आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 5 में बहुत सारी कारें हैं? क्या आप कुछ कारों से छुटकारा पाना चाहते हैं? हालांकि सिंगल प्लेयर मोड में कारों को बेचना संभव नहीं हैं, आप GTA ऑनलाइन में कारे बेच सकते हैं। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि GTA ऑनलाइन में कारें कैसे बेचे। [१]

  1. गेम के अंदर इन-गेम मेनू खोलने के लिए अपने कंट्रोलर पर ऑप्शन या मेनू बटन दबाएं, या फिर पीसी पर "Esc" बटन दबाएं। अब ग्रैंड थेफ्ट ऑटो ऑनलाइन खोलने के लिए मेनू स्क्रीन के राइट साइड पर “Online” टैब को सिलेक्ट करें।
    • अगर आप प्लेस्टेशन 4 या Xbox One पर खेल रहे हैं, तो आपके पास प्लेस्टेशन प्लस या Xbox लाइव सब्सक्रिप्शन होना आवश्यक हैं, अगर आप गेम्स ऑनलाइन खेलना चाहते हैं।
  2. वह कैरेक्टर चुने, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं: आप जो कैरेक्टर ऑनलाइन मोड में खेलने के लिए इस्तेमाल करेंगे, वह आपके स्टोरी मोड के कैरेक्टर से अलग होगा। अपने पसंदीदा कैरेक्टर को चुनने के लिए डायरेक्शन बटन का इस्तेमाल करें और प्लेस्टेशन पर "X", XBox पर "A" या पीसी पर "Enter" दबाए। इससे आप एक ऑनलाइन गेम से कनेक्ट हो जाएंगे।
    • अगर आपने कभी ग्रैंड थेफ्ट ऑटो ऑनलाइन नहीं खेला हैं, तो आपको एक कैरेक्टर बनाना होगा।
  3. शहर के आस-पास घूम कर एक ऐसी कार ढूंढे जिसे आप बेचना चाहते हैं और उसे चुरा ले। आप अपने गैरेज से भी एक कार पा सकते हैं।
    • साधारण कारें लगभग $1,000 से $2,000 ट्रक में बेची जा सकती हैं, जबकि स्पोर्ट्स कारों के आपको $9,000 से ज्यादा भी मिल सकते हैं। जब आपको एक ऐसी कार दिख जाए जिसे आप बेचना चाहते हैं, तो कार मैं बैठे और उसे चला कर ले जाएं।
  4. यह गेम में कार ट्यूनिंग और मोडिफिकेशन की शॉप हैं। मैप पर इसका एक स्प्रेकैन के जैसा आइकन हैं। ऐसी एक शॉप लॉस सैंटोस में हैं, और एक हार्मनी (Harmony) में हैं।
    • आप केवल GTA ऑनलाइन में कारें बेच सकते हैं। आप सिंगल प्लेयर मोड में कारे नहीं बेच सकते।
  5. जब आप लॉग सैंटोस कस्टम्स शॉप पर पहुंचे, तो अपनी कार गैरेज के दरवाजे के सामने पार्क कर दें और दरवाजा खुल जाएगा। कार को अंदर ले जाएं। शॉप मेनू खुल जाएगा।
    • अगर आपका कोई वांटेड लेवल (wanted level) हैं, तो गैरेज का दरवाज़ा नहीं खुलेगा।
  6. सिलेक्ट करें: आपकी कार को गैरेज में ले जाने पर खुलने वाले मेनू में यह ऑप्शन हैं। डायरेक्शन कीज (keys) का इस्तेमाल करके मेनू में “Sell” ऑप्शन को हाईलाइट करें। "Sell" को सिलेक्ट करने के लिए प्लेस्टेशन पर "X", XBox पर "A" या पीसी पर "Enter" दबाएं।
  7. इससे यह कंफर्म हो जाएगा कि आप कार बेचना चाहते हैं, और इससे आपकी कार बिक जाएगी। आपके स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर दिखने वाले आपके फंड्स (funds) में पैसे जुड़ जाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?