आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्रांड थेफ्ट ऑटो (Grand Theft Auto) 5 में ATM पर लोगों को लूटना कई आसान अपराधों में से एक है जिसे आप कुछ पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं। इस छोटे से अपराध से आपको $30-$120 डॉलर तक की कमाई हो जाएगी, जबकि इसके विपरीत राहगीरों को लूटने पर आमतौर पर आपको $10-$20 मिलते हैं। आप एक ATM को एक स्टोर क्लर्क की तरह सीधे नहीं लूट सकते हैं। हालाँकि, आप ATM का यूज़ करने के बाद राहगीरों (pedestrians) को लूट सकते हैं। इससे दस से सैकड़ों डॉलर तक कमाई हो जाएगी। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको ग्रांड थेफ्ट ऑटो 5 में ATM को यूज़ करने के बाद राहगीरों को लूटना सिखाता है।

  1. मैप में बहुत सारे ATM दिए हुए हैं। आपको आमतौर पर बैंक, गैस स्टेशन, कन्वीन्यंट स्टोर और दूसरे प्रकार के कमर्शल जगहों के पास ATM मिल जाएंगे। कुछ ATM लॉस सैंटोस (Los Santos) के पश्चिम में पैसिफिक ब्लफ़्स (Pacific Bluffs) में ज़ीरो (Xero) गैस स्टेशन पर मिल जाते हैं। एक ATM लॉस सैंटोस के डाउनटाउन के लिटिल सियोल में एक बैंक, और बनहम कैन्यॉन (Banham Canyon) में फ़्लीका (Fleeca) बैंक के पास में है।
  2. एकबार आपको एक ATM मिल जाता है, तो कुछ समय तक इंतज़ार करें जबतक कि कोई राहगीर नहीं आता है और ATM को यूज़ नहीं करता है। ATM का यूज़ करते समय राहगीर पर अटैक न करें। उनको काम पूरा करने तक इंतज़ार करें।
    • यदि आप ATM के बहुत पास में खड़े होते हैं, तो वे नर्वस हो सकते हैं और ATM छोड़कर जा सकते हैं। फिर आपको पैसा नहीं मिल पाएगा। [१]
  3. एकबार जब राहगीर ATM यूज़ कर लेता है, तो तुरंत उसके पीछे जाएँ और उनका पीछा करना शुरू कर दें। राहगीर का तबतक पीछा करें जबतक कि आपको कोई और व्यक्ति नहीं दिखता है, या कम से कम आसपास कोई पुलिस नहीं दिखती है जो आपको अरेस्ट कर सके।
  4. सबकुछ सुरक्षित होने पर, राहगीर को नीचे की तरफ़ खींच लें जिसने ATM यूज़ किया था। आप या तो उन्हें गोली मार सकते हैं या उन्हें पीट सकते हैं।
  5. टारगेट के नीचे गिर जाने पर, वे पैसे को गिरा देंगे जिसे उन्होंने ATM से निकाला था। पैसे तक जाएँ और इसे उठा लें।
  6. आपके द्वारा राहगीर को मारने के तुरंत बाद ऐम्ब्युलन्स और पुलिस वारदात की जगह पर आने वाली होगी। अपने वाहन के अंदर वापस जाएँ और पकड़े जाने से बचने के लिए ड्राइव करके तुरंत उस जगह से निकल जाएँ। फिर आप अपने अगले ATM पर ड्राइव कर सकते हैं और फिर से अपनी लूट कर सकते हैं। यदि वहाँ कोई गवाह थे, तो आपको पुलिस से छिपना पड़ेगा जबतक कि आपका वांटेड का लेवल नहीं हट जाता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?