आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने घर की दीवारों में सिक्यूरिटी कैमरा सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए विडियो और पॉवर केबलस के लिए होल्स ड्रिल करने का ख्याल आपको डरावना लगेगा, लेकिन कुछ सिक्यूरिटी सिस्टमस आल इन्क्लूडेड पैकेज के साथ आते हैं जिनसे उन्हें इनस्टॉल करना बहुत आसान हो सकता है | आगे पढ़िए और होम कैमरा सिस्टम की खरीद और इंस्टालेशन के बारे में जानिए |

विधि 1
विधि 1 का 3:

घर को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर के हर इंच पर नज़र रख पाना महंगा और मुश्किल होता है, इसलिए आप ये चुनाव कर लें की आपको कौन से स्थानों पर निगरानी रखने की ज़रुरत है | अपने घर का एक रफ़ डायग्राम बनाएं या उसका ब्लूप्रिंट प्रिंट करके देखें की आपको कहाँ कैमरा रखने हैं | जब आपका हो जाये, हर उस स्थान को जाकर ये देखें की उसके आगे कोई रुकावट तो नहीं है और सब कुछ सही से दिख रहा है की नहीं | आपको यहाँ के लिए कैमरा की ज़रुरत हो सकती है:
    • फ्रंट और बैक डोर
    • ऑफ स्ट्रीट विंडोज
    • बड़े कॉमन स्पेसेस (किचन, लिविंग रूम इत्यादि)
    • ड्राइववेज़
    • पोर्च
    • स्टेरवेज़ [१]
  2. आप हर पीस को अलग अलग भी खरीद सकते हैं, पर इकट्ठे सिक्यूरिटी सिस्टम खरीदना सस्ता और आसान रहता है | आपके सिस्टम में कम से कम 1-3 कैमरा, एक डिजिटल विडियो रिकॉर्डर, सही वायरिंग (सिअमीज़ और बी एन सी केबलस) और पॉवर कार्ड्स होने चाहिए | अगर आप बहुत बड़े स्थान को मॉनिटर करना चाह रहे हैं तो बात और है, नहीं तो वाल माउंटिंग के साथ आने वले वायरलेस कैमरा से काम हो जाना चाहिए |
    • बेसिक होम सिक्यूरिटी (Basic Home Security): इस पैकेज में आपको 2-3 आउटडोर कैमरा (डोर्स मॉनिटर करने के लिए), और कम से कम 3 दिन के रिकॉर्डिंग टाइम के साथ एक DVR मिलेगा |
    • मोनिटरिंग वैल्युएबलस/यंग चिल्ड्रेन (Monitoring Valuables/Young Children): इसमें 1-3 इंडोर वायरलेस कैमरा एक छोटे से रूम को कवर कर के फुटेज आपके कंप्यूटर पर देखने को मिल जाती है |
  3. एक बार आपको पता चल जाए की आपको कितने कैमरा चाहिए, आपको ये सोचना पड़ेगा की आपको किस प्रकार के कैमरा की ज़रुरत होगी | एक होम सर्विलांस सिस्टम की कीमत 3000-14000 रूपये तक हो सकती है, इसलिए खरीदने से पहले ये देख लें की आपको किस प्रकार के कैमरा खरीदने हैं—नीचे लिखे फीचर बॉक्स पर लिखे होने चाहिए | वैसे आप इन सब पार्ट्स को अलग अलग खरीद सकते हैं एक पूरा "सर्विलांस सिस्टम" अक्सर सस्ता और इनस्टॉल करने में आसान रहता है |
    • वायरलेस (Wireless) vs. वायर्ड (Wired): वायरलेस कैमरा को बिना घर में ड्रिल किये या कैबल डाल कर आसानी से सेट अप किया जा सकता है, लेकिन जैसे जैसे वो रिसीवर से दूर होते जायेंगे उनकी क्वालिटी ख़राब होती जाएगी | अगर आप बड़े एरिया में को कवर कर रहे हैं, तो वायर वाला इस्तेमाल करें, हांलाकि अधिकतर घरों में वायरलेस सेट अप करना आसान प्रक्रिया है |
    • इंडोर या आउटडोर (Indoor or Outdoor): जो कैमरा बाहर रखने के लायक नहीं हैं वो बारिश और उमस के कारण आसानी से टूट सकते हैं, इसलिए उसी मुताबिक चुनाव करें |
    • मोशन सेंसिंग (Motion Sensing): कुछ कैमरा मोशन देखते ही रिकॉर्ड करते हैं, जिससे बहुत स्पेस और एनर्जी की बचत होती है क्योंकि वह सिर्फ तब फुटेज कैप्चर करते हैं जब कोई कमरे में है |
    • रिमोट वीउइंग (Remote Viewing): कई हाई एंड कैमरा आपको ये सुविधा देते हैं की आप फुटेज को अपने फोन या लैपटॉप पर दुनिया में कहीं से भी देख लें, ताकि अगर आप बाहर हैं तो किसी प्रोग्राम या एप्प के द्वारा आप उसे देखते रह सकते हैं | [२]
  4. अपने फुटेज को स्टोर करके देखने के लिए आपको एक डिजिटल विडियो रिकॉर्डर की ज़रुरत पड़ेगी | ये डिवाइस आपकी सभी विडियो फीड को रिसीव करके उन्हें, किसी कंप्यूटर स्क्रीन या छोटे टीवी जैसे मॉनिटर में ब्रॉडकास्ट करता है | डिजिटल विडियो रिकॉर्डर में कई प्रकार की मेमोरी कैपेसिटी होती है जो की कई हजारों घंटो से लेकर एक दिन की फुटेज के विडियो का एक निर्धारित अमाउंट स्टोर करने देती है |
    • अगर आप पूरा सर्विलांस सिस्टम खरीदते हैं तो DVR कैमरा के साथ आपको मिलेगा |
    • नेटवर्क विडियो रिकॉर्डरस (NVR) और एनालॉग रिकॉर्डरस (VCRs), खरीदने के लिए मिलते हैं, वो भी DVR की तरह काम करते हैं, लेकिन वो डिजिटल हार्ड ड्राइव के बजाय इन्टरनेट सिग्नल (NVR) या ब्लेंक टेप्स (VCR) की मदद से रिकॉर्ड करते हैं | नीचे लिखी इंस्टालेशन टिप्स यहाँ भी काम करती हैं |
  5. कुछ भी इनस्टॉल करने से पहले आपके केबलस, DVR, कैमरा सब काम कर रहें हैं ये उन्हें कनेक्ट कर के जांच लें | [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कैमरा इनस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी रूम का बेस्ट एंगल होता जहाँ छत और दीवारें मिलती है उससे नीचे देखता हुआ कार्नर | ये देख लें की आपको वहां से सभी एंट्री और एग्जिट दिख रहे हैं और कैमरा पॉवर आउटलेट के पास है |
    • अगर आप बाहर कैमरा माउंट कर रहे हैं, तो उसे 10 फीट से ज्यादा की ऊँचाई पर लगायें ताकि वो किसी से टकरा कर नीचे नहीं गिरे | [४]
  2. कुछ कैमरा स्टिकी पैड्स के साथ आते हैं और उनसे आप कैमरा को दीवार से लगा सकते हैं, पर अगर आप कैमरा को लम्बे समय के लिए लगाना चाहते हैं तो कैमरा को स्क्रू करना सबसे सही रहता है | जहाँ हर कैमरा अलग होता है, अधिकतर सभी कैमरा ऐसे ही माउंट कर सकते हैं:
    • माउंट को उसके निर्धारित स्थान पर रखें |
    • एक शार्पी की मदद से, जहाँ स्क्रू जाना चाहिए वहां दीवार पर मार्क्स बना दें |
    • एक इलेक्ट्रिक ड्रिल की मदद से हर स्क्रू के लिए होल ड्रिल करें |
    • मोल्डिंग पिंस को हैमर कर दें |
    • माउंट को दीवार में स्क्रू कर दें |
    • अपने कैमरा को सही एंगल पर पोजीशन करें | [५]
  3. अधिकतर कैमरा एक पॉवर अडाप्टर के साथ आते हैं जो किसी भी वॉल सॉकेट में लग सकता है | उसका छोटा, गोल एंड कैमरा के पीछे स्थित पॉवर इनपुट में लगायें और दूसरा एंड आउटलेट में |
    • अगर आपका पॉवर एडाप्टर खो गया है या टूटा है, तो निर्माता से संपर्क करें |
  4. सर्विलांस इक्विपमेंट एक BNC(Bayonet Neill–Concelman) कनेक्शन की सहायता से कनेक्ट होता है | BNC केबल का इस्तेमाल आसान होता है –वो दोनों तरफ से एक जैसे दिखते हैं और आप उन्हें उपयुक्त पोर्ट में बस प्लग करके बाद में एक छोटा नट एंड पर लगा कर उसे फिक्स कर देते हैं | उसके एक एंड को कैमरा के "आउटपुट" और दूसरे को DVR के "इनपुट" पोर्ट्स में लगा लें |
    • ये देख लें की आप कौनसे प्लग में इनपुट कर रहे हैं—आपके DVR को भी उसी में सेट होना चाहिए ताकि आप कैमरा का विडियो देख सकें |
    • अगर आपके केबल में BNC कनेक्शन नहीं हैं तो एक BNC एडाप्टर ऑनलाइन या किसी हार्डवेयर स्टोर से खरीदें | ये केबल के एंड में स्लिप हो कर उसे BNC कम्पेटिबल ज़रूर बना देगा | [६]
  5. वायरलेस कैमरा सॉफ्टवेयर डिस्क के साथ आते हैं जिसे इनस्टॉल कर आप फीड व्यू कर सकते हैं | ओन स्क्रीन इंस्ट्रक्शन का पालन कर के अपने कैमरा को एक्सेस करें | [७]
    • कुछ कैमरा के साथ एक छोटा रिसीवर आता है जो की USB पोर्ट की मदद से कंप्यूटर से अटैच हो जाता है | ये देख लें की वह सही से अटैच है की नहीं |
    • अगर दिया है तो अपने कैमरा का IP एड्रेस लिख लें (जैसे 192.168.0.5) –ये नंबर किसी भी वेब ब्राउज़र में डाल कर आप कहीं से भी अपना कैमरा देख सकते हैं |
  6. ये कनेक्शन अक्सर BNC केबल इस्तेमाल करता है, पर कुछ DVR HDMI या कोएक्सियल (Coaxial) केबल से अटैच हो सकते हैं | अपने मुताबिक कनेक्शन की सहायता से, एक एंड को DVR के "आउटपुट" पोर्ट से और दूसरे को मॉनिटर के "इनपुट " से अटैच करें |
    • आप जितने आपके DVR में इनपुट हैं उतने कैमरा हुक अप कर सकते हैं—वो हर इन्सटाल्ड कैमरा को ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड करेगा |
    • ध्यान रहे जिस इनपुट में प्लग करें- ये वो इनपुट होगा जिससे आप अपने कैमरा को देखेंगे |
  7. ये देख लें की कैमरा, DVR और मॉनिटर सब पॉवर सप्लाई से हूक्ड हों और चालू हों | ये देख लें की केबल्स सही से अटैच हैं और आपने अपने DVR और मॉनिटर के लिए सही इनपुट चुने हैं | कुछ मॉनिटर उस समय ही कैमरा को डिस्प्ले कर देंगे, जबकि बाकियों में कैमरा के बीच स्विच करने के लिए "इनपुट" बटन होते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने सर्विलांस सिस्टम को सशक्त बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप कई सारे कैमरा को एक साथ वायर कर रहे हैं, तो आपको एक ऐसा स्थान चाहिए होगा जो सभी फीड्स को DVR तक ले आये | ये कोई ऐसा स्थान होना चाहिए जहाँ तक पहुंचना आसान है, और जहाँ आप घर के किसी भी क्षेत्र से वायर ला सकते हैं | एटिक, ऑफिस या आपका इन्टरनेट राऊटर आपके सर्विलांस सिस्टम को रखने के लिए बेहतरीन स्थान साबित हो सकते हैं |
    • आपको अपने सभी कैमरा के लिए सिर्फ एक DVR की ज़रुरत होगी |
  2. अपने सिस्टम के वायर को सही से लगाने के लिए सिअमीज़ केबल का इस्तेमाल करें: सबसे आम सर्विलांस केबल है सिअमीज़ केबल, और इसे इसलिए ये नाम दिया गया है क्योंकि इसमें दो केबल साथ में अटैच होते हैं | एक पॉवर के लिए होता है और दूसरा विडियो के लिए | इसका मतलब ये की आपको हर कैमरा को सेट अप करने के लिए सिर्फ एक वायर पूरे घर में लगाना होगा | इस केबल को अक्सर RG59 या RG6 की तरह बेचा जाता है | [८]
    • ब्रैडेड (Braided) रेड और ब्लैक साइड पॉवर के लिए है | रेड पॉजिटिव और ब्लैक नेगेटिव है |
    • सिंगुलर, सिलिंडरिकल केबल विडियो के लिए है | हर एंड पर या तो एक BNC अटैचमेंट होगा या कोएक्सियल केबल |
  3. एक पॉवर सप्लाई बॉक्स की मदद से एक आउटलेट से कई कैमरा को पॉवर करें: पॉवर बॉक्स, ऑनलाइन या किसी भी हार्डवेयर स्टोर में आपको 2000-2500 रूपये में मिल जाते हैं और इनसे आप एक वॉल आउटलेट से सभी कैमरा को पॉवर कर सकते हैं | इनमें मल्टीप्ल पोर्ट्स आते है और ये पास पास स्थित कैमरा या ऐसे कैमरा जो पॉवर आउटलेट के नज़दीक नहीं है, जैसे एटिक कैमरा को पॉवर कर सकते हैं | लेकिन, आपको बॉक्स से हर कैमरा को अटैच करने के लिए काफी लम्बे वायर का इस्तेमाल करना पड़ेगा |
    • हमेशा बॉक्स को इलेक्ट्रिसिटी से हुक करने से पहले कैमरा को अटैच कर लें |
    • ये ध्यान रखें की आप अपने हर कैमरा को पॉवर करने लायक बड़ा पॉवर सप्लाई बॉक्स खरीदें | उसमें ये लिखा होना चाहिए की बॉक्स के साथ कितने सारे आउटलेट सपोर्ट हो सकते हैं |
  4. आपका DVR एक साथ कई कैमरा को संभाल सकता है, जिससे आप एक ही बॉक्स से हर कमरे को रिकॉर्ड कर सकते हैं | आपका मॉनिटर फिर हर कैमरा को डिस्प्ले करेगा, या फिर आपको DVR में दिए "इनपुट" बटन की मदद से उनके बीच से चुनना होगा |
  5. एक अच्छा प्रोफेशनल दिखने वाला सिस्टम बनाने के लिए आप अपने केबलस को दीवारों के अन्दर से जाते हुए सर्विलांस हब तक ले जा सकते हैं | जब आप वायर डालने लगें इस बात का ध्यान रहे की आपको दीवारों का लेआउट और किसी पाइप, केबल या स्टड का स्थान पता हो | केबल डालने के लिए आपको दीवार में होल ड्रिल करना होगा, और फिर उस केबल को घर के खुले स्थानों जैसे एटिक से ले जाते हुए DVR तक ले जाना होगा |
    • अगर आपको दीवारों में से ड्रिलिंग कर केबल डालने में परेशानी है, तो किसी प्रोफेशनल कारपेंटर या हैंडीमेन की मदद से केबलिंग का काम करवा लें |
    • आप एक स्टेपल गन (Staple Guns) की मदद से केबल को दीवारों से या बेसबोर्ड से लगा सकते हैं |
    • आप रगस के नीचे भी केबल छिपा सकते हैं, बस उन्हें टेप करदें ताकि कोई गलती से गिर नहीं जाए |
  6. इसके इलावा, होम सिक्यूरिटी स्पेशलिस्ट को बुला कर एक कस्टम सिस्टम सेट अप करें: ऐसी कई होम सिक्यूरिटी कम्पनीज हैं जो कैमरा, मोशन सेंसर और आटोमेटिक इमरजेंसी कालिंग आपके किये इंस्टाल कर सकती हैं, हांलाकि ऐसा करने में थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है | लेकिन अगर आपका घर बड़ा है, या आप वायरिंग से परेशान हो जाते हैं, या आपको मोशन सेंसर और अलार्म सिस्टम जैसे और फीचर चाहिए, तो अपने नजदीकी सिक्यूरिटी फर्म को कॉल करें |
    • भारत में गोदरेज सिक्योर, ज़िकोम, पर्ट और सलूशन ट्री कुछ ऐसी कंपनी हैं जो होम सिक्यूरिटी सिस्टम इंस्टाल कर सकती हैं |

सलाह

  • अधिकतर होम सर्विलांस पैकेज वायर्स, DVR और कैमरा के साथ आते हैं, और हर चीज़ अलग खरीदने से बेहतर विकल्प साबित होते हैं |

चेतावनी

  • अपनी लिमिट्स जानिए- अगर आप ड्रिलिंग करने से, सीड़ियों पर काम करने से, या इलेक्ट्रिकल कनेक्शन वायर करने से तकलीफ होती है तो किसी प्रोफेशनल को बुलाएं या सिक्यूरिटी सिस्टम पैकेज इंस्टाल करवा लें |
  • लोगों की इजाज़त के बिना उनकी रिकॉर्डिंग करना गैर कानूनी हो सकता है, हाँ अगर वो आपकी निजी प्रॉपर्टी पर हैं तो अलग बात है | कई स्थानों पर तो किसी की इमेज नहीं बल्कि आवाज़ चुपके से रिकॉर्ड करना गैर कानूनी होता है, फिर चाहे वो आपकी निजी प्रॉपर्टी पर ही क्यूँ नहीं हो | अपनी प्रॉपर्टी पर कैमरा इंस्टाल करने से पहले समय लेकर स्थानीय नियमों को ज़रूर समझ लें |

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,८०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?