आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप नकली नाखून या फेक नेल्स लगाना चाहती हैं, लेकिन आप नेल ग्लू नहीं लगाना चाहती हैं (या फिर शायद ये अभी आपके पास में नहीं है), तो आपकी किस्मत अच्छी है! ऐसे और भी कई विकल्प हैं, जिनकी मदद से आप अपने फेक नेल्स को उनकी जगह पर बनाए रख सकती हैं। भले ही ये टेक्निक्स शायद ग्लू जैसे ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी, लेकिन अगर आप आपके लुक में कुछ बदलाव लाना चाहती हैं या फिर किसी स्पेशल ओकेशन के लिए फेक नेल्स लगाना चाहती हैं, लेकिन आप उन्हें फिर आगे एक हफ्ते या और ज्यादा समय के लिए नहीं लगाए रखना चाहती हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट होते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डबल-साइडेड टेप से फेक नेल्स लगाना (Applying Fake Nails with Double-Sided Tape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप और भी मजबूत पकड़ बनाने के लिए नेल टैब्स का यूज करें: फेक नेल्स की कुछ ब्रांड्स में ग्लू की बजाय अधेसिव टैब्स (चिपकने लायक टैब्स) आते हैं। ये चिपचिपे, डबल-साइडेड टैब्स पहले से ही उँगलियों के नाखूनों पर फिट बैठने के हिसाब से कट होकर आते हैं और ये अक्सर कुछ दिनों तक चिपके रहेंगे। [१]
    • आप चाहें तो खुद भी किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर से या ऑनलाइन नेल टैब्स खरीद सकती हैं।

    सलाह: अगर आप टेप से आपके नाखूनों को नुकसान पहुँचने की चिंता में हैं, तो उन्हें पहले एक क्लियर नेल पॉलिश या बेस कोट से पेंट कर लें!

  2. टेम्पररी-लुक के लिए डबल-साइडेड फ़ैशन टेप को चुनें: फ़ैशन टेप कुछ घंटे के लिए अपनी जगह पर चिपके रहते हैं, लेकिन इससे इन्हें खींचने पर—इनसे त्वचा पर—या आपके नेल पर कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। आप एक पूरे दिन के लिए फेक नेल्स को चिपकाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। [२]
    • इसे उस समय इस्तेमाल किया जा सकता है, जब आपको वीकेंड पर डेट पर या फिर वीकेंड में शादी अटेंड करने जाना हो, लेकिन इसके बाद आप मंडे को अपने नेल्स को निकाल लें!
    • स्ट्रेपलेस ड्रेसेस की पकड़ बनाए रखने के लिए लोग इसी इस्तेमाल करते हैं। ये आमतौर पर आपकी त्वचा और कपड़े के बीच में जाते हैं। आप इसे किसी डिपार्टमेन्ट स्टोर पर, ऑनलाइन या फिर बिग बॉक्स स्टोर पर पा सकती हैं।
    • आप डबल-साइडेड विग टेप भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  3. अगर आप फ़ैशन टेप इस्तेमाल कर रही हैं, तो टेप को अपने नेल्स पर फिट आने के हिसाब से ट्रिम कर लें: चूंकि फ़ैशन टेप एक लंबे रोल में आते हैं, इसलिए आपको एक कैंची का इस्तेमाल करके, उन्हें आपके नेल पर फिट आने लायक पीस में काटना होगा। आपके नेल्स अलग-अलग साइज के होते हैं, इसलिए सबको एक-बराबर साइज में काटने की बजाय, इसे हर एक नेल के हिसाब से फिट आने के लिए अलग-अलग काट लें।
    • अगर ये आसान लगे, तो आप टेप की एक-साथ 2 लेयर्स लगा सकती हैं और एक बार में 2 पीस को काट सकती हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप आपके एक अंगूठे के लिए पीस का माप कर रही हैं, तो क्योंकि इनके लिए आपको लगभग एक ही समान साइज की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आप एक साथ 2 अंगूठे के लिए पीस काट सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    अपने हाथों को धो लें और हर एक नाखून को नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर में भीगी कॉटन बॉल से साफ कर लें। ये मिट्टी और ऑइल को हटाने में मदद करता है और टेप को चिपकाए रखने में मदद करेगा।
  5. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    टेप के एक साइड की बैकिंग को खींच लें और उसे अपने नेल पर दबाएँ: टेप के किसी एक पीस को अपने नाखून से मैच करें, फिर बैकिंग की एक साइड को खींचकर निकाल लें। सावधानी के साथ टेप के चिपचिपे वाले हिस्से को अपने नाखून पर नीचे लाएँ, फिर अब टेप के स्मूद होने की पुष्टि करने के लिए, अपनी उँगलियों को टेप के ऊपर के (नॉन-स्टिकी) हिस्से के ऊपर फेरें।
    • अगर उंगली पर लगाने के बाद, टेप अपने आप में फ़ोल्ड हो जाता है या फिर उसमें बबल आ जाते हैं, तो आपको उसे निकालना होगा और एक दूसरे पीस का इस्तेमाल करें।
    • एक बार में एक एनल के ऊपर काम करना ज्यादा आसान होता है।
  6. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    टेप के आपके नाखून पर चिपक जाने के बाद, बैकिंग की टॉप साइड को सावधानी के साथ खींच लें। अब आपके पास नाखून पर केवल अधेसिव ही रह जाएगा।
    • एक बार बैकिंग के लास्ट पीस को खींचकर निकालने के बाद, ध्यान से टेप को न छूएँ।
  7. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    अपने नेल बैड (नाखून के आधार) से शुरू करते हुए, फेक नेल लगाएँ: फेक नेल के निचले हिस्से को अपने नेल बैड या आपके नेचुरल नेल के सबसे निचले हिस्से के साथ लगाएँ। फिर, सावधानी के साथ नेल को टेप के ऊपर लगा दें। आराम से दबाएँ और फिर फंसी हुई हवा को निकालने के लिए टेप को ऊपर से स्मूद करें और सब जगह पर एक-समान रूप से चिपका दें। [३]
    • अधेसिव तुरंत अपना असर दिखाएगा और नाखूनों को सुखाने की कोई जरूरत नहीं होती।
  8. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    आपके पहले नाखून को लगा लेने के बाद, आपके फुल सेट के बाकी के नाखूनों को लगा लें। ज़्यादातर नेल्स को लगा लेने के बाद, बैकिंग को निकालने के लिए थोड़ी सी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अगर आप अपनी उँगलियों के सिरों के बजाय उनके पैड्स (उंगली के सिरे से थोड़े अंदर के उभरे हिस्से) का यूज करेंगी, तो आपके लिए ये करना थोड़ा आसान हो जाएगा।
    • ये एक क्विक एप्लीकेशन है,खासकर क्योंकि इसमें सुखाने के टाइम की जरूरत नहीं होती!
  9. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    आप टेप से लगाए नेल्स को आसानी से निकाल सकते हैं। बस सावधानी से और आराम से नेल को टेप पर से खींच लें, फिर टेप को अपने नेचुरल नेल्स से निकाल लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक क्लियर पॉलिश से नाखून चिपकाना (Adhering the Nail with Clear Polish)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    अपने हाथों को धो लें और अपने नाखूनों पर एक डिहाइड्रेटर स्प्रे (dehydrator spray) से स्प्रे कर दें। अगर आपके पास में डिहाइड्रेटर स्प्रेनहीं है, तो हर एक नाखून को नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर से निकाल दें। ये गंदगी और ऑइल को हटाने का एक जरूरी कदम होता है, जो नेल पॉलिश को आपके नेल्स पर चिपके रहने में मदद करेगा।
  2. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    नकली नाखून के पीछे के हिस्से को एक क्लियर पॉलिश से पेंट कर दें: एक थोड़े मोटे कोट के हिसाब से भरपूर पॉलिश लें, लेकिन इतना भी नहीं कि ये लगाने पर आपके नाखून के नीचे से बाहर बहने लग जाए। आप आपके नेचुरल नेल पर जिस मात्रा का इस्तेमाल करते हैं, उतना ही काफी होगा।
    • आप किसी भी ब्रांड के क्लियर पॉलिश का यूज कर सकती हैं और आप एक ऐसे पॉलिश का यूज भी कर सकती हैं, जिसमें ग्लिटर भी हो। हालांकि, कलर वाले पॉलिश का यूज न करें, क्योंकि ये लगाने पर अगर आपके नाखून से थोड़ा भी बाहर आ जाए, तो नजर आएगा।
    • वैकल्पिक रूप से, आप पहले आपके असली नाखून के ऊपर पॉलिश लगा सकती हैं।
  3. पॉलिश को पूरा न सूखने दें, लेकिन नकली नाखून लगाने के पहले उसे थोड़े सेकंड का समय जरूर दें। अगर क्लियर पॉलिश पूरा गीला होने की बजाय, बस थोड़ा चिपचिपा होगा, तो ये नाखून को ज्यादा अच्छे से चिपकाएगा। [४]
    • अगर आप एक जल्दी सूखने वाले पॉलिश का यूज कर रही हैं, तो आपको उसे सुखाने की जरा भी जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं कुछ पॉलिश को थोड़ा सा चिपचिपा बनने में कुछ समय लग सकता है। पहले एक नाखून के ऊपर एक्सपेरिमेंट करें और देखें आपके लिए क्या अच्छे से काम करता है!
    • अगर क्लियर पॉलिश सूख जाता है, तो एक और कोट लगा लें। अगर ये बहुत ज्यादा गाढ़ा नजर आता है, तो नेल-पॉलिश रिमूवर में एक कॉटन स्वेब भिगोएँ और उसे निकाल दें। दूसरे क्लियर को लगाने के पहले अपने नाखून को पूरा सूख जाने दें।
  4. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    नकली नाखून लगाएँ और उसे उसकी जगह पर 30 से 60 सेकंड के लिए पकड़े रखें: पॉलिश के पूरा सूखा नहीं, बस थोड़ा सा चिपचिपा हो जाने के बाद, अपने नकली नाखून को अपने असली नाखून के आधार के साथ लगा लें। नाखून को असली नाखून के ऊपर दबाएँ और क्लियर पॉलिश को सूखने देने के लिए उसे कुछ 30 सेकंड से 1 मिनट के लिए उसकी जगह पर बनाकर पकड़े रहें।
    • नाखून को उसकी जगह पर पकड़े रखने के दौरान, उसे यहाँ-वहाँ खिसकने न दें, नहीं तो क्लियर पॉलिश नाखून के साथ में एक मजबूत पकड़ नहीं बना पाएगा।
  5. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    पूरे नाखून लगने तक, एक बार में एक नाखून लगाना जारी रखें: क्योंकि आपको हर एक नाखून को एक मिनट तक उसकी जगह पर बनाए रखना होता है, इसलिए इसे करने में बहुत धैर्य की जरूरत पड़ती है। हालांकि, जब आपका काम हो जाए, उसके बाद आपको ऐसे खूबसूरत नाखून मिल जाएंगे, जो कई दिनों तक लगे रह सकते हैं!
    • हालांकि आपको हर एक नाखून को केवल एक मिनट तक ही उसकी जगह पर बनाए रखना होता है, फिर भी क्लियर पॉलिश को पूरी तरह से चिपक पाने में करीब 1 से 2 घंटे तक का समय भी लग सकता है, इसलिए इस समय के दौरान अपने नाखूनों को ज़ोर से खींचने या दबाने की कोशिश न करें। [५]
  6. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    अपने नाखूनों को उतारने के लिए, उन्हें नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोएँ: पॉलिश से लगाए नाखूनों को निकालने के लिए, आपको उनके नेल पॉलिश को निकालना होगा। एक उथले बाउल में नेल पॉलिश रिमूवर निकालें और उसमें अपने नाखूनों को 5 से 10 मिनट के लिए डुबोए रखें। फिर आराम से नेल्स को खींचकर निकाल लें।
    • नाखूनों को सीधे खींचने की कोशिश न करें, क्योंकि इसमें बहुत दर्द हो सकता है और इससे आपके असली नाखूनों को भी नुकसान पहुँच सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेस कोट और व्हाइट ग्लू इस्तेमाल करना (Using Base Coat and White Glue)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले, अपने हाथों को धो लें। फिर, एक कॉटन बॉल को नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोएँ और अपने हर एक नाखून को साफ करने के लिए उसे इस्तेमाल करें। वैकल्पिक रूप से, अपने हर एक नाखून के ऊपर एक डिहाइड्रेटर स्प्रे कर लें। अगर आप इस स्टेप को छोड़ देती हैं, तो नाखून पर जमा गंदगी और ऑइल पॉलिश और ग्लू को चिपकने से रोक सकता है।
  2. अपने नाखून को, नाखूनों के लिए बने बेस कोट से पेंट कर लें: बेस कोट एक प्रोटेक्टिव लेयर होता है, जिसे अक्सर मैनीक्योर की लाइफ बढ़ाने के लिए, नेल पॉलिश के नीचे इस्तेमाल किया जाता है। अपने नाखून को सील कर लें, ताकि आपकी उंगली के नाखून से निकले वाले नेचुरल ऑइल ग्लू के नकली नाखूनों को चिपकाने की काबिलियत पर कोई असर न डाल सके। [६]
    • बेस कोट एकदम क्लियर भी हो सकता है या फिर ये व्हाइट, क्रीम या ब्लश जैसे पेल ओपेक (अपारदर्शी) कलर में भी हो सकता है।
    • क्योंकि आपको बेस कोट को सूखने नहीं देना है, इसलिए आपको एक बार में केवल एक ही नाखून के ऊपर काम करना चाहिए।

    सलाह: जल्दी में हैं क्या? पहले बेस कोट और ग्लू को एक-साथ मिक्स कर लें और फिर उन्हें 1 कोट में लगा लें!

  3. बेस कोट के सूखने के पहले व्हाइट ग्लू का एक कोट लगाएँ: अपने नाखूनों को व्हाइट स्कूल ग्लू की एक लेयर से कोट करने के लिए, एक क्लीन नेल पॉलिश ब्रश का या छोटे क्राफ्ट पेंटब्रश का इस्तेमाल करें। आपको केवल इतनी ही ग्लू लगाना चाहिए, जिससे आपका नाखून अच्छे से ढँक जाए, लेकिन इतना भी नहीं कि वो आपके नाखून के साइड्स से बहना शुरू कर दे।
    • ग्लू को पहले एक सॉसर या छोटे बाउल जैसे किसी डिश में निकालना आपके लिए मददगार हो सकता है। हालांकि, अगर आप चाहें, तो आप उसे सीधे बॉटल से भी लगा सकती हैं, फिर उसे एक बराबर कोट में ब्रश कर सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    नकली नाखून को ग्लू में दबाएँ और उसे 30 से 60 सेकंड के लिए दबाकर रखें: नकली नाखून को असली नाखून के ऊपर जमाएँ और उसे अपनी जगह पर दबाए रखें। फिर, उसे आराम से, लेकिन एक-बराबर प्रैशर के साथ 30 सेकंड से 1 मिनट के लिए दबाए रखें, ताकि ग्लू सूखना शुरू कर दे।
    • ग्लू के सूखने के दौरान नकली नाखून को हिलने मत दें। ये ग्लू के लिए और आपके नाखून के लिए एक मजबूत पकड़ बना पाना मुश्किल कर देगा।
  5. एक बार जब आप आपके सारे नाखून लगा लें, फिर उन्हें पूरे चिपकने के लिए करीब 5 मिनट का समय दें। अपने नाखूनों को किसी भी चीज के ऊपर टकराने से बचाए रखें, उन्हें खींचें नहीं और ग्लू के सूखने के दौरान, उन्हें गीला होने से बचाए रखें।
    • आपके नाखून करीब एक दिन के लिए बने रह सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to ग्लू के बिना नकली नाखून लगाएँ (Apply Fake Nails Without Glue)
    अपने नाखूनों को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोकर निकालें: एक छोटे बर्तन में नेल पॉलिश रिमूवर निकाल लें। अपनी उँगलियों को रिमूवर में करीब 10 मिनट के लिए डुबोए रखें, फिर आराम से नाखून निकाल लें। नाखूनों को पूरा सोखने से पहले उन्हें खींचने या उखाड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि इसकी वजह से आपके असली नाखून को भी नुकसान पहुँच सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

डबल-साइडेड टेप से फेक नेल्स लगाना

  • नेल पॉलिश रिमूवर या डिहाइड्रेटर स्प्रे
  • नेल टैब्स या डबल-साइडेड फ़ैशन टेप
  • कैंची (वैकल्पिक)
  • नकली नाखून

एक क्लियर पॉलिश से नाखून चिपकाना

  • नेल पॉलिश रिमूवर या डिहाइड्रेटर स्प्रे
  • नकली नाखून
  • क्लियर पॉलिश
  • कॉटन स्वेब

बेस कोट और व्हाइट ग्लू इस्तेमाल करना

  • नेल पॉलिश रिमूवर या डिहाइड्रेटर स्प्रे
  • नेल पॉलिश बेस कोट
  • व्हाइट स्कूल ग्लू
  • छोटा पॉलिश ब्रश या क्राफ्ट पेंट ब्रश
  • सॉसर या छोटा बाउल (वैकल्पिक)
  • नकली नाखून

सलाह

  • अगर आप बच्चों के लिए, टेम्पररी नेल्स के साथ खेलने के कुछ मजेदार, सुरक्षित तरीके की तलाश में हैं, तो फिर नाखूनों को उनकी जगह पर बनाए रखने के लिए एक ग्लू स्टिक का इस्तेमाल करके देखें!
  • चिपकाने वाले टेप से लगाए नाखूनों को निकालने के लिए, थोड़ा क्यूटिकल ऑइल इस्तेमाल करें। नाखून के बेस पर एक बूंद डाल दें और फिर कुछ सेकंड इंतज़ार करें। इसे आसानी से निकल आना चाहिए। [७]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,३१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?