आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर में प्राइवेसी के लिए खिड़कियों को, विशेष रूप से बाथरूम की खिड़कियों को फ्रॉस्ट करना चाहिए। खिड़कियों पर "फ्रॉस्टिंग" स्प्रे करने से वे हलकी सी अपारदर्शी हो जाती हैं। इस प्रकार बाहर से रोशनी आती है पर अंदर का कुछ दिखाई नहीं देता है। ग्लास को फ्रॉस्ट करना मुश्किल नहीं है पर ठीक से फ्रॉस्ट करने के लिए ध्यान देकर काम करना चाहिए। यहाँ ग्लास को फ्रॉस्ट करने के तरीके दिए गये हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक बड़ी खिड़की को फ्रॉस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धूल और गंदगी हटाने के लिए सतह को धोकर साफ करें। [१]
    • खिड़की को धोने के बाद पूरी तरह सुखाएं। यह पक्का कर लें कि सतह पर कोई कागज़ या कपड़ा नहीं लगा रह गया है, उसकी वजह से फ्रॉस्टेड ग्लास देखने में इतना अच्छा नहीं लगेगा।
  2. खिड़की के फ्रेम के अंदर पेंटर्स टेप लगाकर एक बॉर्डर बनायें: यह बॉर्डर खिड़की का वह हिस्सा है जिसे आप फ्रॉस्ट नहीं करना चाहते हैं।
    • नीला पेंटर्स टेप विशेष रूप से गीले लेपों को सहने योग्य बनाया जाता है। उसका गोंद कमजोर होता है इसलिए उसे आसानी से निकाल सकते हैं। [२]
    • लैटिस वर्क (lattice work) या मनटिन बार्स (muntin bars) (काँच के बीच में लकड़ी की पट्टियाँ) वाली खिड़कियों में लकड़ी को टेप से ढकें।
    • अगर बॉर्डर बनाने के लिए पेंटर्स टेप की 1 इंच की चौड़ाई कम है तो उसके बगल में एक और टेप की पट्टी लगायें। ठीक नाप का टेप लगाकर सममित बॉर्डर्स बनायें; असम बॉर्डर्स देखने में अच्छे नहीं लगते हैं।
    • मान लीजिये आपकी खिड़की में फ्रेम नहीं लगा है तो आप यूँही उसके बाहर के किनारों पर टेप लगाकर एक बॉर्डर बनायें।
  3. आप जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहाँ की अंदर की दीवारों को मास्किंग पेपर या प्लास्टिक की शीट से ढकें: उसे पेंटर्स टेप लगाकर जगह पर रोकें।
    • बीच में कोई भी खुली जगह न छोड़ें ताकि स्प्रे अंदर न जाये।
    • घर के अंदर काम करते समय खिड़की, दरवाज़े खुले रखें और पंखा चलायें ताकि ताज़ी हवा का संचार हो सके। अपनी नाक और मुँह को सुरक्षित रखने के लिए आप चाहें तो एक पार्टिकल मास्क पहनें। स्प्रे की धूम स्वास्थ्य के लिए हानिकर होती है। [३]
    • संभव हो तो खिड़की को बाहर ले जाएँ। इस प्रकार आपको काम करने के लिए एक स्वास्थ्य अनुकूल जगह मिलेगी और "ओवेरस्प्रे" करने व अन्य अवांछित चीजों पर स्प्रे लगने की कम संभावना होगी।
  4. निर्देशों के अनुसार फ्रॉस्टिंग स्प्रे के कैन को 1-2 मिनट हिलाएं।
    • क्राफ्ट और होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स से फ्रॉस्टिंग स्प्रे खरीदें।
    • कैन को हिलाते समय आपको उसके अंदर से एक छोटे बॉल के खड़खड़ाने की आवाज़ आनी चाहिए। स्प्रे को कार्डबोर्ड के एक छोटे टुकड़े पर टेस्ट करें। [४] अगर वह ठीक से स्प्रे करता है तो उसे ग्लास पर इस्तेमाल करें। मान लीजिये वह नियमित रूप से या स्टेडी रेट पर स्प्रे नहीं करता है तो उसे हिलाते रहें और एक एक मिनट बाद टेस्ट करें।
  5. खिड़की पर, हाथ को आगे पीछे ले जाकर, स्प्रे करें और सतह को बराबर से ढकें: फ्रॉस्टिंग कैन को खिड़की की सतह से कम से कम 12 इंच दूर रखें ताकि धब्बे न पड़ें और वह बहे नहीं।
    • पहले एक हलकी परत लगायें। फ्रॉस्टिंग को बराबर करने के लिए आप बाद में आसानी से दूसरी या तीसरी परत लगा सकते हैं। पर धब्बों को हटाना मुश्किल होता है।
    • फ्रॉस्टिंग को ग्लास पर दिखाई देने के लिए 5-10 मिनट का समय दें।
  6. जब फ्रॉस्टिंग की पहली परत पूरी तरह सूख जाये, दूसरी परत लगायें: उसी तरह आगे पीछे स्प्रे करके सतह को बराबर से फ्रॉस्ट करें।
    • अपनी पसंद का प्रभाव लाने के लिए आवश्यकता हो तो फ्रॉस्टिंग की तीसरी या चौथी परत लगायें। स्प्रे कैन पर दिए गये निर्देशों के अनुसार प्रत्येक परत को सूखने का समय दें।
  7. जब फ्रॉस्ट करी हुई खिड़की पूरी तरह से सूख जाये, उसके ऊपर ऐक्रेलिक सीलर स्प्रे करें: अगर आप फ्रॉस्टिंग के रूप रंग से संतुष्ट हैं तो सीलर लगायें।
    • ऐक्रेलिक सीलर्स ग्लास को नमी और गंदगी से सुरक्षित रखते हैं। उनकी प्रोटेक्टिव ग्लॉस कोटिंग अकसर स्थायी होती है। [५]
    • सीलेंट सूखने के बाद अगर आपको फ्रॉस्ट करी हुई सतह पसंद नहीं आती है तो आपको उसे एक रेज़र ब्लेड से खुरचकर निकालना पड़ेगा। [६]
  8. फ्रॉस्टिंग सूखने के बाद, ग्लास पर से संभालकर पेंटर्स टेप हटायें: उसे धीरे से छीलें ताकि गलती से फ्रॉस्टिंग न निकल जाये।
    • अगर आपने घर के अंदर काम करा था तो सावधानी से पेंटर्स टेप हटायें ताकि उसके साथ दीवार का पेंट न निकल जाये।
    • मिनरल स्पिरिट्स से अपने हाथों और अन्य अवांछित चीजों पर लगे हुए ओवर स्प्रे को हटायें। पेंट करी हुई या अच्छी परिसज्जा वाली चीजों को मिनरल स्पिरिट्स से साफ करें, वे खराब हो जायेंगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक ग्लास-पैनल डोर को फ्रॉस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दरवाज़े के पेंच खोलें और उसे प्लास्टिक बैग्स पर बिछाएं: आप दरवाज़े की जिस सतह को फ्रॉस्ट करना चाहते हैं उसे ऊपर होना चाहिए।
    • ग्लास को फ्रॉस्ट करने के लिए एक गराज या आँगन आदर्श स्थान हैं। इससे साँस के साथ हानिकर धूम को अंदर लेने और आकस्मिक स्प्रे करने की कम संभावना होगी।
  2. खिड़की की सतहों को एक कपड़े और विंडो क्लीनर से साफ करें: अगर उसके ऊपर कुछ भी लगा रह जायेगा तो वह फ्रॉस्टिंग में दिखाई देगा और आपकी फ्रॉस्टिंग इतनी व्यावसायिक नहीं लगेगी।
    • अगर खिड़की पर धूल या गंदगी न हो तब भी उसको पोंछकर सुखाएं। नम या तेलपूर्ण सतहों पर फ्रॉस्ट ठीक से नहीं चिपकेगी।
  3. प्रत्येक विंडो पेन के बाहर के किनारों के चारोंओर पेंटर्स टेप लगायें: टेप के एक किनारे को हमेशा मनटिन्स (पेंस को अलग करने वाले लकड़ी के फ्रेम) पर होना चाहिए।
    • ग्लास पैनल्ड डोर्स के पृथक विंडो पेंस छोटे होते हैं इसलिए 1 इंच चौड़े पेंटर्स टेप के बराबर बॉर्डर्स बनायें। ज्यादा बड़े बॉर्डर्स रखने से ज्यादा रोशनी अंदर आयेगी पर सतह पर फ्रॉस्ट करा हुआ हिस्सा कम हो जायेगा।
  4. दरवाज़े के सब हिस्से ढके होने चाहिए, सिर्फ ग्लास की सतहें दिखाई देने चाहिए।
    • टेप की पट्टियों को परस्पर व्याप्त करते हुए लगायें और कसके दबाएं ताकि ओवर स्प्रे अंदर लकड़ी तक न जाये।
  5. प्रत्येक कैन पर उसे हिलाने का सुस्पष्ट समय बताया जाता है। पर आम तौर से स्प्रे को तैयार होने में सिर्फ एक - दो मिनट लगते हैं।
    • खिड़की पर लगाने से पहले थोड़ी सी फ्रॉस्टिंग को किसी पारदर्शी चीज, जैसे प्लास्टिक के एक टुकड़े पर स्प्रे करें। यह पक्का कर लें कि उसका नोज़ल स्थिर और बराबर रूप से स्प्रे कर रहा है। इससे आपका फ्रॉस्टेड ग्लास बराबर और एकसमान बनेगा।
  6. स्प्रे कैन को सतह से करीब 1 फुट दूर रखकर स्प्रे करें ताकि एक हलकी और बराबर परत बने।
    • कितनी और कितनी जल्दी फ्रॉस्टिंग स्प्रे होगी, यह नोज़ल पर डाले गए जोर पर निर्भर करेगा। इसलिए आप उसपर कितना जोर डाल रहे हैं उसका ध्यान रखें। शॉर्ट बर्स्ट्स में, पर्याप्त जोर डालकर एक नियमित धारा स्प्रे करें। इस प्रकार आप एक हलकी परत लगा सकते हैं जिसके ऊपर आवश्यकता अनुसार एक और हल्की परत लगाई जा सकती है।
    • दूसरी परत लगाने से पहले पहली परत को पूरी तरह सूख जाने दें। हर परत को जितनी हल्की मात्रा से लगाना संभव हो उतना लगायें, चाहें आपको तीसरी या चौथी परत स्प्रे करनी पड़े। इस प्रकार क्रमशः फ्रॉस्टिंग लगाने से अत्यधिक पेंट वाले और धब्बे वाले स्थान कम होंगे। [७]
  7. टेप को दरवाज़े के फ्रेम, मनटिन्स, और ग्लास पर से हटायें: टेप निकालने से पहले यह पक्का कर लें कि फ्रॉस्टिंग पूरी तरह से सूख गयी है, नहीं तो आउटलाइन बिगड़ सकती है।
    • उसे सूखने में 5 मिनट लगता है, पर उसे सुनिश्चित रूप से सूखाने के लिए कुछ और मिनट छोड़ें। आपने कितनी परतें लगाई हैं और कितनी भारी परतें लगाई हैं उसके अनुसार उसे सूखने के लिए ज्यादा समय दें।
    • अगर आपको निश्चित रूप से न पता हो कि पेंट सूख गया है या नहीं तो उसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसे उतने समय में सूख जाना चाहिए।
    • फ्रॉस्ट करा हुआ स्थान कितना गीला है यह जाँचने के लिए उसे न छूएं। वहाँ फ्रॉस्टिंग में एक धब्बा बन जायेगा जिसे ठीक करने के लिए आपको और परतें लगानी पड़ेंगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने फ्रॉस्टेड ग्लास को डिज़ाइन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप खिड़की की जिस जगह को फ्रॉस्ट करना चाहते हैं उसे एक बड़ी कागज़ की शीट से ढकें: उसे एक रिमुवेबल टेप, जैसे पेंटर्स टेप या मास्किंग टेप से चिपकाएं।
  2. आप जो डिज़ाइन बनाना चाहते हैं, उसे एक पेंसिल से स्केच करें: ध्यान रखें कि फ्रॉस्टिंग स्प्रे से जटिल डिज़ाइन्स बनाना मुश्किल होगा, और उसके लिए ज्यादा समय व धैर्य की आवश्यकता होगी।
  3. स्केच करे हुए कागज़ को खिड़की पर से उतारें और एक समतल सतह, जो खरोंच लगने से खराब न हो, पर रखें: एक रेज़र नाइफ से डिज़ाइन को काटें, ध्यान रखें कि उसकी आउटलाइन अखंड रहे।
    • काटते समय याद रखें कि आप एक बड़ी स्टेंसिल बना रहे हैं और उलटी इमेज बनेगी।
  4. ग्लास को अमोनिया क्लीनर और लिंट फ्री क्लॉथ से साफ करें: इससे आपके डिज़ाइन में गंदगी के धब्बे या पपड़ी नहीं दिखाई देगी।
    • अगर आपकी खिड़की पर फिल्मी कोटिंग है तो उसे पहले सिरके से साफ करें और तेल हटायें। विंडो फ्रॉस्टिंग स्प्रे तेलपूर्ण सतह पर नहीं चिपकेगा।
  5. यह सुनिश्चित करें कि वह सही जगह पर, जहाँ आप डिज़ाइन बनाना चाहते हैं वहाँ लगा है।
    • स्टेंसिल के चारोंओर टेप लगायें और उसे मजबूती से चिपकाएं। विंडो फ्रॉस्टिंग स्प्रे के सूखते समय अगर स्टेंसिल फिसलेगी तो इमेज अस्पष्ट हो जायेगी।
  6. स्टेंसिल के नीचे खिड़की के खुले हुए हिस्से पर फ्रॉस्टिंग स्प्रे करें: आप जितने करीब से ग्लास पर स्प्रे करेंगे उतनी मोटी और गहरे रंग की फ्रॉस्टिंग होगी।
    • अगर आप डिज़ाइन में कई रंग इस्तेमाल कर रहे हैं तो रंगों को एक एक करके स्प्रे करें। पहले रंग को सूख जाने दें फिर अगला रंग स्प्रे करें।
  7. स्टेंसिल को निकालने से पहले फ्रॉस्ट करे हुए डिज़ाइन को पूरी तरह सूख जाने दें।
    • जल्दी सुखाने के लिए आप एक पंखे को खिड़की की ओर रखकर चला सकते हैं। पर उसे लो सेटिंग पर चलायें ताकि स्टेंसिल खिसके नहीं।
  8. जब इमेज पूरी तरह सूख जाये, आप स्टेंसिल को निकालें: स्टेंसिल को हाथ से रोकें और धीरे से टेप को छीलें ताकि वह इमेज पर फिसल न जाये। स्टेंसिल को ग्लास पर से उठायें।

सलाह

  • जब आप अपनी फ्रॉस्टेड ग्लास की खिड़कियों का डिज़ाइन बदलना चाहें तो एक रेज़र ब्लेड के सीधे किनारे से उसे खुरचकर निकालें। खिड़की को साबुन और गर्म (warm) पानी से साफ करें।
  • संभव हो तो पहली बार फ्रॉस्ट करते समय एक मित्र, जिसे फ्रॉस्ट करना आता हो, से सहायता लें। इस प्रकार आप ग्लास को फ्रॉस्ट करने की सूक्ष्म बातें भी आसानी से सीख लेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कागज़ की बड़ी शीट
  • मास्किंग टेप
  • रेज़र नाइफ
  • अमोनिया विंडो क्लीनर
  • लिंट फ्री क्लॉथ
  • सिरका
  • विंडो फ्रॉस्टिंग स्प्रे

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?