आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप गूगल प्ले पर किसी डिवाइस को शामिल करते हैं, तब आप अपने सभी पिछले ऐप्स मूवी, संगीत, किताबों और नई ख़रीदारी को नई डिवाइस पर एक्सेस (access) कर सकते हैं। आप उसी गूगल अकाउंट में साइन इन करके जल्दी से एण्ड्रोइड डिवाइसेज़ शामिल कर सकते हैं। अगर आपके पास एमेज़ोन फ़ायर टैबलेट (Amazon Fire tablet) हो, तब आप प्लेस्टोर को लोड करने और सभी एण्ड्रोइड ऐप्स को एक्सेस करने के लिए उसी वर्कअराउंड्स (workarounds) का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले में iOS (आईफ़ोन, आइपैड) या विंडोज़ (Windows) शामिल करना संभव नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एण्ड्रोइड डिवाइस शामिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    दूसरी डिवाइस में सेटिंग ऐप को टैप करिए: आप अपने एक ही गूगल अकाउंट का इस्तेमाल अनेक डिवाइसेज़ में कर सकते हैं, जिससे उन सभी से आपके गूगल प्ले स्टोर खरीदारियों को एक्सेस किया जा सकता है।
    • आपको सेटिंग ऐप अपनी ऐप ड्रॉअर (drawer) में मिलेगा।
  2. 2
    "Accounts" पर टैप करिए: ऐसा करने से वो सभी अकाउंट्स दिखने लगेंगे जो उस समय एण्ड्रोइड डिवाइस से सम्बद्ध होंगे।
  3. 3
    "Add Account" पर टैप करिए: आपको, शामिल करने लायक सभी अकाउंट्स की सूची दिखने लगेगी।
  4. 4
    "Google" विकल्प पर टैप करिए: इससे आप अपनी डिवाइस पर गूगल अकाउंट शामिल कर सकेंगे।
  5. 5
    उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करिए: जिस गूगल अकाउंट को आप अपनी डिवाइस से सम्बद्ध करना चाहते हों उस अकाउंट की जानकारी एंटर करिए। आप एक ही गूगल अकाउंट को अनेक एण्ड्रोइड डिवाइसेज़ में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. 6
    गूगल प्ले स्टोर खोलिए: अगर किसी डिवाइस में अनेक गूगल अकाउंट्स होंगे, तब आपको उनमें से जिसको आप चाहेंगे उसका इस्तेमाल करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  7. 7
    ऊपर बाएँ कोने में बने मेनू (☰) बटन को टाइप करिए: इससे ऊपर के दायें कोने में प्ले स्टोर मेनू और एक्टिव गूगल अकाउंट सामने आ जाएगा।
  8. 8
    वेरिफ़ाई (Verify) करिए कि आपका नया शामिल किया हुआ अकाउंट दिख रहा है: सेटिंग मेनू के ऊपर बाएँ कोने में आपने जो अकाउंट अभी शामिल किया है वह आपको दिखना चाहिए। वहाँ जो अकाउंट हो उसे टैप करिए और अगर ग़लत अकाउंट एक्टिव हो तब अपने नए अकाउंट को चुनिये।
  9. 9
    अपनी गूगल प्ले खरीदारियों को एक्सेस करिए: सेटिंग मेनू से "My apps & games" को टैप करके अपने अकाउंट से सम्बद्ध सभी ऐप खरीदारियों को आप देख सकेंगे। अपनी खरीदारियों को देखने के लिए आप विभिन्न मीडिया कैटेगरीज़ को भी टैप कर सकते हैं और फिर "My media " को चुन सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किंडल फ़ायर टैबलेट (Kindle Fire Tablet) को शामिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने टूल्स एकत्र करिए: अपने किंडल फ़ायर टैबलेट पर गूगल प्ले स्टोर को इन्स्टाल करने के लिए आपको एक यूएसबी केबल, और कंप्यूटर पर चलने वाली विंडोज़ की आवश्यकता होगी। गूगल प्ले स्टोर को इन्स्टाल कर लेने से आपको सभी एण्ड्रोइड ऐप्स तक ऐक्सेस मिल जाएगी, जिनमें वे खरीदारियाँ भी शामिल होंगी जो आपने दूसरी एण्ड्रोइड डिवाइसेज़ से की होंगी।
  2. 2
    अपने किंडल में सेटिंग ऐप को टैप करिए। इससे आपकी किंडल सेटिंग्स खुल जाएंगी।
  3. 3
    टैप करिए "Device options:" इससे आपकी किंडल डिवाइस के एड्वान्स्ड विकल्प दिखने लगेंगे।
  4. 4
    अगर आपने पहले से ही वैसा नहीं किया है तब अपने सीरियल नंबर पर सात बार टैप करिए जिससे एक छुपा हुआ Developer Options बटन सामने आ जाएगा।
  5. 5
    ऊपर वाले बटन को टैप करिए: आपको अनेक एड्वान्स्ड विकल्प दिखेंगे।
  6. 6
    टॉगल करके "Enable ADB" को चालू कर दीजिये: इससे आपका किंडल आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा और कमांड लाइन का इस्तेमाल करके आप उसको मैनेज (manage) कर सकेंगे।
  7. 7
    अपने किंडल को यूएसबी द्वारा अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करिए: विंडोज़ को स्वतः ही ऐसे सही ड्राइवर्स को डाउनलोड तथा इन्स्टाल करना शुरू कर देना चाहिए, जिनसे आप उसको कनेक्ट कर सकें। अगर सब कुछ सही तरह से इन्स्टाल हो जाता है, तब आप अगला कदम छोड़ सकते हैं।
  8. 8
    अगर आवश्यक हो तब गूगल यूएसबी ड्राइवर को मैनुअली (manually) इन्स्टाल करिए: अगर विंडोज़ आपके किंडल फायर को ठीक से डिटेक्ट नहीं कर पाता है और ड्राइवर्स इन्स्टाल नहीं होते हैं, तब आप यह काम मैनुअली भी कर सकते हैं: [१]
    • गूगल यूएसबी ड्राइवर को developer.android.com/studio/run/win-usb.html# से डाउनलोड करिए।
    • ज़िप फ़ाइल को डाउनलोड करने के बाद उस पर डबल-क्लिक करके और "Extract" चुन कर उसे एक्सट्रैक्ट करिए।
    • Win दबा कर और devmgmt.msc टाइप करके डिवाइस मैनेजर (Device Manager) खोलिए।
    • "Universal Serial Bus controllers" सेक्शन में "Fire" पर राइट-क्लिक करिए और "Update Driver" चुन लीजिये।
    • आपने जिन एक्सट्रैक्ट की हुई फ़ाइलों को डाउनलोड किया है उनकी ओर ड्राइवर अपडेट को पॉइंट (Point) करिए।
  9. 9
    गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल की गई स्क्रिप्ट (script) को डाउनलोड कर लीजिये: यह स्क्रिप्ट केवल उन सभी कमांड्स की लंबी सूची को ऑटोमेट (automate) कर देती है जो दे तो आप भी सकते हैं। इसमें कोई वायरस या मालवेयर नहीं होता है। rootjunkysdl.com/files/?dir=Amazon%20Fire%205th%20gen पर विज़िट (visit) करिए और "Amazon-Fire-5th-Gen-Install-Play-Store.zip" फ़ाइल को डाउनलोड करिए।
  10. 10
    ज़िप फ़ाइल को एक्सट्रैक्ट करिए: ज़िप फ़ाइल पर डबल-क्लिक करिए और फिर "Extract All" पर क्लिक करिए। इससे आपके डाउनलोड फ़ोल्डर में एक नया फ़ोल्डर बन जाएगा जिसमें वे सभी फाइलें होंगी जिनकी आपको ज़रूरत होगी।
  11. 11
    नया फ़ोल्डर खोलिए और स्क्रिप्ट को रन करिए: उस फ़ोल्डर को खोलिए जो तब बना था जब आपने स्क्रिप्ट फ़ाइल्स को एक्सट्रैक्ट किया था। "1-Install-Play-Store.bat" फ़ाइल पर डबल क्लिक करिए। एक कमांड प्रॉम्प्ट विंडो सामने आएगी।
  12. 12
    अपने फायर टैबलेट पर एडीबी एप्रूव (Approve) कर दीजिये: अपने कंप्यूटर पर स्क्रिप्ट शुरू करने के बाद, अपनी फ़ायर टैबलेट पर एडीबी को अनुमति देने के लिए आपको प्रॉम्प्ट किया जाएगा। उस निवेदन को एप्रूव करने के लिए आपको पहले उसका लॉक खोलना होगा।
  13. 13
    अपने कंप्यूटर पर इन्स्टाल करना शुरू करिए: गूगल प्ले स्टोर तथा गूगल प्ले सर्विसेज़ इन्स्टाल करने के लिए कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में 2 दबाइये।
  14. 14
    जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब अपनी फायर टैबलेट को फिर से बूट (boot) करिए: इन्स्टालेशन पूरा हो जाने के बाद, कमांड प्रॉम्प्ट विंडो आपको फ़ायर टैबलेट को फिर से शुरू करने के लिए निर्देशित करेगी। टैबलेट पर पावर बटन को दबाये रहिए और फिर पुष्टि करने के लिए "OK" पर टैप करिए। जब वह बंद हो जाये तब उसे एक बार फिर से चालू कर दीजिये।
  15. 15
    फिर से बूट करने के बाद गूगल प्ले स्टोर लॉंच करिए: इससे आपको साइन इन करने के लिए प्रॉम्प्ट मिलेगा।
  16. 16
    अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करिए: उसी गूगल अकाउंट से साइन-इन करिए जिसका इस्तेमाल आप अपने जीमेल या दूसरी एण्ड्रोइड डिवाइसेज़ के लिए करते हैं।
  17. 17
    जब स्टोर अपडेट हो रहा हो तब इंतज़ार करिए: गूगल प्ले स्टोर तथा गूगल प्ले सर्विसेज़ बैकग्राउंड (background) में अपडेट होना शुरू हो जाएंगी, जिसके पूरा होने में 10-15 मिनट लग सकते हैं। आपको तब तक परिवर्तन का पता नहीं चलेगा जब तक कि आप स्टोर से एक्ज़िट करके थोड़े समय बाद फिर से उसे नहीं खोलेंगे।
  18. 18
    किसी भी एण्ड्रोइड ऐप को इन्स्टाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करिए: अब जबकि स्टोर इनस्टाल हो चुका है और आपने साइन-इन कर लिया है, आप कोई भी गूगल प्ले ऐप डाउनलोड तथा इन्स्टाल कर सकते हैं, यहाँ तक कि क्रोम (chrome) तथा हैंगआउट्स (Hangouts) भी। [२]
    • अगर आपको प्रॉम्प्ट मिले कि गूगल प्ले स्टोर को अपडेट करना है, तब मान जाइए, और आपको गूगल प्ले सर्विसेज़ स्टोर पेज पर ले जाया जाएगा। उसे अपडेट करने के लिए "Update" पर टैप करिए।

सलाह

  • आप विंडोज़ तथा iOS डिवाइसेज़ पर गूगल प्ले नहीं शामिल कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?