आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एफिड्स (aphids) पर नियंत्रण रखने के लिए गुबरैले (ladybugs) बहुत बढ़िया कीट हैं। लेकिन अगर इनका बड़ा संक्रमण होता है तो ये इतने प्यारे नहीं लगते हैं और परेशानी का कारण बन जाते हैं। आप गुबरैलों को अपने घर से वैक्यूम क्लीनर, विनेगर का ट्रैप, या घर के अंदर यूज़ किये जाने वाले कीटनाशक (indoor pesticide) से हटा सकते हैं। उनको अपने घर में आने से रोकने के लिए आप सिट्रोनेला (citronella) और साइट्रस की गंधों को यूज़ करें या अपने घर को सर्दियों के लिए तैयार करें। अपने गार्डन से उनको हटाने के लिए डायटोमेसियस अर्थ (diatomaceous earth) इस्तेमाल करें या गुलदाउदी के पौधे बोयें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घर के अंदर से गुबरैलों को हटायें (Eradicating Ladybugs in the Home)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर केवल कुछ गुबरैले हों तो उनको वैक्यूम से हटायें: यदि केवल दो-चार गुबरैले आपको परेशान कर रहे हों तो उनको हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर काफी है। आपको जो भी गुबरैला दिखाई दे उसे वैक्यूम से उठायें और एक प्लास्टिक बैग में डालकर सील करें। फिर उस बैग को कूड़ेदान में डालें ताकि वे आपके घर में वापस न आ सकें। [1]
  2. फेरोमोन (pheromone) की लाइन्स को हटाने के लिए आपको जहाँ पर गुबरैले दिखाई दें वहां पर विनेगर स्प्रे करें: एक खाली स्प्रे बॉटल में वाइट विनेगर भरें। आपको घर में जहाँ भी गुबरैले चलते हुए दिखाई दें वहां पर खूब सारा विनेगर स्प्रे करें। विनेगर के संपर्क में आने से वे मर जायेंगे और वे जो फेरोमोन्स (एक केमिकल जो अन्य गुबरैलों के व्यवहार को प्रभावित करता है) रिलीज़ करते हैं वह भी हट जायेगा। [2]
    • गुबरैले फेरोमोन्स रिलीज़ करते हैं जो दूसरे गुबरैलों को आकर्षित करते हैं। अगर आप फेरोमोन्स को हटा देंगे तो कम गुबरैले आपके घर की ओर आकर्षित होंगे।
  3. गुबरैलों को पकड़ने के लिए एक कटोरे में डिश सोप और पानी मिलाकर रखें: एक छोटे बाउल में पानी भरें और उसमें डिश सोप की एक बूंद मिलाएं। बाउल को किसी ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर रोशनी हो, जैसे कि खिड़की या एक ब्राइट लैंप के पास रखें। गुबरैले लाइट की ओर आकर्षित होंगे और पानी में गिर जायेंगे। [3]
    • डिश सोप पानी में टेंशन को हटा देता है जिसकी वजह से गुबरैले निकलकर भाग नहीं पाते हैं।
  4. गुबरैलों को अंधेरी जगहों से हटाने के लिए एक लाइट ट्रैप रखें: अगर आप एक अलमारी या अटारी में गुबरैलों के संक्रमण को देखें तो एक लाइट ट्रैप यूज़ करें। गार्डनिंग सेंटर से एक इन्सेक्ट लाइट ट्रैप (insect light trap) खरीदें। फिर उसे वहां रखें जहाँ से आप गुबरैलों को हटाना चाहते हैं। जब उसमें खूब सारे गुबरैले ट्रैप हो जाएँ आप डिवाइस को बाहर ले जाएँ और उनको रिलीज़ करें। [4]
    • गुबरैले लाइट की ओर आकर्षित होते हैं। वे उड़कर लाइट के अंदर जाने की कोशिश करेंगे और एकत्र करने वाले कंटेनर में गिर जायेंगे। जब तक आप उनको रिलीज़ नहीं करेंगे तब तक वे बाहर नहीं निकल सकेंगे।
    • अगर आप गुबरैलों को नुकसान पहुंचाये बिना अपने घर से हटाना चाहते हैं तो ये उपाय सबसे अच्छा है।
  5. घर के अंदर के बड़े संक्रमण को जल्दी से नष्ट करने के लिए एक एयरोसोल इंसेक्टिसाइड (aerosol insecticide) यूज़ करें: लोकल ग्रोसरी स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से एक इंडोर एयरोसोल इंसेक्टिसाइड खरीदें। प्रोडक्ट को यूज़ करने से पहले उसके लेबल और निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स को ध्यान से पढ़ें। उसके नोज़ल (nozzle) को गुबरैलों पर पॉइंट करें और स्प्रे ट्रिगर (spray trigger) को दबाएं। इंसेक्टिसाइड के संपर्क में आने से गुबरैले मर जाते हैं। [5]
    • प्रोडक्ट को खरीदने से पहले चेक करें कि वह गुबरैलों के लिए है और घर के अंदर यूज़ करने के लिए बना है।
    • सुरक्षित रूप से काम करने के लिए लेबल पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें, जैसे कि ग्लव्स पहनें और फ्यूम्स को साँस के साथ अंदर न लें।
    • मरे हुए गुबरैलों को वैक्यूम से हटायें।
    • जिन जगहों पर आमतौर पर बड़े संक्रमण होते हैं, जैसे कि खिड़की और दरवाजे के फ्रेम्स, दीवार में खाली जगहों या गैप्स, और अटारियों में नियमित रूप से पेस्टिसाइड अप्लाई करें।
  6. अगर संक्रमण बहुत बड़ा हो और उससे निपटना मुश्किल हो तो एक पेस्ट कंट्रोल प्रोफेशनल (pest control professional) से ये काम करवायें: आमतौर पर गुबरैलों के संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं। लेकिन संक्रमण को बढ़ने से रोकने और समय बचाने के लिए एक प्रोफेशनल से संपर्क करना सबसे अच्छा है। अगर आप सब गुबरैलों को खुद न हटा सकें या पूर्वोपाय करने के बावजूद संक्रमण बार-बार हो रहा हो तो आप लोकल पेस्ट कंट्रोल सर्विस से संपर्क करके प्रोफेशनल सहायता प्राप्त करें। [6]
विधि 2
विधि 2 का 3:

गुबरैलों को घर के अंदर आने से रोकें (Preventing Ladybugs from Getting Inside)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गुबरैलों को गंध से विकर्षित करने के लिए सिट्रोनेला कैंडल्स और साइट्रस ऑइल्स यूज़ करें: गुबरैलों को सिट्रोनेला या साइट्रस की गंध नहीं पसंद है। जब आप अपने घर के अंदर आने के दरवाजों को खुला रखना चाहते हैं उस समय उनके आसपास सिट्रोनेला या साइट्रस की गंध वाली कैंडल्स जलाएं। आप एक स्प्रे बॉटल में पानी और एक बूंद साइट्रस ऑइल की सॉलूशन भी बना सकते हैं और रोज प्रवेश करने के दरवाजों पर स्प्रे कर सकते हैं। [7]
    • लेमन, लाइम, ऑरेंज, या मैनडरिन उनके लिए यूज़ करने की सबसे अच्छी गंधें हैं।
  2. घर के अंदर आने के दरवाजों के पास लौंग (cloves) या तेज पत्ते (bay leaves) से भरे हुए बैग्स रखें: गार्डन या जहाँ पर बहुत ज्यादा पौधे उग रहे हों वहां से अंदर आने के रास्तों पर फोकस करें क्योंकि उन क्षेत्रों में गुबरैलों के होने की सबसे ज्यादा संभावना है। एक छोटा प्लास्टिक बैग लें और उसमें लौंग या तेज पत्ते भरें, यां दोनों चीजें भरें। पास आने वाले गुबरैलों को विकर्षित करने के लिए उसे फर्श पर छोड़ दें। [8]
    • गुबरैलों को लौंग और तेज पत्ते की गंध नहीं पसंद है।
  3. प्रवेश करने के दरवाजों पर वेदर स्ट्रिपिंग (weather stripping) लगायें ताकि कम खुले हुए स्थान हों: अक्सर गुबरैले सर्दियों में घर के अंदर आते हैं ताकि वे वसंत तक हाइबरनेट (निष्क्रिय रह कर शीतकाल व्यतीत करना) कर सकें। आप वेदर स्ट्रिपिंग का एक पील-एंड-स्टिक रोल (peel-and-stick roll) खरीदें और हर दरवाजे या खिड़की के सील के बराबर स्ट्रिप्स काटें। उसकी बैकिंग को हटायें और उसकी चिपकने वाली साइड को हर आतंरिक या इंटीरियर सील (interior seal) पर चिपकाएं। [9]
    • वेदर स्ट्रिपिंग पानी और ठंडी हवा को भी अपने घर से बाहर रखने के लिए अच्छी है।
    • अगर आपके घर में वेदर स्ट्रिपिंग लगी हुई है फिर भी गुबरैलों ने अंदर प्रवेश कर लिया है तो हो सकता है कि आपको उसे बदलने की ज़रूरत हो। वह समय के साथ घिस जाती है।
  4. कीटों को घर से बाहर रखने के लिए खिड़कियों पर विंडो स्क्रीन्स (window screens) लगायें: खिड़कियों को नापें और अपने लोकल होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से रेडीमेड स्क्रीन्स खरीदें। हर स्क्रीन को अपने घर के अंदर के हिस्से में लगायें और उसे खिड़की के ऊपर के हिस्से से शुरू करके अपनी जगह पर बैठाएं। पक्का करें कि प्रेशर क्लिप्स लॉक हो जाएँ ताकि वह मजबूती से फिट हो जाये। [10]
    • नहीं तो आप खिड़कियों की नाप देकर स्क्रीन्स को बनवा सकते हैं और किसी प्रोफेशनल से फिट करवा सकते हैं।
  5. बाहर के छोटे छेदों या खुली हुई जगहों को कॉक (caulk) से भरकर कीटों के अंदर आने के रास्तों को ब्लॉक करें: अक्सर गुबरैले बहुत छोटे रास्तों से अंदर आते हैं जिनका पता करना मुश्किल होता है। आप यूटिलिटी पाइप्स (बिजली, पानी वगैरह को ट्रांसपोर्ट करने वाले पाइप्स), घर की फाउंडेशन, फ्रेम्स, और बाहर की दीवारों में छोटे क्रैक्स और छेदों को देखने की कोशिश करें। कॉक (caulk) अप्लाई करने की गन में कॉक ट्यूब को फिट करें और हर छोटे खुले हुए हिस्से में कॉक भरें। सब छेदों और गैप्स को अच्छे से सील करें ताकि गुबरैले और अन्य कीट अंदर न आ सकें। [11]
विधि 3
विधि 3 का 3:

यार्ड या गार्डन के गुबरैलों से छुटकारा पायें (Getting Rid of Ladybugs in Your Yard or Garden)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यार्ड या गार्डन के बॉर्डर पर डायटोमेसियस अर्थ छिडकें: आप इसे यूज़ करके गुबरैलों को अपने गार्डन के अंदर आने से पहले नष्ट कर सकते हैं। गॉगल्स और फेस मास्क पहनें और गार्डन की हर क्यारी के चारोंओर खूब सारी डायटोमेसियस अर्थ छिडकें। आप अपने घर के चारोंओर भी डायटोमेसियस अर्थ छिड़क सकते हैं ताकि गुबरैले घर के अंदर न आयें। [12]
    • डायटोमेसियस अर्थ पालतू जानवरों और बच्चों के लिए नुकसानदेह नहीं होती है। लेकिन वह अन्य लाभ दायक कीटों, जैसे कि मधुमक्खियों को मार सकती है।
    • जब तक पाउडर बैठ नहीं जाता है तब तक उसे साँस के साथ अंदर लेने से बचने के लिए गॉगल्स और फेस मास्क पहनने की ज़रूरत होती है। जब वह बैठ जाये तो आप इन सुरक्षात्मक चीजों को हटा सकते हैं।
  2. गुबरैलों को विकर्षित करने के लिए यार्ड या गार्डन के चारोंओर गुलदाउदी के पौधे बोयें: आप थोड़ी सी गार्डनिंग करके आसानी से गुबरैलों को अपने पौधों और घर में आने से रोक सकते हैं। अपने गार्डन में ढेर सारे गुलदाउदी के पौधे उगायें। ये गुबरैलों को विकर्षित करते हैं। गुलदाउदी के पौधे अपने आसपास के पौधों को गुबरैलों से सुरक्षित रखते हैं और उन्हें आसपास के दरवाजों और खिड़कियों से घर के अंदर जाने से रोकते हैं। आप उनको जमीन में बोयें या पॉट्स में उगायें और नियमित रूप से पानी दें ताकि वे पनप सकें। [13]
  3. अगर संक्रमण को रोकना मुश्किल हो तो एक आउटडोर इंसेक्टिसाइड (outdoor insecticide) यूज़ करें: यदि गार्डन के गुबरैलों को नियंत्रित करना मुश्किल हो तो एक आउटडोर इंसेक्टिसाइड यूज़ करना सबसे अच्छा है। अपने लोकल गार्डनिंग सेंटर से आप एक आउटडोर इंसेक्टिसाइड खरीदें और निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार उसे अप्लाई करें। यूज़ करने से पहले चेक करें कि वह आपके गार्डन के पौधों, पालतू जानवरों, और बच्चों के लिए सेफ है। [14]
    • आमतौर पर बाज़ार में आउटडोर इंसेक्टिसाइड्स डस्ट (dust), पाउडर, या स्प्रे के रूप में मिलते हैं।
    • आउटडोर इंसेक्टिसाइड्स अप्लाई करते समय ग्लव्स, फेस मास्क, और गॉगल्स पहनें।
    • एफिड्स को अपने यार्ड में आने से रोकें, वे गुबरैलों को आकर्षित करते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

घर के अंदर से गुबरैलों को हटायें

  • वैक्यूम क्लीनर
  • वाइट विनेगर
  • स्प्रे बॉटल
  • छोटा बाउल
  • डिश सोप
  • लाइट ट्रैप
  • इंडोर एयरोसोल इंसेक्टिसाइड (Indoor aerosol insecticide)

गुबरैलों को घर के अंदर आने से रोकें

  • सिट्रोनेला कैंडल्स (Citronella candles)
  • साइट्रस ऑइल्स (Citrus oils)
  • लौंग
  • तेज पत्ते
  • छोटा प्लास्टिक बैग
  • वेदर स्ट्रिपिंग (Weather stripping)
  • विंडो स्क्रीन्स (Window screens)
  • कॉक (Caulk)
  • कॉक एप्लीकेटर गन (Caulk applicator gun)

यार्ड या गार्डन के गुबरैलों से छुटकारा पायें

  • डायटोमेसियस अर्थ (Diatomaceous earth)
  • गॉगल्स
  • फेस मास्क
  • गुलदाउदी के पौधे
  • आउटडोर इंसेक्टिसाइड (Outdoor insecticide)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?