PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपनी खुद की लिपस्टिक को बनाने को लेकर एक्साइटेड हैं? तो इसके लिए जरूरी चीजें आपके घर पर पहले से ही मौजूद हैं। अपने लिए खुद से लिपस्टिक बनाने पर एक तो आपके मेकअप के खर्च में कमी आएगी, और साथ ही आपको बहुत सारे ऐसे रंगों को बनाने का मौका भी मिल जाता है, जिन्हें आप शायद ही कभी किसी के होंठों पर लगा हुआ पाएंगे। इस गाइड की मदद से नेचुरल कलर, आईशैडो, या क्रेयॉन का इस्तेमाल करके, लिपस्टिक बनाना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

नेचुरल मटेरियल का इस्तेमाल करना (Using Natural Materials)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिपस्टिक बेस बनाने के लिए जरूरी चीजों को इकट्ठा करें: लिपस्टिक का बेस, उसके मटेरियल के ज़्यादातर हिस्से से बनता है, और आप इसमें पिगमेंट एड करके इसे अपनी पसंद के अनुसार बनाते हैं। आपकी लिपस्टिक के बेस को बनाने के लिए, आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मटेरियल में बदलाव किया जा सकता है, ताकि आपकी लिपस्टिक अधिक चमकदार, मैट या बाम जैसी दिखे। आपको आगे दी गई चीजों की जरूरत होगी: [१]
    • 1 टीस्पून (5 ml) बीवैक्स या बीवैक्स बीड्स। बीवैक्स आपको क्राफ्ट सप्लाई स्टोर पर मिल सकता है।
    • 1 टीस्पून (5 ml) शिया बटर, मैंगो बटर, आलमंड बटर या एवोकाडो बटर। यह लिपस्टिक को आसानी से रोल करने में मदद करता है!
    • 1 टीस्पून (5 ml) ऑयल, जैसे कि आलमंड ऑयल, एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल या जोजोबा ऑयल या सोया ऑयल
  2. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    अब जब आपको अपनी बेस सप्लाई मिल गई है, तो अगला स्टेप लिपस्टिक के कलर को चुनना है। ऐसी कई नेचुरल चीजें हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप रेड, पिंक, ब्राउन और ऑरेंज जैसे कई तरह के कलर को बना सकते हैं। याद रखें कि लिपस्टिक को बनाने का यह तरीका नेचुरल है, इसलिए आपको रंग हल्के और अर्थ-टोन में दिखेंगे। [२] इन विकल्पों पर विचार करें:
    • एक ब्राइट रेड लिपस्टिक के लिए, बीटरूट पाउडर या क्रश किए गए बीट चिप्स का इस्तेमाल करें।
    • लाल-भूरे कलर की लिपस्टिक को बनाने के लिए, दालचीनी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • हल्दी को दूसरे पाउडर के साथ मिलाकर, कॉपर से मिलता-जुलता शेड बनाया जा सकता है।
    • कोको पाउडर से लिपस्टिक को एक डार्क ब्राउन कलर मिलता है।
  3. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    लिपस्टिक के बेस को बनाने की सभी चीजों को एक साथ पिघलाएं: लिपस्टिक के बेस को बनाने वाली सभी जरूरी चीजों को, एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में रखें। इसे माइक्रोवेव में रखें और 30 सेकंड के इंक्रीमेंट में सभी चीजों को तब तक गरम करें, जब तक कि सभी चीजें पिघल नहीं जातीं। सभी चीजों को चलाएं और यह सुनिश्चित करें, कि वे अच्छी तरह से मिल गई हैं।
    • ध्यान दें कि आप सभी चीजों को डबल-बॉयलर में भी पिघला सकते हैं। एक बड़े सॉस पैन में लगभग 2 इंच (5 सेमी) पानी को मीडियम हाई हीट पर गरम करें, फिर पहले से अंदर रखे हुए एक छोटे पैन में सभी चीजों को डालें। जब तक सब कुछ पिघलकर अच्छे से मिल नहीं जाता, तब तक इसे चलाते हुए गरम करें।
  4. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    लिपस्टिक बनाने का अब सबसे मजेदार हिस्सा आता है: आप जिस नेचुरल पाउडर को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके 1/8-1/4 चम्मच को बेस मिक्सचर में मिलाएं। और भी अच्छा रिजल्ट पाने के लिए, ज्यादा पाउडर को मिलाएं। बेस मिक्सचर में पाउडर डालें, और इसे तब तक डालना जारी रखें (थोड़ा-थोड़ा करके) जब तक आपको आपकी पसंद का कलर नहीं मिल जाता है। [३]
  5. आप अपनी नई लिपस्टिक को रखने के लिए, एक पुराने लिपस्टिक या चैपस्टिक (chapstick) के ट्यूब, कॉस्मेटिक के एक छोटे पॉट या ढक्कन वाले किसी भी कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल करने से पहले, लिपस्टिक को रूम टैम्परेचर पर या फ्रिज में रखें और इसे सख्त होने दें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

आईशैडो का इस्तेमाल करना (Using Eyeshadow)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    एक पुराने आईशैडो को खोजें (या एक सस्ता खरीदें), जो कि जैल के बजाय या तो लूज या कॉम्पैक्ट पाउडर के रूप में हो। एक कटोरे में आईशैडो को निकालें और एक चम्मच के पीछे भाग का इस्तेमाल करके, इसे तब तक मैश करें जब तक आपको एक बारीक, बिना गांठ वाला पाउडर नहीं मिल जाता।
    • लिपस्टिक को थोड़ा शिमर देने के लिए, आपके द्वारा चुने गए मेन कलर में थोड़ा शिमरिंग आईशैडो को डालें।
    • आईशैडो, लिपस्टिक के अलग-अलग और दिलचस्प कलर बनाकर देखने का एक शानदार तरीका है। आईशैडो कलर पिगमेंट की तरह होते हैं, इसलिए हम इनका इस्तेमाल करते हैं। आप ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और दूसरे ऐसे कलर की लिपस्टिक को भी बना सकते हैं, जो कि लिपस्टिक के शेड में मिलना मुश्किल होता है।
    • हालांकि, ध्यान रखें कि कुछ आईशैडो आपके होठों पर इस्तेमाल करने के लिए, सुरक्षित नहीं होते हैं।आईशैडो के इंग्रेडिएंट्स को चेक करें। यदि आईशैडो में अल्ट्रामैरिन (ultramarines),फेरिक फेरोसिनेसाइड (ferric ferrocyanide), और/या क्रोमियम ऑक्साइड (chromium oxides) शामिल होते हैं, तो इसका इस्तेमाल न करें। केवल उस आइशैडो का इस्तेमाल करें, जिसमें सेफ आयरन ऑक्साइड (iron oxides) हो।
  2. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    लगभग 1 बड़े चम्मच (15 ml) पेट्रोलियम जेली को, एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में रखें। इसमें 1 चम्मच (5 ml) आईशैडो पाउडर को मिलाएं। कटोरे को माइक्रोवेव में रखें और इसे तब तक गर्म करें जब तक यह पिघलकर बहने वाला न बन जाए, फिर कलर के पूरी जेली में एक जैसा मिलने तक इसे चलाएं। [५]
    • यदि आप चाहते हैं कि लिपस्टिक ज्यादा डार्क हो, तो अधिक पाउडर डालें। (डार्क/ओपैक)
    • टिंटेड लिपग्लॉस लुक के लिए कम पाउडर मिलाएँ। (लाइट/ट्रांस्लुसेंट)
    • पेट्रोलियम जेली के बजाय, आप क्लियर चैपस्टिक को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. एक पुराने लिपस्टिक या चैपस्टिक के ट्यूब, कॉस्मेटिक के एक छोटे पॉट या ढक्कन वाले किसी भी कंटेनर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल करने से पहले, मिक्स्चर को सख्त हो जाने दें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्रेयॉन्स का इस्तेमाल करना (Using Crayons)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरीके की खास बात यह है, कि आप रेनबो के किसी भी शेड की तरह सुंदर, चमकीले रंग की लिपस्टिक बना सकते हैं। टूटे हुए क्रेयॉन को इस्तेमाल करें, जो आपके पास पहले से ही पड़े हुए हों या सिर्फ लिपस्टिक बनाने के लिए एक नया बॉक्स खरीदें। आपको हर ट्यूब के लिए, एक क्रेयॉन की जरूरत होगी।
    • क्रेयॉन के एक ऐसे ब्रांड को चुनें, जो ऐसे क्रेयॉन को बनाने के लिए जाना जाता है, जिसे कम मात्रा में निगलने पर कोई नुकसान नहीं होता। चूंकि बच्चे क्रेयॉन को अक्सर मुंह में डालते हैं, इसलिए ज़्यादातर ब्रांड में उनके टॉक्सिक या जहरीले नहीं होने की पुष्टि के लिए उन्हें टेस्ट किया जाता है। क्रेयॉन्स का एक बॉक्स चुनें, जिसके लेबल पर इस तरह से लिखा हो। ऑयल पेस्टल या दूसरे प्रोफेशनल आर्ट सप्लाई का इस्तेमाल 'न' करें, क्योंकि ये बच्चों के क्रेयॉन की तरह सुरक्षित नहीं होते हैं। [६]
    • बॉक्स को खरीदने से पहले क्रेयॉन्स को सूँघ लें। आखिरकार, आप इसे अपने होठों पर लगाने जा रहे हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप ऐसे क्रेयॉन खरीदें, जिसमें तेज महक न हो।
  2. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    यदि आप क्रेयॉन को डबल बॉयलर का इस्तेमाल किए बिना गर्म करने की कोशिश करते हैं, तो यह जल जाएगा। पेपर लेबल को निकालें और इसे अलग कर दें। क्रेयॉन को डबल बॉयलर के ऊपर के भाग में रखें और इसे मीडियम हीट पर गर्म करें, जब तक कि यह पिघल नहीं जाता। [७]
    • आप एक बड़े और एक छोटे, दो सॉसपैन की मदद से एक डबल बॉयलर खुद से बना सकते हैं। बड़े सॉस पैन में कुछ इंच पानी डालें और छोटे पैन को उसके अंदर सेट करें, ताकि यह पानी पर तैरता रहे। क्रेयॉन को छोटे सॉस पैन में रखें, फिर इसे मीडियम हीट पर रखें और क्रेयॉन को पिघलने दें।
    • क्योंकि पैन को साफ करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए आप क्रेयॉन को पिघलाने के लिए एक पुराने पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    आप जैतून का तेल, बादाम का तेल, जोजोबा तेल, या नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिघले हुए मोम में 1 टीस्पून (5 ml) से थोड़ा कम मात्रा में तेल को मिलाकर, इसे चलाएं जब तक कि सभी चीजें पूरी तरह से मिल नहीं जातीं हैं।
  4. एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें, क्रेयॉन की महक को कम करने में मदद करती हैं। रोज़, पेपरमिंट, लैवेंडर, या किसी दूसरे प्रकार के एसेंशियल ऑयल को इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें, कि एसेंशियल ऑयल आपके होठों पर या उसके आसपास इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है। [८]
  5. आप एक पुराने लिपस्टिक या चैपस्टिक (chapstick) के ट्यूब, कॉस्मेटिक के एक छोटे पॉट या ढक्कन वाले किसी भी कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गरम लिपस्टिक को कंटेनर में डालने के बाद, उसे ठोस होने के लिए फ्रिज में रख दें। [९]
विधि 4
विधि 4 का 4:

पुरानी लिपस्टिक को इस्तेमाल करना (Using Old Lipsticks)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to घर पर ही लिपस्टिक बनाएँ (Make Lipstick)
    कई पुरानी लिपस्टिक को माइक्रोवेव-सेफ बाउल में डालें: यदि आपके पास कई पुरानी लिपस्टिक हैं जिन्हें आप एक नए कलर में बदलना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तेमाल करने के लिए यह तरीका अच्छा है। आप एक ही शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, या अलग-अलग कई कलर को चुनकर एक नया कलर बना सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा इस्तेमाल की गई कोई भी लिपस्टिक, एक्सपायर नहीं हुई है। यदि यह दो साल से अधिक पुरानी है, तो यह इस्तेमाल करने के लिए बहुत पुरानी हो चुकी है और इसे हटा देना चाहिए।
  2. लिपस्टिक को 5 सेकंड के लिए, माइक्रोवेव में हाई फ्लेम पर रखें। उन्हें पिघलने दें, फिर सभी रंगों को मिक्स करने के लिए एक प्लास्टिक के चम्मच या चलाने वाली रॉड से इसे मिलाएं। [१०]
    • सभी रंगों के अच्छी तरह से मिल जाने तक, इन्हें 5 सेकंड के इंटरवल में माइक्रोवेव करना जारी रखें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप माइक्रोवेव के बजाय डबल-बॉयलर में सभी लिपस्टिक को एक साथ पिघला सकते हैं। लिपस्टिक के हर 4 इंच (10 cm) के लिए लगभग 1 चम्मच (5 ml) वैक्स या पेट्रोलियम जेली को मिलाने पर विचार करें, क्योंकि ऐसा करने से लिपस्टिक पर एक मॉइस्चराइजिंग प्रभाव बढ़ जाएगा। अच्छे से मिल जाने तक इन्हें अच्छी तरह से मिलाएँ। [११]
  3. लिपस्टिक के तैयार होने पर, नए शेड को एक छोटे कॉस्मेटिक पॉट या टिन में डालें। इस्तेमाल करने से पहले लिपस्टिक को ठंडा और सख्त होने दें।
    • नई लिपस्टिक को अपनी उंगली या एक ऐप्लिकेटर ब्रश का इस्तेमाल करके लगाएँ।

सलाह

  • यदि आप चाहते हैं कि यह फटे हुए होठों को ठीक करे, तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जैल मिला दें।
  • लिप ग्लॉस बनाने का एक और अच्छा तरीका पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना है, लेकिन आईशैडो के बजाय, कूल-एड (Kool-Aid) मिक्स का इस्तेमाल करें। यह बहुत सस्ता हो सकता है, और साथ ही साथ अच्छी तरह से काम भी करता है।
  • अपने लिपस्टिक के टेस्ट को अच्छा बनाने के लिए, इसमें वैनिला एक्सट्रेक्ट (vanilla extract) या एक और फ्लेवरिंग को मिलाएं।
  • माइका (Mica) मेकअप करने के लिए बहुत अच्छा है। लेकिन जब आप आप पिगमेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे अच्छी तरह से मिलाना सुनिश्चित करें नहीं तो आपकी लिपस्टिक में गाँठे हो जाएँगी।
  • एक बार इस्तेमाल करने के लिए एक सस्ती लिपस्टिक बनाने के लिए, किसी भी कलर के एक पुराने लिप बाम को लें, फिर एक चम्मच से करीब दो बूंद फूड कलरिंग को ऊपर फैलाकर, अतिरिक्त मात्रा को बाहर निकाल लें।

चेतावनी

  • हालांकि, यदि आप मेकअप के लिए क्रेयॉन का इस्तेमाल करते हैं, तो क्रेयोला (Crayola) या बच्चों के दूसरे क्रेयॉन को इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है जो कि विषैले नहीं होते हैं, क्योंकि "प्रोफेशनल" लेवल की सप्लाई को यदि किसी भी मात्रा में निगला जाता है, तो यह अक्सर विषैली होती है।
  • माइक्रोवेव या डबल बॉयलर से हटाते समय ध्यान रखें, कि मिक्सचर बहुत गर्म हो सकता है।
  • क्रेयोला (एक कंपनी) के अनुसार क्रेयॉन का इस्तेमाल लिपस्टिक के रूप में न करें, क्योंकि यह दूषित हो सकता है। इसकी भी टेस्टिंग मेकअप की तरह नहीं की गई थी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?