आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बिना मेहनत किये पैसे कमाना? पूर्णतया तो ऐसा नहीं हैं—लेकिन काफी हद तक! गूगल का एडसेंस घर बैठे एक पैसा कमाने वाला प्रोग्राम है जो उन सभी छोटी, मीडियम, बड़ी वेबसाइटो को उनके कॉन्टेंट (content) पर आधारित चीजो और सेवाओं से जुड़े विज्ञापन (ads) उपलब्ध करवाता है, जिन्हें आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगो को ध्यान में रखकर लगाया जाता है जो आपके पृष्ठ पर नियमित रूप से आते हैं। हम आपको इस लेख में कुछ अच्छे तरीके बताएंगे जिन्हें आप खुद इस्तेमाल कर सकते है और वे आपके एडसेंस आय को बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक एड यूनिट (ad unit) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. AdSense पर जाये, और ऊपर बायीं ओर मॉय एड्स (My ads) पर क्लिक करें।
    • एक नयी एड यूनिट बनायें: मेन स्क्रीन एरिया में, कंटेंट (content)> एड यूनिट (Ad units) के अंतर्गत, + नयी एड यूनिट बटन पर क्लिक करें।
  2. यह कोई भी नाम हो सकता है जो आपको पसंद आये, लेकिन बहुत सारे व्यक्ति कोई प्रमाणिक नाम रखना पसंद करते है ताकि वे उनके बहुत बड़े डेटा की सहेजने में मदद करता हैं।
    • उदाहरण के लिए, [विज्ञापन के लिए साइट]_[विज्ञापन का आकार]_[विज्ञापन की तारीख] का इस्तेमाल करना एक रास्ता है, जो कुछ इस तरह दिखता हैं: mywebsite.com_336x280_080112। नाम का कोई भी फॉर्मेट का चुने, उसे अपना मानक फॉर्मेट बना लीजिये।
  3. "यह कैसे करें" जानने के लिए नीचे देखें, लेकिन गूगल ने इसके लिए best practices का इज़ाद किया है जो ज्यादा क्लिक पाने में आपकी मदद करता हैं।
  4. यह आपके द्वारा वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को निर्धारित करता हैं: केवल लिखित; लिखित और फोटो/ मीडिया; और केवल फोटो/मीडिया।
  5. एक कस्टम चैनल की सहायता से आप विज्ञापन इकाइयों को उनके आकार या पृष्ठ पर उनके स्थान के आधार पर उनका समूह बना सकते हैं।
    • आप उनके प्रदर्शन पर कस्टम चैनल की सहायता से ध्यान रख सकते है, और आप चैनल को लक्ष्य आधारित एड यूनिट में भी बदल सकते है ताकि विज्ञापनकर्ता उनकी सहूलियत के अनुसार आपकी एड यूनिट का इस्तेमाल कर सकें।
  6. यह आपके विज्ञापन की बहुत सी चीजें बदलने में सहायता करता हैं: बॉर्डर (border), शीर्षक, बैकग्राउंड (background), टेक्स्ट (text), औए यूआरएल (url)। इसके अलावा यहाँ से आप कोनो का डिज़ाइन चौकोर से गोल, फॉन्ट चुनाव, और फॉन्ट आकार भी तय कर सकते हैं।
    • एक अच्छा विज्ञापन डिज़ाइन करें जो आपकी वेबसाइट के डिज़ाइन के रंगो के अनुकूल हो।
    • आप गूगल के पहले से तय या कस्टम सेटिंग को चुन सकते हैं। अन्य स्थिति में आपको दायीं तरफ दिखाया जायेगा कि किस प्रकार आपका विज्ञापन दिखाई देगा।
  7. जब आप विज्ञापन का सेटअप तय कर चुके है, एच टी एम एल (html) कोड प्राप्त करने के लिए आपकी एड यूनिट को सुरक्षित (save) कर ले या “सेव (save) और कोड प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।
    • अगर वेबसाइट पर कोड डालना आपके लिए किसी चुनौती के समान है और आपको किसी मदद की जरूरत हैं, तो यहाँ दिए गए लिंक here पर क्लिक कर आप गूगल की कोड क्रियान्वयन निर्देशिका देख सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कैसे विज्ञापन अभियान डिज़ाइन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी विज्ञापन अभियान को शुरू करते समय, यह जानना काफी महत्वपूर्ण होता है कि आप किन्हें लक्ष्य में रख कर अभियान बना रहे हैं। यदि आप खाने से जुड़ा कोई ब्लॉग (blog) लिख रहे है उदाहरण के लिए वह ब्लॉग केवल अकेले व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है तो निश्चित रूप से आप एक बहुत ही छोटे वर्ग को अपने ब्लॉग की ओर आकर्षित कर रहे हैं। आपके पास विज्ञापन को केंद्रित करने के लिए एक बहुत अच्छा विषय हैं एक ही व्यक्ति के लिए खाना बनाने वाले को किन चीजों की जरूरत हो सकती हैं? यहाँ हमारे पास कुछ संभावित उदाहरण है: डेटिंग (dating), कारे, फ़िल्में, राजनीति, या संगीत।
    • आपकी वेबसाइट पर लगातार आने वाले लोगो के बारे में सोचें, उन्ही चीजों के बारे में लिखे जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो सकती हैं।
  2. जहाँ एडसेंस आपके पृष्ठ के लिए स्वतः ही विज्ञापन बना लेता है जो आपके पृष्ठ के लिए सही है, लेकिन अतिरिक्त नियंत्रण के लिए आप उनका टूल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • चैनलो को सही करें: चैनल एक तरह के लेबल की तरह होते है जिनकी सहायता से आप विज्ञापन इकाइयों को आप खुद के तरीके से एक समूह में रख सकते हैं जो आपके विज्ञापनों के—रंग, श्रेणी, या पृष्ठों पर आधारित हो सकते हैं, चैनलों की सहायता से आप आप विज्ञापन इकाइयों के प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी जुटा सकते हैं, और उन्हें औने लाभ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए:
      • विज्ञापन की एक शैली को पृष्ठों के एक समूह पर इस्व्मल करे वही दूसरी शैली को अन्य दूसरे पृष्ठों के समूह पर इस्तेमाल करे, और दोनों के प्रदर्शन की तुलना कर दोनों में से बेहतरीन विज्ञापन शैली को सभी पृष्ठों के लिए इस्तेमाल करें।
      • पृष्ठों के प्रदर्शन की तुलना करे जो कि दो भिन्न चीजों पर आधारित हैं। उदाहरण के लिए यदि आपका एक पृष्ठ बागबानी के बारे में है वही दूसरा खाना पकाने पर आधारित है, इन दोनों में बागबानी वाला पृष्ठ बेहतर प्रदर्शन कर रह है तो आप बागबानी वाले पृष्ठ पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए उस पृष्ठ में अतिरिक्त लिखना चाहेंगें।
      • यदि आपके पास दो अलग अलग डोमेन (domain) नाम है तो आप उन दोनों के प्रदर्शन की जांच करने के लिए एक चैनल बना सकते है ताकि आप जान सके कौनसा डोमेन (domain) नाम आपके लिए अतिरिक्त क्लिक (click) बना रहा हैं।
  3. आपके साइट के डिज़ाइन और विज्ञापन लगाने की जगह को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करें: गूगल जानता हैं कि किस स्थान पर आपके विज्ञापन ज्यादा प्रभावी रूप से काम कर सकेंगे लेकिन उन्हें कम प्रभावी स्थानों पर लगाता हैं।
    • वे विज्ञापन जो आपको साइट पर पहुँचते ही दिखाए जाते है (जो कि मुख्य भाग के तुरंत ऊपर होते है, जैसा कि समाचारो में कहा जाता है) वे मुख्य भाग के नीचे दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से ज्यादा प्रभावी होते हैं।
    • ऊपरी और बायीं तरफ दिखाए जाने वाले विज्ञापन नीचे दायीं ओर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से ज्यादा प्रभावी होते हैं।
    • विज्ञापन जो आपके प्राथमिक लेखन के तुरंत ऊपर, और विज्ञापन फुटर (footar) के तुरंत ऊपर होते है वे भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
    • छोड़े विज्ञापन सामान्यतः काफी सफल होते है, जैसा कि वे पढ़ने में आसान होते हैं।
    • वे विज्ञापन जिनमे फोटो अथवा वीडियो होते हैं वे सामान्य विज्ञापनों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
    • उन रंगो का इस्तेमाल करें जो आपके वेबसाइट के डिज़ाइन से मेल खाते हैं वे विज्ञापन को पढ़ने में आसान बनाते हैं, और इस प्रकार के विज्ञापन काफी प्रभावी होते हैं।
  4. गूगल आपके वेबसाइट पर कुछ अलग अलग मापदंडो के आधार पर स्वतः ही विज्ञापन भेजता हैं:
    • प्रासंगिक लक्ष्यीकरण (Contextual targeting) : एडसेंस (AdSense) आपके पृष्ठ को स्कैन (scan) करता है और आपके लेखों का विश्लेषण करता हैं। ऐसा वह संकेतशब्द (keyword) विश्लेषण, शब्द आवृति, फॉण्ट आकार और वेब का लिंक संरचना के आधार पर करता हैं।
    • स्थानन लक्ष्यीकरण(placement targeting) : यह विज्ञापनकर्ताओं को उनके विज्ञापन की जगह चुनने की अनुमति देता हैं। यदि आपकी वेबसाइट विज्ञापनकर्ताओं की मांग से मेल करती है, तो उनका विज्ञापन आपके पृष्ठ पर दिखाई देना शुरू हो जायेगा।
    • दिलचस्पी-आधारित विज्ञापन करना : यह विज्ञापनकर्ताओं को आपके वेबसाइट पर आने वाले व्यक्तियों की दिलचस्पी और उनकी पुरानी गतिविधियों के आधार पर विज्ञापन चुनने की अनुमति प्रदान करता हैं। गूगल का प्राथमिकता प्रबंधक (Preferences Manager) इस्तेमालकर्ताओं को स्वयं की पसंदानुसार विज्ञापन श्रेणियां चुनने की अनुमति देता हैं, इससे विज्ञापनकर्ता अगले विज्ञापन अभियान पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करता हैं। यह तरीका आपकी साइट के लिए पैसे कमाने का एक प्रभावी तरीका है, जैसे कि यह तरीका विज्ञापनकर्ताओं और इस्तेमालकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करता हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

यह कितना उपयोगी हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप एडसेंस के लिए साइन इन करते है, आपको यह जानना आवश्यक होगा कि आप आप किस प्रकार की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। यहाँ आपको विभिन्न प्रकार की चीजें मिलेगी जिनकी सहायता से आप होने वाली आय का अनुमान लगा सकते हैं और वह आपको आपकी आय को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं।
  2. सर्वप्रथम और सर्वाधिक महत्वपूर्ण, एडसेंस (adsense) से सभी प्रकार की आय अर्जित करने के लिए आपको लोगों से आपके विज्ञापन पर क्लिक करवाना होगा। और इसके लिए आपको वेबसाइट पर काफी सारे लोग चाहिए होंगे, जो आपकी विषय वस्तु पढ़ने आये!भले ही यह आपकी व्यवसाय वेबसाइट है, या निजी ब्लॉग (blog) नियम सबसे लिए एक समान ही हैं।
    • बहुत ज्यादा यातायात (traffic) वाली वेबसाइटों पर दिन भर में 10 लाख से भी ज्यादा लोग आ सकते हैं, वहीँ किसी ब्लॉग पर दिन भर के 100 लोगों का आना भी खुशकिस्मती हैं।
    • आपके प्रति एक हजार लोगो के वेबसाइट पर आने से आपको 30 से 300 सिये मिलेंगे। जी हाँ यही अधिकतम सीमा है—पुरे महीने का देखने पर यह 90 से 9000 रूपये के करीब आँका जा सकता है! लेकिन इसकी सीमा पूर्णतया आपके, आपकी वेबसाइट, और आपके प्रचार की कोशिशों पर निर्भर करती हैं।
  3. इसके आपको प्रत्येक बार कुछ आय मिलेगी जब भी कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा। जी नहीं आप स्वयं के विज्ञापन पर क्लिक नहीं कर सकते हैं—गूगल इसे पहचान लेगा, और आपकी गतिविधि को बाधित कर देगा। विज्ञापनकर्ता इस प्रकार के विज्ञापनों के लिए कीमत तय करते हैं, और वह काफी ज्यादा या कम हो सकती हैं।
    • प्रति क्लिक के आधार पर विज्ञापनकर्ता कोई भी कीमत खर्च कर सकता हैं, लेकिन इस प्रकार के विज्ञापन की आपकी वेबसाइट में रूचि भी कम हो सकती हैं।
    • कुछ विज्ञापन आप 2₹ प्रति क्लिक तक भी दे सकते हैं, और उन्हें 100 क्लिक भी मिल सकते हैं, लेकिन उनकी संख्या भी सिमित हो सकती हैं।
  4. यह आपके वेबसाइट पर आपने वाले लोगो का एक प्रतिशत होता है जो असल में आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है। यदि आपकी साईट पर 100 लोग आये है और उनमे से 1 ने आपके विज्ञापन पर क्लिक किया है तो आपका सीटीआर 1% होगा, और यह बिल्कुल भी बुरा आंकड़ा नहीं हैं। आप जानेंगे कि किस प्रकार ज्यादा ज्यादा लोगों के आपकी वेबसाइट पर आने से आपको फायदा मिलेगा।
  5. प्रति 1000 प्रभाव आय (आरपीएम):यह एक आंकलित संख्या है कि 1000 लोगो द्वारा आपकी वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको कितनी कमाई हो पायेगी।
    • यदि आप प्रति 100 प्रभाव 60 रुपये3 कमाते हैं, तो आपकी प्रति हजार प्रभाव आय 600 रुपये3 होगी। हालाँकि आय जानने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका तो नहीं हैं, लेकिम फिर भी आप इसकी सहायता से आपकी वेबसाइट के कुल प्रदर्शन की जांच कर सकते हैं।
  6. आपकी कमाई की क्षमता को समझने में लेखन की गुणवत्ता सबसे अहम हिस्सा हैं।यदि आपकी साइट आगंतुकों को बेहतर अनुभव और शानदार लेख उपलब्ध करवाती है, इससे आपको अधिक रुचिकर लोग मिलेंगे। गूगल का क्रॉलर (crawlers) आपकी वेबसाइट के विषय पर आधारित विज्ञापन चुनने में आपकी सहायता करता हैं। रुचिकर यूजर + लक्षयीकृत (targeted) विज्ञापन = ₹₹₹
  7. गहन अध्ययन कर लिए गए लेख, फायदेमंद संकेतशब्द और बहुत सारे उच्च गुणवत्ता वाले लिंक आपकी वेबसाइट में डालें।
    • यदि आपकी साइट ऋण दृढ़ीकरण, वेब होस्टिंग (web hosting), ऐस्बेटस से जुड़े हुए कैंसर के बारे में हैं, तो आपको मुफ्त पालतू जानवरों वाली साइट से ज्यादा प्रति क्लिक आय मिलेगी।
    • यदि आप केवल ज्यादा पैसे देने वाले संकेतशब्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो वहाँ आपको काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता हैं। आपको क्या करना है कि उन संकेतशब्दों को प्राप्त करने की कोशिश करे जिनकी मांग बहुत ज्यादा है लेकिन आपूर्ति कम हैं, पृष्ठों को बनाने से पहले अपने संकेतशब्दों पर ध्यानपूर्वक शोध कर लें।

सलाह

  • हालाँकि गूगल अपने विज्ञापनो को पृष्ठों पर प्रदर्शित करने का आधार पूर्ण रूप से नहीं बताता हैं, लेकिन जो कुछ उन्होंने बताया उसके अनुसार विज्ञापनों का निर्धारण लेख के आधार पर होता है, ना कि मेटाटैग (metatag) के आधार पर।
  • कुछ वेबसाइट निर्माता आज कल एक नयी वेबसाइटों को केवल एडसेंस (adsense) का इस्तेमाल करने के लिए बना रहे हैं, हालाँकि यह एडसेंस (adsense) के नियमों के खिलाफ है कि आप किसी वेबसाइट का निर्माण केवल एडसेंस के लिए करें, तो अतः आपको वेबसाइट पर कुछ एफिलिएट (affiliate) लिंक जोड़ने होंगे या खुद के उत्पादों को बेचना होगा।
  • किसी भी वेबसाइट में उसकी गुणवत्ता सबसे महत्वपूर्ण भाग है, यदि आपकी वेबसाइट पर व्यक्ति को उपयक्त अपेक्षित सामग्री नहीं मिलती है तो वे पुनः आपकी वेबसाइट पर नहीं आएंगे।
  • अंग्रेजी पृष्ठों पर गैर-अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने पर एक बग (bug) की वजह से आपके पृष्ठ पर अप्रासंगिक फ्रेंच (french) विज्ञापन दिखाई देंगे।
  • पैसे कमाने के अच्छे तरीको में यातायात (traffic) देने वाली वेबसाइटों फ्लिक्सया (flixya) का इस्तेमाल करना हैं आप गूगल एडसेंस (adsense) और फ्लिक्सया (flixya) पर बिना किसी कीमत और समय के आपकी वेबसाइट के लिए यातायात (traffic) या खुद के लिए वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं।

चेतावनी

  • इंटरनेट के शुरुआती दिनों में, आपने देखा होगा कि लोग यूजर को उनके विज्ञापन पर क्लिक करने के लिए कहते थे। वे दिन काफी पहले ही बीत गए। यदि गूगल को किसी भी धोखाधड़ी का पता चल जायेगा तो आपके खाते को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा।
  • स्वयं के विज्ञापन पर क्लिक नहीं करें। यदि गूगल ऐसा करने वाले को पकड़ लेता हैं, तो वे आपके एडसेंस (adsense) खाते को बंद कर देगा और उसमे बची हुई सारी अर्जित राशि गूगल द्वारा रोक दी जायेगी। हालाँकि, यदि आप गलती से खुद के विज्ञापन पर एक दो क्लिक कर लेते है, तो गूगल आपकी आय को तो रोक लेगा लेकिन खाता बंद नहीं करेगा जब तक कि आप इस तरह की गतिविधियों को दोहराना बंद नहीं कर देते हैं।
  • गूगल ने विज्ञापन दिखाने के मामले में भी बहुत से प्रतिबंध लगा रखे हैं। उनमे सबसे महत्वपूर्ण है कि कुछ वेबसाइट निर्माता विज्ञापनों को धुंधला कर देते है जिससे वेबसाइट देखने वाले लोगो को विज्ञापन लेखन की तरह प्रतीत होता हैं। विज्ञापनों की सरलता बरक़रार रखने के लिए कभी भी सीएसएस (css) का इस्तेमाल कर गूगल का लोगो (logo) नहीं हटाये जब कि आपको ऐसा करने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी हैं!
  • यदि आपके विज्ञापन पर कोई लेखन सामग्री नहीं है तो गूगल अक्सर इसे गलत भांपता है और अप्रासंगिक विज्ञापन दिखाता हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,९६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?