आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप अंततः अपने नए घर में मूव कर गए हैं। वह हर तरीके से परफेक्ट है, और आप चाहते हैं कि वह वैसा ही बना रहे। अगर आप धार्मिक या आध्यात्मिक व्यक्ति होंगे, तब आपको पता चलेगा कि घर को ब्लेस करने से आपको बहुत मानसिक शांति तथा सेरिनिटी (serenity) मिलती है। चाहे आपके जो भी आध्यात्मिक विश्वास हों, नीचे दिये गए चरण 1 से यह जानना शुरू करिए कि किस प्रकार आप घर को उस तरह से ब्लेस कर सकते हैं, जैसे आप चाहते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

धार्मिक ब्लेसिंग (Blessing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ईसाई गृहस्थी को ब्लेस करना एक ऐसी पुरानी परंपरा है जो दूसरों के साथ-साथ प्रोटेस्टेंट, ऑर्थोंडॉक्स, तथा रोमन कैथोलिक चर्च सभी में पाई जाती है। ब्लेस करने का काम किसी ऑर्डेंड प्रीस्ट (ordained priest) या पास्टर द्वारा, या घर के मालिक द्वारा स्वयं भी किया जाता है।
    • अगर आप चाहते हों कि आपके घर को किसी ऑर्डेंड प्रीस्ट द्वारा ब्लेस किया जाये, तब ब्लेस करने के लिए उसे अपने घर बुलाइए, और वह ख़ुशी से आयेगा।
    • आम तौर पर प्रीस्ट एक कमरे से दूसरे कमरे में जाएगा, और पवित्र जल छिड़केगा। जब वह घर के अंदर इधर से उधर जा रहा होगा, तब संभव है कि वह पवित्र गॉस्पेल का कोई एक या अनेक पैसेज (passage) पढ़ता रहे।
    • अगर आप घर को स्वयं ही ब्लेस करना चाहते हैं, तब अनोइंट (anoint) करने वाले तेल का (जो कि और कुछ नहीं केवल कोल्ड प्रेस किया हुआ एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल होता है, जिसे किसी मिनिस्टर द्वारा ब्लेस किया गया होता है) इस्तेमाल, घर के अंदर के प्रत्येक दरवाज़े और खिड़की पर क्रॉस बनाने के लिए, करिए।
    • जब आप क्रॉस का निशान बनाएँ, तब साथ ही साथ ईश्वर से एक सिंपल प्रार्थना भी करते रहिए कि वह इस कमरे को ब्लेस करें। उदाहरण के लिए "ईसामसीह के नाम पर मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि इस कमरे में शांति और ख़ुशी बनी रहे," या "आपकी पवित्र आत्मा इस घर में से हो कर प्रवाहित हो और इस घर को आपकी पवित्रता से भर दे।"
  2. किसी नए घर में प्रवेश करने या किसी पुराने घर को ब्लेस करने से सम्बद्ध अनेक यहूदी परम्पराएँ हैं।
    • किसी नए घर में जाने पर, यहूदी परिवारों को घर के प्रत्येक दरवाज़े पर मेज़ुज़ा (mezuzah) (एक पार्चमेंट जिस पर टोराह के हिब्रू फ़्रेज़ेज लिखे हों) लगाना होता है।
    • जब मेज़ुज़ा (mezuzah) को इन्स्टाल किया जाता है, उस समय एक प्रार्थना को रिसाइट किया जाता है "आप ब्लेसेड हैं, हमारे ईश्वर और भगवान, जिसने हमें उसके कमांडमेंट्स से पवित्र किया है और हमें ये मेज़ुज़ा लगाने के लिए निर्दिष्ट किया है"।
    • यह विश्वास भी किया जाता है कि नए घर में जाने के लिए मंगलवार सबसे अच्छा दिन होता है, और घर के अंदर ले जाने वाले सबसे पहले आइटम्स में ब्रेड और नमक होने चाहिए, और घर में मूव करने के बाद शीघ्र ही Chanukat Habayit या हाउसवार्मिंग पार्टी दी जानी चाहिए, जहां परिवार और मित्र एकत्रित होते हैं और टोराह का पाठ होता है। [१]
    • हाउसवार्मिंग पार्टी के दौरान, परंपरा यह है कि सबसे पहले मौसमी फल खाया जाता है और साथ ही साथ shehecheyanu ब्लेसिंग्स का पाठ किया जाता है, जिसमें कहा जाता है: "आप ब्लेसेड है, ईश्वर, हमारे भगवान, ब्रह्मांड के राजा, जिसने हमें जीवन दिया है, हमारा पालन पोषण किया है, और हमें इस अवसर तक पहुँचने का मौका दिया है।" [२]
  3. विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर घर की हिंदू विधि से ब्लेसिंग अलग-अलग तरीके से होती है। कुछ जगहों पर तो हाउसवार्मिंग सेरेमनी महत्ता की दृष्टि से जोड़े के शादी के दिन से बस थोड़ी ही कम महत्वपूर्ण होती है।
    • मगर, सभी क्षेत्रों में घर की ब्लेसिंग उसी सुबह होनी चाहिए जब गृहस्वामी उस घर में मूव करते हैं। स्थानीय हिंदू पुजारी द्वारा, मूव इन करने का शुभ दिन चुना जाना चाहिए, जिसे कि इस सेरेमनी को भी अवश्य ही परफ़ॉर्म करना चाहिए।
    • उस दिन, ऐसी परंपरा है (कुछ क्षेत्रों में) कि गृहस्वामी सेरेमनी के दौरान उसके इस्तेमाल के लिए, पुजारी को एक उपहार थाली या दक्षिणा (dakshina) दी जाये। इस उपहार थाली में अन्य चीज़ों के अतिरिक्त, आम तौर से कच्चे, धुले हुये चावल, आम की पत्तियाँ, घी, सिक्के, हर्ब्स (herbs), मसाले, फल और फूल आदि होने चाहिए। [३]
    • सेरेमनी के दौरान, अक्सर गृहस्वामी को, अच्छे कपड़े वगैरह पहन कर, अग्निकुंड के सामने बैठना और मंत्रों को दोहराना होता है। सामान्यतः पुजारी हिंदू भगवानों की प्रार्थना करते हैं, जिसमें वह भगवान से घर के निवासियों को संपन्नता, शुद्धता और शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
    • आपके क्षेत्र में हाउसवार्मिंग सेरेमनी किस तरह परफ़ॉर्म की जानी है इसकी जानकारी पाने के लिए अपने स्थानीय हिंदू मंदिर में पुजारी से संपर्क करिए।
  4. मुसलमान लोग अपने घर को मुख्यतः प्रार्थना करके ब्लेस करते हैं – साधारणतया, किसी ख़ास आधिकारिक सेरेमनी को परफ़ॉर्म करने की आवश्यकता नहीं होती है। मगर, कुछ प्रार्थनाओं और परम्पराओं की सलाह दी जा रही है:
    • किसी नए घर में मूव करने पर, दो चक्रीय प्रार्थना करना अच्छा होता है, अल्लाह से घर को बरकत (blessing), रहम (mercy) और धिक्र (remembrance) प्रदान करने की प्रार्थना की जाती है।
    • नीचे दी गई पैग़ंबर की दुआ से आप अपने घर को बुरी नज़र से और दूसरों की जलन से बचाए रखने की प्रार्थना भी कर सकते हैं: "अल्लाह के परफेक्ट शब्दों में मैं तुम्हारे लिए हर शैतान, हर नुकसान पहुंचाने वाली चीज़, और बुरी नज़र से, शरण मांगता हूँ।" [४]
    • सुझाव यह भी दिया जाता है कि आप अपने मित्रों और परिवार को डिनर के लिए निमंत्रित करिए, क्योंकि दूसरों को खिलाने को उदारता, और अल्लाह का आभार प्रदर्शित करने का एक तरीका माना जाता है। इस डिनर में, आप और आपके मेहमान, एकसाथ, कुरान के पैसेजेज़ का पाठ भी कर सकते हैं।
    • घर में पहली बार मूव इन करते समय उसे ब्लेस करने के अलावा, आप अपने घर के दरवाज़े से हर बार गुज़रते समय इस प्रार्थना से ब्लेस कर सकते हैं: "उसके बनाए शैतान से बचने के लिए मैं अल्लाह के परफेक्ट शब्दों की शरण लेता हूँ"। इस प्रार्थना को तीन बार दोहराने से यह सुनिश्चित होगा कि जब आप घर में होंगे तब आपका कुछ भी बुरा नहीं होगा। [५]
  5. बौद्ध धर्म में (कुछ क्षेत्रों में) जब नया मकान बनाता है तब उसको और उसके निवासियों को प्रोटेक्ट करने के लिए Khuan Ban Mai नाम की सेरेमनी परफ़ॉर्म की जाती है। इस सेरेमनी को नौ संन्यासियों द्वारा परफ़ॉर्म किया जाता है, जिन्हें सेरेमनी की सुबह काफ़ी जल्दी ही निमंत्रित किया जाना चाहिए।
    • उसके बाद ये संन्यासी एक अनुष्ठान परफ़ॉर्म करते हैं जिसमें अभिषिक्त जल और मोमबत्तियों का इस्तेमाल होता है। जब मोम की बूंदें पिघल कर पानी में गिरती हैं, तब यह माना जाता है कि पाप और दुख भी उसी के साथ चला जाता है।
    • अपने दोनों हाथों में से सफ़ेद धागा गुज़ारते हुये, संन्यासी पाली भाषा में प्रार्थना गीत गाते हैं। विश्वास किया जाता है कि प्रार्थना गीतों से उत्पन्न वाइब्रेशन्स उन धागों से हो कर गुज़रते हैं, तथा घर और उसके निवासियों को प्रोटेक्ट करते हैं।
    • सेरेमनी के बाद, संन्यासी वह भोजन करने के लिए बैठते हैं जो होस्ट परिवार, उनके मित्रों और पड़ोसियों ने बनाया होता है। उनका भोजन दोपहर के पहले ही समाप्त हो जाना चाहिए। उसके बाद, उन सबके वहाँ से जाने से पहले, एक संन्यासी घर के प्रत्येक कमरे में पवित्र जल छिड़कता है। [६]
    • जब संन्यासी वहाँ से चले जाते हैं, शेष मेहमान बचे हुये खाने को खाने के लिए बैठते हैं। दोपहर में, वे धागों की सेरेमनी करते हैं, जहां मेहमान गृहस्वामियों के चारों ओर सफ़ेद धागा लपेटते हैं, और उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं। [७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

आध्यात्मिक ब्लेसिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. घर की ब्लेसिंग करने से पहले उसे साफ़ और व्यवस्थित करना महत्वपूर्ण होता है। इससे आप अधिक पॉज़िटिव फ़्रेम ऑफ माइंड में आ जाएँगे तथा घर में भी नई एनर्जी को निमंत्रण मिलेगा।
  2. घर को ब्लेस करने के अनुष्ठान को मित्रों और परिवार को बुला कर उनके साथ शेयर करना अच्छा होता है। उनसे कहिए कि एक सर्कल में खड़े हो जाएँ और एक दूसरे का हाथ पकड़ लें।
  3. गुलाबी रंग प्यार और दयालुता का संकेत होता है, और यह इन एनर्जीज़ को आपके घर में निमंत्रित करेगा।
  4. गुलाबी मोमबत्ती को सर्कल में खड़े प्रत्येक व्यक्ति को पास करिए। जो भी मोमबत्ती पकड़े हो, उसे चाहिए वह उस घर और वहाँ के निवासियों के लिए अपनी ब्लेसिंग्स को शेयर करे। ब्लेसिंग्स के कुछ उदाहरण ऐसे हो सकते हैं, जैसे "यह घर आपके और आपके परिवार के लिए एक पवित्र शरणस्थल हो सके " या "जो भी इस घर में प्रवेश करें उनको यहाँ पर शांति और प्यार मिल सके"।
  5. चल कर प्रत्येक कमरे में जाइए और वहाँ जा कर अपना आशय कहिए: ब्लेसिंग के बाद, शायद आप गुलाबी मोमबत्ती को प्रत्येक कमरे में ले जाना चाहेंगे, और वहाँ जा कर उसके लिए अपना आशय कहना चाहेंगे, चाहे वह बेडरूम हो, बच्चे का कमरा हो, या रसोईघर हो।
  6. जब सेरेमनी पूरी हो जाये, तब गुलाबी मोमबत्ती को घर में किसी केंद्रीय लोकेशन पर रख दीजिये और उसे उसे कम से कम एक घंटे तक जलने दीजिये।
  7. पूर्व दिशा में खुलने वाले सभी दरवाज़े और खिड़कियां खोल दीजिये: इससे सूर्य की जीवनदायिनी एनर्जी सीधे आपके घर में आ पाती है, जिससे एनर्जी और प्रकाश मिलता है।

सलाह

  • स्पेनिश लोगों में एक पुरानी प्रथा है कि बेडरूम के दरवाजों पर क्रॉस टाँगे जाएँ, ताकि वे दुष्ट आत्माओं को डरा सकें और घर के निवासियों को प्रोटेक्ट कर सकें। अगर आप ईसाई है, तब तो यह एक अच्छा विचार हो सकता है, विशेषकर तब जबकि आप किसी ऐसे घर में रहने आए हों जिसका दुखद अतीत रहा हो।
  • स्मजिंग (Smudging) भी घर की पॉज़िटिव एनर्जी को बढ़ाने का अच्छा तरीका है। आपको एक सेज स्मज स्टिक की आवश्यकता होगी (या स्मज स्टिक के किसी वेरिएशन की, हालांकि स्मज स्टिक ही सबसे कॉमन है) और उसे जला कर उसके धुएँ को सारे घर में फैलाना होगा
  • ब्लेसिंग को सेलिब्रेट करने के लिए बाद में एक छोटी पार्टी करना भी उचित ही होगा।
  • आप शायद अपने घर में कुछ पवित्र चित्र भी लगाना चाहेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पवित्र जल (ऑप्शनल)
  • स्क्रिप्चर (ऑप्शनल)
  • रोज़री चैपलेट या किसी अन्य प्रकार की प्रार्थना माला (ऑप्शनल)

संबंधित लेखों

हाथ की रेखायें पढें
दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
हाथ की रेखाएँ पढ़ें
न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)
जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
किसी मृत व्यक्ति से बात करें
हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
गहराई से ध्यान लगायें
पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
अपने आत्मिक चक्रों को खोलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?