PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

विश्व के किसी भी लोकेशन और किसी भी रास्ते को ढूँढने के अतिरिक्त, गूगल मैप्स आपको किसी भी लोकेशन का अक्षांश (latitude) और देशांतर (longitude) निर्देशांकों संबंधी जानकारी भी दे सकता है। पिन ड्राप करके और उसे स्वयं या अन्य लोगों से साझा करके, आप किसी भी लोकेशन के अक्षांश और देशांतर को, गूगल मैप्स के आई-फोन, आई-पैड, ऐंड्रायड और डेस्कटॉप वर्जन्स की सहायता से ज्ञात कर सकते हैं। यह आपके पसंद के लोकेशन पर क्लिक या टैप करने जितना ही आसान है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आई-फोन और आई-पैड

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप स्टोर (iOS) पर जाएँ, "गूगल मैप्स" को सर्च करें और ऐप को डाउनलोड करने के लिए, सर्च रेजल्ट के बगल में स्थित गेट/इंस्टाल (Get/Install) बटन पर टैप करें।
    • एक बार जब ऐप डाउनलोड हो जाए तो, उसे ओपन करने के लिए अपने होम स्क्रीन पर जाकर, उस पर टैप करें।
  2. इसे करने के दो तरीके हैं:
    • सर्च बार में पता, लोकेशन या पसंदीदा जगह को टाइप करें और "सर्च Search" बटन पर टैप करें।
    • मैप के इंटरफेस पर अपनी उंगली चलाते हुए अपने वांछित लोकेशन पर पहुँचें। मैप में उस लोकेशन पर टैप करके होल्ड करें और वहाँ पिन ड्राप करें।
  3. आपके स्क्रीन के बाटम पर स्थित “ड्राप्ड पिन Dropped Pin” टैब पर क्लिक करें और उसके बाद "शेयर Share" को सेलेक्ट करें। आपको साझा करने के कई प्रकार के विकल्प देखने को मिलेंगे परंतु, वर्तमान में "मेसेजेज़ Messages" का प्रयोग करना, अपने निर्देशांकों (coordinates) को प्राप्त करने का सबसे फास्ट तरीका है। [१]
  4. साझा करने के लिए किसी प्राप्तकर्ता का चुनें और "सेंड Send" दबाएँ: अक्षांश और देशांतर निर्देशांकों को साझा करना सीखने के लिए स्वयं से या किसी मित्र से यह जांकारी साझा करें।
    • दोस्तों से लोकेशन साझा करने से उनको यह पता चलता है कि आप वर्तमान समय (या बाद में) में कहाँ हैं और उन्हें दिशा निर्देश प्राप्त करने का एक आसान तरीका मिल जाता है।
  5. प्राप्त साझा मेसेज को ओपन करें।
  6. यह मेसेज में लोकेशन ऐड्रेस के बाद दिखेगा और "goo.gl/maps" से शुरू होगा।
  7. लिंक, गूगल मैप्स को लांच कर देगा और लोकेशन का अक्षांश और देशांतर स्क्रीन के टॉप और बाटम दोनों जगहों पर दिखेगा। [२]
    • पारंपरिक रूप से निर्देशांक युगल में, अक्षांश निर्देशांक पहले दर्शाया जाता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऐंड्रायड

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्ले स्टोर (ऐंड्रायड) पर जाएँ, "गूगल मैप्स" को सर्च करें और ऐप को डाउनलोड करने के लिए सर्च रेजल्ट के बगल में स्थित गेट/इंस्टाल बटन पर टैप करें।
  2. जहां का अक्षांश और देशांतर आप जानना चाहते हैं, वहाँ पर पिन ड्राप करें: मैप पर लोकेशन ढूंढें। स्क्रीन पर टैप करंव और तब तक होल्ड किए रहें जब तक लोकेशन पर लाल पिन दिखने न लगे।
    • विशिष्ट लोकेशन जैसे कि, बिज़नेस ऐड्रेस या किसी पार्क का लोकेशन ढूँढने के लिए आप सर्च बार का भी प्रयोग कर सकते हैं। [३]
  3. पिन ड्राप करने के बाद, स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार को देखें। सर्च बार में उस लोकेशन का अक्षांश और देशांतर दिखने लगेंगे। [४]
  4. अपने स्क्रीन के बाटम पर स्थित “ड्राप्ड पिन Dropped Pin” टैब को टैप करें। "शेयर Share" पर क्लिक करें और जिस मेसेजिंग ऐप्लीकेशन का आप उपयोग करना चाहते हैं, उसे चुनें। स्वयं को या किसी दोस्त को मेसेज या ईमेल भेजें। [५]
    • साझा किए गए मेसेज में लोकेशन का अक्षांश और देशांतर शामिल होगा।
    • पारंपरिक रूप से निर्देशांक युगल में, अक्षांश निर्देशांक पहले दर्शाया जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेस्कटॉप

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी ऐड्रेस या जगह, जिसे आप लोकेट करना चाहते हैं, को सर्च करें: Google Maps . यह एक गूगल मैप को खोल देगा। आपके सर्च की विशिष्टता पर निर्भर करते हुए, गूगल आपके लिए एकदम सही लोकेशन पर पिन ड्राप कर सकता है या विकल्पों को बता सकता है।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप "स्टारबक्स सिएटल Starbucks Seattle" ढूंढ रहे हैं, तो एक मैप दिखेगा जिसमें से चुनने के लिए बहुत सारे संभावित लोकेशन्स दिखेंगे।
    • यदि आपके पास एकदम सही पता नहीं है, तो अपने वांछित भौगोलिक लोकेशन को मैनुअली ढूँढने के लिए, मैप पर ज़ूम-इन या ज़ूम-आउट करें।
  2. जिस लोकेशन के लिए आप निर्देशांकों को ज्ञात करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
    • एक बार पिन ड्राप हो जाता है, तो अक्षांश और देशांतर, आपके ऐड्रेस बार में दिख रहे URL का हिस्सा होंगे परंतु, इस जानकारी को प्राप्त करने का एक इससे भी आसान तरीका उपलब्ध है।
  3. What's here?" को सेलेक्ट करें: [६]
    • एक मैक (Mac) पर राइट-क्लिक करने के लिए Ctrl पर माउस से क्लिक करके होल्ड किए रहें। [७]
    • पिन ड्राप करने के बजाय, आप मैप लोकेशन पर सीधे राइट-क्लिक कर सकते हैं।
  4. निर्देशांक एक चौकोर बॉक्स में स्थित होंगे जो आपके कंप्यूटर स्क्रीन के बाटम पर दिखता है।
    • निर्देशांक युगल में अक्षांश निर्देशांक पहले लिखा जाता है।

सलाह

  • आप अक्षांश और देशांतर निर्देशांकों के एक सेट को, अपने गूगल मैप्स सर्च में, पेस्ट भी कर सकते हैं। गूगल, निर्देशांकों द्वारा वर्णित लोकेशन पर, एक पिन ड्राप कर देगा।
  • अक्षांश और देशांतर का मतलब क्या है, ये समझें। देशांतर रेखाएँ उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव तक जाती हैं और आपके पूर्व/पश्चिम लोकेशन का मापन (measure) करती हैं। अक्षांश रेखाएँ, देशांतर रेखाओं के लम्बवत (perpendicular) होती हैं और आपके उत्तर/दक्षिण लोकेशन का मापन करती हैं। अक्षांश और देशांतर डिग्रीज़ (D), मिनट्स (M) और सेकेंड्स (S) में मापे जाते हैं। गूगल मैप्स, निर्देशांकों को दो तरीकों से दर्शाता है:
    • डिग्रीज़, मिनट्स, और सेकेंड्स: DDD° MM’ SS.S’’; 42°13'08.2"N 83°44'00.9"W
    • दशमलव डिग्रीज़ (Decimal Degrees): DD.DDDDD°; 42.231039°N, 83.733584°W
  • यदि आपका वेब ब्राउज़र, गूगल मैप्स-लाइट रन कर रहा है तो आप किसी भी लोकेशन का अक्षांश और देशांतर नहीं देख पाएंगे। यह जानने के लिए कि, क्या आप लाइट मोड में हैं, अपने मैप के निचले-दाहिने कोने में एक लाइटेनिंग बोल्ट आइकॉन (lightning bolt icon) को तलाशें या सेटिंग मेन्यू (☰) पर जाकर एक ऐसे मेसेज को पढ़ने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करे जिसमें लिखा हो: "आप लाइट मोड में हैं You're in Lite mode।" [८]

चेतावनी

  • 100% शुद्धता (Accuracy) की गारंटी सारे ही लोकेशन्स और आंकड़ों के लिए नहीं होती है।
  • विभिन्न स्रोतों द्वारा गणना किए गए अक्षांश और देशांतर में अंतर हो सकता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
किसी अनजान लड़की को मैसेज करें (Text a Strange Girl)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
पता करें, इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है (Find Out Who Owns an Instagram Account)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
किसी लड़की से फ़ोन पर बात करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
इंस्टाग्राम टिप्स: कैसे फॉलो किये बिना प्राइवेट प्रोफाइल चेक करें
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३८,६४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?