आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

दरवाजा लॉक होने की वजह से घर के बाहर फंसे रहना बहुत फ्रस्ट्रेटिंग लग सकता है। कभी-कभी चाबी बनाने वाले को आने में कई घंटे तक का समय लग जाता है और हो सकता है कि आपके पास में इंतज़ार करने का टाइम भी न हो। ताला खोलने का सही तरीका मालूम होना आपको ऐसी स्थिति में बाहर अटके रहने से बचाने में मदद कर सकता है और शायद ये इमरजेंसी के दौरान भी आपके काम आ सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

दो हेयरपिन इस्तेमाल करके (Using Two Hairpins)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    हेयरपिन को मोड़कर तब तक खोलें, जब तक कि वो बीच से 90 डिग्री के एंगल पर नहीं आ जाती: ध्यान से पिन को बहुत ज्यादा भी आगे तक मत फैला लें और उसके मेटल को बीच से न तोड़ बैठें। आखिर में आपको पिन के दो अलग-अलग पीस नहीं करना है। इस समय आपकी हेयर पिन को “L” शेप में रहना चाहिए। [१]
  2. आप आमतौर पर अपने दांतों से चबाकर इन्हें निकाल सकते हैं। आप चाहें तो इन सिरों को पाइलर्स या छोटे चिमटे के बीच में दबाकर और फिर उन्हें बाहर खींचकर भी निकाल सकते हैं या फिर उन्हें बटर नाइफ से कुरेद सकते हैं। [२]
  3. ऐसा करने के लिए एक सिरे को सीधे लॉक में डालें और फिर पिन को एक साइड पर मोड़ लें। ऐसा करने पर आपको सिरे पर एक करीब एक इंच लंबा बैंड या मुड़ा हुआ हिस्सा मिल जाएगा। इसे ज्यादा भी मत मोड़ें। इसे आपको 90 डिग्री में नहीं मोड़ना है, जैसे आपने पहले किया था। [३]
  4. इस समय पर, आपके पास में एक “L” शेप की पिन रहेगी, जिसके फ्लेट सिरे का एक एंड थोड़ा सा नीचे की तरफ मुड़ा होगा। दूसरे एंड को लें और उसे उसी के ऊपर आधे में मोड़ लें, ताकि आपके पास में अब एक छोटा “V” शेप (करीब 20 डिग्री एंगल का) रहेगा, जो एक हैंडल की तरह काम कर सकता है।
  5. आपको एक दूसरी पिन की जरूरत होगी, जिसे लॉक के अंदर जाकर डाला जाएगा, जो लॉक को घुमाने में आपकी मदद करेगा। [४]
  6. दूसरी हेयरपिन के ऊपरी हिस्से को करीब 70 डिग्री पर मोड़ दें: इस बार पिन को उस तरह से पूरा न खोल दें, जैसा आपने पिछली बार किया था। बल्कि, हेयरपिन के बंद सिरे को करीब 70 डिग्री पर मोड़ने के लिए पाइलर्स के पेयर का यूज करें। आप चाहें तो पहली हेयरपिन के लिए इस्तेमाल की गई मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरे को लॉक में डालें और फिर उसे तब तक नीचे खींचें, जब तक कि हेयरपिन मुड़ नहीं जाती।
  7. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    दूसरे पिन के बंद सिरे (लीवर) को कीहोल (keyhole) में डालें: लीवर आपके लॉक पिक के लिए एक गाइड की तरह काम करने वाला है, साथ ही एक बार ताले की पिन को उसकी जगह पर धकेलने के बाद ये आपको ताला घुमाने भी देगा। खुला हुआ एंड एक हैंडल की तरह काम करेगा, जो आपको लीवर को घुमाने देगा और लॉक के अंदर की पिन के ऊपर प्रैशर डालेगा। [५]
  8. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    दरवाजा खोलने के लिए आप चाबी को जिस डाइरैक्शन में घुमाते हैं, लीवर को भी बहुत आराम से, लेकिन मजबूती के साथ उसी डाइरैक्शन में घुमाएँ। लॉक पिन पर लगा होगा और आपको थोड़ा रजिसटेन्स या रुकावट के जैसा अहसास भी होगा। जब आप ताले को खोलने की कोशिश करें, तब बैरल के ऊपर इस प्रैशर को बनाए रखें। [६]
  9. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    लॉक पिक (आपकी पहली हेयरपिन) को लॉक में लीवर के ठीक ऊपर खिसका दें: वो सिरा, जो घूमा हुआ होगा, उसे ऊपर की ओर पॉइंट किए रहना चाहिए, ताकि पिक का सिरा लॉक के पिन को ऊपर धक्का देता रह सके।
  10. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    अपने लीवर के साथ लॉक पर प्रैशर बनाए रखकर, पिन से आगे तक जाता हुआ महसूस कने के लिए एक ऊपर और नीचे वाले मोशन का यूज करके अपने ताले को सामने की ओर धक्का देना शुरू करें। कुछ पिन बहुत आसानी से ऊपर और नीचे मूव हो जाएंगी। उन्हें तब तक धक्का दें, जब तक कि आपको एक “अटकी या सीज” पिन नहीं मिल जाती। इसे मूव करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा। [७]
  11. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    इस अटकी हुई पिन के ऊपर तब तक काम करें, जब तक कि आपको एक क्लिक आवाज न सुनाई दे जाए: अपने लॉक पिन को अटकी पिन पर तब तक ऊपर और नीचे चलाएं, जब तक आपको बैरल की जगह से एक क्लिक आवाज सुनाई न दे जाए। ये बैरल के आराम से उस साइड पर स्लाइड होने का एक साउंड होगा, जो पिन के ब्रेक को अलग करता है और इसे लॉक को सिक्योर करने से रोके रखता है। [८]
  12. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    जब आप एक पिन के ऊपर काम करेंगे, तब दूसरी पिन अटक या सीज हो जाएगी। उसी पिन की तलाश करें और उसके ऊपर भी इसी तरह से काम करें। [९]
    • लीवर के ऊपर प्रैशर डालते रहना मत भूलें।
    • पिक को एक ऊपर और नीचे वाले मोशन में चलाएं। [१०]
    • पिक पिन के ऊपर जैसा फील होता है, उसे समझें और उसी को आपके मूवमेंट को डाइरैक्ट करने दें।
  13. Watermark wikiHow to चाबी न होने पर दरवाजे की नॉब का ताला खोलें (Pick Locks on Doorknobs)
    जैसे ही आपको लगे कि आपने सारी पिन को घुमा लिया है, फिर लीवर के ऊपर और प्रैशर डालें और इसके बाद लॉक को खुल जाना चाहिए। [११]
    • अगर लॉक नहीं खुला है, तो शायद आपने किसी एक पिन को बहुत ज्यादा ऊपर तक धक्का दे दिया है। आप आपके लीवर के ऊपर थोड़ा सा प्रैशर कम करके इसे सुधारने की कोशिश कर सकते हैं। ये पिन को वापस नीचे जाने दे सकता है, लेकिन इसकी वजह से बाकी की दूसरी पिन भी वापस नीचे जा सकती हैं और आपको शायद एक बार फिर से स्टार्ट करना होगा। [१२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक क्रेडिट कार्ड यूज करना (Using a Credit Card)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित कर लें कि लॉक एक स्प्रिंग बोल्ट लॉक (spring bolt lock) है: एक स्प्रिंग बोल्ट लॉक एक एंगल वाली किनार वाला स्प्रिंग लोडेड लॉक होता है। ये सबसे कॉमन टाइप का लॉक होता है। क्रेडिट कार्ड मेथड बाकी के दूसरे टाइप के लॉक के ऊपर काम नहीं आएगी। स्प्रिंग बोल्ट लॉक आमतौर पर डोरनॉब्स में पाए जाते हैं। अगर आपका लॉक डैडबोल्ट (deadbolt) है, तो ये मेथड कोई काम नहीं करेगी। [१३]
  2. एक ऐसे कार्ड को चुनें, जिसे रिप्लेस किया जा सकता है: ये तरीका आपके कार्ड को लगभग पूरा मोड़ देगा और शायद उसके टूटने का रिस्क भी रहेगा। अपने डेबिट या ATM कार्ड का इस्तेमाल करने की बजाय किसी एक्सपायर हुए गिफ्ट कार्ड, आपके ग्रॉसरी स्टोर के रिवार्ड कार्ड का या फिर ऐसे क्रेडिट कार्ड का यूज करें, जिसे आप ज्यादा यूज नहीं करते हैं और जिसे आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है। [१४]
  3. कार्ड को सीधे लॉक के लैच (latch) में ही डाल दें, जो कि डोरनॉब के ठीक सामने होगा। कार्ड को अंदर जाने के लिए थोड़ा सा मुड़ना होगा।
  4. कार्ड को थोड़ा सा सामने की ओर धक्का देते हुए ऊपर और नीचे मूव करें: आप कार्ड से उस लैच को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जो दरवाजे को बंद करके रखती है। इस लैच पर स्मूद साइड होते हैं, जो एक एंगल पर झुके होते हैं। आपका मकसद है कार्ड को स्मूद साइड के साथ ऊपर स्लाइड करना है, जो लैच को अंदर धकेल सके। [१५]
  5. ये लैच के ऊपर प्रैशर डालता है और उसे डोरवे से दूर और वापस दरवाजे में धकेलता है।
  6. आप जब कार्ड को अंदर धक्का दें, तब नॉब को घुमाकर दरवाजे को खोलना शुरू करें। जब कार्ड लैच से होकर निकल जाएगा, जिससे नॉब आराम से घूम जाएगा, तब आपका डोर खुल जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पुश बटन लॉक खोलना (Opening a Push Button Lock)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटीरियर डोर में अक्सर पुश लॉक को पाया जाता है। ये आमतौर ओर घर में बेडरूम और बाथरूम में पाए जाते हैं। इनमें डोरनॉब के अंदर एक बटन होती है, जिसे अंदर मौजूद इंसान डोर लॉक करने के लिए दबाता है। पुश बटन लॉक को कई सारी चीजों का इस्तेमाल करके बाहर से ही खोला जा सकता है। कोई भी लंबी और स्ट्रेट चीज, जो डोरनॉब के बीच में मौजूद छेद के अंदर फिट आए, आपके काम आएगी। हेयरपिन, पेपरक्लिप या फिर वायरक्लॉथ हैंगर यूज करके देखें। [१६]
  2. ज़्यादातर पुश बटन लॉक पर डोरनॉब के ठीक बीच में एक छोटा सा छेद होता है। अगर आप इसे नहीं देख पाते हैं, तो फिर नॉब के स्टेम को या फिर उस एरिया को चेक करें, जो डोर से जुड़ा होता है। आपको वहाँ एक छोटा सा छेद नजर आ सकता है। [१७]
  3. अब जब तक आपको एक पकड़ जैसी महसूस न हो जाए, तब तक पिन को छेद के अंदर धक्का दें। प्रैशर डालें और पिन को सामने की तरफ धक्का दें। आपको एक क्लिक सुनाई देना चाहिए। पुश बटन लॉक पॉप होकर खुल जाएगा।

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?