आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे कई तरह के DIY प्रोजेक्ट मौजूद हैं, जिनमें आप ग्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि केंडल कवर तैयार करना या ड्रिंकिंग ग्लास बनाना। हालांकि, किसी एक ग्लास के बॉटल या ऑब्जेक्ट को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए, आपको इसके टूटी, टेढ़ी-मेढ़ी किनारों को स्मूद करने की जरूरत पड़ेगी। अच्छी बात ये है कि आप बड़ी आसानी से या तो सैंडपेपर का इस्तेमाल करके, एक सैंडिंग बिट (sanding bit) और पॉवर टूल से या सिलिकॉन कार्बाइड पाउडर से भी ग्लास की किनार को बड़ी आसानी से स्मूद कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सैंडपेपर का इस्तेमाल करना (Using Sandpaper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक 80-ग्रिट सैंडपेपर को गीला करें और उसे वर्क सरफेस पर बिछाएँ: सुनश्चित करें कि सैंडपेपर बहुत गीला है और आप जिस सरफेस पर काम कर रहे हैं, वो हार्ड और ड्यूरेबल है। अपने सैंडपेपर को गीला करने के लिए, इसे साफ पानी से भरे एक कंटेनर में डुबोएँ, फिर पेपर को नीचे बिछाने के बाद उसके ऊपर से थोड़ा और ज्यादा पानी स्प्रिंकल करें। [१]
    • अगर आपके पास में गीला सैंडपेपर नहीं हैं, तो आप एमरी क्लॉथ (emery cloth) भी यूज कर सकते हैं। आप ज़्यादातर होम इंप्रूवमेंट या हार्डवेयर स्टोर्स से एमरी क्लॉथ का एक मल्टी-पैक खरीद सकते हैं।
  2. ग्लास को अपने डोमिनेंट हैंड (प्रमुख हाथ) में पकड़ें और अपने नॉन-डोमिनेंट हैंड से सैंडपेपर को स्थिर पकड़े रखें। ज्यादा से ज्यादा सेफ़्टी के लिए सेफ़्टी ग्लव्स और गॉगल्स पहनने का ध्यान रखें। [२]
    • सेफ़्टी ग्लव्स और गॉगल्स को आप ऐसी किसी भी होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं, जहां पर सैंडपेपर भी बेचा जाता है।
    • अगर आपके ग्लास पर कई सारी पैनी किनार हैं, तो इसे इस तरह से पकड़े रखें ताकि किसी भी किनार की वजह से आपकी हथेली पर कट न पड़े। अगर अपने ग्लास को इस तरह से पकड़ पाना मुमकिन नहीं है, तो फिर किसी दूसरे तरीके से किनार को स्मूद करने के बारे में सोचें।
  3. किनार को स्मूद करने के लिए 5 मिनट तक ग्लास को सर्कुलर मोशन में मूव करें: ग्लास के ऊपर एक जेंटल नीचे की ओर प्रैशर लगाएँ, ताकि आप इसे बहुत जरा से सैंडपेपर पर से ले जा पाएँ। सैंडिंग को ज्यादा से ज्यादा यूनिफ़ोर्म रखने के लिए ग्लास के पीस को हर 2 से 3 सर्कल में रोटेट करें। [३]
    • अगर आप आपके ग्लास के पीस को रोटेट नहीं करते हैं, तो आखिर में आप शायद किसी एक साइड को दूसरे के मुक़ाबले बहुत ज्यादा ही सैंड कर देंगे, जिसके बाद में एक अनईवन फिनिश नजर आते रह जाएगी।
    • ग्लास की किनार के भरपूर स्मूद होने की पुष्टि करने के लिए ऐसा कम से कम 5 मिनट तक करने का लक्ष्य रखें।
  4. ग्लास के अंदर और बाहर की किनार को हाथ से सैंड करें: ग्लास की किनार के सामने के हिस्से को सैंड करने के बाद, सैंडपेपर लें और उसे एक बार फिर से गीला करने के लिए पानी में डुबोएँ। फिर, सैंडपेपर को अपने डोमिनेंट हैंड में लें और उसे ग्लास की किनार पर रखें, ताकि आपका अंगूठा और मिडिल फिंगर किनारों के कोनों के ऊपर रहें। फाइनली, सैंडपेपर को इन नुकीले कोनों पर तब तक पीछे और सामने रगड़ें, जब तक कि ये स्मूद नहीं हो जाते। [४]
    • जब आप ऐसा करें, तब सैंडपेपर को गीला ही रखें। इसे भरपूर गीला रखने के लिए आपको शायद बार-बार इसे पानी में डुबोते रहना होगा।
  5. इसी प्रोसेस को बहुत ज्यादा फ़ाइन ग्रिट वाले सैंडपेपर के साथ में दोहराएँ: किनारों को 150-ग्रिट, 220-ग्रिट, 320-ग्रिट से सैंड करें, फिर अपने ग्लास को और भी ज्यादा स्मूद करने के लिए आखिर में 400-ग्रिट से सैंड करें। फिर, किनारों को परफेक्ट पॉलिश करने के लिए 1000-ग्रिट और 2000-ग्रिट सैंडपेपर का यूज करें।
    • बची रह गई गंदगी या धूल को हटाने के लिए ग्लास को सैंड करने के बाद ग्लास की किनारों को एक साफ गीले कपड़े से पोंछें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक ड्रिल से सैंड करना (Sanding with a Drill)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सैंडिंग बिट को एक ड्रेमेल टूल (Dremel tool) या पॉवर ड्रिल से अटेच करें: बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक मीडियम-ग्रिट सैंडपेपर फिनिश (60- से 100-ग्रिट) और बड़ी सैंडिंग बिट चुनें। बिट जितनी ज्यादा बड़ी होगी, ये एक बार में उतनी ही ज्यादा किनार को स्मूद कर सकेगी। [५]
    • सुनिश्चित करें कि सैंडिंग बिट का साइज आपके ग्लास के पीस के लिए सही है। जैसे, अगर आप वाइन बॉटल को स्मूद कर रहे हैं, जिसे आपने आधे में काटा है, सुनिश्चित करें कि सैंडिंग बिट उसके अंदर के छेद में फिट हो सकती है, ताकि आप ग्लास की किनार के कोनों को सैंड कर सकें।
  2. अपने डोमिनेंट हैंड से टूल को पकड़ें और दूसरे हाथ से ग्लास को पकड़ें: आप आपके ग्लास के पीस को सिक्योर रखने के लिए एक क्लैंप में भी रखकर देख सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से असल में ग्लास की किनार के चटकने की संभावना ज्यादा हो जाएगी। हालांकि, अगर आप ग्लास को आराम से सैंडिंग बिट के संपर्क में आए बिना अपने हाथ से पकड़ पा रहे हैं, तो आपको ग्लास को अपने हाथ से ही पकड़े रखना चाहिए। [६]
    • ग्लास को सेफली पकड़े रखने की पुष्टि के लिए हैवी-ड्यूटी वर्क ग्लव्स पहनना न भूलें।
    • अगर आपका ग्लास का आइटम काफी छोटा है कि आप उसे आराम से अपने हाथ से नहीं पकड़ पा रहे हैं, तो ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे पकड़ने के लिए एक क्लैंप का इस्तेमाल करें या किनारों को स्मूद करने के लिए और किसी दूसरे वैकल्पिक तरीके का इस्तेमाल करें।

    चेतावनी : इलेक्ट्रिक टूल्स को हैंडल करते समय बहुत सावधान रहें। ग्लव्स, आइ प्रोटेक्शन और एक वेंटीलेशन मास्क पहनें। [७]

  3. सैंडिंग बिट को ग्लास की अंदरूनी किनार के सामने चलाएं: पॉवर टूल को स्टार्ट करने के लिए पॉवर बटन दबाएँ और बिट की साइड वाली किनार को ग्लास की किनार के अंदर के कोने के सामने पकड़े रखें। सैंडिंग बिट पर जरा भी प्रैशर मत अप्लाई करें, नहीं तो आप ग्लास को तोड़ बैठेंगे। बल्कि, स्मूदिंग प्रोसेस को बढ़ाने के लिए इसे किनार के सामने पकड़े रखें। [८]
    • ग्लास के अंदरूनी किनार को भरपूर स्मूद करने के लिए ऐसा करने में करीब 3 से 5 मिनट स्पेंड करें।
    • इस स्टेप के दौरान एक वेंटीलेशन मास्क जरूर पहनें, क्योंकि सैंडिंग प्रोसेस से बहुत सारा ग्लास पाउडर उड़कर हवा में फैल जाएगा।
  4. सैंडिंग बिट को ग्लास की किनार के टॉप और बाहरी किनार पर चलाएं: एक राउंड किनार के लिए सेंटर की तरफ और बाहरी किनार की ओर बाहर की तरफ बढ़ें। बिट को तब तक आराम से रोटेट करें, जब तक कि आप पूरी बाहरी किनार पर नहीं घूमकर निकल जाते। [९]
    • इस स्टेप को पूरा होने में 3 से 5 मिनट से ज्यादा का टाइम नहीं लगना चाहिए।
  5. किनार को पॉलिश करने के लिए इसी प्रोसेस को फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर के साथ में भी रिपीट करें: आपके सैंडिंग बिट पर मौजूद सैंडपेपर को एक फ़ाइन ग्रिट के साथ में रिप्लेस करें। फिर, ग्लास को और भी स्मूद करने के लिए सैंडिंग बिट को ग्लास की किनार पर चलाएं। जब तक कि ग्लास की किनार आपकी पसंद के अनुसार पॉलिश नहीं हो जाती, तब तक सैंडपेपर की फ़ाइन ग्रिट्स के साथ में जरूरत के अनुसार इस स्टेप को रिपीट करते जाएँ। [१०]
    • अगर आप आगे भी पॉवर टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप ग्लास की किनार को अपने हाथ से भी पॉलिश कर सकते हैं।
    • जैसे ही आप सैंडिंग पूरी कर लें, फिर बची हुई धूल या गंदगी को पोंछने के लिए एक साफ गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिलिकॉन कार्बाइड से स्मूद करना (Smoothing with Silicon Carbide)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्लोट ग्लास के एक पीस को अपने वर्क सरफेस पर एक फ़ोम रबर पर रखें: ग्लास की किनार को ग्राइंड करते समय आप फ्लोट ग्लास को मैन वर्क सरफेस की तरह इस्तेमाल करेंगे। फ़ोम रबर फ्लोट ग्लास को उसकी जगह पर रखने का काम करेगी, इसलिए ग्राइंडिंग प्रोसेस के दौरान ये यहाँ-वहाँ नहीं खिसक पाएगा। [११]
    • अगर आपके पास में फ्लोट ग्लास की एक डेडिकेटेड पीस नहीं है, तो आप एक स्क्रेप प्लेट ग्लास के पीस, जैसे कि खिड़की, आईना या पिक्चर ग्लास को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. ग्लास पर कार्बाइड और सिलिकॉन कार्बाइड पाउडर की मोटी ग्रिट एड करें: एक छोटा सा पडल या तालाब जैसा बनाने के लिए अपने फ्लोट ग्लास के सेंटर में पानी की बहुत थोड़ी सी मात्रा डालें। फिर, पडल की सरफेस की कवर करने के लिए भरपूर सिलिकॉन कार्बाइड डालें। फाइनली, सिलिकॉन कार्बाइड और पानी को आराम से एक-साथ मिलाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। [१२]
    • सिलिकॉन कार्बाइड पाउडर को एड करना आसान बनाने के लिए, इसे ग्लास पर एड करना शुरू करने से पहले एक छोटे डिस्पोज़ेबल कप में निकालकर रखें।
  3. ग्लास की नुकीली किनार को प्लेट ग्लास के सामने रखें: ग्लास के पीस को अपने डोमिनेंट हैंड में (या अगर जरूरत हो, तो अपने दोनों हाथों में) पकड़ें। ग्लास की किनार को डाइरैक्टली उसी स्पॉट के ऊपर रखने का ख्याल रखें, जहां आपने सिलिकॉन कार्बाइड को पानी के साथ में मिक्स किया। [१३]
    • ज्यादा से ज्यादा सेफ़्टी के लिए, अपने हाथों को ग्लास पर कटने से रोकने के लिए सेफ़्टी ग्लव्स पहनें।
  4. अपने हाथों को और बॉटल को 30 से 60 सेकंड के लिए ग्लास के चारों तरफ सर्कल करें: ग्लास को ऊपर और सिलिकॉन कार्बाइड पर 8 के मोशन के फिगर में, जेंटल डाउनवर्ड प्रैशर के साथ मूव करें। सुनिश्चित करें कि ऐसा करते समय आप डाउनवर्ड प्रैशर ही अप्लाई कर रहे हैं। ग्लास सरफेस के अंदर ही बने रहने का ख्याल रखें और सिलिकॉन कार्बाइड पडल से आगे जाने से बचें। [१४]
    • करीब एक मिनट तक सर्कल करने के बाद ग्लास की किनार की ओर देखें। अगर ग्लास अब जरा भी ग्लॉसी नहीं रह गया है और ये सभी जगह पर छूने में स्मूद दिखने लगा है, तो आपका काम पूरा हो गया है।
  5. ग्लास को टॉवल से पोंछें और अंदर से स्मूद करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल करें: ग्लास के पीस से सिलिकॉन कार्बाइड पानी को निकालने के लिए एक गीले पेपर टॉवल का या दूसरे कपड़े का इस्तेमाल करें। फिर, जरूरत के अनुसार ग्लास के अंदर के कोने को स्मूद करने के लिए एक गीले सैंडपेपर का इस्तेमाल करें। [१५]
    • जैसे, अगर आप कटे ग्लास बॉटल के बॉटम को स्मूद कर रहे हैं, तो आप सिलिकॉन कार्बाइड पडल के साथ ग्लास की किनारों को स्मूद नहीं कर पाएंगे।
    • आप चाहें तो सिलिकॉन कार्बाइड से नहीं निकल पाए रफ स्पॉट्स को सैंड करने के लिए सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

सैंडपेपर का इस्तेमाल करना

  • सैंडपेपर
  • पानी

एक ड्रिल से सैंड करना

  • ड्रेमेल टूल या पॉवर टूल
  • सैंडिंग बिट
  • फ़ाइन-ग्रिट सैंडपेपर

सिलिकॉन कार्बाइड से स्मूद करना

  • फ्लोट ग्लास
  • रबर फ़ोम
  • पानी
  • सिलिकॉन कार्बाइड पाउडर
  • सैंडपेपर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?