आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप इस दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में किसी से फ़ोन पर संपर्क करना चाहते हैं? अगर आपको अंतर्राष्ट्रीय कालिंग सिस्टम की जानकारी है तो आप इस दुनिया में कहीं भी रहते हुए आसानी से, और तेज गति से चाइना फ़ोन कर सकते हैं। नीचे इस बात की व्याख्या की गयी है कि कैसे आप तेज गति से चाइना कॉल कर सकते हैं। इसलिए नीचे दिए गए निर्देश जरुर पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

जरूरी फ़ोन नंबरों को जमा करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना अन्तराष्ट्रीय प्रीफिक्स या एग्जिट कोड पता करें: यह वो नंबर होता है जिसका इस्तेमाल करके आप जिस देश में रह रहे हैं, उस देश के बाहर कॉल कर सकते हैं। इस बात को हमेशा याद रखें कि हर देश का अपना अलग एग्जिट कोड होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप यूनाइटेड स्टेट्स में हैं और कोई अन्तराष्ट्रीय कॉल कर रहे हैं तो आपको 011 एग्जिट कोड का इस्तेमाल करना होगा जबकि अर्जेंटीना में रहने पर अंतर्राष्ट्रीय कॉल करते समय आपको 00 एग्जिट कोड का इस्तेमाल करना होगा।
    • आप अपनी पसंद के सर्च इंजन से अपने देश का एग्जिट कोड जानने के लिए एक सामान्य सा सर्च ऑपरेशन करें। “आपके देश का नाम –- एग्जिट कोड” – इस क्वेरी (query) के साथ ऑनलाइन सर्च करके आप अपने देश का कोड जान सकते हैं।
  2. जिस देश में आप कॉल कर रहे हैं, उस देश का राष्ट्रीय प्रीफिक्स, या कंट्री कोड का पता करें: सामान्यत: कंट्री कोड 1 से 3 अंकों का होता है, और इसके द्वारा कॉल करते समय आप किसी देश की पहचान कर सकते हैं। चाइना का कंट्री कोड 86 है। [१]
  3. सामान्यत: यह 1 से 3 अंकों का होता है और इससे आप जिस देश में कॉल कर रहे हैं, उस देश में आपके कॉल की भौगोलिक सीमा निर्धारित होती है। चाइना का एरिया कोड 2 से 4 अंकों का होता है। उदाहरण के लिए, शंघाई (Shanghai) का एरिया कोड 21 है जबकि जिबो (Zibo) का 533। कुछ और मुख्य शहरों के एरिया कोड नीचे दिये गए हैं [२] :
    • बाईचेंग एरिया कोड (Baicheng Area Code): 436
    • बाओन ज़िआन एरिया कोड (Baoan Xian Area Code): 755
    • बओडिंग एरिया कोड (Baoding Area Code): 312
    • बओजी एरिया कोड (Baoji Area Code): 917
    • बेईहाई एरिया कोड (Beihai Area Code): 779
    • बीजिंग या पेकिंग एरिया कोड (Beijing or Peking Area Code): 10
    • बेंग्बू एरिया कोड (Bengbu Area Code): 552
  4. यह चाइना के उस आवास, व्यापारिक भवन, या मोबाइल फ़ोन का डायरेक्ट फ़ोन नंबर है जिससे आप संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। चाइना में 6 से 8 अंकों के लोकल फ़ोन नंबरों का इस्तेमाल होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाइना एक बहुत ही बड़ा देश है जिसका भौगोलिक विस्तार 5 समय क्षेत्रों (time zones) के समतुल्य है। फिर भी 1949 में चाइना के गृह युद्ध के बाद पीपलस रिपब्लिक ऑफ़ चाइना (People's Republic of China) द्वारा लिए गए एक राजनीतिक निर्णय के कारण यह देश सिर्फ एक टाइम जोन ही मेन्टेन कर रहा है। चाइना का एकमात्र टाइम जोन है चाइना स्टैण्डर्ड टाइम, या बीजिंग टाइम, जिसका मतलब है ग्रीनविच मीन टाइम में 8 घंटे जोड़ना या जीएमटी+8 (GMT+8)। दोनों पक्षों की सहुलियत के लिए ये जरूरी है कि कॉल करने से पहले आप लोकल टाइम पता कर लें।
  2. जब आपको सभी जरुरी नंबर मिल जाएँ, आप उन्हें डायल कर के संपर्क होने का संकेत मिलने तक, मतलब रिंग होने तक प्रतीक्षा करें। आगे दिया गया उदाहरण न्यूयॉर्क, यूएसए से संघाई, चाइना किये गए कॉल के डायल सीक्वेंस को दर्शाता है: (इस उदाहरण में प्रयुक्त लोकल फ़ोन नंबर है 55-5555) 011-86-21-55-5555
  3. एक अंतर्राष्ट्रीय कॉल की कीमत के विषय में सोंचें: अंतर्राष्ट्रीय फ़ोन कॉल काफी मंहगे हो सकते हैं। आप अपने फ़ोन सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके अंतर्राष्ट्रीय कालिंग प्लानों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, या सीमित कीमत दे कर काम चलाने के लिए प्रीपेड कालिंग कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आप ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण करते हैं, लेकिन फिर भी आपका कॉल नहीं लग रहा हो तो जरा रुकिए और 00 डायल करके अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेटर से कॉल लगाने में मदद करने के लिए कहें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?