आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लूज़ पाउडर हर किसी को पसंद नहीं होता है; कुछ लोगों को ये ज्यादा फैलने तो कुछ लोगों को इसके अपनी सांस में जाने का खतरा लगता है। अच्छी बात ये है की, आप कुछ आसान तरीकों से लूज़ पाउडर को एक कॉम्पैक्ट या प्रेस्ड पाउडर के रूप में बदल सकते हैं। बस आपको कुछ आसान सी चीजें चाहिए होती हैं, जैसे की थोड़ा रबिंग अल्कोहल और एक अच्छी क्वालिटी का कॉम्पैक्ट पाउडर।

  1. ज्यादातर हम आपको एक पुराने, साफ किए गए कॉम्पैक्ट या फिर किसी नए का यूज़ करने की सलाह देंगे, लेकिन आप एक पिलबॉक्स, फ्लैट प्लास्टिक कंटेनर को भी यूज़ कर सकते हैं। बस आपको ये ध्यान रखना है की आपके द्वारा यूज़ किया जाने वाला कंटेनर साफ और सूखा हो। [१]
  2. आप जहाँ पर अपना पाउडर बनाने वाली हैं तो पेपर टॉवल को नीचे बिछाना न भूलें। इससे अगर आपसे थोड़ा बहुत पाउडर फ़ैल भी जाता है तो उसे बाद में साफ करना आसान हो जाता है।
  3. मात्रा आप पर निर्भर करती है लेकिन यदि आप लूज़ पाउडर बिलकुल ही यूज़ करना नहीं चाहतीं, तो आप इसे पूरा यूज़ कर सकती हैं, बस आप जो कंटेनर यूज़ कर रही हैं उसमें जगह होनी चाहिए। [२]
  4. आइसोप्रोपिल (isopropyl) या रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) की एक या दो बूंद डालें: इन्हें डालने के बाद टूथपिक, एक चम्मच, या जो भी चीज आप यूज़ करना चाहती हैं उससे तब तक मिक्स करें जब तक कि आपको क्रीमी टेक्सचर न मिल जाए। [३]
    • गाढ़ा पेस्ट बनाने का लक्ष्य रखें। इसे जितना संभव हो उतना चिकना बनाएं, हालाँकि एकदम चिकना बनाना थोड़ा मुश्किल है।
  5. पेस्ट को पाउडर कॉम्पैक्ट या आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे अन्य कंटेनर में ट्रांसफर करें: किसी चम्मच या दूसरी चीज़ से इस तैयार पेस्ट को बाउल से कॉम्पैक्ट कंटेनर में शिफ्ट करें, और जितना हो सके हाथ से प्रेस करके इसे कंटेनर में अच्छी तरह से सेट करने की कोशिश करें।
  6. ऐसा इसलिए की पेपर टॉवल अपनी छाप पाउडर पर छोड़ देगा; हो सकता है की वो पैटर्न आपको बहुत पसंद आये, और अच्छी बात ये है की इससे आपके पाउडर की क्वालिटी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  7. पाउडर को 24 घंटे के लिए पूरी तरह से छोड़ दें। इस बीच पेपर की लेयर को वहां से न हटायें।
  8. एक बार पूरी तरह से सूख जाने के बाद, कॉम्पैक्ट पाउडर अब यूज़ करने के लिए रेडी है। अब आपको लूज़ पाउडर उसे करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे अपनी पसंद के कॉम्पैक्ट में बदल सकती हैं।

सलाह

  • इस मेथड से आप कई रंगों के ऑय शैडो मिलकर अपनी ड्रेस की मैचिंग का परफेक्ट कलर वाला शेड तैयार कर सकती हैं।
  • आप इस मेथड से अपने किसी पुराने या टूटे हुए ऑय शैडो या कॉम्पैक्ट पाउडर को भी फिक्स कर सकती हैं। इसके लिए पहले उन्हें पूरी तरह से पाउडर में बदलें और फिर ऊपर दी गई मेथड्स को यूज़ कर उन्हें इनटेक्ट (intact) कर लें।

चेतावनी

  • कुछ लूज पाउडर आपस में जुड़कर ऊपर दी गई विधि जैसा कॉम्पैक्ट नहीं बनाते हैं। इसलिए सुनिश्चित करने के लिए पहले थोड़ी सी क्वांटिटी में लेकर चेक कर लें की ये काम कर रहा है या नहीं। आप एक पुराने टूटे हुए आईशैडो या अन्य कॉम्पैक्ट मेकअप को पाउडर में तोड़कर, फिर ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके भी पुनर्स्थापित कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लूज़ पाउडर (Loose powder)
  • आइसोप्रोपिल/रूबिंग अलकोहल (Isopropyl/rubbing alcohol)
  • टूथपिक/Q-टिप/कॉटन स्वैब/स्पून/चाकू
  • काम करने की जगह को कवर करने के लिए पेपर टॉवल
  • छोटी कटोरी
  • चम्मच
  • टिशू पेपर या पेपर टॉवल

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?