आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) का इस्तेमाल करके, कुछ भी सर्च करने के बेसिक्स सिखाएगी। जैसे ही आप एक बेसिक वेब सर्च करना सीख जाते हैं, फिर आप सबसे उपयोगी रिजल्ट्स को पाने के लिए, स्पेशल सर्च पैरामीटर्स, टूल्स और फिल्टर का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक बेसिक वेब सर्च करना (Doing a Basic Web Search)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर एक वेब ब्राउज़र ओपन करें: आप किसी भी वेब ब्राउज़र पर, जिसमें सफारी (Safari), माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge), गूगल क्रोम (Google Chrome) और मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) शामिल हैं, पर गूगल को पा सकते हैं। अगर आपके फोन या टेबलेट पर गूगल एप (या फिर एप लिस्ट में एक मल्टीकलर्ड "G" आइकॉन है), तो आप आपके वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किए बिना भी गूगल पर पहुँच सकते हैं।
    • एंड्रॉयड (Android): अगर आपके पास में एक सैमसंग (Samsung) फोन या टेबलेट है, तो आप Internet या Samsung Internet लेबल वाले आइकॉन को टेप करें। अगर आपके पास में और कोई दूसरा मॉडल है, तो Chrome , Browser , Web , या इसी तरह के किसी दूसरे लेबल को टेप करें।
    • आईफोन और आईपैड (iPhone and iPad): अपने वेब ब्राउज़र को लॉंच करने के लिए, होम स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद सफारी आइकॉन पर टेप करें, जो एक एक कम्पास की तरह दिखता है।
    • KaiOS: Browser ओपन करें, जो कि एक विंडो है, जिसे आप इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए यूज करेंगे।
    • Mac: आपके कंप्यूटर पर सफारी वेब ब्राउज़र आएगा। आप डॉक (dock) में मौजूद कम्पास आइकॉन को क्लिक करके इसे लॉंच कर सकते हैं, जो आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम में रहता है।
    • Windows 10: आपके पीसी पर पहले से ही माइक्रोसॉफ़्ट एज ब्राउज़र आएगा। आप स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज लोगो को क्लिक करके और फिर मेनू में Microsoft Edge टाइल पर क्लिक करके इसे ओपन कर सकते हैं।
    • Windows 8 और इसके पहले के वर्जन: आप वेब को ब्राउज़ करने के लिए इन्टरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको आपके स्टार्ट मेनू में एक ब्लू "e" आइकॉन दिखाई देगा।
  2. एड्रेस बार, ये वो बार है, जो वेब ब्राउज़र में सबसे ऊपर रहता है। अगर आप एक फोन या टेबलेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कीबोर्ड ओपन करने के लिए एड्रेस बार पर टेप करें और फिर लिखना या टाइप करना शुरू करें। एक कंप्यूटर पर, टाइप करना शुरू करने के लिए एड्रेस बार पर क्लिक करें।
    • अगर आप आपके फोन या टेबलेट पर गूगल एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर सीधे स्टेप 4 तक स्किप करें।
    • कुछ ब्राउज़र, जिनमें क्रोम, सफारी और KaiOS ब्राउज़र शामिल हैं, ये पहले गूगल की वैबसाइट को ब्राउज़ किए बिना, सीधे आपको आपकी सर्च टर्म को एड्रेस बार में लिखने देते हैं। दूसरे ब्राउज़र, जैसे की बिंग (Bing) के साथ माइक्रोसॉफ़्ट एज शायद बाय डिफ़ाल्ट अपने इंजन पर ही खुलते हैं।
  3. या Return दबाएँ: अगर आप एक फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं, तो इसकी जगह Search , Enter , या Go सिलेक्ट करें। आपका वेब ब्राउज़र अब गूगल का होमपेज लोड कर देगा।
  4. आप जिस भी चीज की तलाश कर रहे हैं, टाइपिंग एरिया में उसे टाइप करें: जैसे, अगर आप Oaklan में खाने के लायक किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आप "best restaurants in Oakland" टाइप कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो एक अकेले शब्द की ("veganism," "Bermuda"), फ्रेज ("tropical storms of 1998," "monstera plant care"), सवाल ("how many people live in Oregon?", "how much water should I drink?"), और भी न जाने कितनी ही चीजों की तलाश कर सकते हैं।
    • अगर आप आपकी सर्च टर्म को लिखने की बजाय, बोलने में ज्यादा कम्फ़र्टेबल हैं, तो फिर माइक्रोफोन आइकॉन पर टेप करें (या Search by Voice को लॉंच करें, स्क्रीन पर आने वाले सभी इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और फिर आप जिसकी सर्च में हैं, उसे ज़ोर से बोलें।
  5. क्लिक करें या मैग्निफ़ाइंग ग्लास को टेप करें: ये आपके द्वारा एंटर किए टेक्स्ट के लिए सर्च करेगा और एक लिस्ट में रिजल्ट्स को डिस्प्ले करेगा।
  6. अगर आपको आपकी सर्च के रिजल्ट में एक वैबसाइट, इमेज, वीडियो या और कोई दूसरी इन्फोर्मेशन मिलती है, तो अपने ब्राउज़र में उसे ओपन करने के लिए, उस पर टेप करें। सर्च रिजल्ट्स की लिस्ट पर वापस जाने के लिए, अपने ब्राउज़र की बैक बटन (आमतौर पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद एक लेफ्ट-एरो होता है) को क्लिक या टेप करें।
    • आप जिस चीज की तलाश में हैं, उसके अनुसार ये रिजल्ट्स शायद अलग भी नजर आ सकते हैं। जैसे, अगर आपने एक ऐसे शब्द के लिए सर्च की है, जो डिक्शनरी में दिखता है, तो आपको शायद रिजल्ट्स में सबसे ऊपर उसकी डेफ़िनिशन और इस्तेमाल किए जाने की इन्फोर्मेशन मिल सकती है। अगर आपने एक स्पेसिफिक लोकेशन के लिए सर्च की है, तो एक मैप नजर आ सकता है।
    • अगर आपने पहले पेज को पूरा स्क्रॉल कर लिया है और फिर भी आपको सर्च के लिए सही रिजल्ट नहीं मिला है, तो रिजल्ट्स के अगले पेज पर जाने के लिए सबसे नीचे मौजूद Next को क्लिक या टेप करें। आमतौर पर आपकी सर्च से संबन्धित ज़्यादातर रिजल्ट्स पहले पेज पर ही रहते हैं।
  7. अलग तरह के रिजल्ट्स के लिए अपने सर्च को दोबारा फ्रेज करें: अगर आपको आपके द्वारा चाही हुई इन्फोर्मेशन नहीं मिल रही है, तो बस आपने स्क्रीन में सबसे ऊपर खाली स्पेस में जो भी टाइप किया, उसमें थोड़ा सा बदलाव करें और फिर दोबारा ट्राई करें। आप आपकी सर्च को हमेशा और भी स्पेसिफिक बना सकते हैं या अगर आपके रिजल्ट्स काफी सीमित हैं, तो उन्हें ब्रॉड या व्यापक तक बना सकते हैं।
    • जैसे, "best restaurants in Oakland" सर्च करने की बजाय, आप "best Chinese food in Oakland 2020" लिखकर देख सकते हैं।
    • बेहतर सर्च रिजल्ट पाने के तरीके जानने के लिए, अपने रिजल्ट्स को बेहतर बनाने वाले तरीके को देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने रिजल्ट्स को बेहतर बनाना (Refining the Results)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सही रिजल्ट्स पाने के लिए सर्च इंजन ऑपरेटर का यूज करें: सर्च इंजन ऑपरेटर ऐसे स्पेसिफिक केरेक्टर्स होते हैं, जिन्हें सर्च इंजन के द्वारा, आपकी सर्च के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेसिफिक रिजल्ट देने के लिए, समझा जाता है। यहाँ पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं: [१]
    • अगर कुछ शब्द एक फ्रेज में शामिल हैं, जैसे कि एक खास तरह का कोट या फिर एक खास तरह का ऑब्जेक्ट, तो उनके ऊपर कोट्स (") लगा दें, ताकि गूगल को समझ आए कि उसे केवल ठीक इसी से मेल खाते रिजल्ट्स ही सर्च करके निकालने हैं। ये उस समय मददगार होता है, जब आपको की गाने के केवल कुछ ही बोल याद हैं और उनकी मदद से आप गाने के नेम को सर्च करना चाहते हैं।
    • आप जिस शब्द को अपनी सर्च रिजल्ट्स से हटाना चाहते हैं, उस शब्द के सामने एक माइनस साइन (-) लगा दें। जैसे, अगर आप "nano" के लिए सर्च करना चाहते हैं, लेकिन अपने सर्च रिजल्ट्स में iPod Nano को नहीं देखना चाहते हैं, तो आप nano -iPod के लिए सर्च कर सकते हैं।
    • कुछ कॉमन वर्ड्स, जैसे कि "how" और "the" को आमतौर पर गूगल सर्च के दौरान नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर ये शब्द आपकी सर्च के लिए अहमियत रखते हैं, तो इनके सामने एक प्लस (+) सिंबल लगा दें।
    • Twitter और Facebook के जैसी सोशल मीडिया साइट्स को सर्च करने के लिए, सर्च टर्म के पहले एक @ सिंबल लगा दें। जैसे @wikihow टाइप करें।
    • अगर आप केवल किसी खास वैबसाइट से ही रिजल्ट्स को देखना चाहते हैं, तो अपनी सर्च टर्म के सामने site: लगा दें। जैसे, अगर आप विकिहाउ पर "iOS 13" के लिए सर्च करना चाहते हैं, तो आप: site:wikiHow.com "iOS 13" टाइप करेंगे।
    • किसी एक प्राइज़ रेंज के अंदर किसी आइटम की तलाश करने के लिए: synthesizer Rs.2000..Rs.5000 सिंटेक्स का इस्तेमाल करें। ये आपके लिए Rs.2000 और Rs.5000 तक की प्राइज़ रेंज में मौजूद सिंथेसाइजर्स की एक लिस्ट डिस्प्ले कर देगा।
  2. आप किस तरह के रिजल्ट्स देखना चाहते हैं, उसे चुनें: आप किस चीज की तलाश में हैं, उसके आधार पर, आपके सामने शायद रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर मौजूद ऑप्शन का इस्तेमाल करके, किसी खास तरह के रिजल्ट्स, जैसे कि केवल इमेज, वीडियो या न्यूज आर्टिकल देखने का एक ऑप्शन हो सकता है। यहाँ पर इसे करने का तरीका दिया गया है:
    • आपकी एंट्री से मैच करती हुई इमेज मात्र को देखने के लिए रिजल्ट्स पेज में सबसे ऊपर मौजूद Images को क्लिक या टेप करें।
    • यूट्यूब जैसी अलग-अलग वैबसाइट पर आपकी सर्च टर्म से मैच करते हुए रिजल्ट्स को देखने के लिए Videos पर क्लिक या टेप करें।
    • आप जिस चीज की तलाश में हैं, उसके बारे में कुछ बड़े न्यूज सोर्स ले न्यूज आर्टिकल्स देखने के लिए News पर क्लिक या टेप करें।
    • किसी सबजेक्ट की बुक्स की लिस्ट देखने के लिए Books पर क्लिक या टेप करें।
      • गूगल के बुक्स सर्च फीचर के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए, इससे जुड़ी हमारी दूसरी गाइड देखें।
    • दूसरे ऑप्शन, जैसे कि Maps , Flights , और Finance को भी कुछ विशेष इन्फोर्मेशन के साथ में यूज किया जा सकता है। जैसे, अगर आपने एक एड्रेस एंटर किया है, तो आप उसे मैप पर देखने के लिए Maps' क्लिक कर सकते हैं या फिर उस लोकेशन के ट्रेवल प्लान के लिए Flights क्लिक कर सकते हैं।
  3. एक विशेष टाइम पीरियड के रिजल्ट्स को डिस्प्ले करें: अगर आप केवल पीछे 24 घंटे, पिछले साल या फिर टाइम के किसी और पीरियड के रिजल्ट्स ही देखना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • Tools या Search Tools सिलेक्ट करें। अगर आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो आपको पेज पर रिजल्ट्स के ऊपर एक एक Tools लिंक नजर आएगी। फोन या टेबलेट पर, आमतौर पर आपको रिजल्ट्स के ऊपर लिंक बार (वो बार जिस पर ALL, NEWS, VIDEOS, और IMAGES लिखा रहता है) के ऊपर से लेफ्ट स्वाइप करना होता है और फिर आखिर में SEARCH TOOLS को टेप करना होता है।
    • Any Time मेनू पर क्लिक या टेप करें।
    • एक अलग टाइम ड्यूरेशन सिलेक्ट करें। पेज रिफ्रेश होकर केवल सिलेक्ट किए टाइम पीरियड के रिजल्ट्स को ही आपके सामने डिस्प्ले करेगा।
    • अपने टाइम फिल्टर को क्लियर करने के लिए सबसे ऊपर मौजूद Clear को टेप या क्लिक करें।
  4. इमेज या वीडियो के लिए सर्च करते समय फिल्टर्स को स्पेसिफ़ाई करें: अगर आप इमेज या वीडियो सर्च कर रहे हैं, तो यहाँ पर आपको क्वालिटी, साइज, ड्यूरेशन और भी कई सारी चीजों को स्पेसिफ़ाई करने के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है:
    • अपने इमेज या वीडियो सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर Tools या Search Tools पर टेपया क्लिक करें। आपके सामने कई सारे मेनू आ जाएंगे।
    • अगर आप वीडियो के लिए सर्च कर रहे हैं, तो ड्यूरेशन (लेंथ), सोर्स (जैसे कि, यूट्यूब, फेसबुक) या फिर आप एक क्लोज्ड-कैप्शन वीडियो चाहते हैं, को स्पेसिफ़ाई करने के लिए ऊपर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप इमेज के लिए सर्च कर रहे हैं, तो इमेज के साइज, टाइप, कलर्स और यूजेज़ राइट्स को स्पेसिफ़ाई करने के लिए ऊपर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू का यूज करें।
    • अगर आपको आपकी इमेज सर्च के रिजल्ट में आई इमेज के ऊपर और भी ज्यादा कंट्रोल की जरूरत है, तो गूगल की एडवांस सर्च ट्राई करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक एडवांस सर्च परफ़ोर्म करना (Performing an Advanced Search)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज्यादा से ज्यादा सही रिजल्ट्स पाने के लिए https://www.google.com/advanced_search से सर्च करें: गूगल का एडवांस सर्च पेज आपको एक अकेले फॉर्म में कई सारे सर्च पैरामीटर्स स्पेसिफाई करने देता है। आप आपके कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर इस वैबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
  2. ये फॉर्म में सबसे ऊपर मौजूद एक सेक्शन होता है। [२] आपको हर एक बॉक्स को नहीं भरना होगा—केवल उसे भी भरना होगा, जो आपकी सर्च के लिए जरूरी है।
    • "all these words" के लिए आपकी सर्च में मौजूद जरूरी शब्दों को टाइप करें। आपको केवल वही सर्च रिजल्ट्स मिलेंगे, जिनमें आपके द्वारा इस बॉक्स में टाइप किए सारे शब्द रहेंगे।
    • "this exact word or phrase" के लिए, किसी शब्द या सेंटेन्स को ठीक उसी तरह से टाइप करें, जैसा ये दिखना चाहिए। केवल आपके द्वारा टाइप किए फ्रेज या सेंटेन्स से मैच करने वाली वैबसाइट ही रिजल्ट्स में दिखाई देंगी।
    • अगर आप ऐसे रिजल्ट्स देखना चाहते हैं, जिनमें कोई खास शब्द या फिर और कोई शब्द शामिल हो, तो "any of these words" का यूज करें।
    • "none of these words" के अंतर्गत, उन सभी शब्दों को एंटर करें, जिन्हें आप आपके सर्च रिजल्ट्स में नहीं देखना चाहते हैं।
    • "numbers ranging from" के लिए, एक रेंज में उन नंबर्स को टाइप करें, जिन्हें आप देखना चाहते हैं। ये प्राइज़ या साइज सर्च करने के मामले में काफी उपयोगी होता है।
  3. अब आप आपकी रिजल्ट्स की लिस्ट के लिए कुछ फिल्टरिंग ऑप्शन स्पेसिफ़ाई कर सकते हैं। फिर से, आपको हर एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं है—केवल वही एक, जिसकी आपको आपके सर्च को सीमित करने में जरूरत होने वाली है।
    • आपके सर्च रिजल्ट्स के लिए एक लेंग्वेज स्पेसिफ़ाई करने के लिए "Language" मेनू का यूज करें।
    • किसी खास देश या एरिया में पब्लिश हुए पेज को देखने के लिए "Region" मेनू का इस्तेमाल करें।
    • "Last Update" मेनू आपको पेज की एज स्पेसिफ़ाई करने देता है, जिसे आप रिजल्ट्स में देखना चाहते हैं।
    • अगर आप केवल एक खास वैबसाइट के ही रिजल्ट्स को देखना चाहते हैं, तो "Site or domain" में एक वेब एड्रेस एंटर करें।
    • "Terms appearing" ब्लैंक में, सिलेक्ट करें कि आप कहाँ पर पेज में अपनी सर्च टर्म को देखना चाहते हैं, जैसे कि वेब पेज टाइटल में या फिर आर्टिकल के टेक्स्ट में।
    • रिजल्ट्स में एडल्ट कंटेन्ट सामने आ सकता है या नहीं, ये कंट्रोल करने के लिए "SafeSearch" मेनू का इस्तेमाल करें।
    • "File Type" मेनू आपको फ़ाइल का फ़ारमैट, जैसे कि PDF और Word DOC फाइल्स स्पेसिफ़ाई करने देता है।
    • "Usage rights" तब मददगार होता है, जब आपको लाइसेन्स स्टेटस के आधार पर रिजल्ट्स को फिल्टर करना हो।
  4. ये फॉर्म के बॉटम में होती है। आपके सर्च रिजल्ट्स अब आपके द्वारा स्पेसिफ़ाई किए फिल्टर्स को पहले से अप्लाई करके नजर आएंगे।

सलाह

  • बस कुछ ही दिनों के बाद, एक ही सर्च से आपको अलग (जबकि कुछ हद तक समान) रिजल्ट्स भी मिल सकते हैं।
  • कई सारे वेब ब्राउज़र में बिल्ट-इन सर्च बॉक्स रहते हैं, जहां आप गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन को सर्च कर सकते हैं। ऐसे मामले में, आप उस बॉक्स में सीधे आपकी सर्च को टाइप कर सकते हैं और असल में साइट को लोड भी नहीं करेंगे।
  • आप गूगल सर्च बॉक्स के ठीक सामने मौजूद प्रेफरेंस लिंक का इस्तेमाल करके आपके गूगल सर्च के लिए प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं।
  • गूगल के पूरे सूट को और इन्टरनेट टूल्स को एक्सेस करने के लिए एक गूगल अकाउंट (Google account) ओपन करने पर विचार करें।
  • अपने कीवर्ड्स चुनें - ऐसे वर्ड्स या वर्ड्स के कोंबिनेशन के बारे में सोचें, जो आपके द्वारा सर्च किए जाने वाले टॉपिक के लिए यूनिक हो, ताकि आपको मिलने वाले रिजल्ट्स केवल टॉपिक से ही रिलेटेड हों।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५२,०६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?