आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आर्ट और क्राफ्ट के काम में जल्दी से, बड़ी आसानी से किसी भी चीज को चिपकाने के लिए, हॉट ग्लू गन (hot glue gun) का मुक़ाबला कोई नहीं कर सकता। दूसरे अड़ेसिव (adhesives) के विपरीत, हॉट ग्लू बहुत आराम से लग जाती है, तेजी से सूखती है और जब इसे हर एक अलग तरह की सतह पर लगाया जाता है, तब मजबूती से भी पकड़ बनाती है। भले ही ये सबसे ज्यादा मजबूत नहीं होती, लेकिन इसे भी किसी भी दूसरी ग्लू की तुलना मेँ लगभग सभी तरह के ज़्यादातर मटेरियल को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते हैं और सभी सेफ़्टी गाइडलाइंस को भी ध्यान मेँ लेकर चलते हैं, तो आपको हॉट ग्लू गन का यूज करना जरा भी मुश्किल नहीं लगेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ग्लू गन लोड करें या भरें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्लू गन को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, ऑनर्स मैन्युअल इन्सट्रक्शन को देखें। ग्लू गन के अलग-अलग कम्पोनेंट्स के बारे में और वो किस तरह से काम करेंगे, इन सबके बारे में ध्यान से पढ़ें। इन्सट्रक्शन से आपको पता चलेगा कि आपकी ग्लू गन ऑटोमेटिकली गरम होगी या फिर उसे बंद और चालू करना होगा, इसे गरम होने में आमतौर पर कितना टाइम लगेगा और इसके लिए किस तरह के मटेरियल को यूज करने की सलाह दी जाती है।
    • ग्लू गन यूज करते समय किसी भी तरह के एक्सीडेंट या चोट के खतरे के रिस्क को कम करने के लिए, उसकी सुरक्षा संबंधी चेतावनी को अच्छी तरह से पढ़ लें।
    • आपको इसमें किस टाइप की ग्लू स्टिक का यूज करना चाहिए, ये भी आपके मैन्युअल में ही दिया होगा।
  2. ग्लू गन में किसी भी तरह के डैमेज के संकेतों की जांच करें: अपने ग्लू गन को चालू करने या यूज करने से पहले, उसकी बॉडी को एक बार अच्छे देखकर चेक कर लें कि वो कहीं क्रेक, चटकी, उखड़ी तो नहीं या फिर उस पर डैमेज को दिखाने वाले और कोई संकेत तो नहीं। उस पर किसी भी वायर के उखड़े या टूटे होने की जांच करने के लिए एक बार उसके इलेक्ट्रिकल कॉर्ड को भी अच्छे से देख लें। इस तरह की स्थिति में ग्लू यूज करना बहुत खतरनाक हो सकता है। [१]
    • उसके इलेक्ट्रिकल और हीटिंग एलीमेंट की वजह से, एक गड़बड़ हुई ग्लू गन का यूज करना काफी खतरनाक हो सकता है।
  3. Watermark wikiHow to ग्लू गन का इस्तेमाल करें (Use a Glue Gun)
    सुनिश्चित कर लें कि आपने उसके नोजल के ऊपर से सारे पुराने ग्लू के अवशेष को निकाल दिया है: पिघली हुई ग्लू को ग्लू गन के सिरे से बाहर निकलने का एकदम सीधा, खाली रास्ता रहना चाहिए। अगर जरूरत पड़े, तो नोजल को निकाल लें और उस पर मौजूद सूखे ग्लू को हटाने के लिए उसे एल्यूमिनियम फॉइल के एक पीस से पोंछकर साफ कर लें या फिर एक टूथपिक की मदद से उसके छेद को साफ कर लें। हर बार यूज करने पर आपको ग्लू गन को हमेशा पिछले काम में यूज करने की वजह से पड़े अवशेषों को निकालकर ही यूज करना चाहिए। [२]
    • नोजल निकालने से पहले हमेशा पहले सुनिश्चित कर लें कि ग्लू गन का प्लग निकला हुआ है।
    • ग्लू गन को साफ करने के लिए पानी का यूज कभी न करें। सबसे बदतर मामले में, आपको आपके ग्लू गन के इतने गरम होने का इंतज़ार करना होगा, ताकि उसके ऊपर जमी ग्लू खुद ही उस पर से पिघलकर निकल जाए।
  4. Watermark wikiHow to ग्लू गन का इस्तेमाल करें (Use a Glue Gun)
    एक फ्रेश ग्लू स्टिक लें और एक सिरे को गन के पीछे की सर्कुलर ओपनिंग में डाल दें। जब तक ये खुद ही रुक न जाए, तब तक इसे अंदर स्लाइड करें। अगर गन के अंदर पहले से ही एक थोड़ी सी यूज की ग्लू स्टिक पड़ी है, तो नई स्टिक डालने के पहले उस स्टिक को खत्म कर लें। ऐसा नहीं है कि नया काम शुरू करने के लिए आपकी ग्लू गन में फिर से नई स्टिक ही लोड की जाना चाहिए। [३]
    • ज़्यादातर ग्लू स्टिक का साइज एक ही जैसा होता है और उन्हें लगभग सभी गन मॉडल में फिट आने के लिए तैयार किया जाता है। फिर भी अपनी ओर से आश्वस्त होने के लिए ग्लू स्टिक्स खरीदते समय एक बार आपके ग्लू गन के इन्सट्रक्शन और स्पेसिफिकेशन्स को भी चेक कर लें।
  5. ग्लू गन के कॉर्ड को इलेक्ट्रिकल आउटलेट पर प्लग कर दें: आप जहां बैठकर काम कर रहे हैं, वहाँ की दीवार पर सबसे करीब मौजूद इलेक्ट्रिक आउटलेट की तलाश करें। ग्लू गन के इलेक्ट्रिक कॉर्ड को सॉकेट में लगा दें। ग्लू गन का हीटिंग एलीमेंट उसके अंदर की स्टिक को ऑटोमेटिकली गरम करना शुरू कर देगा, इसलिए गन को प्लग करने के बाद उसके नोजल को टच न करें या न ही उसे लापरवाही से कहीं भी छोड़ दें। किसी भी तरह के एक्सीडेंट को होने से रोकने के लिए सुनिश्चित कर लें कि आपकी ग्लू गन सीधी रखी है। [४]
    • फिर से, ग्लू गन को प्लग करने से पहले इलेक्ट्रिकल कॉर्ड को चेक करके देख लें कि उस पर कहीं कोई डैमेज या खराबी तो नहीं। खराब कंडीशन वाली कॉर्ड से आग लगने का खतरा रह सकता है।
    • कुछ ग्लू गन मॉडल बिना कॉर्ड वाले होते हैं, जिससे आपको अपना काम करने की जगह और तरीके को चुनने की आजादी मिल जाती है। अगर आपको ऐसी गन नहीं मिल रही है, तो फिर अपने वर्क एरिया की रेंज को बढ़ाने के लिए उसे एक एक्सटैन्शन कॉर्ड के साथ लगाकर यूज करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ग्लू गन को यूज करें (Operating the Glue Gun)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्लू को सॉफ्ट करने के लिए ग्लू गन को कुछ मिनट का समय दें। जैसे ही ये जरूरत के हिसाब से काफी पिघल जाए, फिर उसके ट्रिगर को खींचने पर ग्लू बाहर निकलकर आएगी। ज़्यादातर ग्लू गन के लिए, हीटिंग प्रोसेस में करीब दो मिनट तक का समय लगेगा। बड़ी और इंडस्ट्रियल ग्रेड ग्लू गन को ग्लू को बहने लायक गरम करने के लिए शायद 5 मिनट तक का समय भी लग सकता है। [५]
    • कुछ ग्लू गन पर ऑन/ऑफ स्विच भी रहेंगे, जबकि कुछ में ये नहीं रहेंगे। अगर आपके मॉडल में ये हैं, तो आपको ग्लू को गरम करना शुरू करने के पहले उसे “on” पोजीशन में लाना होगा। नहीं तो, ये प्लग लगाते ही गरम होना शुरू कर देगी।
    • ग्लू गन जब यूज न हो रही हो, तब उसे उसके बेस पर एक वायर सपोर्ट स्टैंड पर रख दें। एक्टिव ग्लू गन को कभी भी उसके साइड पर न रखें। [६]
  2. Watermark wikiHow to ग्लू गन का इस्तेमाल करें (Use a Glue Gun)
    पिघली हुई ग्लू को निकालने के लिए ट्रिगर को हल्का सा दबाएँ: ग्लू गन के नोजल को नीचे की ओर लक्ष्य करके रखें और फिर उसे उस आइटम के ऊपर रखें, जिसे आप ग्लू कर रहे हैं। ग्लू गन के ट्रिगर को आराम से तब तक दबाएँ, जब तक कि पिघली हुई ग्लू नोजल से निकलना शुरू न कर दे। नोजल को रखकर सीधे उस आइटम के सर्फ़ेस पर ग्लू लगाएँ। ग्लू को आराम से डॉट, स्वर्ल या स्ट्रेट लाइन में लगाएँ। [७]
    • आप जिस चीज पर ग्लू लगा रहे हैं, उसके नीचे एक स्क्रेप कार्डबोर्ड या फॉइल रख दें, ताकि बाहर निकलती ग्लू उसी पर चिपक जाए। [८]
    • एकदम परफेक्ट तरीके से ग्लू लगाने की जरूरत वाले प्रोजेक्ट के पहले अपनी ग्लू गन किसी फेंकने के लायक चीज के ऊपर चलाकर उसे यूज करने की आदत बना लें।
    • अगर मुमकिन हो, तो अपने हाथों को हीट से और गंदे होने से बचाने के लिए ग्लू गन का यूज करते समय ग्लव्स पहन लें।
  3. Watermark wikiHow to ग्लू गन का इस्तेमाल करें (Use a Glue Gun)
    केवल उतनी ही ग्लू का इस्तेमाल करें, जितनी कि आपको जरूरत है: पहले थोड़ी ही ग्लू के साथ शुरुआत करें, फिर तय करें कि आपको और की जरूरत है या नहीं। बहुत थोड़ी सी ग्लू भी काफी काम आती है। ट्रिगर को खींचने के बाद, पिघली ग्लू काफी तेजी से बाहर आएगी और अगर आप पहले से सावधान नहीं रहेंगे, तो आप गलती से इसकी काफी ज्यादा मात्रा निकाल लेंगे। आप जिस चीज पर ग्लू लगा रहे हैं, उसे ग्लू से पूरा भरने या फिर उस फिर ग्लू के बड़े-बड़े बूंद लगाने से बचें। ग्लू काफी तेजी से सेट हो जाती है, इसलिए केवल उतनी ही इस्तेमाल करें, जितनी की आपको जरूरत है। [९]
    • जैसे स्टायरोफ़ोम लेटर्स को डायरैमा से जोड़ने में केवल एक छोटे डॉट की जरूरत ही होगी, जबकि बड़े सर्फ़ेस एरिया या हैवी पार्ट्स वाली किसी चीज को जिग-जेग या स्पाइरल पैटर्न से चिपकाने के लिए आपको ज्यादा ग्लू की जरूरत होगी।
    • हॉट ग्लू को मोटा-मोटा लगाना चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा का यूज करने की वजह से सर्फ़ेस काफी कड़क हो जाएगी और शायद फिर एक-समान भी नहीं नजर आएगी।
    • उम्मीद है कि अगर आप बहुत ज्यादा ग्लू यूज करते हैं, तो फिर आपको उसे निकालते आना भी सीखने की जरूरत पड़ेगी।
  4. आपने जिस आइटम को अभी-अभी ग्लू लगाना पूरा किया है, उससे नोजल को हटा लें। अगर आप जिस ग्लू गन मॉडल को यूज कर रेह हैं, उसमें एक ऑन/ऑफ स्विच है, तो उसे “off” पोजीशन पर कर दें और एक साइड रख दें। ग्लू को कुछ मिनट के लिए सूखने दें। ग्लू के सूखने के साथ ही ग्लू किए सर्फ़ेस के बीच में बॉन्ड मजबूत होते जाएगा। बॉन्ड को टाइट सेट करने के लिए अच्छा होगा अगर आप उस चीज को अपने हाथ से या एक क्लैंप से पकड़े रखें। [१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

कई प्रोजेक्ट के लिए गली गन यूज करें (Using a Glue Gun for Various Projects)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कोई घरेलू रिपेयर काम करें, तब अपने टूलबॉक्स में ग्लू गन के लिए एक जगह बनाएँ। हॉट ग्लू खासतौर से ठंडी और सूखी कंडीशन में मौजूद लकड़ी और प्लास्टिक को चीजों के ऊपर काम करती है। फिर चाहे इससे किसी लूज पेनल को सिक्योर किया जा रहा हो या फिर आपके बच्चे के किसी खिलौने को जोड़ा जा रहा हो, ग्लू गन एक काफी मजबूत, फ्लेक्सिबल जोड़ तैयार करती है, जो लगभग किसी भी तरह के जोड़ने के काम में आपकी मदद करेगी। [११]
    • आपको किसी मूविंग पार्ट्स या हैवी चीज को ग्लू गन से जोड़ने की कोशिश नहीं करना चाहिए। बड़े काम को किसी कोंट्रेक्टर के द्वारा बड़े टूल्स का यूज करके कराया जाना चाहिए।
  2. क्रिएटिव क्राफ्ट के लिए ग्लू गन का इस्तेमाल करके देखें: अब अगली बार जब भी आप अपने बच्चों को उनके स्कूल के काम को पूरा करने में मदद करें, या फिर होममेड हॉलिडे डेकोरेशन करें, तब ग्लू गन का इस्तेमाल करें। ये बड़ी-बड़ी सर्फ़ेस के लिए बेहतर होती है, ये ज्यादा सफाई से लगती है और पेपर के ऊपर इससे सिकुड़न भी नहीं पड़ती और साथ ही ये बाकी की दूसरी तरह की क्राफ्ट ग्लू की तरह बहती भी नहीं है। हॉट ग्लू की एक छोटी सी बूंद भी आपकी DIY क्रिएशन को काफी लंबे समय तक जोड़े भी रहेगा। [१२] [१३]
    • हॉट ग्लू को सेट होने के बाद निकाल पाना मुश्किल होता है। अपने प्रोजेक्ट के ऊपर ग्लू का इस्तेमाल करने से पहले इस बात की पुष्टि कर लें, कि उसके मेजरमेंट्स, एंगल्स और डाइमैन्शन एकदम परफेक्ट हैं।
  3. एक खराब फिटिंग के पेंट को हॉट ग्लू की रिंग से हेम करें या फिर इसे कपड़े से बाहर निकली किसी बटन को फिर से अटेच करने के लिए यूज करें। ज़्यादातर टाइप के बॉन्डिंग मटेरियल के विपरीत, हॉट ग्लू असल में कपड़ों के ऊपर काफी अच्छी तरह से काम करती है। हालांकि ये कपड़े के कुछ हिस्सों पर, जैसे कि बटन, जिपर्स और दूसरे फंक्शनल फीचर्स के ऊपर बेस्ट काम करेगी। हालांकि, इससे आपको टेलर वाले या पक्के टांकों वाली मजबूती तो नहीं मिलेगी, लेकिन अगर आपके पास में कोई भी ऑप्शन नहीं है, तो ग्लू यूज करना छोटे-छोटे आल्टरेशन में आपकी मदद जरूर कर देगा। [१४]
    • कपड़ों को बार-बार धोने की वजह से, खासतौर से गरम पानी में, उन पर यूज की हुई ग्लू आखिर में निकल ही जाएगी।
    • पैच, स्टोन और कपड़ों की दूसरी एक्सेसरी को सिक्योर करने के लिए हॉट ग्लू इस्तेमाल करें।
  4. क्योंकि इसके गाढ़ी, जेल जैसी कंसिस्टेन्सी की वजह से, हॉट ग्लू पतली, आसानी से डैमेज होने वाली सर्फ़ेस को एक-साथ जोड़ने में, पेस्ट और यहाँ तक कि सुपर ग्लू जैसे किसी भी लिक्विड एडेसिव के मुक़ाबले ज्यादा अच्छे से काम करती है। पानी वाली ग्लू को लगाना मुश्किल होता है, इसे अपना असर दिखाने में काफी समय लगता है और हॉट ग्लू के मुक़ाबले इसकी वजह से सेंसिटिव मटेरियल के डैमेज होने की संभावना ज्यादा रहती है। हॉट ग्लू काफी वर्स्टाइल होती है और ये अक्सर ऐसे किसी भी नाजुक चीज को जोड़ सकते हैं, जो किसी दूसरी टाइप के एडेसिव से नहीं जुड़ पाते। इसे लगाने के पहले बस सुनिश्चित कर लें कि हर एक नाजुक हिस्सा एक सीध में है। [१५]
    • जब नाजुक चीज के ऊपर काम करें, तब ग्लू को बहने से रोकने के लिए उसकी बहुत थोड़ी सी मात्रा का यूज करें।
    • हॉट ग्लू लेस, विकर (wicker), पेपर, कॉटन और यहाँ तक कि केंडी अरेंजमेंट्स और जिन्जरब्रेड अलाइनमेंट हाउस में यूज होने वाले कनफेक्शनरी आइटम्स के ऊपर अच्छे से काम करते हैं। [१६] [१७]

सलाह

  • क्योंकि ग्लू गन की ग्लू हीट की वजह से पिघल जाती है, इसलिए ये बढते टेम्परेचर के सामने आने वाली चीजों के ऊपर यूज करने के लिए अच्छी चॉइस नहीं होगी। इसका मतलब, कि आपको चटके कॉफी मग को चिपकाने के लिए या फिर आपके गर्मियों के जूते के सोल को चिपकाने के लिए और किसी ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अगर हॉट ग्लू आपकी स्किन पर लग जाती है, तो जलन कम करने के लिए और ग्लू को निकालने के लायक कड़क करने के लिए, स्किन के उस एरिया को ठंडे पानी के नीचे ले जाएँ।
  • एक्सट्रा ग्लू स्टिक्स स्टोर करके रख लें, ताकि आपके पास में हमेशा ही बड़े प्रोजेक्ट के लिए इसकी भरपूर मात्रा रहे।
  • गन को कहीं रखने या नोजल हटाने के पहले सुनिश्चित कर लें कि गन को काफी ठंडा कर लिया है।
  • अगर गन के नोजल से आराम से ग्लू नहीं आ रही है, तो ट्रिगर को द्बाकर और गन पर हल्का सा धक्का डेकर ग्लू स्टिक को थोड़ा सा झटका दें।
  • ग्लू गन को जब यूज न कर रहे हों, तब उसे किसी ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें।
  • नोजल को दूर खींचने पर ग्लू की बनने वाली लाइन या तार जैसे को हटाने के लिए लो सेटिंग पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • ग्लू गन को कभी भी ऊपर की ओर पॉइंट न करें या न ही ऊपर रखे किसी चीज को इससे चिपकाएँ।
  • प्लग लगी और "ON" पोजीशन पर रखी ग्लू गन के नोजल को टच न करें। ये बहुत ज्यादा गरम रहेगा।
  • यंग बच्चों या टोडलर को इसके आसपास न रहने दें या न ही इसे यूज करने दें, क्योंकि हॉट ग्लू गन काफी ज्यादा बुरी तरह से झुलसा सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,१४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?