आपको आपके कार के कार्पेट को जितना हो सके, उतना जल्दी सुखाने की कोशिश करना होगी। इससे न केवल आप उसे, उसमें फफूँदी जमने से बचा लेंगे, बल्कि इसका ऐसा करके आप पानी को उन इलेक्ट्रिकल जगहों तक पहुँचने से रोक लेंगे, जहां उसे नहीं जाना चाहिए। [६]
  2. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    बिना लोकेशन का पता लगाए अपने कार के कार्पेट को सुखाने की कोशिश करना और लीक को बंद नहीं करने से कुछ फायदा नहीं होने वाला है। [७] आपको लगातार आपके करपेट्स को सुखाते रहना होगा।
  3. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    एक डीह्यूमिडिफ़ायर का या ऐसे शॉप वैक्यूम (या दोनों) का इस्तेमाल करें, जो पानी हटा सकता है। इन्हें आसानी से रेंट पर लिया जा सकता है। इन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी निकालने के लिए इस्तेमाल करें, खासतौर से उस कार्पेट के ऊपर, जिसे आसानी से निकाला जाना मुमकिन नहीं।
    • डीह्यूमिडिफ़ायर को तब तक के लिए कार में ही रहने दें, जब तक कि आपको पूरा पानी खत्म होते न दिख जाए।
    • साथ ही कार के बिना कार्पेट वाले एरिया से कपड़े की मदद से पानी निकालने की भी पुष्टि कर लें।
  4. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    कार्पेट के नीचे की पैडिंग में जम जाना, पानी की फितरत होती है। इसके लिए कुछ नहीं करने की वजह से फफूँदी और सड़ने जैसी परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं। कार्पेट को पाइलर्स और ग्लव्स की मदद से हमेशा उसके कोनों से उठाने की कोशिश किया करें।
    • कार्पेट को काटें नहीं, क्योंकि बाद में जाकर उसे दोबारा फिक्स करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    कार से कार्पेटिंग को निकालना बेहद जरूरी होता है, खासतौर पर अगर ये समस्या हमेशा आती रहने वाली है। उसे सावधानी से निकाल लें और उसे ऐसी किसी जगह पर रख दें, जहां से ये सूख सके।
  6. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    कार्पेट को कार से निकाल लेने के बाद, आपको कार्पेट को पूरा सुखाने की कोशिश करना होगी। आपने पहले ही ज़्यादातर पानी को बाहर कर दिया है, लेकिन आपको उसके पूरे सूखने की पुष्टि करना होगी, नहीं तो फफूंदी बनने की समस्या खड़ी हो सकती है।
    • कार्पेट के ऊपर टॉवल्स रख दें और टॉवल में सारा पानी सोखने के लिए, उनके ऊपर चलें। इन टॉवल्स के गीले हो जाने के बाद, उनकी जगह पर दूसरी फ्रेश, सूखी टॉवल्स रख दें।
    • हेयरड्रायर इस्तेमाल करें और उसे गीली टॉवल्स के ऊपर रखें। अब जब तक कि वो पूरा सूख नहीं जाती, तब तक ऐसा ही करते रहें।
  7. Watermark wikiHow to गीले कार्पेट को सुखाएँ (Dry Wet Carpet)
    कभी-कभी कार्पेट को रिप्लेस करना, सबसे सही चीज होती है, जो आप कर सकते हैं, खासतौर से, अगर आप या आपकी फैमिली में से कोई इंसान फफूंदी को लेकर सेंसिटिव है। फफूंदी को बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगता है और एक बार ये आ जाए, तो फिर उससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
    • अपने कार के कार्पेट को पूरा निकालने और बदलने की कोशिश करने के पहले, एक बार इसके बारे में किसी एक प्रोफेशनल के साथ में जरूर डिस्कस कर लें, क्योंकि ये एक बहुत बड़ा कदम हो सकता है। फिर भी, इसके बारे में सोचना जरूरी होता है।

सलाह

  • प्रोफेशनल को तुरंत बुला लेना सच में एक बेहतर और आगे जाकर होने वाले खर्चों से बचने का एक तरीका हो सकता है। उन्हें गीले कार्पेट को, खासतौर से मुश्किल कार्पेट्स को सुखाने का तरीका मालूम होता है।

चेतावनी

  • फिर आपको कार्पेट निकालना पड़ा हो या नहीं, लेकिन ज्यादा पानी की वजह से कार्पेट और पैड सिकुड़ सकते हैं और उनकी सीम (सिलाई) अलग हो सकती है। एक प्रोफेशनल कार्पेट कंपनी को स्थिति के अनुसार जरूरी मरम्मत करते आना चाहिए।
  • अगर आपका कार्पेट गंदे पानी से गीला हो गया है, तो फिर उस पूरे पानी को जल्दी हटा दें। गंदे पानी को वैक्यूम करने के पहले, गीले कार्पेट के ऊपर साफ पानी डालें। केवल वैक्यूम अकेले को यूज करने की बजाय, एक कार्पेट क्लीनर रेंट पर ले आएँ और एक्सट्रा पानी को वैक्यूम से हटाने के पहले, कार्पेट क्लीनर की मदद से उसे साफ कर लें। केवल गंदे पानी को खींचने की वजह से, बाद में गंदे निशान और गंदगी छूटकर रह सकती है।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?