आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी भी आकार में मौजूद सारे फलकों या सतह (Faces) के क्षेत्रफल का योग अर्थात उस आकार का पृष्ठीय क्षेत्रफल (Surface Area) है। एक घन (Cube) के सभी फलक सर्वांगसम (congruent) होते हैं, इसलिए घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालने के लिए, आपको बस इतना करना है कि, घन के एक तरफ की सतह या फलक का क्षेत्रफल ज्ञात करना है और फिर इसे छह से गुणा करें। यदि आप घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालना सीखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

घन के एक भुजा की लंबाई का इस्तेमाल करके पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह समझें कि एक घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल उसके छह फलकों या सतहों के क्षेत्रफल से बना है: चूंकि घन की सभी फलकें सर्वांगसम (congruent) होते हैं, इसलिए हम घन के एक ही फलक का क्षेत्रफल निकालेंगे तथा संपूर्ण या कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल (total surface area) निकालने के लिए उसे 6 से गुणा करें। पृष्ठीय क्षेत्रफल को एक सरल फार्मुला का इस्तेमाल करके पाया जा सकता है: 6 x s 2 , जहाँ "s" घन के एक भुजा की लंबाई है। [१]
  2. घन के एक फलक का क्षेत्रफल निकालने के लिए, आपको घन के एक भुजा की लंबाई जिसे "s" से दर्शाया जाता है, उसे पता करने की आवश्यकता होगी, फिर s 2 की वैल्यू निकालना पड़ेगा। इसका वास्तव में यह अर्थ है कि घन के एक फलक का क्षेत्रफल निकालने के लिए उसकी लंबाई को उसकी चौड़ाई से गुणा करना – और घन में लंबाई तथा चौड़ाई समान होती है। यदि घन के एक भुजा की लंबाई या "s" 4 सेंटीमीटर (1.6 इंच) है, तो घन का क्षेत्रफल (4 सेंटीमीटर) 2 या 16 सेंटीमीटर 2 होगा। आपको जवाब याद से वर्ग इकाई (square units) में ही लिखना होगा। [२]
  3. अब आपने घन के एक फलक का क्षेत्रफल पता कर लिया है, तो घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालने के लिए आपको केवल एक फलक के क्षेत्रफल को 6 से गुणा करने की आवश्यकता होगी। अब आपको जवाब मिलेगा 16 सेंटीमीटर 2 x 6 = 96 सेंटीमीटर 2 । घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल 96 सेंटीमीटर 2 है। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

घन के आयतन का इस्तेमाल करके पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मान लें कि घन का आयतन 125 सेंटीमीटर 3 है। [४]
  2. आयतन का घन मूल निकालने के लिए, केवल ऐसी संख्या पता करें जिसका घन (cube) निकालने पर आपको आयतन मिलता है, या अपने कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके घन मूल निकालें। घन मूल हमेशा एक पूर्णांक हो यह जरूरी नहीं हैं। यहां दिए उदाहरण में, आयतन 125 एक सटीक घन संख्या है, तथा इसका घन मूल है 5, क्योंकि 5 x 5 x 5 = 125 है। इसलिए, "s" या घन के एक भुजा की लंबाई 5 है। [५]
  3. घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालने के लिए, भुजा के माप को फार्मुला में सबस्टिट्यूट करें: अब जब आप घन के एक भुजा की लंबाई जान चूके हैं, तो घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल निकालने के लिए, भुजा के माप को फार्मुला में सबस्टिट्यूट करें: 6 x s 2 । चूंकि घन के एक भुजा की लंबाई 5 सेंटीमीटर (2.0 इंच) है, तो इस वैल्यू को फार्मुला में सबस्टिट्यूट करें। आपका फार्मुला इस तरह दिखाई देगा: 6 x (5 सेंटीमीटर) 2
  4. अब समीकरण को हल करें। 6 x (5 सेंटीमीटर) 2 = 6 x 25 सेंटीमीटर 2 = 150 सेंटीमीटर 2 (59.1 इंच)।

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,४७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?