आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल सिखाता है कि ग्रांड थेफ्ट ऑटो जीटीए 5 में गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं। ध्यान रखें कि इस प्रोसेस में क्लब में जाना होता है जिसमें कुछ मेच्योर कंटेंट भी हो सकता है।

  1. वनीला यूनिकॉर्न में GTA 5 में गर्लफ्रेंड बनाने का यही तरीका है कि किसी गेम न खेलने वाले स्ट्रिपर (एनपीसी) से बात की जाए। आपको स्ट्रॉबेरी लॉस सैंटोस में वनीला यूनिकॉर्न ओलंपिक फ्रीवे के साइड में मिलेगा। [१]
    • आपके छोटे मैप में वनीला यूनिकॉर्न को हाई हील शूज के रूप में दर्शाया गया है।
  2. किसी ऐसी महिला को क्लब में ढूंढें, जिससे आप बात करना चाहते हैं और उसके पास जाएं। जब आप उसके पास हों, वो डांस के लिए पूछेगी अगर आप प्राइवेट डांस चाहते हैं।
  3. जब किसी महिला की तरफ से प्राइवेट डांस के लिए कहा जाए तब आपके सामने की बटन जो कि स्क्रीन पर है उसे दबाएँ।
    • गेम में प्राइवेट डांस का खर्चा $40 होता है। आपके पास $40 से कम है तो आपसे डांस के लिए नहीं पूछा जाएगा।
  4. जब बाउंसर आपको नहीं देख रहा हो, “लाइक” बार को भरने के लिए “टच” बटन को होल्ड करें। अगर बाउंसर आपको देख रहा है, आप बार-बार “फ्लर्ट” बटन को दबा सकते हैं जिससे “लाइक” बार ऊपर जाए।
    • जब बाउंसर आपको नहीं देख रहा हो तब “टच” ऑप्शन का यूज करें।
  5. बाउंसर हर थोड़ी देर में प्राइवेट रूम के पास से निकलेगा, रुकेगा, मुड़ेगा। जब बाउंसर आपको देख रहा हो तब ध्यान रखें कि आप महिला को टच ना करें।
    • अगर बाउंसर देख लेता है कि आपने टच ऑप्शन का यूज़ तीन बार किया है तो आपको क्लब से बाहर फेंक दिया जाएगा, ऐसी हालत में आपको क्लब में फिर से एंट्री लेना होगा और फिर से कोशिश करनी होगी।
  6. अगर आप बार को डांस खत्म होने से पहले नहीं भर पाते हैं, तो महिला मेंशन करेगी की आप उसके घर जाएं।
    • अगर आप लाइक बार को नहीं भर पाते हैं तो आप फिर से डांस के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और फिर से कोशिश कर सकते हैं।
    • स्ट्रिप क्लब में 50% NPC के आसपास आपको ये ऑफर मिलेगा। अगर आपको नहीं सुनाई दिया तो डांस फिर से ट्राई करें या किसी दूसरे NPC को ट्राई करें। [२]
  7. साथ घर जाएं [नाम] अगर आप उस समय में लाइक बार को भर पाए तो आपको ये ऑप्शन दिखाई देगा। ऑफर को एक्सेप्ट करने के लिए उसके पास की बटन को दबाएँ।
  8. जैसे ही आप ये दिखाते हैं कि आप उसके साथ घर जाना चाहते हैं वो महिला आपको क्लब के पीछे मिलेगी, तो क्लब के पीछे तक ड्राइव करें जब तक वो बाहर नहीं आ जाती।
  9. आपका जीपीएस ऑटोमेटिकली उस महिला के घर पहुंचा देगा, इसलिए सिर्फ मिनी मैप के डायरेक्शन फॉलो करें।
    • अगर रास्ते में आपकी किसी से लड़ाई हो जाती हैं तो महिला आपकी कार से उतरकर भाग सकती है, लेकिन आप उसके उतरे बिना ही कार को क्रेश कर सकते हैं।
  10. जैसे ही आपका कैरेक्टर घर में घुसता है, जब आप और वह महिला साथ में सोते हैं तब एक टाइम लेफ्ट सीक्वेंस चालू होता है और बाहर का कैमरा बंद हो जाता है।
  11. जैसे ही टाइम लेप्स सीक्वेंस पूरा होता है आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि आपके मोबाइल में एक नया नंबर सेव किया गया है; आप इस नंबर पर कभी भी कॉल करके अपनी गर्लफ्रेंड से मिल सकते हैं।
    • उस महिला का नंबर आपके मोबाइल से ना ही हट सकता है और ना ही गुम सकता है।
    • आप टेक्निकली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ नहीं कर सकते (जैसे डेट पर ले जाना) सिर्फ इसी तरह से दोबारा मिल सकते हैं।

टिप्स

  • आप बाद में इस गेम में स्ट्रिप क्लब को ट्रेवर के रूप में खरीद सकते हैं। ऐसे में आपको कोई बाहर नहीं निकाल सकता और आप स्ट्रिपर को छू सकते हैं और फ्लर्ट कर सकते हैं।
  • लाइक बार के फूल होने पर आप फिर से डांस के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे किसी NPC को आपके साथ घर ले जा सकते हैं।
  • अगर एक सूट पहनेंगे तो आपको फिर से बुलाए जाने के चांस बढ़ सकते हैं।

चेतावनी

  • आपको अपनी पसंद की महिला मिलने तक हो सकता है कि कई NPC को ट्राई करना पड़े।
  • आप अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर नहीं ले जा सकते।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?