आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप फ़ैन्सी ड्रेस बना रहे हैं, प्रिंसेस क्राउन या फिर आप भगवान को सजाने का सोच रहे हैं, क्राउन या मुकुट (Crown/Mukut) हर तरह के अवसर के लिए परफेक्ट एसेसरी होता है। कोई प्ले/एक्ट करते समय पेपर क्राउन पहनें। ताजे फूलों का क्राउन आपके गर्मियों के पिकनिक लुक को पूरा करेगा। सिल्क फ्लॉवर क्राउन (Silk flower crowns) बर्थडे और शादियों जैसे खास मौकों के लिए परफेक्ट होता है। (How to Make Mukut/Crown in Hindi, DIY Mukut or Crown, Craft)

विधि 1
विधि 1 का 3:

टेम्पलेट से एक मजबूत पेपर क्राउन बनाना (Creating a Reinforced Paper Crown From a Template)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्राउन टेम्पलेट की तलाश करें, डाउनलोड करें और प्रिंट करें: ऊपर पिक्चर में दिए क्राउन टेम्पलेट को क्लिक करें या ऑनलाइन किसी दूसरे टेम्पलेट को ब्राउज़ करें। “princess crown template” या “crown template” के लिए सर्च करें। जब आपको परफेक्ट टेम्पलेट मिल जाए, फिर डॉक्युमेंट या पीडीएफ़ को डाउनलोड करें। टेम्पलेट को घर पर, अपनी लोकल लाइब्रेरी से प्रिंट करें या फिर इसे प्रिंट कराने के लिए शॉप पर ले जाएँ। [१]
    • यदि आप प्रिंसेस क्राउन के लिए तलाश कर रहे हैं, तो फिर नरम आकार और वक्र वाले टेम्पलेट की तलाश करें। ये जितना अधिक डेलीकेट होगा, उतना बेहतर होगा।
    • अगर आप एक रॉयल क्राउन के लिए एक टेम्पलेट की तलाश कर रहे हैं, तो फिर टेढ़ी-मेढ़ी किनारों वाले टेम्पलेट की तलाश करें।
  2. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    कैंची लें। लाइंस को फॉलो करें और आराम से टेम्पलेट को काट दें। यदि टेम्पलेट पर दो पार्ट हैं, तो किनारों को एक सीध में रखें और उन्हें एक साथ स्टेपल पिन से या ग्लू से जोड़ दें। [२]
    • यदि आप बच्चों के साथ में ये प्रोजेक्ट कर रहे हैं, तो इस स्टेप में आप उनकी मदद करें और उन पर ध्यान दें।
  3. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    टेम्पलेट को पेपर पर ट्रेस करके बनाएँ और क्राउन को काटें: कार्डस्टॉक, कार्डबोर्ड या यहाँ तक कि पोस्टर पेपर भी अच्छा विकल्प है! पेपर के उल्टे साइड को ऊपर रखें, जब आप क्राउन को पहनेंगे, तब ये वाला साइड दिखाई नहीं देगा। आप जिस पेपर का इस्तेमाल करने वाले हैं, टेम्पलेट को उस पेपर के पीस पर रखें। टेम्पलेट को पेपर पर हल्का सा ट्रेस करने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करें। ये होने के बाद, टेम्पलेट को हटा दें और क्राउन को काटकर निकाल लें। [३]
    • यदि आप स्क्रेपबुक पेपर या रैपिंग पेपर जैसे पतले पेपर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसे पहले एक कड़क पेपर (जैसे कार्डस्टॉक) पर चिपका दें।
    • यदि आप अपने क्राउन को एक विशेष रंग का बनाना चाहते हैं (जैसे सिल्वर या गोल्ड) तो पहले स्प्रे पेंट या एक्रिलिक पेंट का इस्तेमाल करके उसे पेंट कर लें। पेंट को सूखने दें, फिर उसे ट्रेस करें, फिर काटकर निकाल दें।
  4. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    क्राउन की लंबाई का माप लें। क्राउन की लंबाई और 1 से डेढ़ इंच चौड़ी कार्डबोर्ड या फेब्रिक की एक पट्टी काटें। पट्टी की निचली किनार को क्राउन की निचली किनार के साथ सीध में जमाकर रखें। इस पट्टी को क्राउन के उल्टे साइड पर ग्लू से चिपका दें। कार्डबोर्ड या फेब्रिक क्राउन को मजबूत कर देगा और उसे फटने से रोके रखेगा। ग्लू को अच्छी तरह से सूख जाने दें। [४]
  5. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    आप अपने क्राउन को अपनी पसंद के अनुसार कैसे भी सजा सकते हैं! मार्कर, क्रेयोन या कलरफुल पेंसिल का इस्तेमाल करके कूल डिजाइन बनाएँ। रत्न और मोतियों से अपने क्राउन को सजाएँ! क्राउन पर ग्लिटर फैलाएँ। यहाँ पर अपनी क्रिएटिविटी को सामने आने दें! अपनी डेकोरेशन को सूखने दें। [५]
    • प्रिंसेस क्राउन बनाने के लिए, सिल्वर या गोल्ड ग्लू और पिंक या पर्पल जेम स्टोन्स का इस्तेमाल करें।
    • एक रॉयल क्राउन बनाने के लिए, गोल्ड ग्लिटर ग्लू और ब्लू, रेड, ग्रीन या पर्पल जेम स्टोन्स का इस्तेमाल करें।
    • एक आइस क्वीन को फिट करने के लिए एक क्राउन बनाने के लिए, सिल्वर या रंग-बिरंगे ग्लिटर ग्लू का इस्तेमाल करें। काफी सारे ब्लू और सिल्वर जेम स्टोन्स का इस्तेमाल करें।
    • यदि आप एक क्रीपी क्राउन बनाना चाहते हैं, तो ब्लैक ग्लिटर ग्लू का इस्तेमाल करने पर विचार करें और उस पर कुछ प्लास्टिक स्पाइडर और ब्लैक या पर्पल जेम स्टोन्स चिपकाएँ।
  6. कटे हुए क्राउन को पहनने वाले के सिर पर लगाएँ। क्राउन की किनारों को ओवरलेप होना चाहिए। जहां पर दो किनार ओवरलेप हों, वहाँ एक पेंसिल मार्क बनाएँ। क्राउन को पहनने वाले के सिर से हटाएँ। किनारों को पेंसिल के निशान के साथ में सीध में रखें और उन्हें पिन से या ग्लू से एक साथ चिपकाएँ। क्राउन को पहनने से पहले ग्लू को सूख जाने दें।! [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक फ्लोरल क्राउन बनाना (Creating a Floral Crown)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस काम के लिए, आपको गार्डन शियर्स या फिर तेज धार की कैंची, फ्लोरल टेप और फ्लोरल वायर की जरूरत पड़ेगी। आपको एक लचीले धागे से ढंके वायर की और सादे धागे या रिबन के एक रोल की भी जरूरत पड़ेगी। [७]
  2. अपने क्राउन के लिए दो से तीन तरह के फूल चुनें। गुलाब, ट्यूलिप, चमेली, और लेवेंडर अच्छे विकल्प हैं! छोटे-छोटे और ताजे फूलों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। हर फूल की 8 से 12 टहनियाँ और फिलर फ्लॉवर, यानि भराव के लिए फूलों का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि हर एक तना तकरीबन 3 इंच लंबा है। [८]
  3. धागे से कवर वायर को काटें, अपने सिर पर फिट करें और लूप करें या घुमाएँ: धागे से कवर वायर को एक बार अपने सिर के चारों ओर लपेटें। जहां पर इस लचीले वायर के दोनों सिरे मिलते हैं, वहाँ पर एक उंगली रखें और उसे सिर से हटाएँ। शियर्स या कैंची लें और धागे को आपकी जरूरत के हिसाब से कुछ इंच लंबा काट लें। वायर के दोनों सिरों पर एक छोटा सा लूप बनाएँ। हर लूप को घुमाकर बंद कर दें। आप क्राउन को बंद करने के लिए लूप में से रिबन के पीस को अंदर डालेंगे। [९]
    • फ्लोरल टेप को छिपाने और उसे आपके बालों में फँसने से बचाने के लिए ट्विस्ट किए भाग के चारों ओर लपेटें।
  4. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    एक छोटा बुके बनाने के लिए फूल और फ्लॉवर फिलर की 4 या 6 स्टेम, यानि तने को एक साथ अरेंज करें। सुनिश्चित करें कि ये तैयार हुआ मिनी अरेंजमेंट अलग अलग एंगल से अच्छा दिखता है। अपने अरेंजमेंट को फूलों के बेस पर लपेटना शुरू करें। टेप को टाइट तने के सिरों पर नीचे की तरफ लपेटें। 6 से 7 और भी यूनिक मिनी बुके तैयार करें। [१०]
    • मिनी अरेंजमेंट को एक समान दिखना जरूरी नहीं हैं। यूनिक कोंबिनेशन को एक साथ रखें।
  5. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    लचीले धागे के पीस को सिरों पर लूप्स के साथ में पकड़ें। एक छोटे अरेंजमेंट को धागे के पेरेलल रखें—तने के सिरे को बाएँ तरफ के लूप के बेस पर रखा हुआ रहना चाहिए। फ्लोरल वायर के एक पीस को छोटे बुके के तने पर और लचीले धागे के चारों ओर लपेटें। [११]
    • फ्लोरल टेप को चिपचिपा बनाने के लिए आपको इसे थोड़ा स्ट्रेच करने की जरूरत पड़ेगी।
  6. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    बाएँ से दाएँ तरफ जाते हुए, तने को सिक्योर किए मिनी बुके के अगले मिनी अरेंजमेंट के फूल के नीचे से निकालें। फ्लोरल वायर के एक पीस को छोटे बुके और मुड़ने वाले धागे (pliable twine) के तने के चारों ओर लपेटें। मिनी अरेंजमेंट्स को लचीले धागे पर तब तक एड करना जारी रखें, जब तक कि आप दाएँ लूप तक नहीं पहुँच जाते। [१२]
  7. धागे या रिबन के 2 फुट पीस को काटें। रिबन या धागे को दो लूप में से डालें और एक ढीला बो (bow) बाँधें। क्राउन को अपने सिर पर रखें और फिर क्राउन के साइज को अपने अनुसार एडजस्ट करें। क्राउन को प्रोपर साइज में एडजस्ट करने के बाद, रिबन या धागे को एक डबल नॉट में बांध लें। अपने फ्रेश फ्लोरल क्राउन को एंजॉय करें! [१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक सिल्क फ्लोरल क्राउन बनाना (Creating a Silk Floral Crown)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस प्रोजेक्ट के लिए, आपको वायर कटर, फ्लोरल वायर और फ्लोरल टेप की जरूरत पड़ेगी। आपको सिल्क फ्लॉवर भी खरीदने की जरूरत पड़ेगी। आप, अपनी पसंद से किसी भी तरह के सिल्क फ्लॉवर को चुन सकते हैं। गुलाब, प्योनी, डेजी, डहलिया और छोटे साइज के फूल इसके लिए सभी अच्छे विकल्प हैं!
    • सीजनल थीम के साथ में जाने की कोशिश करें। जैसे, फॉल थीम क्राउन के लिए, काफी सारे लाल, ऑरेंज और पीले रंग का इस्तेमाल करें। कुछ मेपल पत्तियाँ, सनफ्लॉवर और गेंदा को शामिल करने की कोशिश करें।
    • हॉलिडे थीम के साथ में जाने की कोशिश करें। जैसे, अगर आप हैलोवीन थीम क्राउन बनाना चाहते हैं, तो पर्पल और ब्लैक फ्लॉवर का इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें। गुलाब, मम्स और डहलिया यूज करें।
  2. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    फ्लोरल वायर की एक रील को खोलें। आराम से फ्लोरल वायर को अपने सिर के चारों ओर लपेटें। वायर के सिरे को वायर पर 3 से 4 इंच ओवरलेप होना चाहिए। वायर क्राउन को अपने सिर से हटाएँ और वायर को काटें। वायर के सिरे को सर्कुलर फ्रेम के चारों ओर लपेटें।
    • सीएम या किनार को छिपाने के लिए वहाँ पर चारों तरफ थोड़ा फ्लोरल टेप लपेटकर देखें और उसे अपने बालों में फँसने से रोकें।
  3. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    वायर और अपने सिल्क फ्लॉवर की एक जोड़ी लें। 3 से 4 इंच का तना छोड़कर, हर फूल के सिरे को काट दें। हरे या छोटे फूलों को, जैसे एक गुच्छे में बेबीज ब्रेथ (baby's breath) को हटा दें।
    • कुछ बड़े फूलों की पत्तियों को रखने पर विचार करें। यह शानदार फिलर का काम कर सकती है।
    • सिल्क फ्लॉवर के तनों को काटने के लिए कैंची का प्रयोग न करें। कई सिल्क फ्लॉवर में तने के अंदर वायर होते हैं, जो किसी भी अच्छी कैंची को खराब कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to घर पर आसानी से मुकुट या क्राउन बनाएँ (Mukut Kaise Banaen, DIY Crown Idea)
    वायर क्राउन के चारों ओर सिल्क फ्लॉवर रखें और जोड़ें: एक बार में एक-एक करके फ्लोरल टेप से वायर क्राउन के चारों तरफ एक फूल रखें और लपेटें। एक गोले पर काउंटर-क्लॉकवाइज़ (counter clockwise) दिशा में काम करें। किसी एक फूल के सिर को जुड़े फूल की टेप की हुई स्टेम पर सबसे ऊपर रखें। सभी फूलों को एक ही दिशा में फेस किया रखने की कोशिश करें। यहाँ पर अपने फूलों को अरेंज करने के लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • सबसे बड़े फूल को सामने रखें और छोटे फूल को सिरे की तरफ इस्तेमाल करें।
    • बड़े और छोटे फूलों को बदलते जाएँ।
    • क्राउन के पीछे रिबन के लंबे पीस को लूप करके देखें।
  5. क्राउन को अपने सिर पर रखें। सिल्क फ्लोरल हैड पीस को आने वाले कई सालों तक इस्तेमाल करें!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?