आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant) एक ट्रोपिकल श्रब्स या झाड़ी है, जिसे उसके बड़े, कलरफुल फूलों के लिए जाना जाता है। इन्हें गरम टेम्परेचर अच्छा लगता है और आमतौर पर ये ठंड में (फ़्रोस्ट) सर्वाइव नहीं कर पाते हैं -- अगर आपका क्लाइमेट ठंडा रहता है, तो फिर गुड़हल के पौधे को एक कंटेनर में, इंडोर लगा लें। जब इसे बाहर लगाया जाए, तब इनके नजरों को खींचकर लाने वाले फूल पंछियो को अट्रेक्ट करते हैं। अपने पौधे को बसंत से बरसात तक फूल देते रहने में मदद के लिए हर रोज उन पर कई घंटे की सीधी धूप मिलने का ध्यान रखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

इंडोर गुड़हल प्लांट की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पॉट किए गुड़हल के पौधे को एक चिकनी (Loamy), लाइटवेट मिट्टी में उगाएँ: गुड़हल के पौधे की मिट्टी के मिक्स के लिए कोई खास मांग नहीं होती है, लेकिन ये लोम (loam) पीट मॉस (peat moss) जैसे लाइटवेट मटेरियल को पसंद करते हैं। पॉटिंग मिक्स का एक रेगुलर मिक्स ठीक काम करेगा। आप 1 भाग गार्डन लोम, 1 भाग पीट मॉस और 1 भाग बारीक रेत या बार्क मिलाकर इनके लिए अच्छी सॉइल कंडीशन तैयार कर सकते हैं। [१]
    • 1 भाग मोटा पीट, 1 भाग कम्पोस्टेड बार्क और 1 भाग कम्पोस्टेड मेन्यूर को बहुत थोड़ी सी लेसा (leca) और वर्मीक्यूलाइट (vermiculite) मिलाकर हिबिस्कस के लिए एक बेहतरीन मिट्टी का मिश्रण है। [२]
  2. पौधे के कंटेनर या पॉट में अच्छा ड्रेनेज होने की पुष्टि कर लें: चिकनी बलुई मिट्टी (Loamy soil) अच्छा ड्रेनेज देती है, लेकिन इसके साथ में गुड़हल को एक ऐसे कंटेनर या पॉट में उगाना भी जरूरी होता है, जिसमें कई सारे ड्रेनेज होल्स हों। पानी देने के बाद, जड़ों में सड़न होने से रोकने के लिए, वहाँ से पूरा पानी ड्रेन हो जाना चाहिए। अपने पौधे को पानी दें, फिर पानी के ड्रेनेज होल्स से बाहर निकलने का इंतज़ार करें। पानी को नीचे रखी एक प्लास्टिक ट्रे में ड्रेन हो जाने दें। [३]
    • जड़ों को एक्सट्रा पानी सोखने का टाइम दें, लेकिन अगर पानी 12 घंटे के बाद भी ट्रे में रह गया है, तो उसे निकाल कर फेंक दें। [४]
  3. मिट्टी को नम रखें, लेकिन कभी भी पूरा पानी से मत भरा रहने दें: इन पौधों को बहुत सारा पानी चाहिए होता है, खासतौर पर गर्मियों के दौरान, जब उनमें फूल आते हैं। ऊपर की मिट्टी को छूकर मिट्टी की नमी को हर रोज चेक किया करें। अगर ये सूखी लगती है, तो आपके पौधे को पानी देने की जरूरत है। अगर ये गीली और थोड़ी सी स्पंजी फील होती है, तो समझ जाएँ कि मिट्टी अभी काफी गीली है। [५]
    • ज्यादा पानी देने की वजह से जड़ों में सड़न हो सकती है, इसलिए पानी देने के पहले हमेशा टच करके देख लें।
  4. गुड़हल के पौधे के लिए कभी भी ठंडे पानी का यूज मत करें। इन्हें लगभग 95°F (35°C) के करीब गरम पानी अच्छा लगता है। टेम्परेचर का पता लगाने के लिए, पानी देने से पहले पानी को हाथ से छूकर देख लें या फिर थर्मामीटर की मदद से चेक कर लें। हालांकि, 95°F (35°C) से ज्यादा गरम पानी मत दें, क्योंकि ये ज्यादा गरम पानी भी सहन नहीं कर सकते हैं। [६]
  5. इन्हें किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां पर इन्हें हर रोज कई घंटे की सीधी धूप मिल सके: गुड़हल को सीधी धूप में बढ़ना अच्छा लगता है, लेकिन अगर इन्हें हर रोज कम से कम 1 से 2 घंटे की सीधी धूप न मिले, तो ये फूल नहीं दे पाते हैं। अपने गुड़हल के पौधे को एक धूप वाली खिड़की में रख दें। इन पौधों को अपने विंडो ग्लास से करीब 1 इंच (2.5 cm) से 2 इंच (5.1 cm) दूर रखें, क्योंकि हॉट ग्लास उनकी पत्तियों को और फूलों को डैमेज कर सकता है। [७]
    • भरपूर मात्रा की धूप के साथ, गुड़हल के पौधे स्प्रिंग से फॉल (बसंत से बरसात) तक फूल देते रहेंगे।
  6. उनके ग्रोथ पीरियड के दौरान उन्हें फर्टिलाइज करें: गुड़हल के पौधे बसंत से बारिश तक फूल देते हैं और वीकली फर्टिलाइज करने की वजह से भरपूर फूल मिलेंगे। एक स्लो-रिलीज फर्टिलाइजर (जैसे कि 20-20-20 या 10-10-10) यूज करें या फिर एक खासतौर से तैयार किए गुड़हल के फर्टिलाइजर को पौधे के बेस के चारों तरफ डालें। एक ऐसे फर्टिलाइजर की तलाश करें, जिसमें आयरन और मैग्निशियम जैसे एलीमेंट हों, जो ग्रोथ और ब्लूमिंग को सपोर्ट करते हैं। [८]
    • आप चाहें तो वॉटर-सोलूबल (हाफ स्ट्रेंथ या कम) जैसे वीक फर्टिलाइजर का यूज कर सकते हैं और फिर अपने पौधों को हर बार पानी देते समय उन्हें थोड़ी सी फर्टिलाइजर दे सकते हैं। [९]
    • बहुत ज्यादा फर्टिलाइज मत करें, क्योंकि बहुत ज्यादा फॉस्फोरस गुड़हल के पौधे को खत्म कर सकता है। [१०]
विधि 2
विधि 2 का 2:

आउटडोर गुड़हल का पौधा बढ़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़्रोस्ट के खतरे के गुजरने के बाद अपने गुड़हल के पौधे को लगाएँ: 75°F (24°C) गुड़हल के पौधे के लिए एक आइडियल ब्लूमिंग टेम्परेचर होता है, हालांकि ये इससे भी गरम और ठंडे टेम्परेचर पर भी रह जाते हैं। आपके गुड़हल को लगाने के बाद फ़्रोस्ट का खतरा नहीं रहना चाहिए। अगर टेम्परेचर 45°F (7°C) के नीचे पहुँच जाता है, तो पौधा शायद रिकवर नहीं हो सकेगा। [११]
    • गुड़हल का पौधा फ़्रोस्ट या फ्रीजिंग टेम्परेचर पर सरवाइव नहीं कर सकता है।
  2. गुड़हल के पौधे को एक ऐसी जगह पर लगाएँ, जहां उसे पूरी धूप मिलती है: आप आपके गुड़हल को टेम्परेचर क्लाइमेट में स्प्रिंग, समर या फॉल में भी लगा सकते हैं। ये ट्रोपिकल प्लांट्स हैं, इसलिए इन्हें ह्यूमीडिटी, वार्म टेम्परेचर अच्छा लगता है और साथ ही हर रोज 8 से 10 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है। पौधे अभी भी हल्की छाँव में बढ़ सकते हैं, लेकिन ये अभी कम हेल्दी रहेंगे और इस माहौल में कम फूल देंगे। [१२]
  3. गुड़हल के पौधे को लगाने से पहले मिट्टी के अच्छे से ड्रेन होने की पुष्टि कर लें: गुड़हल को बढ़ने के लिए एक अच्छे से ड्रेन होने वाली मिट्टी की जरूरत होती है और कम ड्रेनेज वाली मिट्टी की वजह से जड़ों में सड़न आ सकती है। अपनी मिट्टी के ड्रेनेज को टेस्ट करने के लिए, उसमें एक ऐसा एक गड्ढा कर दें, जो करीब 12 इंच (30 cm) चौड़ा और 12 इंच (30 cm) गहरा हो। अगर पानी 10 मिनट में या और जल्दी निकल जाता है, तो आपकी मिट्टी अच्छी तरह से ड्रेन हो रही है। अगर इसमें एक घंटे या इससे भी ज्यादा टाइम लगता है, तो ड्रेनेज ठीक नहीं है। [१३]
    • ड्रेनेज को बेहतर बनाने के लिए, अच्छे से खराब हुआ मेन्योर, कम्पोस्ट या पीट मॉस जैसे ऑर्गेनिक मैटर को मिक्स करें।
    • अगर मिट्टी अच्छे से ड्रेन हो रही है, तो फिर आपको उसमें और कुछ एड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। [१४]
  4. एक ऐसा गड्ढा खोद लें, जो करीब रूट बॉल की ही गहराई का हो: पौधे के रूट बॉल का साइज चेक करें, फिर एक ऐसा गड्ढा खोद लें, जो भी इसी गहराई का हो। इस गड्ढे को रूट बॉल से कम से कम 2 या 3 गुना चौड़ा बनाएँ। पौधे को आराम से उसके कंटेनर से निकालें और उसे गड्ढे में रख दें। पौधे के चारों तरफ तब तक मिट्टी मिलाएँ, जब तक कि ये आधा भर नहीं जाता। गड्ढे में अच्छे से पानी डालें, उसे ड्रेन होने दें और फिर बाकी के गड्ढे को मिट्टी से भर लें। [१५]
    • पौधे को जमीन में रखने के बाद, उसे अच्छे से पानी दें।
    • गुड़हल के पौधों को 3 ft (91 cm) से 6 ft (180 cm) की दूरी पर लगाएँ।
  5. गुड़हल के पौधे को भरपूर पानी की जरूरत होती है और इनकी मिट्टी को हमेशा नम, लेकिन कीचड़ जैसा नहीं रहना चाहिए। आप मिट्टी को छूकर उसकी नमी चेक कर सकते हैं। अगर ये सूखी और क्रस्टी महसूस होती है, तो आपके पौधे को पानी की जरूरत है। अगर मिट्टी छूने पर नरम और गीली लगती है, तो फिर आपको उस दिन आपके पौधे को पानी देने की जरूरत नहीं है। [१६]
    • पानी को पौधे पर डालने के पहले उसे छूकर चेक कर लें। इन्हें ठंडा पानी नहीं अच्छा लगता, इसलिए ऐसा पानी दें, जो छूने पर गुनगुना तो लगे, लेकिन बहुत ज्यादा भी गरम न हो।
    • गुड़हल को हर हफ्ते कम से कम 1 इंच (2.5 cm) पानी की जरूरत होती है। [१७]
    • ये पौधे बारिश का पानी पसंद करते हैं, लेकिन ये नॉर्मल पानी में अच्छे से बढ़ते हैं।
  6. ब्लूमिंग पीरियड के दौरान अपने गुड़हल को हर दो हफ्ते के अंदर फर्टिलाइज करें: बेस्ट रिजल्ट्स के लिए वॉटर-सोलुबल लिक्विड फर्टिलाइजर दें। एक बैलेंस्ड 10-10-10 फर्टिलाइजर भी अच्छा काम करेगी। एक ऐसी ऑर्गेनिक वेराइटी को चुनें, जिसमें पोटेशियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे एलीमेंट्स हों। हर 2 हफ्ते में हर एक पौधे के बेस पर फर्टिलाइजर अप्लाई करें। [१८]
    • गुड़हल के पौधे के लिए केमिकल फर्टिलाइजर्स यूज मत करें।
    • अगर हो सके तो एक ऐसी फर्टिलाइजर की तलाश करें, जिसमें बहुत कम मात्रा में फॉस्फोरस हो, जैसे कि 10-4-12 या 9-3-13, इन्हें यूज करें।
    • बहुत ज्यादा फर्टिलाइज मत करें, क्योंकि बहुत ज्यादा फॉस्फोरस गुड़हल के पौधे को खत्म कर सकता है। [१९]
  7. अपने पौधों को हर हफ्ते एफ़िड्स (aphids), व्हाइटफ्लाइस (whiteflies) और स्पाइडर माइट्स के लिए चेक करें: ये खास पेट्स हैं, जो आपके आउटडोर हिबिस्कस प्लांट के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। अपने पौधे को हर हफ्ते इस तरह के संक्रमण के लक्षणों के लिए चेक करें। अगर आप इनके संक्रमण को देखते हैं, तो फिर इसे खत्म करने के लिए एक हॉर्टिकल्चर ऑइल या फिर इन्सेक्टिसाइडल सोप को प्रभावित हिस्से पर लगा दें। [२०]
    • ऐसे इन्सेक्टीसाइड्स से दूर रहें, जिनमें इमिडाक्लोप्रिड (imidacloprid) इंग्रेडिएंट हो, क्योंकि ये इंग्रेडिएंट स्पाइडर माइट्स के संक्रमण को और ज्यादा बदतर बना सकता है।
  8. कटाई करते रहना, आपके पौधे को हेल्दी बनाए रखने में और फूलों को बढ़ावा देने में मदद करेगा। बारिश में एक सीजन में एक बार छँटाई करें, हालांकि स्प्रिंग के दौरान भी कटाई को किया जा सकता है। हर एक पौधे की 3 से 4 मजबूत ब्रांचेस को रखें। बची हुई एक तिहाई ब्रांचेस को काट दें। सभी कमजोर ग्रोथ को और साइड में बढ़ रही ब्रांचेस को हटा दें। [२१]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५९,४३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?